- Home
- छत्तीसगढ़
- - गणना प्रपत्रों के डिजिटाईजेशन कार्य तेज करने के दिए निर्देशदुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य तेज गति से जारी है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं तथा प्राप्त भरे हुए प्रपत्रों का डिजिटाईजेशन कार्य प्रगति पर है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर विधानसभा क्षेत्रों—64 दुर्ग शहर, 65 भिलाई नगर एवं 66 वैशाली नगर—में डिजिटाईजेशन कार्य की प्रगति की समीक्षा की।विधानसभा 64 दुर्ग शहर की समीक्षा बैठक नगर पालिक निगम दुर्ग के सभाकक्ष में तथा 65 भिलाई नगर एवं 66 वैशाली नगर की बैठक नगर पालिक निगम भिलाई कार्यालय में आयोजित की गई।बैठकों में संबंधित क्षेत्रों के नगर पालिक निगम आयुक्त, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सभी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कम डिजिटाईजेशन प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हांकित कर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचन/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आगामी 3–4 दिनों में डिजिटाईजेशन प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा को ध्यान रखते हुए सभी गणना प्रपत्रों का शत प्रतिशत डिजिटाईजेशन कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी जारी किए। जिला प्रशासन द्वारा SIR-2026 को सफलतापूर्वक और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए निरंतर निगरानी और समीक्षा की जा रही है। file photo
- बलरामपुर । विकासखण्ड बलरामपुर शासकीय प्राथमिक शाला फतेहपुर के सहायक शिक्षक (एलबी) श्री अशोक कुमार यादव, जिनको विशेष गणन पुनरीक्षण (एसाईआर) हेतु गणना पत्रक का वितरण एवं संग्रहण कार्य किये जाने हेतु अविहित अधिकारी के रूप में मतदान केन्द्र क्रमांक-237 फतेहपुर में कार्य किये जाने हेतु आदेशित किया गया है प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार अविहित अधिकारी द्वारा (एसाईआर) के कार्य में रूचि नहीं लेना व कार्य में लापरवाही बरतना, सक्षम अधिकारी से बिना अवकाश स्वीकृत कराये कार्य पर अनुपस्थित रहना एवं निर्वाचन कार्य में सहयोग नहीं करना पाया गया है।श्री अशोक कुमार यादव का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-03 के सर्वथा विपरीत है। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा श्री अशोक कुमार यादव को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में अशोक कुमार यादव का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर में निर्धारित किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
- -मुख्यमंत्री गोंड युवक-युवती परिचय सम्मेलन में हुए शामिल-गोंड समाज को सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु 05 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा-“आदिवासी ऐतिहासिक निरंतरता से वर्तमान चुनौतियों तक” तथा “विरासत का सम्मान : वैश्विक दृष्टिकोण पर सवाल” पुस्तकों का विमोचनरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित गोंडवाना भवन में छत्तीसगढ़ गोंड समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित गोंड युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री का पारंपरिक जनजातीय रीति-रिवाजों के अनुसार स्वागत किया गया तथा उन्होंने भगवान बूढ़ादेव का पूजन कर विधि-विधान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गोंड समाज को सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 05 लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा की।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री विकास मरकाम द्वारा लिखित दो महत्वपूर्ण पुस्तकों—“आदिवासी ऐतिहासिक निरंतरता से वर्तमान चुनौतियों तक” तथा “विरासत का सम्मान : वैश्विक दृष्टिकोण पर सवाल” का विमोचन किया।मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गोंड समाज का इतिहास अत्यंत समृद्ध और गौरवशाली रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जनजातीय समाज के हितों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं। देश के सर्वोच्च पद पर जनजातीय समाज की गौरवपूर्ण उपस्थिति इस सम्मान का प्रत्यक्ष प्रतीक है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पीएम जनमन और प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना के माध्यम से जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए व्यापक कार्य किए जा रहे हैं। विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान हेतु भी सरकार ने कई विशेष पहल प्रारंभ की हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय नायकों के गौरवशाली इतिहास को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उपस्थित लोगों से नया रायपुर में स्थापित जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जनजातीय वीरों ने सदैव अपनी माटी और संस्कृति की रक्षा की है, और इस गौरवमयी परंपरा की सुंदर झलक आपको संग्रहालय में देखने को मिलेगी। श्री साय ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मनाया जाने वाला जनजातीय गौरव दिवस आदिवासी समाज की विरासत को सम्मान देने का एक सशक्त माध्यम है।मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को आपस में जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। इससे भावी पीढ़ी अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक जड़ों से परिचित होती है। युवक-युवती परिचय सम्मेलन समुदाय के लोगों को एक-दूसरे को समझने, जानने और रिश्तों के निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएँ भी दीं।इस अवसर पर आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री विकास मरकाम ने गोंड समाज के गौरवशाली इतिहास पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गोंड समाज का इतिहास समृद्ध परंपराओं और वीरता की गाथाओं से भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक कालखंडों में गोंड राजाओं ने शासन, प्रबंधन और सामाजिक संरचना को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिनका उल्लेख विभिन्न ऐतिहासिक दस्तावेजों में मिलता है। श्री मरकाम ने कहा कि डबल-इंजन की सरकार में जनजातीय समुदाय के हितों, विकास और उत्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आज बड़े पैमाने पर जनजातीय समाज तक पहुँच रहा है। उन्होंने समाज को एकजुट होकर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया तथा गोंड समाज द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों, सामुदायिक प्रयासों एवं नवाचारों की जानकारी देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास ही समाज को सशक्त बनाते हैं।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गोंड समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री जग्गू सिंह, उपाध्यक्ष श्री किशोर ध्रुव, श्री सेवाराम ध्रुव, श्री हरि सिंह ठाकुर सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
- - कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठकबालोद । कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि जिले में आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं, मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों में किसी प्रकार की समस्या न हो। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने गर्भवती माताओं के प्रथम तिमाही में पंजीयन तथा 4 आवश्यक जॉच, आयरन गोली का वितरण, संस्थागत प्रसव की संस्थावार समीक्षा की तथा इस संबंध में अब तक प्राप्त लक्ष्य की जानकारी ली। उन्होंने पर्याप्त स्टाफ और भवन वाले स्वास्थ्य केंद्रों में अप्रैल 2025 से अक्टुबर तक शून्य प्रसव वाले संस्थाओं के कर्मचारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत छुटे हेतु शत्प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण, यू-विन पोर्टल पर शत प्रतिशत् एन्ट्री, एनिमिया मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों दी जाने वाली आयरन गोली की समीक्षा कर प्राप्त लक्ष्य की जानकारी ली। उन्होंने चिरायु कार्यक्रम अन्तर्गत गंभीर जटिल बीमारी वाले बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर उच्च संस्थानों में ईलाज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में प्रसव उपरान्त गंभीर अवस्था वाले नवजात शिशुओं के लिए संचालित एस.एन.सी.यू. व एन.बी.एस.यू. में शतप्रतिशत शिशुओं को भर्ती कर उपचारित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिले में मातृ एव शिशु मृत्युदर में मानक अनुरूप कमी लाने कड़े निर्देश भी दिये गये। इनके द्वारा समय पर समस्त डाटा की एन्ट्री के निर्देश के दिये गये शासने से प्रदाय टी.ओ. आर के अनुरूप समस्त मैदानी कर्मचारियों से कार्य लेने के कड़े निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने मुख्यालय में निवास नही करने तथा कार्यक्रमों में आशाजनक उपलब्धि हांसिल नहीं करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये । उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्रों में बच्चों की भर्ती एवं उपचार की स्थिति, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, आई.डी.एस.पी. कार्यक्रम, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रदाय की जाने वाली सेवाए, आरोग्य समीति की बैठके व स्वास्थ मेला, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, उक्त रक्त चाँप व डायबिटिस के मरीजों की पहचान ईलाज व फालोअप, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों का वय वंदना कार्ड की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने आगामी माह में समस्त कार्यक्रमों में शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री सुनील चंद्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके, सिविल सर्जन डॉ. आर.के. श्रीमाली जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा, जिला नोडल अधिकारी डॉ.जी.आर. रावटे, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारीआदि उपस्थित थे।
- टी सहदेवभिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के बैडमिंटन ग्राउंड में खेले गए अटल बिहारी वाजपेयी बैडमिंटन चैंपियनशिप के फायनल मैच में सीनियर ग्रुप में देवनारायण देवांगन ने दीपेश देव को हरा कर खिताब अपने नाम दर्ज किया है। डीएन देवांगन तीन सेटों में से लगातार दो सेट जीतकर चैंपियन बने हैं। उन्होंने 21-15, 21-16 के स्कोर से मात दी। दीपेश उलटफेर की उम्मीद में टूर्नामेंट के अंत तक संघर्ष करते नजर आए, लेकिन उन्हें उपविजेता के स्थान से ही तसल्ली करनी पड़ी। देवांगन ने अजीत सिंह को, जबकि दीपेश ने करण को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इस टूर्नामेंट में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर ग्रुप के लगभग 70 शटलर हिस्सा ले रहे हैं।राज्योत्सव के दिन उद्घाटनबैडमिंटन अकादमी और बी ब्लॉक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्योत्सव के दिन हुआ था। सोसिएशन के अध्यक्ष एवं संरक्षक कुबेर देशमुख तथा संयोजक ओपी मिश्रा ने कहा कि बच्चों और बड़ों को मोबाइल और टीवी से दूर रखने के लिए ही यह पहल की गई है। इसी का नतीजा है कि शाम होते ही ग्राउंड में शटलरों और बैडमिंटनप्रेमियों का मजमा लग जाता है। टूर्नामेंट के आयोजन में तकनीकी सलाहकारों असीम सिंह, महेश विश्वकर्मा, गजानन अवचट, संजय ढवस सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।क्वालीफाई मैच के नतीजेइससे पहले हुए क्वालीफाई मैच में तरुण ने जीत को 23-21 व 21-18, गौरव ने प्रणय को 21-15 तथा 21-16, बीआर ढोके ने शीतलदास को 21-14 और 21-11, विख्यात ने विश्वा को 21-10 एवं 21-07, रक्षित कांबले ने शुभम डडसेना को 21-17 व 21-15, प्रियम ने रोयन को 21-18 तथा 21-16, अंशुमन ने के विराज को 21-19 और 21-11, प्रियांश ने निमित को 21-13 एवं 21-08, दिव्यांश राॅय ने निशांत शर्मा को 21-12 व 21-08, प्रियांश सिंह दक्ष ने आरव को 21-10 तथा 21-05, दक्ष ने ही प्रियांश को 22-20, 18-21 और 21-09, अरमान ने पुलकित देवांगन को 21-16,16-21 और 21-15, गौरव देवांगन ने रोयन राम को 21-15 एवं 21-14, रक्षित ने दिव्यांश को 21-15 व 21-18 तथा रोयन ने दिव्यांश को 20-22,18-21 और 21-18 के स्कोर से शिकस्त दी।
- -छत्तीसगढ़ में खेल सुविधाओं के विस्तार पर हुई सार्थक चर्चारायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री रिंकू सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने रिंकू सिंह का स्वागत शाल और नंदी के प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर विधायक श्री सुशांत शुक्ला भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री साय ने रिंकू सिंह को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और भारतीय क्रिकेट टीम में दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दीं। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परम्पराओं और राज्य में खेलों को नई दिशा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा हुई।मुख्यमंत्री श्री साय ने रिंकू सिंह को बस्तर ओलंपिक की अवधारणा और उसके माध्यम से उभर रही स्थानीय प्रतिभाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में अपार संभावनाएँ हैं और राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
- - जिला स्तर से आगे बढ़कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे खिलाड़ी-विधायक श्री अटामीदंतेवाड़ा । जिले में पारंपरिक खेलों के संरक्षण और युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का आज सफल समापन हुआ। चारों विकासखंडोंगीदम, कटेकल्याण, कुआँकोंडा और दंतेवाड़ा के खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गीदम विकासखंड ने ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर जिले के खेल इतिहास में एक और उपलब्धि दर्ज की।समापन अवसर पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के विधायक श्री चैतराम अटामी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक केवल खेल प्रतियोगिता ही नहीं, बल्कि बस्तर की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप पारंपरिक खेलों को नई पहचान मिल रही है और ग्रामीण युवाओं के लिए यह आयोजन एक बड़ा मंच बनकर उभरा है। विधायक ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि जिले के खिलाड़ी अब जिला स्तर से आगे बढ़कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे और संभाग में जीतकर दंतेवाड़ा जिले का नाम और अधिक रोशन करेंगे।कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने भी बस्तर ओलंपिक के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेलों से अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व गुण विकसित होते हैं और इन्हीं मूल्यों के साथ जिले में खेल संस्कृति लगातार मजबूत हो रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा खेल सुविधाओं के विस्तार, प्रशिक्षण शिविरों की संख्या बढ़ाने और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए विशेष योजनाएं तैयार की जा रही हैं।दो दिनों तक चले इस महाआयोजन में खो-खो, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी, कराटे, बैडमिंटन और रस्साखींच जैसी कुल 11 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें खिलाड़ियों का जोश और खेल कौशल दर्शकों का ध्यान आकर्षित करता रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मैदानों में उत्साह, प्रतिस्पर्धा और पारंपरिक खेलों की ऊर्जा देखने को मिली।कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए। सभी ने गीदम ब्लॉक के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उसे ओवरऑल चैंपियन घोषित किया और अगली प्रतियोगिताओं में और बेहतर तैयारी के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरविन्द कुंजाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा,एसडीएम श्री लोकांश एल्मा तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
नारायणपुर ।विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नवा रायपुर स्थित होटल मेफेयर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सरपंच सम्मेलन में नारायणपुर जिले की नियद नेल्लानार ग्राम पंचायत मूरनार की महिला सरपंच श्रीमती रजनी नेताम को विशेष सम्मान से नवाज़ा गया।
माननीय गृह एवं पंचायत मंत्री श्री विजय शर्मा तथा यूनिसेफ के प्रमुख डेनिश सर द्वारा यह सम्मान उन्हें स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, जन-जागरूकता बढ़ाने तथा ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने हेतु प्रदान किया गया।कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलको के निर्देशन में नियद नेल्लानार सहित दुर्गम ग्रामों में शत-प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृति की दिशा में कार्य तेज़ी से जारी है। इसके साथ ही ओरछा विकासखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत सभी आवासों में शत-प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृत कर स्वच्छता अभियान को नई गति प्रदान की गई है। - राजनांदगांव । राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में 15 नवम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक धान खरीदी निर्धारित है। धान खरीदी व्यवस्था के सुव्यवस्थित संचालित करने के लिए टोकन तुंहर हाथ मोबाईल एप के माध्यम से टोकन जारी कर धान खरीदी की जा रही है। राज्य शासन के निर्देशानुसार 2 एकड़ तक भूमि धारित करने वाले किसानों को अधिकतम 1 टोकन, 2 एकड़ से 10 एकड़ तक भूमि धारित करने वाले किसानों को अधिकतम 2 टोकन तथा 10 एकड़ से अधिक भूमि धारित करने वाले किसानों को अधिकतम 3 टोकन की सुविधा उपलब्ध है।
- - अब तक कुल 35 प्रकरणों में 1 करोड़ 19 लाख 62 हजार 900 रूपए मूल्य के 3859 क्विंटल अवैध धान एवं 2 वाहन किया गया जप्तराजनांदगांव । कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान बिक्री की रोकथाम के लिए कोचियों एवं बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आने वाले समय में कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध धान की बिक्री करने की पुनरावृत्ति होने एवं संलिप्त पाए जाने पर अपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए जा सकते हैं। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य, मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा शनिवार को कुल 5 प्रकरणों में 6 लाख 41 हजार 700 रूपए मूल्य के 207 क्विंटल (518 बोरा) अवैध धान जप्त किया गया। इसी तरह खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 35 प्रकरणों में 1 करोड़ 19 लाख 62 हजार 900 रूपए मूल्य के 3859 क्विंटल (9648 बोरा) अवैध धान एवं 2 वाहन जप्त किया गया है।प्राप्त जानकारी अनुसार आज राजनांदगांव अनुविभाग में कुल 1 प्रकरणों में 93 हजार रूपए मूल्य के 30 क्विंटल (75 बोरा) अवैध धान एवं डोंगरगढ़ अनुविभाग में 4 प्रकरण में 5 लाख 48 हजार 700 रूपए मूल्य के 177 क्विंटल (443 बोरा) अवैध धान जप्त किया गया है। इसी तरह खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक राजनांदगांव अनुविभाग में कुल 20 प्रकरणों में 74 लाख 36 हजार 900 रूपए मूल्य के 2399 क्विंटल (5998 बोरा) अवैध धान, डोंगरगढ़ अनुविभाग में 11 प्रकरण में 36 लाख 39 हजार 400 रूपए मूल्य के 1174 क्विंटल (2935 बोरा) अवैध धान व 2 वाहन तथा डोंगरगांव अनुविभाग में कुल 4 प्रकरणों में 8 लाख 86 हजार 600 रूपए मूल्य के 286 क्विंटल (715 बोरा) अवैध धान जप्त किया गया है।जिले में कोचियों एवं बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के 1500 छोटे एवं बडे मंडी अनुज्ञप्तिधारियों को सूचीबद्ध कर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं खाद्य व मंडी के अधिकारियों को जांच कर अवैध रूप से भंडारित धान जप्त किए जाने तथा सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये गये है। जिले में अंतर्राज्यीय अवैध धान आवक के रोकथाम हेतु जिले में कुल 3 अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बोरतलाब, पाटेकोहरा एवं कल्लूबंजारी स्थापित किया गया है। जहां पर मंडी, नगर सेना, वन विभाग एवं राजस्व के अधिकारियों द्वारा तीन पालियों में 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है।
- बिलासपुर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र सेंवार की बीएलओ रोहिणी वैष्णव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उनके द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य किया गया है। रोहिणी इस गांव में आंगनबाडी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने मतदान केंद्र के सभी 1032 मतदाताओं को गणना पत्रक उपलब्ध करा दिया है। इनमें से 97 प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रों के डिजिटाईजेशन का कार्य भी पूर्ण कर लिया है। जबकि अभियान के संपन्न होने में अभी 13 दिन बचे हुए हैं। मालूम हो कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर द्वारा रोहिणी को जिले की बेस्ट बीएलओ के रूप में चिन्हित किया गया है। कलेक्टर ने इस अवसर पर इलाके के सुपरवाईजर एवं महिला पटवारी कविता भानु को भी गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ एवं सुपरवाईजरों को जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जायेगा।
