- Home
- छत्तीसगढ़
- बलौदाबाजार. कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को बहुत ही संजीदगी से लिया जा रहा है। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील सिमगा के पटवारी सौरभ अग्रवाल अनेक निर्देश के बावजूद डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य में रूचि नहीं लिया जा रहा था जिससे अनुभाग की प्रगति प्रभावित हो रही थी। इस कारण एसडीएम सिमगा द्वारा पटवारी सौरभ अग्रवाल को नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।जवाब संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
- 0- प्रदेश के पॉंच शिक्षा संभाग से 675 खिलाड़ी लेंगे भागरायपुर । 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन गौरेला- पेंड्रा-मरवाही जिले में 1 से 4 सितम्बर 2025 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 सितम्बर को सुबह 10 बजे फिजिकल कॉलेज खेल मैदान पेंड्रा में होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे। अध्यक्षता उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सह विधायक मरवाही श्री प्रणव कुमार मरपच्ची करेंगे। 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेश के पांचों संभाग शिक्षा रायपुर, बिलासपुर दुर्ग, बस्तर एवं सरगुजा से कोचेस सहित लगभग 675 खिलाड़ी भाग लेंगे।25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शुभारंभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कोटा, श्री अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री समीरा पैकरा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री उपेन्द्र बहादुर सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में जिमनास्टिक में 14 वर्ष आयु वर्ग, 17 वर्ष आयु वर्ग और 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका, ताइक्वांडो में 14 वर्ष आयु वर्ग, 17 वर्ष आयु वर्ग और 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका और क्रिकेट में 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक शामिल होंगे। प्रतियोगिता के दौरान जिले में आने वाले खिलाड़ियों एवं प्रतिनिधियों के लिए ठहरने, खानपान, परिवहन, स्वास्थ्य सुविधाओं और सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। प्रत्येक टीम को सुव्यवस्थित आवास और भोजन उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। खिलाड़ियों के स्वास्थ्य परीक्षण और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा हेतु स्वास्थ्य विभाग को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- रायपुर। ग्रामीणों के वर्षों का था कि खुद का पंचायत भवन बने। यह सपना अब पूरा हो गया है। उन्हें खुद का स्थायी पंचायत भवन मिल गया है। जहां से गांव की योजनाएं बनाएंगे और विकास की दिशा तय करेंगे। आज यह भवन केवल ईंट-पत्थरों का ढांचा नहीं है, बल्कि गांव की प्रगति और एकजुटता का प्रतीक है। अब पंचायत की बैठकें सुव्यवस्थित तरीके से होंगी, सामुदायिक कार्यक्रम आसानी से आयोजित होंगे और आने वाली पीढ़ियाँ भी इसका लाभ उठा सकेगी।बिलासपुर जिले के मस्तुरी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चिस्दा में नवीन पंचायत भवन के निर्माण होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। मनरेगा के तहत निर्मित पंचायत भवन के लिए कुल 18.03 लाख रूपए की राशि स्वीकृत हुई, जिसमें से कुल 16.61 लाख रुपये की राशि व्यय की गई और 1191 मानव दिवस सृजित हुए। इस भवन के निर्माण से ग्राम पंचायत की बैठकों एवं अन्य सामुदायिक आयोजनों हेतु स्थायी स्थल उपलब्ध हो गया है। पूर्व में बैठक एवं पंचायत सामुदायिक कार्यक्रमों हेतु उपयुक्त स्थल के अभाव से ग्रामीणों को असुविधा होती थी, किंतु अब पंचायत भवन के निर्माण से यह समस्या दूर हो गई है। पंचायत भवन निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत के ग्रामीणों, कार्य एजेंसी, समस्त संबंधित शासकीय संस्थाओं एवं विभागों का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग रहा। निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत कुल राशि 18.03 लाख रही, जिसमें मजदूरी राशि 4.06 लाख एवं सामग्री राशि 13.97 लाख की स्वीकृति दी गई थी। पंचायत का स्थायी भवन बनने से प्रचायत के अन्तर्गत बैठकों, पंचायत के विकास की दिशा तय करने, ओर विकास की योजना बनाकर क्रियान्वित कराने के लिए एक स्थायी स्थल बन गया, जिससे आने वाले समय में पंचायत को विकास की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी ।
