- Home
- छत्तीसगढ़
- -मुख्यमंत्री ने किया ‘मेक इन सिलिकॉन’ संगोष्ठी का शुभारंभरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) नवा रायपुर के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय ‘मेक इन सिलिकॉन’ संगोष्ठी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन भारत को सेमीकंडक्टर निर्माण और तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है और आज राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ का भी ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों और ट्रिपल आईटी परिवार को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संस्थान महान शिक्षाविद् डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर स्थापित है, जिन्होंने शिक्षा, एकता और औद्योगिक विकास को राष्ट्र की प्रगति से जोड़ा।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आज तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने सेमीकंडक्टर मिशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और चिप निर्माण के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं। यह मिशन न केवल बुनियादी ढांचा विकसित कर रहा है, बल्कि युवाओं को सशक्त बनाने और नवाचार को प्रोत्साहन देने का भी कार्य कर रहा है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सेमीकंडक्टर आज आधुनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है— मोबाइल, सैटेलाइट, रक्षा प्रणाली और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सभी इससे जुड़े हैं। ऐसे में ‘मेक इन सिलिकॉन’ जैसी पहल भारत की चिप क्रांति को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ इस मिशन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की नई औद्योगिक नीति में सेमीकंडक्टर सेक्टर के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कुशल मानव संसाधन, सुदृढ़ औद्योगिक ढांचा, निर्बाध बिजली आपूर्ति और तकनीकी विकास के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध है। नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना का भूमिपूजन हो चुका है, जिससे युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर को आईटी और इनोवेशन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य का ‘छत्तीसगढ़ अंजोर विजन डॉक्यूमेंट’ सतत विकास पर केंद्रित है, जिसमें सेमीकंडक्टर को प्रमुख क्षेत्र के रूप में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इज ऑफ डूइंग बिज़नेस के साथ अब स्पीड आफ डूइंग बिज़नेस पर भी बल दे रही है।मुख्यमंत्री ने देशभर से आए विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस संगोष्ठी से न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश को लाभ मिलेगा। उन्होंने आह्वान किया कि “हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को मध्य भारत का ज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का केंद्र बनाएं तथा भारत के सेमीकंडक्टर मिशन में सक्रिय योगदान दें।”वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि जब मैं पढ़ाई कर रहा था, तब छत्तीसगढ़ में एक भी राष्ट्रीय स्तर का संस्थान नहीं था। किंतु पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता के कारण आज प्रदेश में आईआईटी, आईआईएम, एचएनएलयू, एम्स, एनआईटी और ट्रिपल आईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान स्थापित हुए हैं। इन संस्थानों ने राज्य को उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नई पहचान दी है।श्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में शिक्षा और तकनीकी विकास की अपार संभावनाएँ हैं। आज का युग टेक्नोलॉजी-ड्रिवन इकोनॉमी का है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने से विश्वभर में जिस प्रकार कार्य प्रभावित हुए, उससे स्पष्ट है कि पावर टेक्नोलॉजी आज जीवन, अर्थव्यवस्था और वैश्विक प्रणाली को किस हद तक प्रभावित करती है। इसलिए हमें इन चुनौतियों का सामना करने के लिए अभी से तैयार रहना होगा।उन्होंने कहा कि नवाचार, कौशल और काबिलियत ही भविष्य में आपकी वास्तविक उपयोगिता सिद्ध करेंगे। बड़ी उपलब्धियाँ वही व्यक्ति प्राप्त करता है, जो अपनी क्षमता को निरंतर तराशता है। युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि परिवर्तन हमेशा दृष्टिकोण, संकल्प और निरंतर प्रयास से आता है। साउथ कोरिया के तकनीकी परिवर्तन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि “हमें भी उसी प्रकार शिक्षा, तकनीक और शोध में निवेश बढ़ाकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना होगा।”वित्त मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे तकनीकी दक्षता, शोध और रचनात्मक सोच को अपने जीवन का आधार बनाएं, क्योंकि आने वाला समय उन्हीं का होगा जो ज्ञान और नवाचार को अपनी शक्ति बनाएंगे।उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कहा कि सेमीकंडक्टर और औद्योगिक क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ‘मेक इन सिलिकॉन’ संगोष्ठी एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप शैक्षणिक संस्थान सेमीकंडक्टर क्षेत्र में शोध और नवाचार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार उच्च शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने युवाओं से कहा कि “आपका नवाचार और आपका संकल्प भारत की तकनीकी पहचान को नई ऊँचाई देगा।”डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) नवा रायपुर के निदेशक प्रो. ओम प्रकाश व्यास ने अतिथियों को संस्थान की 10 वर्षों की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संस्थान में विकसित भारत की अवधारणा के अनुरूप शिक्षण, अनुसंधान और नवाचार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। छात्रों के कौशल विकास और क्षमता निर्माण के लिए उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण एवं उद्योग आधारित परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।इस अवसर पर ट्रिपल आईटी इलाहाबाद के निदेशक प्रो. मुकुल सुतावणे, आईआईटी इंदौर के प्रो. संतोष विश्वकर्मा, श्री मनोज कुमार मजूमदार सहित शिक्षाविद् एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।