भारत की युगल जोड़ियों का स्वप्निल सफर थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में हारकर खत्म
बैंकॉक। सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने शनिवार को यहां टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में देचापोल पुआवारा नुक्रेोह और सपसिरी टाएराटानाचाई की शीर्ष वरीय जोड़ी से हारने से पहले शानदार प्रदर्शन किया। दुनिया की तीसरे नंबर की थाई जोड़ी के खिलाफ सात्विक और अश्विनी (36वीं रैंकिंग) ने शानदार जज्बा दिखाया और शुरूआती गेम काफी करीब से गंवाने के बाद बेहतरीन वापसी की। लेकिन अंत में देचापोल और सपसिरी की जोड़ी ने भारतीयों को 57 मिनट तक चले सेमीफाइनल में 22-20 18-21 21-12 से हरा दिया। सात्विक ने कहा, ‘‘पिछले दो मैच हमारे लिये काफी अच्छे रहे। मुझे लगता है कि हमने इन शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ मैच खेला। '' उन्होंने कहा, ‘‘बल्कि हम यहां आने से पहले अभ्यास भी नहीं कर पाये थे। हम सिर्फ खेलना चाहते थे। हमने आज अच्छी चुनौती पेश की, यह काफी करीबी मुकाबला रहा। '' सात्विक और अश्विनी पिछले कुछ हफ्तों में ही एक साथ अभ्यास कर पाये थे और शुक्रवार को यह जोड़ी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी बन गयी थी। अश्विनी ने कहा, हमने कुछ बड़ी गलतियां कर दीं जिसकी शुरूआत मेरी सर्विस से हुई और फिर हमने वहां से एक के बाद एक अंक गंवा दिये। फिर अगले गेम में उन्होंने अपना ‘गेम स्टाइल' ही बदल दिया।
Leave A Comment