- -पिथौरा तहसील में 50 क्विंटल धान एवं एक वाहन जप्तमहासमुंद / जिला महासमुंद में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी है। कलेक्टर श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने हेतु संयुक्त टीम एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा सतत निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को पिथौरा तहसील में एसडीएम श्री बजरंग वर्मा के नेतृत्व में राजस्व एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।कार्रवाई के दौरान श्री अरुण अग्रवाल, निवासी मुढ़ीपार से धान 75 पैकेट, मात्रा लगभग 30 क्विंटल अवैध परिवहन करते पाया गया। इसी तरह भोजराम पटेल, निवासी मुढ़ीपार द्वारा धान 50 पैकेट, मात्रा लगभग 20 क्विंटल का अवैध भंडारण पाया गया। जिसे जप्त किया गया। इसके साथ ही वाहन मेटडोर को भी जप्त कर थाना पिथौरा में सुपुर्द किया गया है।प्रशासन ने कहा है कि जिले में धान की अवैध खरीदी-बिक्री, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने के लिए आगे भी सघन कार्रवाई जारी रहेगी। किसानों के हितों की रक्षा हेतु आवश्यक कदम निरंतर उठाए जा रहे हैं।
- दंतेवाड़ा, । ग्राम बिंजाम, विकासखंड गीदम के 57 वर्षीय प्रगतिशील किसान श्री हरसिंह ओयामी आज जिले में जैविक खेती के प्रेरणास्रोत के रूप में उभरकर सामने आए हैं। परंपरागत खेती से आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपनी पूरी कृषि प्रणाली को जैविक, टिकाऊ और लाभदायक मॉडल में परिवर्तित किया है। परिवार के सहयोग, सतत प्रयास और वैज्ञानिक सोच ने उन्हें जिले के अग्रणी जैविक किसानों में शामिल कर दिया है।उल्लेखनीय है कि हरसिंग ओयामी को कृषि विभाग के मार्गदर्शन में पक्का पशु शेड, नाडेप टांका, वर्मी टांका और अन्य जैविक संरचनाओं का लाभ मिला। इसके अलावा देशी गायों के सुव्यवस्थित पशुपालन ने उनकी जैविक खेती को मजबूत आधार प्रदान किया। हरसिंग ओयामी जैविक कृषि में इतने प्रवीण हो गए है कि अपने खेत में वर्मी कम्पोस्ट, जीवामृत, घनजीवामृत, नीमास्त्र, ब्रह्मास्त्र जैसे देशी जैविक कीटनाशक व उर्वरक स्वयं तैयार करते हैं। इससे न केवल कृषि लागत में कमी आई,बल्कि मिट्टी की उर्वरता बढ़ने के साथ-साथ फसलें अधिक गुणवत्तापूर्ण बनीं।उनके कृषि क्षेत्र एवं कृषि पैदावार को को देखना एक सुखद अनुभव देता है। उनकी खेती की सबसे बड़ी विषेषता फसल विविधता है। वे श्री विधि, लाइन विधि और पारंपरिक विधि से देशी धान का उत्पादन करते हैं। साथ ही बैंगन, टमाटर, गोभी, मटर, मूली, गाजर, लाल भाजी, मेथी, दलहन, तिलहन सहित अनेक सब्जियों एवं फसलों की वर्षभर खेती करते हैं। इसके अलावा मिलेटस के तहत रागी, कोदो-कुटकी, का उत्पादन, बागवानी के तहत आम, अमरूद और वाटर एप्पल जैसे फलों की खेती ने उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि की है। इस तरह उनके जैविक उत्पादों की बढ़ती बाजार मांग ने उन्हें अलग पहचान दिलाने में अहम भूमिका अदा किया है।हरसिंह ओयामी ने न केवल कृषि बल्कि मत्स्य उत्पादन में भी बढ़त हासिल कर चुके है। एग्री-फिशरी मॉडल अपनाकर उन्होंने आय के नए स्रोत बनाए। उन्हें डबरी एवं ओरनामेंटल फिश पद्धति से मत्स्य उत्पादन कर लगभग 1,00,000 रूपये वार्षिक शुद्ध आय अर्जित किया है। जहां डबरी का पोषक जल उनकी जैविक खेती में अमृत समान सिद्ध हुआ। वहीं उनका फसल उत्पादन बढ़ा, कीटनाशक की आवश्यकता घटी और मिट्टी का स्वास्थ्य लगातार बेहतर हुआ।आज उनकी जैविक खेती, फसल विविधता, पशुपालन और मछली पालन का एकीकृत मॉडल उन्हें लगभग 7,00,000 रूपये की वार्षिक आय प्रदान कर रहा है। उनका खेत अब केवल उत्पादन का केंद्र नहीं, बल्कि सीखने और प्रेरणा का मॉडल फार्म बन चुका है, जहाँ अन्य किसान जैविक कृषि और मत्स्य पालन की नई तकनीकें सीखने आते हैं। श्री हरसिंह ओयामी ने सिद्ध कर दिया है कि जैविक खेती न केवल परंपरा, बल्कि भविष्य की सतत व समृद्ध कृषि का मजबूत स्तंभ है। स्थानीय संसाधनों का बुद्धिमत्तापूर्ण उपयोग, मेहनत और नवाचार उन्हें दंतेवाड़ा के किसानों के लिए प्रेरणा का पथप्रदर्शक बनाते हैं।
- -केंद्रीय कृषि मंत्री ने शंखनी, डंखनी एफपीओ से ‘जवा फूल चावल’ की किस्म का किया ऑनलाइन ऑर्डर’’दंतेवाड़ा । दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले की जैविक खेती को आज राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि मिली है। देश के केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के शंखनी, डंखनी फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन से जैविक सुगंधित ‘जवा फूल चावल’ का ऑनलाइन ऑर्डर किया है। इस पहल ने दंतेवाड़ा जिले को राष्ट्रीय बाजार में एक मजबूत जैविक ब्रांड के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।ज्ञातव्य है कि दंतेवाड़ा जिला जैविक खेती के क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से देश में प्रथम स्थान पर है। भारत सरकार की लार्ज एरिया सर्टिफिकेशन योजना के अंतर्गत जिले के 65 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में जैविक खेती प्रमाणित है। इस तरह जिले के 10 हजार से अधिक किसान धान, लघु अनाज, हल्दी, तिल, कोदो, कुटकी और अन्य फसलों का जैविक उत्पादन कर रहे हैं।’’शंखनी, डंखनी एफपीओ’’ की बड़ी उपलब्धिशंखनी, डंखनी एफपीओ से जुड़े लगभग 400 किसान कई वर्षों से रसायन मुक्त और पारंपरिक पद्धति से खेती कर रहे हैं। एफपीओ द्वारा उत्पादित ’’जवा फूल चावल’’ अपनी प्राकृतिक सुगंध, रंग, स्वाद और उच्च गुणवत्ता के कारण प्रदेश और देश में विशेष पहचान रखता है। मालूम हो कि दंतेवाड़ा के आदिवासी किसान प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और पारंपरिक कृषि ज्ञान को आधुनिक जैविक तकनीकों के साथ जोड़कर उच्च गुणवत्ता के उत्पाद तैयार कर रहे हैं। इस प्रकार केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा ’’जवा फूल चावल’’ का चयन और ऑर्डर किया जाना इन किसानों की मेहनत और जिले की जैविक पहचान के प्रति राष्ट्रीय स्तर पर जताया गया भरोसा माना जा सकता है। जिला प्रशासन, कृषि विभाग, एफपीओ, महिला समूहों और युवाओं के संयुक्त प्रयासों से आज दंतेवाड़ा तेजी से जैविक उत्पादों का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है। ’’जवा फूल चावल’’ के साथ-साथ जिले की हल्दी, कोदो, कुटकी, काली मिर्च, तिल और फ्लैक्स सीड की भी विभिन्न बाजारों में मांग बढ़ रही है।
- दंतेवाड़ा । जिले में युवाओं की प्रतिभा और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “दंतेवाड़ा स्टार्टअप हंट 2025” का आयोजन 24 नवंबर को लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ’’स्किल इज स्टार्टअप’’ तक युवाओं को नवाचार की दिशा में अग्रसर करने और स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने की एक महत्वपूर्ण पहल है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से ऐसे युवाओं और नवप्रवर्तकों की पहचान की जाएगी, जिनके पास व्यवसाय या नवाचार आधारित आइडिया हैं और जो उन्हें स्टार्टअप के रूप में विकसित करना चाहते हैं। कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा उन्हें तकनीकी सहायता, ’’मेंटरशिप’’, ’’बिजनेस’’ ’’मॉडल डेवलपमेंट’’, वित्तीय परामर्श, ’’मार्केट लिंकज’’ एवं संभावित ’’इनक्यूबेशन’’ के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।
-
-विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मेटापाल मतदान केन्द्र 162 और 164 में विशेष शिविर का होगा आयोजन