उल्लखेनीय है कि ‘मेक इन सिलिकॉन’ - स्वदेशी सेमीकंडक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी - ट्रिपल आईटी नया रायपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी (ECE) विभाग के माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और वीएलएसआई डिजाइन समूह द्वारा आयोजित की जा रही है। इस संगोष्ठी का उद्देश्य भारत की सेमीकंडक्टर क्षमताओं को सशक्त बनाना और आत्मनिर्भर सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण को प्रोत्साहित करना है। यह आयोजन शिक्षा जगत, उद्योग और अनुसंधान संस्थानों के बीच नवाचार, ज्ञान-विनिमय और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक सशक्त मंच है, जिससे भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सके।संगोष्ठी में वीएलएसआई डिजाइन और माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में उन्नत तकनीक, जैसे नैनोइलेक्ट्रॉनिक्स, एमईएमएस, क्वांटम डिवाइस, तथा उद्योग-शिक्षा सहयोग पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। इन क्षेत्रों में प्रगति न केवल तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहित करेगी बल्कि भारत के अनुसंधान और औद्योगिक विकास के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य भी करेगी।राष्ट्रीय मिशन के तहत यह पहल सेमीकंडक्टर उपकरण, पैकेजिंग और फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता एवं नवाचार को गति देने का प्रयास है। संगोष्ठी में नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और स्टार्टअप्स की सहभागिता से कौशल विकास, आपूर्ति श्रृंखला सुदृढ़ीकरण और सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दिया गया है। यह आयोजन आत्मनिर्भर भारत मिशन की भावना के अनुरूप भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर नवाचार और निर्माण का केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
-
बालोद/शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति लोक कला महोत्सव वर्ष 2025-26 अंतर्गत इच्छुक सांस्कृतिक दल से 11 नवंबर आवेदन आमंत्रित की गई है। आदिवसी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले में शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति लोक कला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत इच्छुक सांस्कृतिक दल 11 नवंबर 2025 तक संयुक्त जिला कार्यालय स्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालोद के कक्ष क्र. 62 में कार्यालयीन समय में आवेदन कर सकते हैं।
-
बालोद/महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना 01 मार्च 2024 से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में लागू है। महतारी वंदन योजना अंतर्गत पात्र महिला हितग्राहियों को प्रतिमाह 01 हजार रूपये राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डेय ने बताया कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत कुछ अपात्र महिलाओं के द्वारा भी इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा रहा है। जबकि शासन द्वारा पूर्व में पात्र-अपात्र के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत कोई भी अपात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ ले रहे हैं तो वे आई.सी.आई. बैंक के खाता क्रमांक 472001000010, आईएफएससी कोड आईसीआईसी0004720 में राशि जमा कर सकते है। इसके साथ ही संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में लिखित में सूचना के माध्यम से अपना हक का त्याग कर सकते हंै। उन्होंने बताया कि भविष्य में अपात्र व्यक्तियों द्वारा महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त किए जाने की सूचना पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा महतारी वंदन योजना अंतर्गत पात्रता का मापदण्ड निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत विवाहित महिला जो छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासी हो। आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में जिस वर्ष आवेदन किया गया है उस वर्ष 01 जनवरी को विवाहित महिला की उम्र 21 वर्ष से कम न हो। विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा महिला भी योजना के लिए पात्र होगी। इसके साथ ही परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो, जिनके परिवार के कोई भी सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार के शासकीय विभाग, उपक्रम/मंडल/स्थानीय निकाय में स्थायी/अस्थायी/संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग व तृतीय वर्ग के अधिकारी-कर्मचारी हो, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद या विधायक हो, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड/निगम/मंडल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष, एवं उपाध्यक्ष हो महतारी वंदन योजना के लिए अपात्र होंगे। - -एथलेटिक्स, हॉकी, कुश्ती सहित 11 स्पर्धाएँ शामिल, 35 वर्ष तक की महिलाएं ले सकती है हिस्सादुर्ग, / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड स्तरीय दुर्ग, पाटन एवं धमधा में होने वाले महिला खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत एथलेटिक्स (100 मीटर एवं 400 मीटर दौड, एवं तवा फेक), खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन (सिंगल एवं डबल), व्हॉलीबाल. कुश्ती (50 किलो एवं 53 किलो), बास्केटबॉल, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग (40 किलो एवं 45 किलो), एवं रस्साकसी, खेल की स्पर्धाये होगी। महिला खेल प्रतियोगिता अंतर्गत 02 आयुवर्ग 09-18 वर्ष एवं 18 से 35 वर्ष तक महिला खिलाड़ियों को भाग लेने की पात्रता होगी। इच्छुक अभ्यर्थी पंजीयन के लिए अपना आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र लेकर प्रतियोगिता स्थल में पहुंचेंगे। (18 से 35 आयुवर्ग के लिए वर्ष 01.01.1990 से 01.01.2007 तक) एवं (09-18 आयुवर्ग के लिए वर्ष 01.01.2008 से 01.01.2016 तक) भाग लेंगे। जिले के विकासखंड दुर्ग, पाटन एवं धमधा में विकासखंड स्तर पर तथा पाटन (सेलूद) में जिला स्तरीय आयोजन पूर्वान्ह 8 बजे होगा। प्रत्येक स्थल हेतु स्पर्धा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। 