- Home
- छत्तीसगढ़
- ’’स्कूल के 205 विद्यार्थियों एवं 34 शासकीय कर्मचारियों ने सीखा प्राथमिक उपचार और सीपीआर’’रायपुर, /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जिला प्रशासन रायपुर एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा रायपुर के संयुक्त प्रयास से “प्रोजेक्ट सुरक्षा” कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण जीवनरक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रथम बैच में गवर्मेंट हॉयर सेकेंडरी स्कूल बोरियाकला रायपुर में 205 स्टूडेंट्स और शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, द्वितीय बैच में मल्टीलेवल पार्किंग कलेक्ट्रेट, चौथा फ्लोर रायपुर में विभिन्न विभागों के 34 अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार किट के उपयोग और सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा रायपुर के सहायक प्रबंधक श्री कुर्रे ने प्रशिक्षण का संचालन करते हुए आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक तकनीकों की महत्ता को समझाया। उन्होंने सीपीआर की विस्तृत विधि का व्यवहारिक प्रदर्शन कर यह बताया कि कैसे सांस रुकने या हृदय गति बंद होने जैसी गंभीर स्थितियों में समय रहते सही तरीके से दी गई सहायता किसी व्यक्ति की जान बचा सकती है।
- -पर्यावरण संरक्षण की ओर कदमः रायपुर में ग्रीन पालना अभियान का विस्ताररायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, जिला प्रशासन रायपुर द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रहे प्रोजेक्ट “ग्रीन पालना अभियान” इस अनूठी पहल के अंतर्गत, सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को 5 फलदार पौधों:- आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा दिया जा रहा है। आज इस अभियान के तहत आज शासकीय अस्पताल एमसीएच कालीबाड़ी में 16, उरला में 04, बिरगांव में 02, धरसीवां सिलयारी में 02, अभनपुर में 05 और राखी में 05, इस तरह कुल 34 प्रसूता महिलाओं को 170 पौधे भेंट किये गये।
- -जिलेवासियों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ उठाने की अपीलमहासमुंद / केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना के तहत लोगों को घर में ही बिजली उत्पादन कर मुफ्त बिजली का लाभ दिलाने की पहल जारी है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कलेक्टर परिसर से सूर्य रथ जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री वर्मा सहित सरायपाली, पिथौरा के कार्यपालन अभियंता एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।कलेक्टर श्री लंगेह ने विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को योजना का गंभीरता से क्रियान्वयन करने और अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत घर में रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित कर उपभोक्ता स्वयं बिजली उत्पादन कर सकते हैं और मुफ्त बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर उपभोक्ताओं से संपर्क करने, विशेष कैम्प आयोजित कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने और लोगों को आवेदन कर योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए।महासमुंद जिले में वर्तमान में 583 उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले रहे हैं। योजना अंतर्गत 3-5 किलोवाट तक के सोलर रूफटॉप सिस्टम पर केंद्र सरकार द्वारा 78,000 रुपए तथा राज्य सरकार द्वारा 30,000 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में ऑडियो संदेश, पोस्टर, बैनर और फ्लेक्स के जरिए लोगों को जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने जिले वासियों से अपील की कि वे अपने घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित कर प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना का लाभ अवश्य लें।
- -अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देशमहासमुंद / कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। जन चौपाल में आज कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा।जन चौपाल में ग्राम झालखम्हरिया निवासी श्री रेखराज साहू ने भूमिस्वामी हक की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में आवेदन दिए। इसी प्रकार ग्राम भावा के ग्रामवासियों ने शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक व्यवस्था हेतु आवेदन, ग्राम चुर्रुपाली पिथौरा निवासी रामजी ध्रुव ने राशन कार्ड हेतु, बागबाहरा निवासी कंचन प्रजापति ने आगे की पढ़ाई हेतु जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए, ग्राम पचेड़ा निवासी अर्जुन ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम लमकेनी बागबाहरा के ग्रामवासियों ने अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही हेतु, ग्राम बढ़ईपाली पिथौरा के ग्रामवासियों ने ग्राम में अवैध कब्जा हेतु आवेदन किए। कलेक्टर श्री लंगेह ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- महासमुंद / जनजातीय समुदायों के उत्कर्ष एवं सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अभियान आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण के पश्चात आज ग्राम स्तर पर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसी क्रम में महासमुंद विकासखंड की 25 पंचायतों के लिए 10 से 16 सितंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित गया।