- रायपुर. पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर पशुधन को लम्फी बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया। शिविर में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और एवं 120 लम्फी बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 30 पशुओं को कृमिनाशक दवापान, एक पशु में कृत्रिम गर्भाधान तथा 11 पशुओं हेतु औषधि वितरण किया गया।कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा के निर्देशानुसार उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें के मार्गदर्शन में विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम सरखोर के गौठान में पशुओं हेतु शिविर आयोजन किया गया। शिविर में मोबाईल वेटेरिनरी यूनिट से डॉ. नेहा यादव, श्री जानू जांगडे एवं पशु चिकित्सालय-अहिल्दा से डॉ. संतोष पुरेना, श्री हेमंत विश्वकर्मा ने पशुओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि पशु चिकित्सालय अहिल्दा की टीम के द्वारा विगत दिनों ग्राम सरखोर के गौठान में रखे गये पशुओं का स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से किया जा रहा है।गौठान में लगभग 160 पशु रखा जा रहा है, जिसके लिये ग्राम पंचायत द्वारा 04 पशु चरवाहा रखे गये हैं। चरवाहे द्वारा प्रतिदिन पशुओ को 5-6 घंटा चराया जाता है।गौठान में चारा-पानी की व्यवस्था भी पंचायत द्वारा की गई है। इसके साथ ही तहसीलदार लवन ने भी गोठान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सरपंच एवं चरवाहों से पूछताछ कर आवश्यक व्यवस्था गौठान में रखे जाने वाले मवेशियों के लिए चारे-पानी की व्यवस्था करने निर्देशित किया गया। पशु चिकित्सा शिविर में सरपंच के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु चिकित्सकों और ग्राम के पशु चरवाहो का भी विशेष सहयोग रहा।
- रायपुर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को न केवल रोजगार प्राप्त हो रहा है बल्कि स्थाई परिसम्पत्ति का निर्माण हो रहा है और आजीविका का साधन भी उपलब्ध हो रहा है। मनरेगा के तहत निर्मित क़ृषि तालाब बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम अडबंधा के किसान सोमित साहू के लिए सिंचाई की सुविधा और आजीविका का साधन बन गया है।विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम अडबंधा में मनरेगा के तहत करीब ढाई लाख रुपये की लागत से गंमीणों के लिए करीब 600 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्रथम कृषि तालाब का निर्माण किया गया। इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत को ही कार्य एजेंसी बनाया गया। कृषि तालाब के निर्माण से जल संचयन के साथ ही अन्य व्यक्तिओं में कृषि तालाब निर्माण कराने में रूचि बढती गई। कृषि तालाब में मछली पालन पर अतिरिक्त आमदनी पर विशेष रूचि लिया जा रहा है।किसान सोमित साहू ने बताया कि पूर्व में आजीविका के साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण जीविकोपार्जन में कठिनाई थी। कृषि तालाब के निर्माण से मछली पालन करने से अतिरिक्त आमदनी से परिवार की आय बढ़ने लगी और फसलों की सिंचाई होने के कारण आय में वृद्धि हुई है। मनरेगा से निर्मित तालाब के कारण मेंरे जीवन में परिवर्तन आया और मेरे लिए रोजी-रोजगार प्राप्त करने के लिए भटकना नही पड रहा है।