7 नवंबर 2025 को विकासखंड दुर्ग के शा.उ.मा.वि. कोडिया के आयोजन हेतु श्री अशोक रिगरी स्पर्धा प्रभारी होंगे। इसी प्रकार 8 नवंबर 2025 को सेजस सेलूद विकासखंड पाटन और कॉलेज मैदान सिरना भाठा विकासखंड धमधा के आयोजन हेतु क्रमशः श्री पोखरन लाल साहू तथा श्री कौशलेंद्र पटेल स्पर्धा प्रभारी होंगे। 10 नवंबर 2025 को ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सेजेस सेलूद, पाटन में किया जाएगा, जिसके प्रभारी भी श्री पोखरन लाल साहू होंगे। विकास खण्ड स्तर पर उपरोक्त खेलों का आयोजन कराया जाना है। जिसमें दो आयुवर्ग से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी/दल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगें। प्रतिभागी अपने विकासखण्ड पर ही खेल में भाग लेंगें एवं एक खिलाड़ी एक ही खेल में भाग लेंगें तथा निर्धारित समय में पहले पहुंच कर अपना जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड लेकर निर्धारित प्रपत्र को साफ-सुथरे स्पष्ट भर कर संबंधित विकासखण्ड आयोजन प्रभारी के पास जमा करेंगे। अधिक जानकारी के लिए अपने विकासखण्ड नोडल अधिकारी एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के रविशंकर स्टेडियमय दुर्ग स्थित कार्यालय मे संपर्क कर सकते है।
- बालोद,। बालोद जिले के डौंडी विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम पंचायत गुजरा ने विकास की नई कहानी लिखी है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी के नेतृत्व और सकारात्मक पहल से अटल डिजिटल सुविधा केंद्र (एडीएसके) की शुरुआत हुई है। जिसने ग्राम पंचायत गुजरा को नई पहचान दी है। ग्राम पंचायत गुजरा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामवासियों को पहले आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, पेंशन, बैंकिंग लेनदेन सुविधा, आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड जैसी मूलभूत शासकीय सेवाओं के लिए विकासखंड मुख्यालय के बैंक या जिला मुख्यालय के बैंक जाना पड़ता था। जिससे समय और पैसे दोनों खर्च होती थी। खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। गांव में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना से ग्रामीणों को बहुत सहूलियत हो रही है एवं ग्रामीणों के समय और धन की बचत भी हो रही है। अब छोटे-छोटे कामों के लिए दूर नहीं जाना पड़ता। अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के माध्यम से ग्रामीण डिजिटल लेनदेन, विभिन्न योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन, नगद आहरण, प्रमाण पत्र आदि सुविधाओं का लाभ ले रहे है। अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के स्थापित होने से पारदर्शिता और भरोसा बढ़ा और बिचैलियों की भूमिका खत्म हुई। ग्रामीणों को सभी डिजीटल सेवाओं का लाभ घर के नजदीक मिल रही है। शासन की यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता, डिजिटल इंडिया मिशन की मजबूती और विकास की मुख्यधारा से जुड़ाव का सशक्त उदाहरण है। ग्राम पंचायत गुजरा का अटल डिजिटल सेवा केंद्र बालोद जिले के तीसरे चरण में चयनित ग्राम पंचायत है। उल्लेखनीय है कि अटल डिजिटल सुविधा केंद्र गुजरा के माध्यम से अब तक कुल 1.30 लाख रुपये से अधिक का डिजिटल ट्रांजेक्शन हो चुका है।
- दुर्ग / कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को बिना जुताई गेहूं बोने की विधि, जीरो टिलेज सीड ड्रिल पद्धति अपनाने हेतु सलाह दी गई है। उन्होंने अवगत कराया है कि पिछली फसल (जैसे धान) की कटाई के बाद खेत में जुताई न करें। खेत में कम से कम 30-40 प्रतिशत अवशेष रहने दें। जीरो टिलेज सीड ड्रिल मशीन का उपयोग करें, जो बिना जुताई के सीधे खेत में बीज और उर्वरक बोती है। बुवाई के समय खेत में पर्याप्त नमी होनी चाहिए। बहुत अधिक सूखा या बहुत अधिक गीले खेत में बुवाई से बचें। बुवाई शुरू करने से पहले, सुनिश्चित करें कि मशीन को सही ढंग से समायोजित किया गया है, ताकि बीज और खाद उचित मात्रा और गहराई में गिरें। गेहूं के लिए 3-4 सेंटीमीटर की गहराई ठीक होती है। धान की कटाई के बाद डंठल (नरई) 15-20 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होने चाहिए, ताकि मशीन आसानी से चल सके। मशीन को खेत में चलाएं। यह एक पतली लाइन में बीज और उर्वरक बोएगी, जिससे खेत की मिट्टी फटेगी नहीं और बीज सही जगह पर जाएगा।जीरो टिलेज विधि के फायदेजुताई और खेत तैयार करने का खर्च और समय बचता है। बीज और उर्वरक सही गहराई में गिरते हैं, जिससे अंकुरण बेहतर होता है। मिट्टी की नमी बनी रहती है, जिससे सिंचाई की आवश्यकता कम हो जाती है। इस विधि के अध्ययनों के अनुसार, पैदावार 10 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। पिछली फसल के अवशेष खेत में ही सड़कर मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं।
- दुर्ग / वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत के 100 जिलों में दावा रहित जमा राशियों हेतु जिला स्तरीय मेगा शिविर 14 नवंबर 2025 को नगर निगम भिलाई में स्थित सभागार कक्ष क्रमांक 02 में प्रात: 11 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य में दुर्ग जिले को चयनित किया गया है। अग्रणी बैंक प्रबंधक से मिली जानकारी अनुसार दुर्ग जिले में कुल 1,72,174 खातों में कुल राशि 65.59 करोड़ है | इस शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक दावा रहित जमा राशि (DEA Fund Unclaimed deposit) को उनके सही दावेदारों को प्रदान किये जाएंगे और अधिक से अधिक आवेदनों का निपटान किये जाएंगे।