दंतेवाड़ा । कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने जिले के ग्राम मेटनार, पोन्दुम, मेटापाल और दूरस्थ ग्राम तुमकपाल का दौरा कर वहां चल रहे एसआईआर (सामाजिक, आर्थिक एवं बुनियादी ढांचा रजिस्ट्री) गणना कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने गणना पत्रक वितरण, संधारण और सर्वेक्षण प्रक्रिया का विस्तार से अवलोकन करते हुए बीएलओ और सुपरवाइजरों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि एसआईआर गणना जिले के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि हमारा जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है। अतः गणना पत्रक भरने के कार्य में दूरस्थ ग्रामों में इस संबंध में कुछ दिक्कतें आ सकती है। परन्तु निराकरण भी करना भी हमारा प्रमुख दायित्व है। ग्रामीणजनों को स्पष्ट रूप से समझाए कि गहन पुनरीक्षण कार्य उनके भावी पीढ़ी की सुविधाजनक जीवन के लिए अनिवार्य है। यहां अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि गणनाकर्मियों को समय पर पत्रक उपलब्ध कराए जाएँ, जिससे सर्वेक्षण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण हो सके। कलेक्टर ने फील्ड सत्यापन को अनिवार्य बताते हुए कहा कि प्राप्त आंकड़ों की शुद्धता ही भविष्य की योजनाओं की मजबूती का आधार होगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामवार स्थिति की जानकारी ली। इस संबंध में बीएलओ द्वारा जानकारी दी गई कि मटेनार में 1048 में से सभी पत्रक वितरित कर दिए गए हैं और भरे हुए 150 पत्रक जमा हो चुके हैं। इस क्रम में ग्राम पोन्दुम में 662 पत्रकों में से 600, मेटापाल में 903 में से 150 पत्रक, जबकि तुमकपाल में 1077 पत्रक वितरित हुए जिनमें से 411 जमा हो चुके हैं।
कलेक्टर श्री दुदावत ने ग्रामीणों से भी संवाद कर उन्हें गणना पत्रक को ध्यानपूर्वक भरने, पावती लेने और सही जानकारी प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि एसआईआर के माध्यम से जिले की सामाजिक, आर्थिक और आधारभूत संरचना का वास्तविक डेटा संकलित किया जाएगा, जो विकास योजनाओं के निर्माण में दिशा देने का कार्य करेगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि विषेष गहन पुनरीक्षण के तहत मेटापाल मतदान केन्द्र 162 और 164 में विशेष शिविर का 23 नवंबर को आयोजित होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मूलचंद चोपड़ा, तहसीलदार श्री परमानंद बंजारे, तहसीलदार आशा मौर्य सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- -प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगभग 2000 करोड़ रुपए की योजनाओं और हितग्राहियों हेतु नवीन आबंटी पोर्टल का भी होगा शुभारंभ-छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष में गृह निर्माण मंडल करेगा राज्य स्तरीय आवास मेले का आयोजनरायपुर, / छत्तीसगढ़ राज्य अपने स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष मना रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा प्रदेशवासियों को सुलभ और किफायती आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन और आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओपी चौधरी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा राजधानी रायपुर के बी.टी.आई. ग्राउंड, शंकर नगर में 23 से 25 नवंबर 2025 तक राज्य स्तरीय आवास मेला आयोजित होने जा रहा है।इस मेले में प्रदेशभर की आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की विस्तृत जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध होगी। साथ ही, आवासीय योजनाओं की स्पॉट बुकिंग सुविधा, बैंक ऋण सहायता तथा पंजीयनकर्ताओं के लिए आकर्षक उपहार जैसी विशेष व्यवस्थाएँ भी की जाएँगी।इस दौरान हाउसिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगभग 2000 करोड़ रुपए की नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इन योजनाओं में लगभग 70 प्रतिशत आवासीय संपत्तियाँ समाज के कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए आरक्षित रहेंगी।हाल ही में सम्पन्न राज्योत्सव-2025 के दौरान गृह निर्माण मंडल ने नवा रायपुर स्थित मेला स्थल पर अपनी विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई थी, जिसे नागरिकों का भरपूर प्रतिसाद मिला। हजारों आगंतुकों ने हाउसिंग बोर्ड के स्टॉल का भ्रमण कर संपत्तियों में गहरी रुचि दिखाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भी स्टॉल का अवलोकन कर हाउसिंग बोर्ड के कार्यों की सराहना की थी।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष में आयोजित यह राज्य स्तरीय आवास मेला प्रदेशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का संकल्प है कि हर परिवार के पास अपना पक्का घर हो, और इसी दिशा में लगभग 2000 करोड़ रुपए की नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ तथा नवीन आबंटी पोर्टल की शुरुआत एक बड़े परिवर्तन की शुरुआत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा प्रस्तुत योजनाएँ समाज के कमजोर वर्गों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होंगी। उन्होंने गृह निर्माण मंडल की पारदर्शी, जनहितैषी और द्रुत गति से कार्य करने की शैली की सराहना करते हुए कहा कि यह मेला “सबके लिए आवास” के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य हर परिवार को अपना पक्का घर उपलब्ध कराना है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा आयोजित यह राज्य स्तरीय आवास मेला प्रदेशवासियों के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि वर्ष 2027 तक प्रत्येक परिवार के पास अपना पक्का छत हो।छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव ने बताया कि राज्योत्सव में जनता से मिला उत्साहजनक प्रतिसाद इस बात का प्रमाण है कि लोगों का हाउसिंग बोर्ड की योजनाओं पर विश्वास बढ़ रहा है। राज्य स्तरीय आवास मेले के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को एक ही मंच पर सभी योजनाओं की जानकारी, आवेदन और बुकिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में हाउसिंग बोर्ड ने कई जनहितैषी योजनाएँ प्रारंभ की हैं, जिनमें वन टाइम सेटलमेंट योजना-2 विशेष रूप से उल्लेखनीय है, जिसके अंतर्गत भवन मूल्य में 30 प्रतिशत तक की छूट देकर आमजन को किफायती दरों पर पक्का मकान उपलब्ध कराया गया है।छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का यह राज्य स्तरीय आवास मेला प्रदेश की आवासीय विकास यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ेगा। छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष में यह आयोजन “सबके लिए आवास” के लक्ष्य की दिशा में एक सार्थक और ऐतिहासिक पहल साबित होगा।