जनपद पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.एस. मंडावी ने बताया कि 10 सितंबर को झलप में आयोजन के साथ शुरुआत से 16 सितंबर को सिरपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस क्रम में आज ग्राम पंचायत सिरपुर में प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ग्रीस ध्रुव के मार्गदर्शन में ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स शीला प्रधान, मोनिका गुप्ता, आलोक शुक्ला, बाबूलाल ध्रुव, योगेश निर्मलकर, कुलदीप सर्वा, रितु चंद्राकर, मोहनीश वैष्णव प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिरपुर सरपंच श्रीमती पुष्पा के. माली, पंचायत सचिव श्री शिव कुमार पटेल तथा अमलोर, खमतराई, मोहकम और लहंगर के ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षक शामिल हुए।इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत आदि कर्मयोगीयों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रशिक्षण में विलेज लेबल मास्टर ट्रेनर्स को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, ग्राम स्तर पर श्रम प्रबंधन, आजीविका संवर्धन एवं सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने संबंधी बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प दिलाया गया। उल्लेखनीय है कि आदि कर्मयोगी अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदायों को संगठित कर उन्हें योजनाओं से जोड़ना, आजीविका के अवसर बढ़ाना तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत बनाना है। ग्राम स्तर पर इस प्रकार के प्रशिक्षण से समुदाय को जागरूकता के साथ योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित हो सकेगा। जिले में कुल 308 ग्रामों में अभियान चलाया जा रहा है। इसके पश्चात ग्राम स्तरीय एक्शन प्लान आदि सहयोगी एवं साथियों के मदद से तैयार किया जाएगा।
- महासमुंद / कलेक्टर श्री विनय कुमार लगेंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले की पांचो विकासखंडों में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं के शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए कार्य योजना के अनुसार प्रतिदिन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव व डीपीएम नीलू घृतलहरे ने बताया कि अभियान के तहत 17 सितंबर को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का प्रारंभ, 18 सितंबर नारी आरोग्य उत्सव, 19 सितंबर स्वस्थ किशोरी सशक्त भविष्य, 20 सितंबर वूमेन वैलनेस वॉक डे, 21 सितंबर मेरा स्वास्थ्य मेरी शक्ति, 22 सितंबर पीएम जनमन, 23 सितंबर स्वास्थ्य सम्मेलन दिवस, 24, 25 व 26 सितंबर छत्तीसगढ़ की महतारी हम सब की जिम्मेदारी, 27 सितंबर नारी /अन्नपूर्णा पोषण दिवस, 28 सितंबर स्वास्थ्य पर्व, 29 सितंबर रक्तदान दिवस, 30 सितंबर स्वास्थ्य संजीवनी कैंप एवं 1 अक्टूबर उत्सव भी स्वास्थ्य भी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एनसीडी स्क्रीनिंग आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने, स्वास्थ्य जांच, योगा, बच्चों की सर्जरी, दुर्गा मंदिर में नवरात्रि में महिलाओं की जांच हेतु स्वास्थ्य टीम की तैनाती, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व सफाई कर्मचारियों इत्यादि महिला कर्मचारियों के स्वास्थ्य का विशेष जांच, सिकलिन विकलांग कार्ड वितरण इत्यादि गतिविधियां किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मचारी या मितानिनों से संपर्क किया जा सकता है।
- -19 सितम्बर तक कर सकते है पंजीयनमहासमुंद / जिले के युवक-युवतियों एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिसमें 12 दिवसीय फास्ट फूड उद्यमी (केक एवं बेकरी प्रोडक्ट), 13 दिवसीय सीसीटीव कैमरा इंस्टालेशन एवं 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण शामिल है। निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए 19 सितम्बर 2025 तक पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो एवं न्यूनतम 8वीं उत्तीर्ण अंकसूची आवश्यक है। पंजीयन एवं प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673, अक्षय सिंग राजपूत के मोबाईल नम्बर 83194-62874 एवं राजू निर्मलकर के मोबाईल नम्बर 91310-65767 प्रातः 10ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक संपर्क कर सकते है तथा क्यू आर कोड स्कैन करके भी पंजीयन कर सकते हैं।
- महासमुंद, / मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महासमुंद श्री हेमंत नंदनवार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत जिले को आबंटित सितंबर एवं अक्टूबर 2025 के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में सीईओ श्री नंदनवार ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले को प्राप्त दोनों माह के लक्ष्य शत-प्रतिशत समय-सीमा के भीतर पूर्ण कराना अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि जिन आवासों का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है, उन्हें यथाशीघ्र आरंभ कराया जाए तथा सभी अपूर्ण आवासों का निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।