- 0-खीर, पूड़ी, हलवा, खिचड़ी, पोहा, भजिया और सेवई का मिल रहा स्वाद0- गैस चूल्हे की व्यवस्था से धुएं से मिली मुक्तिरायपुर.आंगनबाड़ियों और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब पहले से बहुत खुश हैं। समय पर स्कूल और आंगनबाड़ी खुल रहे हैं। वहां मिलने वाले नाश्ते खीर, पूड़ी, हलवा, खिचड़ी, पोहा, भजिया, सेवई तथा भोजन से उन्हें ऊर्जा भी मिल रही है। गैस सिलेण्डर की व्यवस्था से आंगनबाड़ियों और स्कूलों में भोजन पकाने के दौरान उत्पन्न होने वाले धुएं से भी मुक्ति मिल गई है। इससे रसोईयों के साथ ही विद्यार्थियों और शिक्षकों को भी राहत मिली है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर कोरबा जिले के सभी आंगनबाड़ियों तथा प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में सुबह के नाश्ते की व्यवस्था डीएमएफ से की जा रही है। नाश्ते और सिलेण्डर की व्यवस्था ने आंगनबाड़ी तथा विद्यालय आने वाले बच्चों की रूचि बढ़ा दी है। अलग-अलग दिनों में निर्धारित मेनू के आधार पर उन्हें नाश्ता और भोजन परोसा जा रहा है। नाश्ते में खीर, पूड़ी, हलवा, खिचड़ी, पोहा व भजिया दी जा रही है। विद्यार्थी नाश्ता खाने बहुत उत्सुक रहते हैं और समय पर विद्यालय भी पहुंच जाते हैं। पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम धोबघाट प्राथमिक शाला में कक्षा पहली की छात्रा प्रियांशी, छात्र विनय, कक्षा दूसरी की नेहा, तीसरी की रोशनी और नर्मदा तथा कक्षा पांचवी के भूपेश ने बताया कि अब नाश्ते में अलग-अलग दिनों में उन्हें अलग-अलग खाने को मिलता है। खीर, पूड़ी, हलवा, खिचड़ी, पोहा, भजिया और सेवईयां मिलती है। विद्यालय में प्रधान पाठक श्री चैनसिंह पुहुप ने बताया कि नाश्ते का प्रभाव बच्चों पर पड़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि सिलेण्डर की व्यवस्था होने से जल्दी खाना पक जाता है। नाश्ता हो या मध्यान्ह भोजन दोनों को पकाने में आसानी हो गई है।कोरबा विकासखण्ड के दूरस्थ गांव लामपहाड़ में पहाड़ी कोरवा बच्चों में भी नाश्ते का प्रभाव पड़ा है। आंगनबाड़ी केंद्र हो या स्कूल दोनों जगह उनकी उपस्थिति नजर आती है। पहले सुबह से ही अपने परिजनों के साथ जंगल की ओर प्रस्थान कर जाने वाले पहाड़ी कोरवा बच्चे अब समय से पहले स्कूल पहुंचते हैं। लामपहाड़ आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता सुशीला तिर्की और सहायिका सुलोचनी यादव बताती है कि केंद्र में ज्यादातर बच्चे पहाड़ी कोरवा जनजाति के हैं। कई बच्चों को घर पर पर्याप्त आहार उपलब्ध नहीं हो पाता। ऐसे में नाश्ता और भोजन उनके शारीरिक विकास के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे के आसपास नाश्ता देने के साथ ही दोपहर को एक बजे भोजन दिया जाता है। आंगनबाड़ी में आने वाले पहाड़ी कोरवा बच्चों सम्पति, रवीना, सुखमनिया, सुशील और कविता ने बताया कि उन्होंने सुबह नाश्ते में दलिया खाया और दोपहर को दाल, भात और सब्जी खाई है।हर दिन गरम भजिया, पोहा, खीर, पूड़ी, उपमा का नाश्ता मिलता है और इसे खाना भी अच्छा लगता है। यहां भोजन पकाने वाली सहायिका सुलोचनी यादव का कहना था कि पहले बारिश के दिनों में चूल्हा जलाना बहुत मुश्किल हो जाता था। सूखी लकड़ियों की व्यवस्था करना, फिर चूल्हा जलाकर धुएं के बीच खाना पकाना बहुत परेशानी वाला काम था। अब तो गैस से मिनटों में बिना परेशानी के खाना बनने लगा है। लामपहाड़ के प्राथमिक और माध्यमिक शाला में भी विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों की उपस्थिति तथा नाश्ते व मध्याह्न भोजन में रूचि नजर आने लगी है। कक्षा चौथी की देवशीला एवं फूलमनिया ने बताया कि स्कूल में मिलने वाला नाश्ता उन्हें अच्छा लगता है। पाली विकासखंड के दूरस्थ गांव पण्डोपारा में प्राथमिक शाला में लगभग 25 बच्चे हैं। नये भवन में आंगनबाड़ी संचालित है। दोनों जगह बच्चों को समय पर नाश्ता और भोजन मिलता है। गांव में रहने वाली पूजा पण्डो ने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं। एक आंगनबाड़ी में और दो स्कूल में पढ़ाई करते हैं। तीनों को सुबह का नाश्ता और दोपहर का खाना मिलता है। पहले वे बहाना बनाकर स्कूल जाने में आनाकानी करते थे, पर अब नियमित जाते हैं। स्थानीय प्रशासन ने सभी स्कूलों में नाश्ते का मीनू लिखाने तथा स्थानीय उपलब्धता और विद्यार्थियों की पसंद के अनुरूप नाश्ता परोसने के निर्देश दिए हैं।
-
