खेल संस्थानों के नाम प्रसिद्ध खिलाडिय़ों के नाम पर रखे जाएंगे- किरेन रिजीजू
नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के आगामी और आधुनिक स्वरूप पाने वाले खेल सुविधा केंद्रों के नाम देश के प्रसिद्ध खिलाडिय़ों के नाम पर रखने का फैसला किया है जिन्होंने भारतीय खेल में योगदान दिया है।
पहले चरण में लखनऊ के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) में नवनिर्मित वातानुकूलित कुश्ती हॉल और तरणताल, भोपाल के एनसीओई में 100 बिस्तरों के हॉस्टल, एनसीओई सोनीपत में बहुउद्देशीय हॉल और लड़कियों के हॉस्टल का नाम स्थानीय खिलाडिय़ों के नाम पर रखा जाएगा। इस अवसर पर खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने कहा, देश में खेल संस्कृति के विकास के लिये यह महत्वपूर्ण है कि हमारे खिलाडिय़ों को वह सम्मान मिले जिसके वे हकदार हैं।
---
Leave A Comment