सीईओ ने विकासखण्डवार प्रगति की समीक्षा करते हुए सहायक परियोजना अधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मनरेगा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक, कार्यक्रम अधिकारी एवं सचिवों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सितम्बर एवं अक्टूबर लक्ष्य को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। अप्रारंभ आवासों की सूची तैयार कर तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए।आवास निर्माण में लंबित प्रकरणों को चिन्हांकित कर निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई की जाए।कार्य की सतत निगरानी सुनिश्चित करने विकासखण्ड स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। गुणवत्ता मानकों का पालन एवं लाभार्थियों को समय-सीमा में आवास उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता हो।बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य केवल मकान बनाना नहीं है, बल्कि ग्रामीण परिवारों को सम्मानजनक एवं सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना है। अतः प्रत्येक जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी को इस दायित्व को कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता से निभाना होगा।बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विकासखण्ड की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की तथा लक्ष्य पूर्ति हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया।
- महासमुंद / प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में युवाओं को स्वरोजगार हेतु सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बेरोजगार युवाओं को उद्योग स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करना है।महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि योजना के तहत निर्माण क्षेत्र में अधिकतम 50 लाख रुपए तथा सेवा क्षेत्र में अधिकतम 20 लाख रुपए तक का ऋण बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। ऋण स्वीकृति उपरांत शहरी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत तक का अनुदान भी दिया जाएगा। निर्माण क्षेत्र के अंतर्गत फ्लाई एश ब्रिक्स, स्टोन कटिंग, अगरबत्ती, साबुन एवं वाशिंग पाउडर निर्माण, फेब्रिकेशन, दोना-पत्तल, फर्नीचर, आलमारी, स्टील रैक, कूलर निर्माण, पेपर कन्वर्टिंग (नोटबुक, रजिस्टर), प्लास्टिक आइटम, सीमेंट पोल-टाइल्स, वर्मी कम्पोस्ट, गोबर पेंट, बैग, रजाई-गद्दा, जूता-चप्पल निर्माण आदि उद्योग शामिल हैं। इसी तरह सेवा क्षेत्र में टेंट हाऊस, होटल, ढाबा, रिपेयरिंग-सर्विसिंग कार्य, मोटर बाईंडिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, ड्राईक्लीनिंग, वाशिंग मशीन, गैस चूल्हा, रेफ्रिजरेटर, एसी रिपेयरिंग, च्वाईस सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, पैसेंजर गाड़ी संचालन, मुर्गी पालन एवं मछली पालन आदि सम्मिलित हैं।इच्छुक आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन www.kviconline.gov.in/pmegpeportal पर कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, महासमुंद (पुराना तहसील कार्यालय परिसर) से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही कार्यालयीन समय पर मोबाइल नंबर 9806387523, 7587724731, 7987379574 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
- -स्वच्छता ही सेवा पर्व अंतर्गत होंगे विविध कार्यक्रम- कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा कीमहासमुन्द / कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी, सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित सभी ब्लॉक स्तरीय संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर श्री लंगेह ने राज्य शासन द्वारा निर्धारित 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा के आयोजन की तैयारियों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। स्वच्छता ही सेवा पर्व अंतर्गत सभी विभागों द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सेवा पर्व अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान, विशाल रक्तदान शिविर, राष्ट्रीय पोषण माह शुभारम्भ, सभी महिलाओं के लिए चिकित्सा जांच एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता शपथ, स्वच्छता जागरूकता, ग्रीन स्कूल ड्राईव दिवस, स्वच्छता लक्ष्य इकाईयों का परिवर्तन, सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जाएगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा यूडीएआई शिविर, कृत्रिम उपकरण वितरण, महिला बाल विकास द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर, नगरपालिका स्वच्छता ही सेवा, आंगिकार अभियान, मानव श्रृंखला, जनसम्पर्क विभाग द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा अंतर्गत विकसित भारत के थीम पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया जाएगा। वन विभाग द्वारा पौध वितरण एवं स्थानीय बैगा के साथ विमर्श किया जाएगा। महाविद्यालय द्वारा मैराथन दौड़, खेलकूद प्रतियोगिता एवं प्रबुद्धजनों का सम्मेलन किया जाएगा।