बलौदाबाजार /आबकारी विभाग की टीम ने अवैध मदिरा निर्माण पर कार्यवाही करते हुए 50 बल्क लीटर महुआ मदिरा जब्त किया गया और तालाब किनारे 27 प्लास्टिक झिलियाँ मे 540 किलो मदिरा निर्माण योग्य लाहन को विधिवत नष्ट किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को सूचना मिली कि ग्राम सुढेली में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है। सूचना के आधार पर शुक्रवार को वहां दबिश देकर विधिवत तलाशी लेने पर 15 लीटर क्षमता वली 3 प्लास्टिक जरीकेन में कुल 45 बल्क लीटर महुआ मदिरा और 05 लीटर क्षमता वाली 01 प्लास्टिक जरीकेन मे लगभग 05 बल्क लीटर महुआ मदिरा कुल-50 बल्क लीटर महुआ मदिरा जब्त किया गया और तालाब किनारे 27 प्लास्टिक झिलियाँ मे 540 किलो मदिरा निर्माण योग्य लाहन को विधिवत नष्ट किया गया। महुआ शराब का बाजार मूल्य 10000 रुपये एवं महुआ लाहन का मूल्य 32400 होना पाया गया।अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा-34(1)(क)(च) 34(2) एवं 59( क) प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया हैlकार्यवाही के. दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश कुमार साहू, पी माधव राव, नगर सैनिक राजकुमारी पैकरा एव थ प्रधान-आरक्षक श्री सुखसागर मरावी, आरक्षक श्री भोला टंडन मौजूद थे। -
- लगभग 94 प्रतिशत किसानों ने कराया पंजीयन
--राजनांदगांव जिले में मिशन मोड में कृषक पंजीयन के लिए किया गया कार्यराजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 के लिए एग्रीस्टेक के तहत कृषक पंजीयन हेतु राजस्व, कृषि एवं सहकारी विभाग को निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में आज कृषक पंजीयन के अंतिम दिवस जिले के लगभग 94 प्रतिशत किसानों ने कृषक पंजीयन करा लिया है। कुल 1 लाख 17 हजार 512 किसानों ने एग्रीस्टेक के अंतर्गत कृषक पंजीयन कराया है। जिले में कृषि विभाग द्वारा मिशन मोड में कृषक पंजीयन के लिए कृषक जोड़ो अभियान चलाया गया था। जिले में एग्रीस्टेक पोर्टल फॉर्मर रजिस्ट्री के तहत कृषक पंजीयन के लिए कृषक जोड़ो अभियान के तहत लगातार कृषकों का पंजीयन कराने के लिए जागरूक किया गया। छूटे हुए किसानों का पंजीयन कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए पाम्प्लेट, पोस्टर के माध्यम से भी जानकारी दी गई।शेष किसानों का पंजीयन तकनीकी दिक्कतों का कारण नहीं हो सका है। जिसमें फार्मर रजिस्ट्री वेबपोर्टल में अपलोड डाटा वर्तमान में राजस्व रिकार्ड के डाटा जैसे क्रय-विक्रय, फौती नामांतरण, बंटवारा नामांतरण के पश्चात् एंट्री, भूमि स्वामी के नाम का मिलान नहीं होने, महिला कृषकों के जमीन रिकार्ड में पिता का नाम एवं आधार कार्ड में पति का नाम दर्ज होने के कारण एवं अन्य तकनीकी कारणों से शेष कृषकों का पंजीयन नहीं हुआ है। शीघ्र ही छुटे हुए किसानों का पंजीयन भी हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि जिले में पूर्व वर्ष में धान बिक्री करने वाले किसानों की संख्या 1 लाख 25 हजार 610 है। जिसमें से 1 लाख 17 हजार 512 किसानों ने एग्रीस्टेक के अंतर्गत कृषक पंजीयन कराया है। -
राजनांदगांव । भारत सकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा जनजातीय अंचलों में सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ''आदि कर्मयोगी अभियान-रेस्पॉन्सिव गवर्नेस प्रोग्राम के तहत राजनांदगांव जिले में 1 सितंबर 2025 से श्री रजवाड़ा होटल एण्ड रेस्टोरेंट में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेसिव लैब की शुरूआत की जा रही है। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जनजातीय समुदायों के विकास के लिए एक प्रभावी रोडमैप तैयार करना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, पीएचई, पंचायत, वन, राजस्व एवं आदिवासी विभाग के कर्मचारियों के साथ गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के कुल 40 प्रतिभागी शामिल होंगे। सेवा पर्व एवं आदि कर्मयोगी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राजनांदगांव जिले के 105 गांवों का चयन किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों को जनजातीय विकास के विभिन्न पहलुओं और सरकारी योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