- दुर्ग, / परिवहन आयुक्त, कार्यालय नवा रायपुर एवं केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 एवं केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के दिये गये प्रावधानों, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के साथ समय-सयम पर जारी अन्य निर्देशों के अतिरिक्त माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के परिपालन में छत्तीसगढ़ 01अपैल 2019 के पूर्व के वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाया जाना अनिवार्य किया गया है।क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार उक्त निर्देश के अनुक्रम में आम जनता/कार्यालीयीन अधिकारी कर्मचारियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीन वेली सोसायटी जुनवानी दुर्ग में 10 से 15 नवम्बर, ड्रीम होम सोसायटी स्मृति नगर दुर्ग में 17 से 21 नवम्बर तक और ए.सी.सी. जामुल दुर्ग में 24 से 29 नवम्बर 2025 तक इन स्थानों पर शिविर आयोजित किये जाएंगे। शिविर में ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाये जाने की कार्यवाही संबंधित कंपनी रोसमेर्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड (ROSMERTA SAFETY SYSTEM LTD) के कर्मचारी उपस्थित रहकर कार्यवाही करेंगें। उक्त प्रस्तावित शिविर में अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क जमा कर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हेतु आर्डर किया जा सकता है।
- - निजी क्षेत्र के 470 पदों पर होगी भर्तीदुर्ग / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 10 नवम्बर 2025 को प्रातः 10:30 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर जेवरा सिरसा दुर्ग के मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, टेक्निशियन, नर्सिंग स्टाफ, मैनेजर, लेक्चरर, लाईब्रेरियन, आई.टी. इंचार्ज, फील्ड ऑफिसर एकाउन्टेंट, सिक्युरिट गार्ड, मल्टीपरपस वर्कर, आया/बाई एवं कुक इत्यादि के कुल 100 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। उक्त सभी पदों हेतु वेतन 7000/- से 80000/- तक है, तथा 10वी, 12वी, बी.ई./ बी.टेक., पैरामेडिकल प्रमाण पत्र, नर्सिंग प्रमाण पत्र, मेडिकल टेक्निशियन, डीसीए पीजीडीसीए एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है। विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar app, एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।
- भिलाईनगर। केन्द्र सरकार की पेंशन योजना से लाभान्वित हितग्राहियो का सत्यापन कार्य नहीं होने पर हितग्राहियो के खाते में पेंशन राशि हस्तानांतरण का कार्य नहीं होगा। जिससे पेंशन के लाभ से हितग्राही वंचित हो सकते है। निगम ने सभी हितग्राहियो से प्रत्यक्ष सत्यापन के लिए समीप के निगम जोन कार्यालय व मुख्य कार्यालय में उपस्थित होकर सत्यापन कार्य शीध्र पूर्ण करने को कहा है। केन्द्र आधारित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन हेतु मोबाइल एप Beneficiary Satyapan App (लाभार्थी सत्यापन एप) तैयार किया गया है। इस एप के माध्यम से हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन किया जा रहा है। जिस हेतु लाभ ले रहे द्वारा हितग्राहियों को मोबाईल एप में सत्यापन करवाना अनिवाार्य है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर अभिजीत सिंह ने इसे विशेष रूचि का विषय बताते हुए सत्यापन का कार्य शीध्र पूर्ण करने को कहा है। उक्त कार्य में लापरवाही एवं कोताही बर्दास्त नहीं की जावेगी। लाभार्थीयों का सत्यापन करने पश्चात प्रतिदिन का फीडबैक उपसंचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग को भेजा जाएगा। नगर निगम भिलाई अपील करती है कि क्षेत्र के सभी पेंशन हितग्राही 15 दिवस के भीतर निगम मुख्य कार्यालय पेंशन शाखा भेजा जाएगा, जिसकी मानिटरिंग कलेक्टर द्वारा की जा रही है। आयुक्त ने पेंशन के लाभार्थीयो से अपील करते हुए कहा है कि सत्यापन कार्य के लिए निगम के अधिकारी, कर्मचारी डोर-टू-डोर सर्वे कर रहे है, जिन्हे आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
- भिलाईनगर। भिलाई शहर की सुन्दरता में एक दाग की तरह दिखने वाले तीज त्यौहार एवं जन्मदिन उत्सव के छोटे-बड़े बैनर-पोस्टर अब नहीं लगाये जायेगें। पूर्व से लगे शासकीय भवन, विद्युत पोल, दिशा सूचक के पोस्टर हटाये जायेगें। अब निगम के अनुमति से ही युनिपोल पर अथवा निर्धारित स्थल पर बेनर-पोस्टर लगाने की अनुमति होगी।वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाये गये डिजाइनर विद्युत पोल तथा बड़े दिशा सूचक गेट एवं अन्य शासकीय भवनों में तीज त्यौहार अथवा जन्मदिन के बधाई का बेनर-पोस्टर लगाकर शहर की सुन्दरता को खराब करने वाले कार्य अब निगम भिलाई क्षेत्र में नहीं होगें।इस अवसर पर विधायक रिकेश सेन ने अधिकारियों से कहा कि शहर के विकास के लिए निर्माण के जो प्रस्ताव जरूरी हो उसे तत्काल तैयार कर लें। और विधिवत प्रक्रिया का पालन कर स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित करें। ताकि शहर के विकास को एक नई दिशा दिया जा सकें। वहीं नगर निगम का नवीन कार्यालय भवन निर्माण की दिशा में सारी औपचारिकता पूर्ण कर निर्माण का रास्ता प्रशस्त करें।महापौर ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि सांसद विजय बघेल एवं भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने भी चर्चा के दौरान इस पर अपनी सहमति व्यक्त किया है और कहा कि शहर की सुन्दरता के लिए अन्य प्रदेशो के निगम इस तरह की अनुमति प्रदान नहीं करता है, यह कार्य भिलाई में भी किया जा सकता है।आयुक्त ने सभी जोन आयुक्तो से कहा है कि अपने जोन क्षेत्र के सामाजिक संस्था, जनप्रतिनिधि से चर्चा कर शहर की सुन्दरता में सहयोग के लिए बेनर-पोस्टर नहीं लगाने की अपील करें। आवश्यकतानुसार बैठक कर पुरी जानकारी उनसे साझा करें।बैठक में सभी जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता, सहायक राजस्व अधिकारी एवं निगम के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक-3 मदर टेरेसा नगर अंतर्गत पावर हाउस वार्ड क्रं. 37 शीतला काम्पलेक्स के पास बेदखली कार्यवाही की गई। निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के प्रातः भ्रमण के दौरान पाया गया कि दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से शेड निर्माण कर कब्जा कर लिया गया है। मार्केट क्षेत्र की सड़कें सकरा एवं गली नुमा होने के कारण आवागमन में बाधा हो रही थी। आम नागरिको की असुविधा को देखते हुए निगम प्रशासन एवं छावनी थाना पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध कब्जा पर बेदखली कार्यवाही की गई। महावीर शर्मा एवं अजय वर्मा के निर्मित चैनलयुक्त दरवाजा से लगा हुआ सीढ़ी के बाद अतिरिक्त कब्जा किया गया है, पार्षद मन्नान गफ्फार द्वारा दो दिन का समय देने आग्रह किया गया। उक्त आग्रह अनुसार दो दिन का समय दिया गया है। अवैध कब्जाधारियों द्वारा स्वंय से कब्जा हटाने सहमति प्रदान किये है। कुछ लोगो द्वारा अस्थायी रूप से बांस बल्ली एवं त्रिपाल लगाकर अवैध दुकान संचालित किया जा रहा था, उनमें से 8 अवैध टफरी को हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बीरेन्द्र बंजारे, बेदखली प्रभारी विनय शर्मा, सहायक प्रभारी हरिओम गुप्ता सहित बेदखली टीम के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