इसके अलावा आदिकर्मयोगी अभियान अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, सिकल सेल, एनीमिया जांच एवं सलाह, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। वन एवं पर्यावरण, स्कूल शिक्षा, महिला बाल विकास, पंचायत विभाग द्वारा ग्राम के सभी शासकीय परिसर एवं अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। खाद्य, सहकारिता एवं पंचायत विभाग द्वारा राशन कार्ड, उज्ज्वला गैस, पेंशन, मनरेगा, जाॅब कार्ड पंजीयन एवं वितरण तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसी तरह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महिला स्व सहायता समूहों के उत्पादों के उत्पादों की बिक्री एवं वित्तीय सलाह दी जाएगी, साथ हीे कौशल विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। राजस्व विभाग आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन एवं अन्य राजस्व मामलों के लिए आवेदन जैसे नामांतरण, बंटवारा आदि का निराकरण किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा शिविर के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि के आवेदनों का निराकरण किया जाएगा तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा ग्रामीण जनों को उपयोगी पौधों का वितरण किया जाएगा। पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण एवं मत्स्य विभाग द्वारा विभागीय योजना अनुसार शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, बालिका शिक्षा के लिए माता पिता को परामर्श, रोल मॉडल कहानियां एवं पुस्तक वाचन एवं इसकी महत्ता पर चर्चा की जाएगी। साथ ही महिला एवं बाल विकास एवं शिक्षा विभाग द्वारा गुड टच बैड टच जागरूकता, घरेलू हिंसा, बाल विवाह पर कानूनी सलाह, किशोरी बालिकाओं के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन एवं पोषण किट वितरण किया जाएगा। लीड बैंक एवं जिला इ गवर्नेंस सोसायटी एवं सहकारी बैंक द्वारा आधार पंजीयन एवं अपडेट, जनधन खाता पंजीयन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति बीमा के लिए पंजीयन व मुद्रा लोन के संबंध में जानकारी दी जाएगी। अंतिम दिन 02 अक्टूबर को समस्त विभाग द्वारा आदि शपथ समारोह, स्वच्छता अभियान, जल स़्त्रोतों की सफाई एवं जनभागीदारी से सोख्ता निर्माण का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी विभागों को उक्त निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कार्यक्रम आयोजन करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए है।बैठक में उन्होंने आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए जिला स्तर पर एवं सभी विकासखण्डों में शांति समिति की बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाॅ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कृषि विभाग की समीक्षा में डिजिटल क्राॅप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्रेशन एवं मैन्युअल गिरदावरी के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को फील्ड में जाकर सर्वे प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। किसान पंजीयन के लिए शत प्रतिशत किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि आदि सहयोगियों एवं साथियों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे सहयोगियों का चुनाव करें जो ग्रामीण समस्याओं को जानते हैं एवं लोगों के साथ जिनका जुड़ाव हो। उन्होंने प्रशिक्षण के सभी स्तरों को पूर्ण करते हुए ग्राम एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। आदि सेवा पर्व पखवाड़ा अंतर्गत दीवाल लेखन के भी निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल संबंधी समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत शेष आवासों को पूर्ण करने निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि आवास का कार्य प्रतिदिन प्रगतिरत रहें। कलेक्टर ने जनमन की समीक्षा में पूर्ण सिच्युएशन के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। महासमुंद जिले में 46,680 आवास स्वीकृति प्राप्त है, जिसमें से 23,392 आवास पूर्ण हो चुके है, दूसरा किस्त प्राप्त आवास 21,069 में से 13,143 आवास पूर्ण कर चुके है, शेष 7926 आवासों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। ई-ऑफिस का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने 15 वर्ष से अधिक पुरानी शासकीय वाहनों की नीलामी हेतु शीघ्र आगे कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में समय-सीमा में प्राप्त पत्रों की समीक्षा, जनशिकायत निवारण एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम, न्यायालयीन प्रकरणों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
- -खाद्य विभाग की कार्रवाई, 57 सिलेंडर जप्तमहासमुंद, / कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग की नियमित जांच की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य विभाग की जांच टीम द्वारा 08 सितम्बर को सरायपाली एवं 12 सितम्बर को बसना क्षेत्र के होटल एवं ढाबों में जांच के दौरान कुल 57 गैस सिलेंडर जप्त किया गया। जांच दल में सहायक खाद्य अधिकारी सरायपाली श्री हरीश सोनेश्वरी, खाद्य निरीक्षक सरायपाली श्री अविनाश दुबे, खाद्य निरीक्षक बसना श्री हेमंत वर्मा, खाद्य निरीक्षक पिथौरा श्री दिव्यांशु देवागंन एवं खाद्य निरीक्षक बागबाहरा श्री विवेक कुमार शामिल थे।जांच दल द्वारा सरायपाली में जांच के दौरान पंडित होटल, झिलमिला में 02 नग खाली, 03 नग आंशिक भरा एवं 03 नग सील पैक भरा हुआ कुल 08 नग गैस सिलेंडर जप्त किया गया। इसी प्रकार मंजीत ढाबा में 05 नग खाली, 04 नग आंशिक भरा एवं 03 नग सील पैक भरा हुआ कुल 12 नग गैस सिलेंडर, अमृत होटल में 02 नग खाली, 03 नग आंशिक भरा एवं 02 नग सील पैक भरा हुआ कुल 7 नग गैस सिलेंडर, शिवानी स्वीट्स में 05 नग खाली, 01 नग आंशिक भरा एवं 01 नग सील पैक भरा हुआ कुल 7 नग गैस सिलेंडर एवं बसना में जांच के दौरान बिकानेरी स्वीट्स में 02 नग सील पैक एवं 03 नग खाली कुल 05 नग गैस सिलेंडर, सत्कार फैमिली रेस्टोरेंट में 01 नग सील पैक एवं 03 नग आंशिक भरा कुल 04 नग गैस सिलेंडर, साहू होटल परसकेल में 03 नग खाली एवं 02 नग आंशिक भरा कुल 05 नग गैस सिलेण्डर, यादव होटल गढफुझर में 04 नग खाली एवं 01 नग भरा कुल 05 नग गैस सिलेंडर एवं लक्ष्मी गौरी भठोरी में 01 नग सील पैक, 02 नग खाली एवं 01 नग आंशिक भरा कुल 04 नग गैस सिलेंडर को जप्त किया गया।