सप्रे स्कूल मैदान में 24वीं राष्ट्रीय बालिका फुटबॉल स्पर्धा शुरू हुई
- महापौर एजाज ढेबर ने कहा - खिलाडिय़ों को सभी आवश्यक सुविधाएं देने कृत संकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है
रायपुर। रायपुर जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में 24वीं राष्ट्रीय बालिका फुटबॉल स्पर्धा शनिवार 23 जनवरी से शुरू हो गई है। यह स्पर्धा 27 जनवरी तक माधवराव सप्रे स्कूल के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित की जा रही है।
राष्ट्रीय बालिका फुटबॉल स्पर्धा में देश के विभिन्न शहरों तथा गांवों की टीमें भाग ले रही हैं। शनिवार को राष्ट्रीय बालिका फुटबॉल स्पर्धा के शुभारम्भ के अवसर पर महापौर एजाज ढेबर ने इस स्पर्धा के रायपुर में आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रायपुर जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों को आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनायें दीं। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन के सकारात्मक सहयोग से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से राजधानी शहर रायपुर में सभी खिलाड़ी बच्चों को हरसंभव तरीके से शहर के मैदानों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कृतसंकल्पित होकर कार्य निरन्तरता के साथ किया जा रहा है।
Leave A Comment