आइजोल एफसी ने गोकुलम केरला एफसी को 2-0 से हराया
कोलकाता। पूर्व चैम्पियन आइजोल एफसी ने बुधवार को यहां गोकुलम केरला एफसी को 2-0 से हराकर आई लीग फुटबाल प्रतियोगिता के इस सत्र में पहली जीत दर्ज की। उसके लिये मालसावमजुआला ने 40वें मिनट और लालरामाविया ने 76वें मिनट में गोल दागे। आइजोल एफसी ने आक्रामक शुरूआत की और वह तीसरे ही मिनट में बढ़त बना सकती थी लेकिन लालरेमसांगा के हेडर को प्रतिद्वंद्वी टीम के गोलकीपर ने रोक दिया। लेकिन आइजोल ने दोनो हाफ में एक एक गोल से जीत हासिल की और तीन अंक अपने खाते में डाले।
Leave A Comment