जांच के दौरान पाया गया कि संबंधित होटल एवं ढाबा संचालकों द्वारा द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियम) आदेश 2000 का उल्लंघन किया गया है। जब्त गैस सिलेंडरों का प्रकरण कलेक्टर न्यायालय महासमुंद में प्रस्तुत किया जा रहा है। खाद्य विभाग ने अपील की है कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में केवल व्यावसायिक गैस सिलेंडरों का ही उपयोग करें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि होटल एवं ढाबों की नियमित जांच जारी रहेगी और भविष्य में घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। file photo
-
-समाज निर्माण में अभियंताओं की भूमिका महत्वपूर्ण - कलेक्टर श्री लंगेह
महासमुंद / अभियंता दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत नंदनवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि दोनों अधिकारी स्वयं भी अभियंता हैं।कार्यक्रम का शुभारंभ अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। कलेक्टर श्री लंगेह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभियंता समाज और राष्ट्र के निर्माता होते हैं। वे केवल इमारतें, पुल और सड़कें ही नहीं बनाते, बल्कि विकास की नींव भी मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि अभियंता दिवस मनाने का उद्देश्य हमें अभियंताओं के योगदान को याद करना और आने वाली पीढ़ी को उनके पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित करना है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत नंदनवार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अभियंताओं के बिना कोई भी सपना साकार नहीं हो सकता। आज का आधुनिक भारत अभियंताओं की सोच, मेहनत और तकनीकी नवाचारों का परिणाम है। उन्होंने उपस्थित अभियंताओं से आह्वान किया कि वे अपनी तकनीकी क्षमता का उपयोग आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में करें। इस अवसर पर जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियंताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पी डब्ल्यू डी,आर ई एस, पीएच ई, विद्युत, जल संसाधन, पीएम जी एस वाय के ईई एवं इंजीनियर उपस्थित रहे। - - विधानसभा अध्यक्ष, डिप्टी सीएम साव के हाथों सम्मानितरायपुर। अभियंता दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में अभियंता जितेंद्र उपाध्याय को वर्ष 2025 का उत्कृष्ट अभियंता पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव और गौरीशंकर अग्रवाल के करकमलों से प्राप्त हुआ।अभियंता अलंकरण समारोह का आयोजन संयुक्त अभियंता आयोजन समिति, रायपुर द्वारा गत 25 वर्षों से किया जा रहा है। गरिमामय कार्यक्रम होटल बेबीलॉन कैपिटल, वीआईपी चौक, रायपुर में संपन्न हुआ। इसमें 30 से अधिक अभियंता संगठनों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रमन सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि अरुण साव रहे।इस अवसर पर अभियंता हेमंत वर्मा, अध्यक्ष, विनियामक विद्युत बोर्ड, रायपुर भी उपस्थित रहे। आयोजन में अभियंता पी. एन. सिंह, डॉ. एम. एल. अग्रवाल (भूतपूर्व अभियंता प्रमुख, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग), अभियंता पी. के. खरे, अभियंता गोपाल मेनन, अभियंता सी. पी. शर्मा एवं अभियंता डी. एस. परोहा, अभियंता राजेश बी. ठाकरे का विशेष सहयोग रहा। अभियंता दिवस के दिन का शुभारंभ भारत रत्न अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 165वीं जयंती के अवसर पर सिविल लाइंस, रायपुर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।अभियंता सम्मान प्राप्त करने के बाद जितेंद्र उपाध्याय ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सह-अभियंताओं से आत्मीय मुलाकात, वरिष्ठजनों का आशीर्वाद प्राप्त करना तथा कनिष्ठ अभियंताओं व युवाओं को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करना अत्यंत प्रेरणादायी रहा। श्री उपाध्याय ने कहा कि मैं सभी आयोजकों का हृदय से धन्यवाद करता हूं। विशेषकर अभियंता सलील राय श्रीवास्तव, अभियंता एस. के. अग्रवाल, अभियंता आलोक महावर, अभियंता के.के. वर्मा, अभियंता राजेश बी ठाकरे, डॉ. देबाशीष सन्याल, अध्यक्ष, इंडियन बिल्डिंग्स कांग्रेस, छत्तीसगढ़ राज्य अध्याय, रायपुर के सभी सदस्य, अभियंता योगेश शर्मा, अभियंता विपिन शर्मा तथा प्रैक्टिसिंग इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों, परिवारजनों एवं मित्रों का, जिन्होंने इस गौरवपूर्ण क्षण को संभव बनाने में सहयोग, आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के व्यापक जन-जागरूकता के उद्देश्य से 04 सितम्बर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक ’’अंगीकार 2025’’ अभियान की शुरूवात किया गया है। ’’अंगीकार 2025’’ अभियान के तहत 17 सितम्बर 2025 को ’’आवास दिवस’’ के रूप में मनाया जाना है। उक्त कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूर्ण आवासो के हितग्राहियों का वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ’’गृह प्रवेश’’ कार्यक्रम डाॅ भीमराव अम्बेडकर मांगलिक भवन, बैकुण्ठधाम, संतोषी नगर वार्ड 33 में प्रातः 9.00 बजे से आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में शासन की अन्य योजनाओं का भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अतः नगर निगम भिलाई शहर के आम नागरिको से अपील करती है कि उक्त तिथि में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठावें।