- - आवागमन में होगी सुविधाएंदुर्ग । दुर्ग जिले के लोक निर्माण विभाग (भ/स) दुर्ग संभाग अंतर्गत विभिन्न मार्गों में बी.टी. पैच एवं रिपेयर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। कार्यपालन अभियंता श्री भट्टाचार्य ने बताया कि उक्त कार्य हेतु शासन द्वारा 736.60 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। कार्य सम्पादन हेतु एजेंसी निर्धारित कर लिया गया है। एजेंसी द्वारा 03 नवंबर 2025 से कुम्हारी-अहिवारा-पथरिया मार्ग, दुर्ग-जालबांधा मार्ग, मालवीय नगर चौक से जेल तिराहा मार्ग, पंचपेड़ी-महकाकला मार्ग तथा परसाही-धौंराभांठा मार्ग में बी.टी. पैच का कार्य प्रारंभ किया गया है। उक्त कार्य माह दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- रायपुर। महाराष्ट्र मंडल और ज्येष्ठ नागरिक मंच 'सहयोग' वरिष्ठ नागरिकों के लिए रविवार, 9 नवंबर को महाराष्ट्र मंडल में दोपहर 12 बजे से विशेष स्वास्थ्य चिंतन शिविर लगा रहा है। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को हड्डियों एवं दांत के रोगों के बचाव के बारे में विशेषज्ञ डाॅक्टर आवश्यक जानकारी व मार्गदर्शन देंगे।सहयोग की अध्यक्ष अपर्णा कालेले और महाराष्ट्र मंडल के स्वास्थ्य प्रभारी प्रशांत बक्षी ने बताया कि विशेष स्वास्थ्य चिंतन शिविर में सीता मेमोरियल डेंटल क्लिनिक के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र सराफ, वीवाय हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद जोशी, सीएसओडीसीएल के चिकित्सा सलाहकार डॉ. विवेक गोले शिविर में उपस्थित रहेंगे।
-
शीघ्र सरस्वती शिशु मन्दिर के पास मुख्य मार्ग में 50 लाख में डामरीकरण, सेंचुरी कॉलोनी के पास जलभराव समस्या दूर करने 31 लाख 81 हजार में नाला निर्माण, हाल, कार्यालय भवन निर्माण कार्य होंगे
*नागरिक रायपुर को सुन्दर और स्वच्छ शहर बनाने भागीदार बनें, नगर निगम आवासीय क्षेत्र में दुकान खोलने वालों पर कार्यवाही करे- पश्चिम विधायक**डीडी नगर वार्ड के रहवासी सौभाग्यशाली हैँ यहां गर्मी में जलसंकट की समस्या नहीं रहती और अब बारिश में जलभराव की समस्या भी शीघ्र दूर हो जाएगी, उद्यानों को संवारने का पूरा प्रयास रहेगा, जनसहयोग से रायपुर क सुन्दर बनाएंगे - महापौर**राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम 150 वर्ष के अवसर पर सरस्वती शिशु मन्दिर की छात्राओं ने वन्दे मातरम की सुमधुर प्रस्तुति देकर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया*रायपुर/रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम जोन 5 अंतर्गत डी डी नगर वार्ड क्रमांक 40 में पहुंचकर आज प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत और रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने एमआईसी सदस्य श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, जोन 5 जोन अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल, डी डी नगर वार्ड क्रमांक 40 के पार्षद श्री आशु चंद्रवंशी सहित छग राज्य बाल और महिला संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शताब्दी पाण्डे, पूर्व पार्षद श्रीमती मधु चंद्रवंशी, श्री गोपी साहू, श्री दिलीप साहू, कुंवर रजियंत सिंह ध्रुव, सेवानिवृत्त शिक्षक श्री प्रशांत देशपांडे, नगर निगम रायपुर के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता श्री हेमंत शर्मा, सेवा भारती संस्थान पदाधिकारी, सरस्वती शिशु मन्दिर रोहिणी पुरम की प्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाओं, आचार्यो, छात्र -छात्राओं, नगर के गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, महिलाओं, वार्ड के रहवासियों, आमजनों, नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक, कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नगर निगम जोन 5 अंतर्गत पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड क्रमांक 40 क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती शिशु मन्दिर रोहिनीपुरम के पास मुख्यमार्ग में डब्ल्यूबी एम सड़क डामरीकरण कार्य 50 लाख रूपये, सेंचुरी सीमेंट कॉलोनी के पास जलभराव की समस्या दूर करने आरसीसी नाला निर्माण 31 लाख 81 हजार रूपये, सरस्वती शिशु मन्दिर में हाल का निर्माण 10 लाख रूपये और वार्ड 40 क्षेत्र अंतर्गत कार्यालय भवन का निर्माण 10 लाख रूपये में शीघ्र करने श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर कुल 101 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नए विकास कार्यों का भूमिपूजन कर शानदार सौगात दी.भूमिपूजन कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मन्दिर रोहिणी पुरम की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम की लयबद्ध संगीतमय सुन्दर प्रस्तुति देकर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया.पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने नागरिकों से रायपुर शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने के कार्य में रायपुर नगर निगम के साथ सहभागों बनने की अपील की. पश्चिम विधायक ने नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर को निर्देशित किया है कि डी डी नगर वार्ड 40 का क्षेत्र आवासीय क्षेत्र है. आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक दुकाने खोलने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करें. पश्चिम विधायक ने कहा पहले डीडी नगर वार्ड क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र था और विकास की लगातार बांट जोह रहा था, अब डीडी नगर वार्ड नगर निगम रायपुर क्षेत्र अंतर्गत है और यहां लगातार विकास कार्य तेजी से हो रहे हैँ. शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाये रखने में सहभागी बनने से विकास की सार्थकता यहां अवश्य सिद्ध हो सकेगी.महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने डीडी नगर वार्ड क्षेत्र के तेज विकास के लिए रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत के कार्यों और पार्षद श्री आशु चंद्रवंशी के सतत निरन्तर प्रयासों को सराहा. महापौर ने एकमुश्त 1 करोड़ 1 लाख रूपये के नए विकास कार्य प्रारम्भ होने पर सभी वार्डवासियों को हार्दिक बधाई दी. महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि डीडी नगर वार्ड क्षेत्र के रहवासी नागरिक सौभाग्यशाली हैँ कि यहां गर्मी में जलसंकट की समस्या नहीं रहती. अब सेंचुरी सीमेंट कॉलोनी के पास पक्का नाला बन जाने से वार्ड क्षेत्र में बारिश में जलभराव की समस्या भी शीघ्र दूर हो जाएगी. महापौर ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड ने डीडी नगर कॉलोनी क्षेत्र में बहुत से गार्डन बनाये हैँ, जिन्हे सुव्यवस्थित कर रहवासियों के लिए सुविधायुक्त बनाने कार्य किया जायेगा. जनसहयोग से रायपुर शहर को विकसित कर संवारने का कार्य किया जायेगा. पार्षद श्री आशु चंद्रवंशी ने सभी वार्डवासियों की ओर से वार्ड 40 के क्षेत्र में एकमुश्त 1 करोड़ 1 लाख रूपये के नए विकास कार्य भूमिपूजन कर प्रारम्भ किये जाने पर प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत और रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे को हार्दिक धन्यवाद दिया. - -बच्चों के जन्म पर 15 माताओं को दिए गए 75 फलदार पौधेरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता के अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन द्वारा “प्रोजेक्ट ग्रीन पालना” अभियान को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस अभिनव पहल के तहत शासकीय अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को फलदार पौधे भेंट स्वरूप दिए जा रहे हैं, ताकि एक नई ज़िंदगी के आगमन के साथ एक नया वृक्ष भी धरती पर जन्म ले।कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में इस अभियान के तहत गुरुवार को एमसीएचएच कालीबाड़ी 05, अभनपुर 04, एम्स हॉस्पिटल 04, सिलयारी 02, आज कुल 15 प्रसूता महिलाओं को 75 पौधे भेंट किए गए। यह प्रयास मातृत्व के साथ प्रकृति से जुड़ाव को भी बढ़ावा देता है। प्रोजेक्ट ग्रीन पालना न सिर्फ नवजात के जीवन की शुरुआत को यादगार बनाता है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए हरियाली और शुद्ध वातावरण की नींव भी रखता है।
-
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 05 अंतर्गत निर्माणाधीन मंगल भवन, सड़क 9-10 उद्यान, शंकराचार्य स्कूल के सामने सिवरेज लाईन एवं मानव सेवा परिसर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
निगम आयुक्त एवं महापौर परिषद सदस्य सीजू एन्थोनी ने वार्ड क्रं. 70 में निर्माणाधीन मंगल भवन का निरीक्षण किये। मंगल भवन का कार्य लगभग अंतिम स्थिति में है, आंतरिक निर्माण एवं रंगरोगन कार्य लगभग पूर्णता पर है। मंगल भवन परिसर में लाॅन एवं पार्किंग के कार्य हेतु प्रस्ताव स्वीकृति के प्रत्याशा में निविदा करने का निर्देश जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे को दिये है। लाॅन एवं पार्किंग स्थल के निर्माण से भवन में विवाह समारोह, जन्म दिवस एवं अन्य मांगलिक कार्य किये जा सकेगें। भवन में 29 रूम, बड़ा हाल, किचन, शौचालय, बिजली, पानी के साथ वर/वधु के लिए पृथक से रूम की सुविधा दी गई है।आयुक्त ने वार्ड क्रं. 69 सड़क 9-10 उद्यान का अवलोकन कर उद्यान परिसर के घाॅस की कटाई करने, टूटे झूले का संधारण कराने उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को निर्देशित किये है। विभिन्न उद्यानों का नामकरण किया जाना है, जिसके लिए महापौर परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखने संबंधित चर्चा की गई। आयुक्त ने शंकराचार्य स्कूल के सामने रोड का अवलोकन किए। स्कूल के सिवरेज का पानी सड़क पर हमेशा बहता रहता है, जिसके कारण आम नागरिको को आवागमन में परेशानी होती है। लिकेज सिवरेज को ठीक कराने स्कूल के प्राचार्य को नोटिस देने जोन आयुक्त को निर्देशित किये है। आयुक्त द्वारा सेक्टर 09 हास्पिटल के समीप मानव सेवा परिसर तालाब का निरीक्षण किया गया। तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसका कार्य अंतिम स्थिति में है, जिसे शीध्र पूर्ण करने निर्देशित किये है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता प्रिया करसे, सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सागर दुबे उपस्थित रहे। - -अभ्यर्थी आधी बांह वाले हल्के रंग के कपड़े पहने, कान में किसी प्रकार का आभूषण है वर्जित-ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की भर्ती परीक्षा 09 नवंबर कोरायपुर / छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, व्यापम रायपुर द्वारा आयोजित ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला (HGMF25) भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर केंद्राध्यक्ष, परिवहन अधिकारी (आब्जर्वर) की रेडक्रॉस सभाकक्ष, कलेक्ट्रट में नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री उपेंद्र किण्डो ने गुरुवार को बैठक ली। बैठक में सभी केंद्रों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा सभी केंद्रों में दीवाल घड़ी लगाने संबंधित निर्देश दिए ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला (HGMF25) भर्ती परीक्षा 09 नवंबर 2025, रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 01.15 बजे तक 09 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। जिसमें 2488 अभ्यर्थी शामिल होंगे।अभ्यार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश :- हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने जाए एवं काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैंगनी रंग व गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना वर्जित होगा । परीक्षार्थी, परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे ताकि उनका फ्रिस्किंग (Frisking) एवं सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। चूंकि यह परीक्षा प्रातः 11.00 बजे से प्रारंभ हो रहा है अतः मुख्य द्वार प्रातः 10.30 बजे बंद कर दिया जाएगा। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आये। धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी। परीक्षा में चप्पल पहनें। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जायेगी। इस बैठक में सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे |
- रायपुर । विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत गुरुवार को कॉलेक्टर डॉ गौरव सिंह एवं उनकी पत्नी डॉ सुनीता सिंह को बीएलओ द्वारा उनके शासकीय आवास पर जाकर गणना पत्र दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मनीष मिश्रा, अतिरिक्त तहसीलदार श्री राकेश देवांगन सहित बूथ लेवल ऑफिसर उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि एसआईआर की शुरुआत हो गई है। जिसके तहत बूथ लेवल अधिकारी (BLO) 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक घर जाकर गणना प्रपत्र (Enumeration Form) सौंप रहें हैं और जानकारी संकलित कर रहे हैं।निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणना प्रपत्र भरने की अवधि 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन-09 दिसम्बर 2025, दावा-आपत्ति अवधि-09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026, सत्यापन एवं सुनवाई 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तथा अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को है। मृत, पलायन कर गए, डुप्लीकेट नामों को हटाने तथा पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान जिन व्यक्तियों की अर्हता संदिग्ध पाई जाएगी, उन्हें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। उनका पक्ष सुनने के बाद अंतिम निर्णय (ERO) द्वारा लिया जाएगा।जो पात्र नागरिक निर्धारित समयावधि में गणना प्रपत्र नहीं भर पाए हैं, वे दावा-आपत्ति अवधि में फार्म-6 एवं अतिरिक्त घोषणा-पत्र भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। ERO आगामी 01 अप्रैल 2026, 01 जुलाई 2026 एवं 01 अक्टूबर 2026 को अर्हता प्राप्त करने वाले मतदाताओं के आवेदन एडवांस में भी स्वीकार करेगा। इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन BLO के माध्यम से जमा कर सकते हैं। प्राप्त सभी दावा-आपत्तियों की सूची ERO कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी तथा साप्ताहिक रूप से यह सूची राजनीतिक दलों के साथ साझा की जाएगी मतदाताओं के सहयोग हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एनएसएस, एनसीसी, आजीविका दीदी, किसान मित्र, सचिव, मितानिन एवं हेल्थवर्कर को वालेंटियर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। जिला मुख्यालय में कन्ट्रोल रूम/हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जिसका संपर्क नंबर 1950 है। नागरिक किसी भी प्रकार की सहायता हेतु इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त, ERO के निर्णय के विरुद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी को अपील की जा सकती है, तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्णय के विरुद्ध मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर को द्वितीय अपील प्रस्तुत की जा सकती है। मतदाता अपने नाम एवं विवरण की जांच https://voters.eci.gov.in या https://election.cg.gov.in/searchelector/ पर कर सकते हैं। किसी भी सहायता के लिए जिला स्तरीय हेल्पलाइन 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
*कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री श्री खुशवंत साहेब*
*एक स्वर में भावपूर्ण तरीके से राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का हुआ सामूहिक गायन*रायपुर/ भारत की आत्मा और एकता के प्रतीक राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर आज जिले में उत्सवपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के रेडक्रॉस सभाकक्ष में गरिमामय रूप से संपन्न हुआ।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री खुशवंत साहेब, विधायक श्री अनुज शर्मा, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह तथा अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन सहित जिले के अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।सभी ने एक स्वर में भावपूर्ण तरीके से राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया। पूरा सभाकक्ष देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को नमन करते हुए सभी ने उनके अदम्य साहस और योगदान को याद किया। जिले के शासकीय स्कूलों एवं कार्यालयों में राष्ट्रीय गान वंदे मातरम् का गायन किया गया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी देखा और सुना।वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने का यह अवसर हर भारतीय के हृदय में देशभक्ति की भावना को और प्रखर करने वाला तथा देश की सांस्कृतिक एकता और गौरव का प्रतीक बन गया। - बिलासपुर, बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड की सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन कर दिया गया है। सूची के संबंध में दावा आपत्ति 10 नवम्बर से 16 नवम्बर 2025 तक शाखा प्रबंधक श्री शुभम मित्तल के पास बैंक कार्यालय बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड में अथवा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री आर के गुप्ता के समक्ष कार्यालय संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर में प्रस्तुत कर सकते है। आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 18 नवम्बर को होगा।
-
*04 नवम्बर से प्रत्येक घर जाकर गणना प्रपत्र दे रहे बीएलओ*