- -भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने बताया : खेल अकादमी में मुख्यमंत्री साय दोपहर बस को हरी झण्डी दिखाकर टोली को रवाना करेंगे-सात दिनों की इस यात्रा के समस्त पड़ाव में अनेक छोटे-बड़े कार्यक्रम तय किए गए हैं जिसमें समस्त युवा प्रतिभागी शामिल होंगे : टिकरिहारायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशभर से चयनित 72 युवाओं (प्रत्येक जिले से 02) की टोली यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के द्वारा आयोजित सरदार 150 युनिटी मार्च में शामिल होने नागपुर (नर्मदा प्रवाह) में शामिल होने हेतु रविवार, 23 नवम्बर को दोपहर 12 बजे बस द्वारा रायपुर से नागपुर हेतु प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव हरी झण्डी दिखाकर टोली को खेल अकादमी के लिए रवाना करेंगे। यात्रा प्रभारी टिकेश साहू एवं सह प्रभारी प्रणय पाण्डेय होंगे। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने शनिवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में आहूत पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री टिकरिहा ने कहा कि देश की एकता अखंडता व संप्रभुता के संस्थापक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर के सभी राज्य के जिलों से हजारों की संख्या में युवा सहभागी के रूप में शामिल होंगे। युनिटी मार्च देश के प्रमुख चार केंद्रों से निकल रही है जिसमें प्रत्येक केंद्रों में 6-7 राज्यों के युवा शामिल होंगे। देशभर के सभी राज्यों के युवाओं को अलग-अलग केंद्रों से मार्च में शामिल होना है। दिल्ली के केन्द्र को गंगा प्रवाह, जयपुर के केन्द्र को यमुना प्रवाह, नागपुर के केन्द्र को नर्मदा प्रवाह और मुंबई के केन्द्र को गोदावरी प्रवाह नाम दिया गया है। श्री टिकरिहा ने बताया कि युनिटी मार्च की यात्रा 24 नवम्बर को नागपुर से बस द्वारा प्रारंभ होगी जो 25 नवम्बर को बैतूल, 26 नवम्बर को इंदौर और 27 नवम्बर को गोधरा से आनंद करमसद पहुँचेगी। करमसद से एकतानगर तक युवा पदयात्रा में शामिल होते हुए 30 नवम्बर को स्टैच्यू ऑफ युनिटी का सामूहिक अवलोकन कर वापस रायपुर की ओर प्रस्थान करेंगे। सात दिनों की इस यात्रा के समस्त पड़ाव में अनेक छोटे-बड़े कार्यक्रम तय किए गए हैं जिसमें समस्त युवा प्रतिभागी शामिल होंगे। उक्त यात्रा के दौरान आवास, भोजन व स्वास्थ्यगत आदि समस्त प्रकार की व्यवस्था पूर्व से ही तय की जा चुकी है।इस दौरान प्रदेश महामंत्री भाजयुमो अंकित जायसवाल, उपाध्यक्ष जितेंद्र देवांगन, जिला अध्यक्ष रायपुर शहर गोविंद गुप्ता, अश्वनी विश्वकर्मा, वासु शर्मा, आकाशसिंह ठाकुर मौजूद थे।
- -भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री मूणत ने कहा : कांग्रेस ने रायपुर शहर में अवैध कब्जों व निर्माणों को संरक्षण देने का काम ही किया-एजुकेशन हब बनने से हजारों विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा : मूणतरायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने साइंस कॉलेज मैदान के सामने बनी चौपाटी को पूरी तरह अवैध बताते हुए कहा है कि हमारी सरकार उक्त स्थान को एजुकेशन हब के तौर पर विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। चौपाटी की जमीन सरकारी है और नियमत: भूमि अनापत्ति प्रमाण पत्र के अभाव में चौपाटी की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती थी। श्री मूणत ने स्पष्ट किया कि हम किसी को भी बेरोजगार नहीं करना चाहते, इसलिए उनके व्यवस्थापन की प्रक्रिया चल रही है और जल्दी ही यह पूरी कर ली जाएगी।भाजपा विधायक श्री मूणत ने कहा कि चौपाटी की जगह पर एजुकेशन हब बनने से वहाँ अध्ययन के लिए एक सकारात्मक वातावरण बनेगा और हजारों विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। लेकिन पिछली भूपेश सरकार के कार्यकाल में स्मार्ट सिटी योजना के तहत यूथ हब व ग्रीन कॉरीडोर के स्थान पर चौपाटी बना दी गई। इससे साफ है कि इसमें कांग्रेस के लोगों की संलिप्तता रही है और तत्कालीन सत्ताधीशों के संरक्षण में इसका व्यवसायीकरण कर दिया गया। श्री मूणत ने कहा कि आज जब भाजपा सरकार इस स्थान को एजुकेशन हब के रूप में विकसित कर लाइब्रेरी आदि बनाकर शैक्षिक वातावरण बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है तो तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए बेतुकी व निराधार बातें करके भ्रम फैलाया जा रहा है। श्री मूणत ने कहा कि कांग्रेस ने रायपुर शहर में अवैध कब्जों व निर्माणों को संरक्षण देने का काम ही किया है। प्रदेश कांग्रेस के एक महामंत्री के आधी रात उनके (श्री मूणत के) निवास पर हंगामा करने की घटना का जिक्र करते हुए श्री मूणत ने कहा कि ऐसी निम्नस्तरीय राजनीति हमने इससे पहले कभी नहीं देखी।भाजपा विधायक श्री मूणत ने कहा कि अवैध चौपाटी कोई एक दिन का विषय नहीं है, यह मुद्दा साढ़े तीन साल से हम उठाकर इस निर्माण का विरोध कर रहे हैं। अवैध चौपाटी के निर्माण की शुरुआत से लेकर धरना आंदोलन, कोर्ट प्रक्रिया तक के सारे तथ्यों की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए श्री मूणत ने कहा कि जी.ई. रोड पर अनुपम गार्डन से इंटरनेश्नल हॉकी स्टेडियम तक यूथ हब एवं ग्रीन कॉरीडोर निर्माण का कार्यादेश 29 अक्टूबर, 2020 को जारी किया गया था और तब इसकी स्वीकृत राशि 19.85 करोड़ थी। इसके तहत स्मार्ट रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी तक्षशिला (मोतीबाग के पास) 9.59 करोड, वेंडिग जोन (इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम के पास) 6.13 करोड़, अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल के पीछे ओपन रीडिंग एरिया 2.45 करोड़ एवं अनुपम गार्डन पुनर्विकास कार्य 0.94 करोड़ (कुल 19.12 करोड़) रुपए व्यय किया गया था। यूथ हब के संचालन तथा संधारण के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी ने 3 बार टेंडर किया जिसमें पहली बार कोई नहीं आया, दूसरी बार 2 लोग आए और दोनों अपात्र हो गए।भाजपा विधायक श्री मूणत ने कहा कि इसके बाद शर्तों को शिथिल कर 02 अगस्त 2023 को संचालक खेल तथा युवा कल्याण विभाग से एन.ओ.सी. लिए बिना ही चौपाटी के लिए रिक्वेस्ट फार्म प्रपोजल जारी किया गया जिसे 04 सितम्बर, 2024 को प्रस्तुत करने की तारीख तय हुई। इसमें चार सस्थाओ ने प्रस्ताव दिया था जिनके द्वारा प्रस्तुत सारे दस्तावेजों का परीक्षण, विश्लेषण तथा एग्रीमेंट करने की कार्यवाही 05 अक्टूबर, 2023 को कर ली गई! उल्लेखनीय है कि प्रपोजल आने और एग्रीमेंट होने की तिथि में 30 दिन का समय था जिसमें 10 दिन सामान्य अवकाश के थे। मात्र 20 दिनों के भीतर यह सारे कार्य कर लिए गए! श्री मूणत ने कहा कि यूथ हब परिसर में स्टेशनरी, पुस्तक स्टाल, फोटो कापी, मोबाइल रिपेयरिंग शॉप, जूते की दुकान, खेल जिम उपकरण की दुकान, ताजे फूलों की दुकान, कॅरियर शिपिंग सर्विस, फोटोग्रॉफ स्टूडियो, यात्रा ऐंजेंसी, मेडिकल सेटर, डायग्नोस्टिक सेंटर जैसे व्यपार से सम्बन्धित 60 दुकानें खुलनी थी किन्तु इस स्थान पर ऐसी एक भी शॉप न खोलकर सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए इसे चौपाटी में परिवर्तित कर दिया गया।भाजपा विधायक श्री मूणत ने बताया कि लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के चलते स्मार्ट सिटी की ओर से जनवरी 2024 में लाइसेंसी को लाइसेंस निरस्त करने हेतु नोटिस जारी किया गया, जिस पर लाइसेंसी ने उच्च न्यायालय से स्टे प्राप्त किया। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में स्मार्ट सिटी एवं लाइसेंसी के बीच 10 अक्टूबर, 2024 को चर्चा हुई। चर्चा पश्चात नवीन वेडिंग जोन में स्थानांतरण 15 नवम्बर, 2024 तक करने की सहमति बनी। दिनांक 05 अक्टूबर, 2023 को स्मार्ट सिटी एवं लाइसेंसी के बीच एग्रीमेंट निष्पादित होने के बाद से लगातार लाइसेंसी ने एंग्रीमेंट के प्रत्येक बिन्दु का उल्लंघन किया और इसकी किसी भी शर्तों को नहीं माना।राजधानी की महापौर मीनल चौबे ने इस दौरान कहा कि हम शुरू से किसी एक व्यक्ति से एग्रीमेंट कर बनाई गई चौपाटी का विरोध कर रहे हैं। नगर निगम ने इस मामले में कार्रवाई कर चौपाटी को नई जगह पर व्यवस्थापित किया है। इस चौपाटी से छात्रों के शैक्षणिक भविष्य पर आने वाले संकट की आशंका को देखकर यह कार्रवाई एकदम उपयुक्त है। कांग्रेस के लोग इस मसले पर झूठ फैलाकर शहरवासियों को गुमराह कर रहे हैं।पत्रकार वार्ता में लौह शिल्पकार आयोग अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, ओंकार बैस, जिला महामंत्री अमित मैशेरी गुंजन प्रजापति, नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर, जिला उपाध्यक्ष सत्यम दुआ, अकबर अली, एमआईसी सदस्य खेमकुमार सेन, संजना हियाल, अमर गिदवानी, संतोष कुमार साहू, डॉ. अनामिका सिंह, अवतार सिंह बागल, दीपक जायसवाल, मनोज वर्मा, सरिता आकाश दुबे, भोला साहू, नंदकिशोर साहू, गायत्री सुनील चंद्राकर सहित पाषर्दगण मौजूद थे