- रायपुर । श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवागंन ने भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर प्रदेश के श्रमवीरों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश के श्रमिकों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका सीधा लाभ श्रमिकों एवं उने परिवार के सदस्यों को मिल रहा है। विश्वकर्मा पूजा की पूर्व संध्या पर प्रदेश के सभी श्रमवीरों को हार्दिक बधाई देते हुए श्री देवांगन ने कहा है कि श्रमवीर नये छत्तीसगढ़ को गढ़ने में सार्थक भागीदारी निभा रहे हैं। भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं। संसार के प्रथम वास्तुकार की संज्ञा भी उन्हें दी गई है। विश्वकर्मा जी की कुशल तकनीकी, कौशल और श्रमशीलता प्रेरणादायी है।
-
-’रजत महोत्सव अंतर्गत कोरबा में महतारी सम्मेलन का हुआ आयोजन’
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार रजत महोत्सव अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इंदिरा स्टेडियम, टी.पी नगर, कोरबा में महतारी सम्मेलन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग, श्रम एवं आबकारी मंत्री श्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण एवं बालिकाओं की उन्नति के लिए चलाई जा रही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉलों का अवलोकन किया तथा बाल विवाह निषेध हेतु उपस्थितजनों को शपथ भी दिलाई।अपने उद्बोधन में मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण और बाल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि शासन का संकल्प है कि बेटियों को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान प्राप्त हो तथा महिलाएँ आत्मनिर्भर बनकर समाज की रीढ़ बनें। उन्होंने यह भी कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचना चाहिए। आज महिलाएँ और बेटियाँ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं।कार्यक्रम में सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भी संबोधित करते हुए कहा कि शासन की अनेक योजनाएँ महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं। आज महिलाएँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और आत्मनिर्भरता के साथ समाज की दिशा तय कर रही हैं। सम्मेलन के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाली माताओं एवं बहनों को सम्मानित किया गया। साथ ही जिले के मेधावी बच्चों को भी पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। - - संयुक्त अभियंता आयोजन समिति के आयोजन में रायपुर निगम अधीक्षण अभियंता को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव ने प्रशस्ति पत्र और स्मृतिचिन्ह प्रदत्त कर किया सम्मानितरायपुर. अभियंता दिवस भारत रत्न महान अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरेय्या की 165 वीं जयन्ती पर संयुक्त अभियंता आयोजन समिति द्वारा आयोजित अभियंता दिवस समारोह में रायपुर नगर पालिक निगम के अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के उत्कृठ अभियंता के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह और उप मुख्यमंत्रीनगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में मंच पर संयुक्त अभियंता आयोजन समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृतिचिन्ह प्रदत्त कर सम्मानित किया गया.
- - आयुष्मान कार्ड ,ई-श्रम कार्ड भी बनाए गएबिलासपुर. रजत महोत्सव के अवसर पर श्रम और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में श्रमिक प्रतीक्षालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में श्रमिकों और आम नागरिकों ने श्रमिक कल्याण और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। बृहस्पति बाजार स्थित श्रमिक प्रतीक्षालय में प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम ने कुल 538 लोगों की जांच की। इनमें मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) के माध्यम से 220 और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 318 जांचें की गईं। शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिला।इस दौरान 5 आयुष्मान भारत कार्ड, 2 ई-श्रम कार्ड पंजीयन और 32 नए पंजीयन किए गए। आयुष्मान कार्ड से लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी, वहीं ई-श्रम कार्ड से श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलेगा। श्रम आयुक्त ज्योति शर्मा ने ने बताया कि राज्य स्थापना के 25 वें वर्ष के उपलक्ष्य में रजत महोत्सव के अवसर पर श्रमिकों को एकीकृत रूप से स्वास्थ्य और श्रम विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने यह शिविर लगाया गया। जिले के अन्य स्थानों पर भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इनसे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