-
रायपुर/ जिले में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार संचालित "प्रोजेक्ट क्लीन" के अंतर्गत शनिवार को शासकीय पोस्ट मैट्रिक स्नातकोत्तर आदिवासी बालक छात्रावास, न्यू स्वागत विहार, डूंडा का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान छात्रावास में निवासरत छात्रों को कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी अभियानों—प्रोजेक्ट ब्लड डोनेशन, प्रोजेक्ट हरियर पाठशाला, प्रोजेक्ट सहारा एवं प्रोजेक्ट सुरक्षा—से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया, ताकि वे सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। इस दौरान सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) की महत्ता बताते हुए एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्र डॉ. प्रह्लाद ठाकुर ने छात्रों को सीपीआर की प्रक्रिया का डेमो दिया। प्रशिक्षण में सीपीआर के तहत कृत्रिम सांस देने की तकनीक के अलावा बच्चों और बड़ों को सीपीआर देने के तरीकों में अंतर भी बताया गया। उपस्थित छात्रों ने स्वयं सीपीआर का अभ्यास कर इसे सीखा तथा कॉलेज के अन्य छात्रों को भी इस प्रशिक्षण से जोड़ने का संकल्प लिया।
-
--शहर के अधिकांश प्रभावित वार्डों में पेयजल व्यवस्था बहाल हुई
दंतेवाड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार अतिवर्षा पीड़ितों को तात्कालिक राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन मिशन मोड में जुटा हुआ है फिर चाहे वह फसल, पशु, मकान क्षति के मुआवजा प्रकरण हो या फिर पेयजल, चिकित्सा या विद्युत व्यवस्था बहाल करना हो। इस संबंध में कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।इसके तहत बाढ़ प्रभावित समस्त गांव में मकान क्षति, फसल क्षति, पशु हानि एवं जनहानि का सर्वेक्षण कर लिया गया है तथा आंशिक एवं पूर्ण मकान क्षति का ग्राम बड़े तुमनार, बांगापाल, बालपेट एवं बालूद का एक करोड़ इक्यानवे लाख उनतीस हजार रूपये का मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा चुका है। उक्त प्रकरण में से ग्राम बालपेट में 19 लोगों के खाते में कुल 22,80,000.00 रूपये (शब्दों में बाईस लाख अस्सी हजार रूपये) तथा गीदम तहसील अंतर्गत ग्राम बड़े तुमनार में 46 प्रभावितों को एवं ग्राम बांगापाल में 68 प्रभावितों को (कुल 114 प्रभावितों) को 93,93,000.00 रूपये (तिरानबे लाख तिरानबे हजार रूपये) डीबीटी के माध्यम से प्रभावितों के बैंक खातों में वितरण किया गया है। शेष सभी प्रभावित ग्रामों में प्रभावितों को फसल क्षति, मकान क्षति, पशु हानि एवं जनहानि की मुआवजा की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है और शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। इस क्रम में आज ग्राम बालपेट में डेमो चेक वितरण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी, महिला आयोग सदस्य श्रीमती ओजस्वी मंडावी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुजाम, जनपद पचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।ज्ञात हो कि 26 अगस्त 2025 को जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अतिवृष्टि के कारण निर्मित बाढ़ आपदा से कुल 27 गांव प्रभावित हुए। जिसमें तहसील दंतेवाडा अन्तर्गत ग्राम बालपेट, बालूद, चितालंका, दंतेवाड़ा एवं नेटापुर तहसील गीदम अन्तर्गत ग्राम हारम, बांगापाल, फुण्डरी, बोदली, बिंजाम, झोडि़याबाड़म, सियानार, समलूर, बड़े सुरोखी, बडे तुमनार एवं कारली। तहसील बारसूर अन्तर्गत ग्राम हितामेटा, नेउरनार, नेलगोड़ा, मुचनार, छिन्दनार, मुस्तलनार, गुमलनार, पुरनतरई, एवं इड़पाल। तहसील बडेबचेली अन्तर्गत ग्राम गंजेनार, एवं कड़मपाल मुख्य रूप से प्रभावित हुए। इसके अलावा अन्य कुल ग्राम भी आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं। इस बाढ़ से कुल 23 नग पुल-पुलिया आंशिक एवं पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए या बह गए। जिले में बाढ़ में फसे कुल 113 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया। बाढ़ पश्चात् दूसरे दिन मकान क्षत गिर जाने से 01 जनहानि हुआ है। कुल 941 मकान आंशिक एवं पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए एवं 220 पशु हानि हुए। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव का कार्य प्रारंभ किया गया। 27 अगस्त 2025 को 26 राहत शिविरों में कुल 1116 लोगों को ठहराया गया था। आज 30 अगस्त 2025 की स्थिति में ग्राम समलूर, कुण्डेनार, नमनार, कारली, फुण्डरी, बारसूर, हितामेटा, इंडोर स्टेडियम दन्तेवाड़ा एवं आश्रय स्थल दन्तेवाड़ा के राहत शिविरों में कुल 277 लोगों को ठहराया गया है एवं गर्म भोजन की व्यवस्था की जा रही है। प्रभावित परिवारों को राहत किट का वितरण किया गया है जिसमें सूखा राशन चावल, दाल, तेल, मसाले, बड़ी एवं कंबल, गाउन, टी-शर्ट, निक्कर शामिल है। अभी तक कुल 1826 राहत किट का वितरण किया जा चुका है। इसके साथ ही प्रभावित, क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया एवं सड़क का आंकलन कर लिया गया है। दन्तेवाड़ा शहर के अधिकांश वार्डों में पेयजल की व्यवस्था बहाल कर लिया गया है तथा कुछ वाडों में मरम्मत के पश्चात् बहाल कर लिया जायेगा, ऐसे स्थानों में पानी टेंकर के माध्यम से पेय जल आपूर्ति की जा रही है। कुल 56 गांव में बाढ़ के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी जिसमें से 53 गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर ली गई है तथा 03 गांव में शीघ्र बहाल कर लिया जायेगा। -
रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अंतर्गत राज्य शहरी विकास अभिकरण के दिशा - निर्देशों के अनुरूप महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप, जोन 3 जोन अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू,गुरू गोविन्द सिंह वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद श्री कैलाश बेहरा के निर्देश पर जोन 3 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री पूरन कुमार ताण्डी की उपस्थिति में नगर निगम जोन क्रमांक 3 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन अंतर्गत गुरू गोविन्द सिंह वार्ड क्रमांक 29 क्षेत्र अंतर्गत झंडा चौक पंडरी में स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025 अंतर्गत श्रीगणेश पंडाल में जय श्री जगन्नाथ गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों सहित आमजनों को इको गणेशोत्सव अभियान 2025 अभियान और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त परिसर अभियान की जानकारी देते हुए श्रीगणेश पंडाल में जागरूक रहकर स्वच्छता कायम रखने, सूखा और गीला कचरा प्रतिदिन गणेश उत्सव के दौरान पृथक - पृथक डस्टबिन में रखकर सफाई वाहन में सफाई मित्र को पृथक -पृथक देने, प्रतिदिन पूजा उपरांत फूल हार को पृथक से देने और उसकी खाद बनाने में सहभागिता दर्ज करवाने की अपील की.
नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन अंतर्गत महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रमांक 32 के अंतर्गत शीतला तालाब के समीप श्री गणेश पंडाल में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता कायम की और आमजनों को सकारात्मक स्वच्छता सन्देश जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू के निर्देश और वार्ड 32 के पार्षद श्री देवदत्त द्विवेदी, जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री बारोन बंजारे, श्री उमेश नामदेव, स्वच्छता निरीक्षक श्री भोला तिवारी की उपस्थिति में दिया. -
रायपुर - माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा - निर्देश के अनुरूप महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा अभियान चलाकर जोन क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों में मानिटरिंग करके सड़कों पर आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में काउकेचर वाहन से भेजे जाने की कार्यवाही प्रतिदिन तेज गति निरंतर प्रगति पर है.