- -किसानों की सुविधा के लिए केंद्रों में माइक्रो एटीएम सहित सभी व्यवस्थाएँ उपलब्धरायपुर,। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार राज्य के सभी 33 जिले के धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी का कार्य सुचारू, व्यवस्थित और तेज़ी से जारी है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी पंजीकृत किसानों का धान प्राथमिकता से खरीदा जाए, ताकि किसी किसान को असुविधा न हो।जशपुर के किसान सेत राम आज कुनकुरी विकासखंड के ग्राम नारायणपुर धान खरीदी केंद्र पहुँचे और अपना टोकन कटवाकर 42 क्विंटल धान की बिक्री की। उन्होंने खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि “धान बेचने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई। इस वर्ष पूरी व्यवस्था पहले से अधिक सुव्यवस्थित है।”टोकन जारी करने की ऑनलाइन व्यवस्थाकिसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्रों में टोकन जारी करने की ऑनलाइन व्यवस्था, माइक्रो एटीएम सुविधा, पर्याप्त बारदाना, शुद्ध पेयजल, बैठने की व्यवस्था और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।माइक्रो एटीएम सुविधा—किसानों के लिए बड़ी राहतछत्तीसगढ़ सरकार ने धान उपार्जन केंद्रों में माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसके माध्यम से किसान 2,000 रुपये से 10,000 रुपये तक की राशि तुरंत निकाल सकते हैं। इस सुविधा से किसानों को बैंक जाकर कतार में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ती और धान बेचने के तुरंत बाद आवश्यक नकद उपलब्ध हो जाता है।
- रायपुर/ प्रदेश में धान खरीदी अब लय में आ गई है। लगभग सभी उपार्जन केन्द्र खुल गए हैं। किसान अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेचने आने लगे हैं। इस बीच कोचिया और दलालनुमा व्यापारी भी अनुचित लाभ के लिए धान खपाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इनके मंसूबों पर पानी फेरने के लिए के लिए कड़ी कार्रवाई ki जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के चकरभाठा में व्यापारी सुरेश पंजवानी धान वाला के कब्जे से अवैध रूप से रखे हुए 75 कट्टी धान जब्त किया गया। जब्त किए धान की मात्रा लगभग 30 क्विंटल है। सरकारी कीमत 1 लाख से ऊपर का है। धान का कोई हिसाब और दस्तावेज व्यापारी जांच टीम को नहीं दे पाया। इसे सांठगांठ करके किसी सोसाइटी में खपाने की आशंका थी, इसके पहले ही बरामद कर लिया गया। मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई में तहसीलदार बोदरी, खाद्य निरीक्षक और मंडी के कर्मचारी शामिल थे।
- -मनरेगा योजना बनी ग्रामीण आत्मनिर्भरता का आधाररायपुर /मेहनत को जब उचित अवसर मिलता है, तो सपने हकीकत में बदल जाते हैं। जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम साजापाली के किसान श्री महेत्तर लाल बरेठ की जीवन यात्रा भी इसी प्रेरणादायक परिवर्तन की कहानी कहती है। मनरेगा योजना के तहत निर्मित बकरी शेड ने न सिर्फ उनकी आजीविका को सुरक्षित आधार दिया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और भविष्य दोनों को नई दिशा प्रदान की है।पहले बारिश और धूप में खुले में पशुओं की देखभाल करने वाले श्री महेत्तर लाल आज एक मजबूत और सुरक्षित बकरी शेड के स्वामी हैं, जिसने उनके पशुपालन कार्य को नई गति और स्थिरता प्रदान की है। यह निर्माण कार्य सिर्फ एक संरचना नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत की ओर बढ़ता हुआ एक सशक्त कदम है।मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत साजापाली में हितग्राही महेत्तर लाल के लिए आजीविका संवर्धन हेतु बकरी शेड निर्माण स्वीकृत किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुमोदित इस कार्य की कुल राशि 0.88 लाख रुपये थी, जिसमें 0.11 लाख मजदूरी और 0.77 लाख सामग्री मद के रूप में स्वीकृत किए गए। जनवरी 2024 में शुरू हुए इस कार्य को नवंबर 2024 में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। इसके क्रियान्वयन से 42 मानव दिवस का सृजन हुआ, जिससे स्थानीय मजदूरों को भी रोजगार मिला।ग्राम पंचायत साजापाली की जनसंख्या लगभग 940 है, जिसमें 567 परिवार जॉब कार्ड धारक हैं। यह पंचायत जनपद अकलतरा से लगभग 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।हितग्राही महेत्तर लाल बरेठ ने बताया कि शेड निर्माण से पहले पशुपालन में काफी कठिनाइयाँ थीं। बरसात और ठंड में बकरियों के लिए सुरक्षित आश्रय की कमी रहती थी, जिससे उत्पादन और आय दोनों प्रभावित होते थे। लेकिन अब पक्का शेड बन जाने से दूध और खाद उत्पादन में वृद्धि हुई है तथा उनकी आमदनी दोगुनी हो गई है।उन्होंने कहा कि यह शेड उनके लिए स्थायी आजीविका का मजबूत साधन बन गया है और अन्य ग्रामीणों के लिए भी प्रेरणादायक उदाहरण है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में इस निर्माण कार्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।मनरेगा के प्रभावी क्रियान्वयन, ग्राम पंचायत साजापाली की सक्रिय भागीदारी और प्रशासनिक सहयोग से यह कार्य समय पर पूर्ण हुआ, जो ग्रामीण विकास के उत्कृष्ट मॉडल के रूप में उभर रहा है। बकरी शेड निर्माण ने ग्रामीण परिवारों में आत्मनिर्भरता की नई रोशनी जलाई है और आजीविका सशक्तिकरण का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
- -तुंहर टोकन मोबाइल ऐप से मिल रही घर बैठे टोकन की सुविधा : रामसाय यादवरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेशभर में धान खरीदी का महापर्व इस वर्ष भी सुगमता और पारदर्शिता के साथ मनाया जा रहा है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 की धान खरीदी ने किसानों के बीच नई उम्मीद और उत्साह जगाया है। प्रदेश के किसान अपनी उपज का उचित मूल्य पाकर संतुष्ट हैं तथा बड़ी संख्या में धान खरीदी केंद्रों में पहुँचकर विक्रय कर रहे हैं। प्रशासन ने सभी केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए बेहतर और सुव्यवस्थित प्रबंध सुनिश्चित किए हैं।जांजगीर चांपा जिले के खरौद के किसान श्री रामसाय यादव आज धान उपार्जन केंद्र खरौद में धान विक्रय के लिए पहुँचे। केंद्र पहुँचने पर जिला कलेक्टर ने उन्हें फूल-माला पहनाकर और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। श्री रामसाय यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस वर्ष धान खरीदी व्यवस्था पहले से कहीं अधिक बेहतर और किसान-मित्र साबित हो रही है।उन्होंने बताया कि धान खरीदी से एक दिन पूर्व ही उन्होंने तुंहर टोकन मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर लिया था। पहले टोकन जारी होने के लिए सोसायटी में घंटों इंतजार करना पड़ता था, परंतु अब डिजिटल व्यवस्था से किसानों को बड़ी राहत मिली है।श्री रामसाय यादव ने लगभग 15 क्विंटल धान का विक्रय किया। उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्र में नमी परीक्षण, बारदाना उपलब्धता, धान भराई, तौल और पर्ची निर्गत— सभी प्रक्रियाएँ समयबद्ध और बिना किसी परेशानी के संपन्न हुईं।उन्होंने कहा कि 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य और प्रति एकड़ 21 क्विंटल खरीदी सीमा जैसे निर्णय किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं, जिससे खेती अब और अधिक आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है। सरकार की किसान हितैषी नीतियों और डिजिटल सेवाओं के कारण किसानों में भरोसा और उत्साह लगातार बढ़ रहा है।