- 0- अकार्य दिवस के संबंध में विभाग द्वारा पत्र जारीदुर्ग. युक्तियुक्तकरण के तहत् पदभार ग्रहण नहीं करने पर संबंधित शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है और अकार्य दिवस के संबंध में पत्र भी जारी किया गया है। दैनिक हिन्दी समाचार पत्र के दुर्ग-भिलाई एडिशन में 15 सितंबर 2025 को प्रकाशित समाचार ’’युक्तियुक्तकरण सुनवाई के बहाने 250 शिक्षक चार महीने से घरों में’’ के परिपेक्ष्य में जिला शिक्षा विभाग द्वारा जिले में युक्तियुक्तकरण की स्थिति की जानकारी दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द कुमार मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में युक्ति युक्तिकरण और काउंसलिंग के बाद, कुल 631 अतिरिक्त शिक्षकों की पहचान की गई थी। जिनमें 86 व्याख्याता, 01 प्र.पा.पू.मा.शाला, 329 शिक्षक, 06 प्र.पा.प्राथ.शाला एवं 209 सहायक शिक्षक शामिल है। कुल 366 शिक्षक काउंसलिंग उपरांत जिले में पदांकित किए जा चुके है।जिनमें 75 व्याख्याता, 01 प्र.पा.पू.मा.शाला, 75 शिक्षक, 06 प्र.पा.प्राथ.शाला एवं 209 सहायक शिक्षक शामिल है। जबकि 17 शिक्षकों ने पदभार ग्रहण नहीं किया। जिनमें 02 व्याख्याता, 06 शिक्षक, 02 प्र.पा.प्राथ.शाला एवं 07 सहायक शिक्षक शामिल है। पदभार ग्रहण नहीं करने पर संबंधित शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है और अकार्य दिवस के संबंध में पत्र भी जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार व्याख्याता के 11 पद एवं शिक्षक पू.मा.शाला के 254 पद जिले में रिक्त नहीं होने के कारण उच्च कार्यालय को प्रेषित किया गया है। उक्त अतिशेष शिक्षकों को काउंसलिंग उपरांत दुर्ग संभाग के अन्य जिलों के शालाओ में पदांकित किया गया है।
- दुर्ग. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग रजत जयंती महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में महाविद्यालय के कैरियर एवं प्लेसमेंट सेल एवं जिला रोजगार कार्यालय, दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में विगत दिवस महाविद्यालय के रवीन्द्रनाथ टैगोर सभागार में ’’वृहद रोजगार मेला 2025’’ का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग तथा विधि एवं विधायी कार्यमंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से इवेंट मैनेजमेंट को पाठ्यक्रम में शामिल करने का प्रस्ताव शासन से किया जाएगा। उन्होंने मेले में नौकरी हेतु चयनित 10 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। दुर्ग के जिलाधीश श्री अभिजीत सिंह ने मेला स्थल का निरीक्षण किया एवं युवाओं का उत्साह बढ़ाया। यह रोजगार मेला दुर्ग जिले के 21 शासकीय महाविद्यालयों से प्रतिभागिता करने वाले युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के अपने उद्देश्य में सफल रहा।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक से मिली जानकारी अनुसार इस रोजगार मेले में बैंकिंग, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, बीपीओ, हेल्थकेयर, सुरक्षा सेवाएं और स्किल ट्रेनिंग जैसे विविध क्षेत्रों की 28 पंजीकृत कंपनियों में से 20 कंपनियों ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। इनमें बंधन बैंक, चोलामंडलम, एनआईआईटी, वेक्टर फाइनेंस, मुथूट माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड, श्रीराम फाइनेंस, फ्लिपकार्ट, मेहता स्टील, टेलीपरफॉर्मेंस बीपीओ, स्क्वेयर बिजनेस सर्विस, प्रिया नर्सिंग होम केयर सोसाइटी, टेक्नोटास्क, टीवीएस ट्रेनिंग एंड सर्विसेज, परिधान, धन्वंतरि आयुर्वेद, सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस, फायर सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, एस. आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं पैरामेडिकल कॉलेज, फाइंड दक्ष, कॉन्फिडेंस मैनपावर सर्विसेज (ओपीसी) प्रा. लि., रिलायंस प्रायवेट लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हुई। विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 563 युवाओं ने रोजगार मेले के लिए पंजीयन कराया था, जिनमें से कुल 335 युवाओं को रोजगार हेतु चयनित किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने में लक्ष्य फाउण्डेशन बंगलौर एवं एआईसेक्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
- 0- न्यू सुंदर नगर बोरसी निवासियों ने सड़क व नाली निर्माण के लिये दिये आवेदन0- जनदर्शन में 107 आवेदन प्राप्त हुए\दुर्ग. जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन भी उपस्थित थीं। जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 107 आवेदन प्राप्त हुए।भिलाई नगर निवासी ने फैक्ट्री के द्वारा होने वाले प्रदूषण की शिकायत की। उन्होंने बताया कि एक रासायनिक फैक्ट्री औद्योगिक नियमों की अनदेखी करते हुए हवा और भूजल को गंभीर रूप से प्रदूषित कर रही है। फैक्ट्री के बेकार केमिकल को जमीन पर बहा दिया जाता है, जिससे आसपास के बोरवेल का पानी पीने योग्य नहीं रहा। साथ ही दूषित हवा से रहवासियों को सांस, त्वचा व अन्य गंभीर समस्या हो रही हैं। इस पर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।न्यू सुंदर नगर बोरसी दुर्ग निवासियों ने सड़क व नाली निर्माण कराने आवेदन दिया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि न्यू सुंदर नगर, बोरसी स्थित आर.