आज दिनांक 30 अगस्त 2025 को रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा 56 आवारा पशुओं की विभिन्न सड़क मार्गो से धरपकड़ कर उन्हें काऊकैचर वाहन की सहायता से गौतनों में भेजा गया।अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा सभी 10 जोनों में दिन भर अभियान चलाकर राजधानी शहर रायपुर निगम क्षेत्र में विगत 28 दिनों में विभिन्न सड़क मार्गो से 1446 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में भेजा गया है.यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन दिन भर चलाये जा रहे अभियान की सतत मॉनिटरिंग महापौर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त के निर्देश पर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय और निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रीति सिंह द्वारा की जा रही है और सभी जोन कमिश्नरों ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर आवारा पशुओं को काऊकैचर वाहनों की सहायता से गौठानों में भिजवाने की व्यवस्था दी जा रही है. अभियान निरंतर जारी रहेगा। -
दुर्ग. उदय प्रसाद उदय शासकीय पॉलीटेक्निक, दुर्ग में नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं के लिए 03 सप्ताह का परिचयात्मक कार्यक्रम औपचारिक रूप से माननीय कुलपति, छ.ग. स्वामी तकनीकी विश्वविद्यालय डॉ. अरूण अरोरा की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने छात्र/छात्राओं को प्रेरणादायक आशिर्वचन प्रदान किये। कुलपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रथम सेमेस्टर में एनईपी सिलेबस में ऐसे विषयों को सम्मिलित किया गया है जिससे विद्यार्थी भारत की संस्कृति को जान सके। साथ ही मुख्य अतिथि ने छात्र/छात्राओं को अंतरविषयी उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी, साथ ही उन्होेेंने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य में एआई का समय रहेगा, जिसके फलस्वरूप हमें अपने आप को सक्षम करना है। इसमें एक पहल यह रहेगी की उद्योग जगत से लोगों को बुलाकर सेमीनार करवाया जाये तथा इसमें तीन समस्याएं छात्रों के लिए छोड़ने के लिए कहा जाये, तत्पश्चात् छात्र उन समस्याओं का समाधान खोजें। साथ ही फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जाये ताकि शिक्षकों को भी नवीनतम तकनीकों और उद्योग की जरूरतों के बारे में जानकारी मिल सकंे।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री प्रकाश कुमार पाण्डेय द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में छात्र/छात्राओं से आज से ही अपने लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भविष्य के लिए तीन रास्ते सुझाए-उच्च शिक्षा, रोजगार और खुद का व्यवसाय। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तीसरा मार्ग कठिन जरूर है पर इससे आप और भी लोगों को रोजगार प्रदान कर पायेंगे। इस अवसर पर प्रथम सेमेस्टर के प्रभारी डॉ. रचना सिंह द्वारा संस्था की विस्तृत जानकारी एक पीपीटी प्रेेजेंटेशन के माध्यम से प्रदान की गयी।इस कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रथम सेमेस्टर के इडक्शन प्रोग्राम के आयोजन समिति के सदस्य डॉ. राखी जंघेल, व्याख्याता- अंग्रेजी, श्रीमती वर्षा वर्मा, व्याख्याता- रसायन डॉ. अर्चना साहू व्याख्याता- रसायन एवं कु. टिकेश्वरी साहू व्याख्याता- मेकेनिकल द्वारा किया गया। साथ ही एनएसएस प्रभारी प्रदीप राजपूत, व्याख्याता-इलेक्ट्रानिक्स, एनसीसी प्रभारी लेफ्टीनेन्ट मनोज चंद्राकर एवं एनएसएस और एनसीसी कार्यकर्ताओं का विशेष योग्दान रहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सीमा दिल्लीवार, व्याख्याता-अंग्रेजी द्वारा किया गया। -
दुर्ग. जिले के कृषकों के मांग अनुरूप खरीफ 2025 में पर्याप्त मात्रा में उच्च गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री यथा- उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये कृषि विभाग द्वारा सघन अभियान चलाते हुये जिले के निजी एवं सहकारी प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में उर्वरकों की सतत् आपूर्ति हेतु जिले के विक्रय प्रतिष्ठानों का 29 अगस्त 2025 को उर्वरक निरीक्षकों द्वारा विकासखण्ड-दुर्ग के 03 विक्रय प्रतिष्ठानों विकासखण्ड-पाटन के 04 विक्रय प्रतिष्ठानों तथा धमधा के 03 विक्रय प्रतिष्ठानों कुल 10 विक्रय प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया।
उप संचालक कृषि के अनुसार निरीक्षण के दौरान आज प्रतिष्ठान के अनुज्ञप्ति पत्र, समस्त दस्तावेज-स्कंध पंजी, बिल बुक, प्रतिष्ठान में विक्रय हेतु उपलब्ध उर्वरकों का पीओएस मशीन से मिलान कर अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 के तहत पीओएस स्कंध एवं भौतिक स्कंध में अंतर, बगैर स्त्रोत प्रमाण पत्र के उर्वरक विक्रय, प्रतिष्ठान में मूल्य सूची प्रदर्शित न होना, बिल बुक निर्धारित प्रारूप में न होना, रजिस्टर संधारण अधुरा होना इत्यादि कारणों से विकासखण्ड-दुर्ग के मेसर्स रूद्र कृषि सेवा केन्द्र नगपुरा में 13.35 मि.टन, मेसर्स मधबुन ट्रेडर्स नगपुरा एवं विकासखण्ड-धमधा के मेसर्स देवांगन कृषि केन्द्र जंजगिरी में 02.52 मि.टन, मेसर्स विद्या कृषि केन्द्र बोरी में 41.35 मि.टन उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 के खण्डों के उल्लंघन पाये जाने पर कुल 04 विक्रय प्रतिष्ठानों में जब्ती की कार्यवाही की गई उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 के खण्डों के उल्लंघन पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी कर समाधानकारक जवाब 03 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया।कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु कृषि विभाग के अधीनस्थ मैदानी निरीक्षकों को कृषि आदान विक्रय प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। -