- -सभी अंतरराज्यीय एवं आंतरिक चेक पोस्टों पर 24×7 रखी जा रही कड़ी निगरानीरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर पर बसे ज़िलों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। साथ ही इस कार्य में संलिप्त पाए जाने वालों पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जा रही हैं। इसी क्रम में समर्थन मूल्य पर पारदर्शी एवं निष्पक्ष धान खरीदी नीति के तहत प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में रायगढ़ में विगत 15 दिनों में 30 प्रकरणों के द्वारा कुल 3,266 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 1 करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान लगाया गया है।कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले की सीमाओं पर स्थित सभी अंतरराज्यीय एवं आंतरिक चेक पोस्टों पर 24×7 कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है, वहीं अनुविभागीय स्तर पर विशेष निगरानी दल सक्रिय हैं। अवैध धान भंडारण एवं परिवहन में शामिल हर व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने आम नागरिकों एवं किसानों से अपील की है कि अवैध धान परिवहन या भंडारण की कोई भी जानकारी तुरंत निकटतम पुलिस थाना, तहसील कार्यालय या चेक पोस्ट पर दें। कार्रवाई में सहयोग करना खरीदी व्यवस्था की पारदर्शिता को मजबूत करेगा।उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से सुचारु रुप से संचालित हो रहा धान खरीदी कार्यजिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 105 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। शासन के निर्देशानुसार सभी उपार्जन केन्द्रों में चेक लिस्ट के अनुरुप मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। 105 उपार्जन केन्द्रों में से 15 केंद्रों को संवेदनशील और 4 केंद्रों को अति-संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। अवैध धान की आवाजाही रोकने के लिए 24 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, इनमें भुईंयापाली, बेलरिया, लारा, रेंगालपाली, एकताल, जमुना, तोलमा, हाड़ीपानी, लमडांड, हमीरपुर, मेनरोड हाटी, गोलाबुड़ा, फतेपुर, केशरचुंवा, टांगरघाट, बिजना, बरकछार, उर्दना बेरियर, बोईरदादर, बेरियर, पलगड़ा, भालूनारा, बाकारुमा बेरियर, ऐडू बेरियर एवं रीलो बेरियर सहित 24 अंतराज्यीय एवं आंतरिक चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। इन चेकपोस्टों पर 24 घंटे निगरानी के लिए तीन-तीन पालियों में चार टीमें तैनात की गई हैं।तुहर टोकन मोबाइल एप के जरिए ऑनलाईन टोकन एवं माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्धधान खरीदी प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने और किसानों को पारदर्शी सुविधा प्रदान करने के लिए “तुंहर टोकन” मोबाइल ऐप के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है और सोसायटी संचालक सुबह 9.30 बजे से टोकन जारी कर कर रहे है। टोकन सात दिनों तक वैध रहेंगे और आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण अनिवार्य किया गया है, जिससे बिना किसान की सहमति कोई टोकन जारी नहीं हो सकेगा। सेवा सहकारी समितियों में कृषकों को लिए नगद लेनदेन हेतु माइक्रो एटीएम की भी सुविधा उपलब्ध है। जिसके माध्यम से कृषक एटीएम कार्ड के माध्यम से प्रतिदिन 10 हजार रुपए तक की राशि आहरण कर सकते है।सुगम एवं पारदर्शी धान खरीदी के लिए जिला स्तरीय जांच कमेटी गठितशासन के नीति के अनुरूप जिले में सुगम एवं पारदर्शी धान खरीदी के लिए कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई हैं। जांच कमेटी में अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा, खाद्य अधिकारी श्री चितरंजन सिंह, जिला विपणन अधिकारी कु.जान्हवी जिलहरे, उप आयुक् सहकारिता श्री व्यास नारायण साहू, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री सी आदि नारायण एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री एस.पी.सिंह शामिल है।
- - बेहतर व्यवस्थाओं से उपार्जन केंद्रों में बढ़ी किसानों की भीड़-टोकन तुहर हाथ ऐप से धान खरीदी प्रक्रिया हुई आसानरायपुर /छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सिलसिला बिना किसी व्यवधान के जारी है। धान खरीदी केंद्रों में धान की आवक तेज से होने लगी है। सभी समितियों एवं उपार्जन केंद्रों में धान लेकर आने वाले किसानों से बिना किसी रूकावट के धान खरीदी की जा रही है। टोकन तुहर हाथ ऐप द्वारा ऑनलाइन टोकन कटने से लेकर धान तौलाई तक की संपूर्ण प्रक्रिया बेहद ही आसान और सुविधाजनक है।बिलासपुर जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में किसान अब बड़ी संख्या में अपने धान बेचने आ रहे हैं। केंद्रों में शेड, पेयजल, लाइट सहित बारदाने की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। क्षेत्र के किसानों की सकारात्मक प्रक्रिया ने केंद्रों की व्यवस्थाओं को पारदर्शी साबित किया है। मस्तूरी विकासखंड के जयरामनगर धान उपार्जन केंद्र में धान बेचने आए किसान संजय पाण्डे ने बताया कि वे लगभग 4 से 5 एकड़ में धान की खेती करते हैं एवं प्रतिवर्ष यहां धान बेचने आते हैं। आज उनके टोकन का नंबर लगा है, उन्हें टोकन कटवाने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आयी है। वे केंद्र की व्यवस्थाओं से पूरी तरह संतुष्ट है।इसी प्रकार खैरा से धान बेचने आए किसान तीजराम साहू ने बताया कि वे 134 कट्टी धान लेकर समिति में धान बेचने पहुंचे हैं। आसानी से टोकन कटा और उनका धान भी समर्थन मूल्य पर विक्रय हो गया है। अब वे बिना किसी चिंता के घर जा सकते हैं। धान उपार्जन केंद्र में अच्छी गुणवत्ता के बारदाने उपलब्ध हैं और यहां के कर्मचारियों का व्यवहार भी सहयोगपूर्ण रहा।उल्लेखनीय है कि 15 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी के साथ ही अब जिले के उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की रफ्तार बढ़ी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की किसान-केंद्रित नीतियों और स्थानीय प्रशासन की सक्रियता ने तस्वीर बदल दी है। आज खरीदी केंद्रों में तकनीक आधारित टोकन व्यवस्था, तेज़ तौल प्रक्रिया और समय पर भुगतान से किसानों में भरोसा बढ़ा है।


























.jpg)
.jpg)