फिट इंडिया साइक्लोथॉन को पहले सप्ताह में ही लगभग 13 लाख लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला
नई दिल्ली। फिट इंडिया साइक्लोथॉन के 7 दिसंबर से शुरू हुए दूसरे संस्करण के लिए समूचे देश से बड़ी संख्या में प्रतिक्रियाएं प्राप्त हो रही है। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से इस आयोजन का शुभारंभ किया था। इसमें देश भर से साइकिल चालक भाग ले रहे हैं।
इस महीने की 15 तारीख तक, 12 लाख 69 हजार 6 सौ 95 लोगों ने फिट इंडिया साइक्लोथॉन में भाग लिया और 57 लाख 51 हजार 8 सौ 74 किलोमीटर की साइकिलिंग पूरी की। फिट इंडिया साइक्लोथॉन को सोशल मीडिया पर भी बहुत अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। आम जनता के साथ-साथ जानी-मानी हस्तियां भी सोशल मीडिया पर साइकिल चलाते हुए तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे हैं। यह आयोजन 31 दिसंबर तक जारी रहेगा।
Leave A Comment