छग प्रदेश टेनिस संघ की स्व. हरमिंदर सिंह होरा स्मृति विंटर टेनिस स्पर्धा रायपुर में शुरू
- यूनियन क्लब में टेनिस एवं बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन
रायपुर। छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित स्व. हरमिंदर सिंह होरा स्मृति विंटर टेनिस स्पर्धा आज से रायपुर में शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में 45+, 55+, 65+ डबल्स के मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें प्रदेश भर से 50 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
स्पर्धा का आयोजन 3 नवम्बर तक यूनियन क्लब रायपुर में किया जा रहा है। स्पर्धा के शुभारंभ के अवसर पर आज महापौर एजाज ढेबर ने यूनियन क्लब में नवनिर्मित टेनिस कोर्टस एवं बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने यूनियन क्लब के खेलों के प्रति समृद्ध इतिहास की चर्चा करते हुए रायपुर शहर में खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को और विकसित करने की बात कही।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में कुलदीप जुनेजा विधायक रायपुर उत्तर, गुरुमुख सिंह होरा पूर्व विधायक धमतरी ने भी उपस्थित खिलाडिय़ों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर गिरीश दुबे शहर कांग्रेस अध्यक्ष भी उपस्थित थे। इससे पूर्व छग प्रदेश टेनिस संघ एवम छग ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट बनाने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. ए. फरिश्ता अध्यक्ष यूनियन क्लब ने आभार प्रदर्शन किया। जी. एस. भाम्बरा टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर हैं। वहीं रुपेंद्र सिंह चौहान टूर्नामेंट के निर्णायक हैं।
छग प्रदेश टेनिस संघ एवम छग ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छग प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के पश्चात यह पहली प्रतियोगिता है जिसके माध्यम से प्रदेश टेनिस संघ अपनी गतिविधियों का पुन: आरम्भ कर रहा है।
आज खेले गए मैचेस के परिणाम इस प्रकार रहे
- 45+ क्वॉर्टर फाइनल थॉमस फिलिप एवम मो फिरोज ( जगदलपुर) की जोड़ी ने जी इन प्रधान एवम कैप्टन जी के पांडा की 7-3,से हराकर सेमी फायनल मे प्रवेश किया
- 65+ सेमीफाइनल में एस ए रिजवी एवम डॉ पी आर घृतलहरे ने मनोज चोपड़ा एवम खडग़ बहादुर सिंह को 7-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

Leave A Comment