चेन्नई ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया, आखिरी 2 बॉल पर 2 छक्के लगाकर जडेजा ने दिलाई जीत
दुबई। चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुरुवार को आईपीएल 2020 के 49वें मुकाबले में कोलकाता को छह विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार विकेट खोकर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। चेन्नई की इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं, इस हार के साथ केकेआर की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है।
ऐसे में आइए जानते हैं चेन्नई की इस रोमांचक जीत के वो कौन से पांच खिलाड़ी रहे हीरो:
ऋतुराज गायकवाड़-चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 53 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली। गायकवाड़ ने 37 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।
अंबाती रायुडू- अंबाती रायुडू ने इस मुकाबले में 20 गेदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। रायुडू और गायकवाड़ के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई।
रविंद्र जडेजा- रविंद्र जडेजा ने 11 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके की मदद से 31 रन की आक्रामक पारी खेली। चेन्नई को 12 गेंदों पर 30 रन की दरकार थी। जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर कोलकाता के मुंह से जीत छीन ली।
लुंगी एन्गिडी- तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी ने चार ओवर्स में 34 रन देकर दो विकेट झटके। इस दौरान एन्गिडी ने नितीश राणा (87 रन) और कप्तान इयोन मॉर्गन (15) को अपना शिकार बनाया।
सैम करन- सैम करन ने नाबाद 13 रन बनाए। जडेजा और करन के बीच 38 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।
चेन्नई को 12 बॉल पर 30 रन की जरूरत थी। रविंद्र जडेजा ने 11 बॉल पर नाबाद 31 रन बनाए और आखिरी दो बॉल पर दो छक्के लगाकर कोलकाता से जीत छीन ली। वहीं, कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती और पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने चेन्नई को 173 रन का टारगेट दिया था। जवाब में धोनी की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। रितुराज गायकवाड़ ने सीजन में लगातार दूसरी फिफ्टी लगाते हुए 72 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। अंबाती रायडू ने भी 38 रन की अहम पारी खेली
Leave A Comment