व्ही. पेट्रोल पंप के सामने वाली गली में पक्की सड़क एवं नाली निर्माण नही किया गया है। कच्ची सड़क में बड़े गड्ढों के कारण आए दिन दुपहिया वाहन चालक, महिलाएं और बच्चे चोटिल हो रहे हैं। हेल्पलाइन 112 और कचरा वाहन भी इस रास्ते पर आने से मना कर देते हैं। इस संबंध में संबंधित विभाग को आवदेन प्रस्तुत किया गया है। इस पर कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।वृद्ध ने भूमि से अवैध कब्जा हटवाने आवेदन दिया। ग्राम अण्डा के वृद्ध ने बताया कि भूमि का सीमांकन होने के बाद भी एक अन्य व्यक्ति द्वारा भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। भूमि पर पत्थर से घेरा डाल कब्जा किया गया है और विरोध करने पर गाली-गलौज व धमकी दी जाती है। वृद्ध ने अन्य व्यक्ति से जमीन को मुक्त कराने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार दुर्ग को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।ग्राम रहटादाह धमधा के किसानों ने मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। किसानों ने बताया कि खेतों में बिजली विभाग द्वारा बड़ी टावर लगाकर विद्युत लाईन का प्रवाह किया जा रहा है। जिन किसानों के खेतों में टावर खड़ा किया गया है उनको मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया गया था, किंतु आज दिनांक तक मुआवजा राशि प्राप्त नही हुआ है। इस पर कलेक्टर ने बिजली विभाग को परीक्षण कर कार्यवाही करने को कहा। जनदर्शन कार्यक्रम में खाद्य विभाग, नगर निगम दुर्ग, रिसाली एवं भिलाई, समाज कल्याण एवं जिला पंचायत के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
- दुर्ग. छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिला प्रशासन दुर्ग के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा ’’हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ थीम पर 01 से 21 सितम्बर 2025 तक विभिन्न प्रकार के आयुर्वेद जागरूकता संबंधी कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित किये जा रहे है जिसके अंतर्गत आज विभाग के समस्त आयुष संस्थाओं में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में हर दिन हर घर आयुर्वेद अपनाते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने सभी को प्रेरित किया गया।अनेकों संस्थाओं में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा करते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने आमजनो को संदेश दिया। इसी प्रकार 14 सितम्बर 2025 को शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अन्य संस्थाओं में मरीजों द्वारा लिए गये उपचार से उनको हो रहे लाभ के बारे में बताते हुए स्माइली सिम्बोल को दिखाकर व्यक्त किया गया। जागरूकता हेतु प्रतिदिन समस्त आयुष संस्थाओं मे पाम्पलेट वितरण किये जा रहे है। छत्तीसगढ रजत जयंती कार्यक्रम का सफल कियान्वयन हेतु जिला आयुष अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्रवंशी द्वारा विभाग के समस्त संस्थाओं की निरंतर मानिटरिंग की जा रही है तथा अधिकारी एवं कर्मचारियों को सजगता पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करने आदेशित किया गया हैं।
- 0- निजी क्षेत्र के 77 पदों पर होगी भर्तीदुर्ग. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में शुक्रवार 19 सितम्बर 2025 को प्रातः 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में एक्में आटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग के 17 पद (इंजीनियर, ड्राफ्टमेन, प्रोडक्शन असिस्टेंट, वेल्डर, फिटर एवं कारपेंटर) तथा जय एम्बे इमरजेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के 60 पद (ड्राईवर, नर्सिंग स्टाफ), कुल 77 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। उक्त सभी पदों हेतु वेतन 7000 से 30,000 रूपए तक है, तथा 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, बीई/बीटेक, बीएससी नर्सिंग एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar app एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/ राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।
- 0- सचेत, दामिनी एवं मेघदूत ऐप से मिलेगी पूर्व चेतावनीदुर्ग. भारत सरकार द्वारा आपदाओं जैसे (बाढ़, आकाशीय बिजली, वनीय आग, लू-ताप-घात, आदि) के बारे में जनसामान्य को पूर्व चेतावनी प्रदान करने हेतु सचेत, दामिनी एवं मेघदूत ऐप्स विकसित किये गए हैं। आपदा के समय जनसामान्य की सहायता एवं बचाव हेतु आपदा टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया गया है। जिले के पुलिस, नगर सेना, जिला एवं तहसील स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर पर पटवारी, सरपंच, सचिव, शिक्षक, आशा कार्यकर्ताओं एवं आम जनसमान्य से सचेत, दामिनी एवं मेघदूत इत्यादि ऐप्स को गूगलप्ले स्टोर से डाउनलोड कर उपयोग करने का अनुरोध किया गया है। ऐप्स के साथ ही आपदा टोल फ्री नंबर 1070 का भी उपयोग कर सकते हैं।
- दुर्ग, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए 10 लाख रूपए की स्वीकृति की गई है। विधानसभा अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा द्वारा किया जाएगा। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार अहिवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकासखण्ड धमधा के ग्राम पंचायत लिमतरा में सीसी रोड निर्माण हेतु 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।






.jpg)
.jpg)






.jpg)