रायपुर/ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन श्री विकासशील को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 52 आरंग के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती अभिलाषा पैकरा तथा सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री विनोद साहू एवं बूथ लेवल अधिकारी (BLO) ने उनके शासकीय आवास में पहुँचकर प्रारूप-08 एवं घोषणा प्रपत्र (Annexure 4) प्रदान किया।इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा मुख्य सचिव को मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया एवं आवश्यक विवरण की जानकारी दी गई। तत्पश्चात उन्होंने गणना प्रपत्र में आवश्यक जानकारी भरकर उसे पूर्ण रूप से संकलित किया। उल्लेखनीय है कि एसआईआर की शुरुआत हो गई है। जिसके तहत बूथ लेवल अधिकारी (BLO) 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक घर जाकर गणना प्रपत्र सौंप रहें हैं और जानकारी संकलित कर रहे हैं।मुख्य सचिव श्री विकासशील ने सभी पात्र नागरिकों से इसमें सक्रिय सहयोग करने की अपील की। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणना प्रपत्र भरने की अवधि 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन-09 दिसम्बर 2025, दावा-आपत्ति अवधि-09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026, सत्यापन एवं सुनवाई 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तथा अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को है। मृत, पलायन कर गए, डुप्लीकेट नामों को हटाने तथा पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।यह पहल मतदाता सूची को अद्यतन एवं सटीक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। - -रैम्प योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला संपन्नबिलासपुर, /जिले के छोटे और मझोले उद्योगपतियों को डिजिटल मार्केटिंग का एक दिवसीय प्रशिक्षण जल संसाधन परिसर के प्रार्थना सभा भवन में दिया गया। उन्हें डिजिटल साक्षरता, डिजिटल प्लेटफार्म, मार्केटिंग प्लेटफार्म एवं बीडीएसपी से जोड़ने और उनके उत्पादों की बाजार पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से ई-मार्केटप्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार की रैम्प योजना के अंतर्गत आयोजित हुआ। गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम), रायपुर के वरिष्ठ सहायक निदेशक श्री राकेश तिवारी ने सरकारी खरीद पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया निविदाओं में भागीदारी, उत्पाद कैटलाग विकास एवं एमएसएमई इकाईयों को मिलने वाले लाभों पर विस्तार से जानकारी साझा की।कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक श्री सी.आर. टेकाम ने कहा स्थानीय उत्पादों को डिजिटल प्लेटफार्म, मार्केटिंग प्लेटफार्म एवं बीडीएसपी से जोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी जा सकती है। इस प्रकार की कार्यशालाएं उद्यमियों एवं समूहों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगी। उन्होने बताया कि योजना के तहत उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम, निर्यात प्रशिक्षण, डिजिटल मार्केटिंग, वित्तीय पहुंच और अन्य कई पहले चल रही है जो सूक्ष्म उद्यमों के लिए नये अवसर सृजित कर रही है।कार्यक्रम में महाप्रबंधक श्री सी.डी. प्रसाद, श्री संतोष धुर्वे, प्रबंधक श्री सत्येंद्र वर्मा, श्री सुनील पाण्डेय, श्री सी.एस.बिंझवार, श्री ए.श्रीधर राव, श्रीमती आरती झलरिया, श्रीमती रेवती कुमार लहरे सहित कुल 150 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे। जिनमें महिला उद्यमी, समूह सदस्य, पारंपरिक कारीगर एवं स्थानीय एमएसएमई प्रतिनिधि शामिल थे। सभी सत्रों के बाद उद्यमियों के साथ सवाल जवाब के बाद कार्यशाला का समापन किया।
-
रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम में प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर आयुक्त श्री विश्वदीप द्वारा दिए गए आदेशानुसार और अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अंशुल शर्मा सीनियर के नेतृत्व कार्यपालन अभियंता श्री शरद ध्रुव, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री बारोन बंजारे, स्वच्छता निरीक्षक श्री भोला तिवारी की उपस्थिति में जोन 9 क्षेत्र अंतर्गत पण्डित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 9 के अंतर्गत विधानसभा मार्ग पर शुभम ढाबा के समीप बड़ी नाली पर बनाये गए 11 पाटों को अभियान चलाकर तोड़ने की कार्यवाही करते हुए पाटों के कारण बड़ी नाली की अवरुद्ध सफाई व्यवस्था को बहाल किया और वहाँ विशेष सफाई अभियान चलाया.
पाटों को तोड़े जाने के बाद उसके कारण अवरुद्ध बड़ी नाली के भीतर भारी मात्रा में गन्दगी और कचरा बाहर निकला, जिसका परिवहन करवाकर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत स्वच्छता कायम की गयी.और नगर निगम में प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान किया गया. - -माँ गंगा मईया मंदिर झलमला से शुरू होकर नया बस स्टैण्ड बालोद पहुँचकर होगा यूनिटी मार्च पदयात्रा का समापनबालोद,। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग अटल नगर रायपुर के निर्देशानुसार जिले में 10 नवंबर 2025 को सुबह 07 बजे से यूनिटी मार्च 2025 का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर ने बताया कि जिले युनिटी मार्च माँ गंगा मैय्या मंदिर प्रांगण झलमला से शूरू होकर झलमला बस स्टैण्ड, झलमला हायर सेकण्ड्री स्कूल से सिवनी ग्राम होते हुए मुख्य मार्ग के माध्यम से नया बस स्टैण्ड बालोद पहुंच पदयात्रा का समापन होगा। उल्लेखनीय है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 150वीं जयंती के अवसर पर युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाने, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाने और एकता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान देते हुए पूरे राज्य में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। यूनिटी मार्च में गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं खिलाड़ी, अधिकारी-कर्मचारी, समाज के पदाधिकारी व समान्नीय जन, ग्रीन कमाण्डो, स्वच्छता दीदी, नल-जल मित्र इत्यादि सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे। उन्होंने जिले के सभी गणमान्य नागरिकों, बच्चे, युवा वर्ग को इस अखण्ड भारत की एकता यात्रा में अधिक से अधिक शामिल होकर ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ को एकजुट होकर साकार करने को कहा है।




.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)







.jpg)


.jpg)

.jpg)