*प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को पढ़ाया भूगोल का पाठ*
*तीन घंटों तक कलेक्टर ने ली प्रतियोगी परीक्षा के विद्यार्थियों की मैराथन क्लास*रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिले में "प्रोजेक्ट अनुभव" की शुरुआत हुई। इसके तहत शनिवार को योग भवन, फुंडहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए विशेष अध्यापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने स्वयं शिक्षक की भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को भूगोल विषय पढ़ाया। उन्होंने चित्र के माध्यम से युवाओं को विस्तृत जानकारी दी।डॉ. सिंह ने यूपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों पर चर्चा की और गंगा, सिंधु, चंबल, यमुना, कावेरी, महानदी, इंद्रावती जैसी प्रमुख नदियों के साथ ही उनकी सहायक नदी, तट पर बड़े शहर, उद्योग की दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर की भौगोलिक एवं सांस्कृतिक महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर ने प्रश्न भी पूछे जैसे तर्रीघाट कहा है क्यों प्रसिद्ध है, खूंटाघाट परियोजना किस नदी पर स्थित है आदि। कक्षा के दौरान विधार्थियों को होम वर्क भी दिए, जिसे आगामी क्लास में पूछा जाएगा तथा इसका सही जवाब बताया जाएगा।डॉक्टर सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि जिले के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर अलग-अलग विषयों पर कक्षाएं लेंगे, जिससे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में विशेष मदद मिलेगी।उन्होंने विशेष टिप देते हुए कहा कि पढ़े हुए को याद रखने के लिए आंख बंद करके मनन करें और उसको रिकॉल करें | अगले दिन हर क्लास से पहले पहले दिन का 50 क्वेश्चन एमसीक्यू फॉर्मेट में दिया जाएगा जिससे आपका रिवीजन होगा | अलग अलग अधिकारी हफ्ते में 2 दिन आपकी क्लास लेंगे | इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह राठौर, बिरगांव निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा, एसडीएम श्री नंद कुमार चौबे, एसडीएम श्रीमती अभिलाषा पैंकरा, एसडीएम श्री रवि सिंह, आरटीओ श्री आशीष देवांगन, एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। -
- 31 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे सभी आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारित होगा कार्यक्रम
दुर्ग/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन की सरकार ने छत्तीसगढ़ की ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत तैयार विशेष रेडियो कार्यक्रम “दीदी के गोठ” का शुभारंभ 31 अगस्त 2025 को दोपहर 12:15 बजे किया जाएगा। यह कार्यक्रम आकाशवाणी रायपुर केंद्र सहित प्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से एक साथ प्रसारित होगा। साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (www.onlineradiofm.in/stations/all-india-air-raipur) पर भी उपलब्ध रहेगी, जिससे लोग भी जुड़ सकेंगे।
मुख्यमंत्री और मंत्रियों का विशेष संदेश
कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री तथा राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा ग्रामीण महिलाओं के नाम विशेष संदेश और प्रेरणादायी शुभकामनाएँ प्रसारित की जाएंगी। यह अवसर न केवल एक कार्यक्रम का शुभारंभ होगा बल्कि शासन की नीतियों और योजनाओं को सीधे जनता तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम भी बनेगा।
दीदी के गोठ का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ना, उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना तथा आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की ओर अग्रसर करना है। इस कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों की सफल महिलाओं की कहानियाँ सुनाई जाएंगी। कैसे उन्होंने संघर्ष और कठिनाइयों को पार कर अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से न सिर्फ़ आर्थिक रूप से मज़बूती हासिल की बल्कि समाज में भी एक नई पहचान बनाई। आज छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाएँ लखपति दीदी बन चुकी हैं। उनका जीवन बिहान योजना से सकारात्मक रूप से बदला है। इनकी प्रेरणादायी कहानियाँ रेडियो की आवाज़ के माध्यम से हर गाँव और हर घर तक पहुँचेंगी, ताकि दूसरी महिलाएँ भी आत्मनिर्भरता की राह पकड़ सकें।
इस कार्यक्रम के प्रभाव को और अधिक व्यापक बनाने के लिए पंचायत, ग्राम संगठन और संकुल संगठन स्तर पर सामूहिक श्रवण की व्यवस्था की जा रही है। इसमें जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय समुदाय और स्व-सहायता समूह की दीदियाँ विशेष रूप से शामिल होंगी। सामूहिक श्रवण से ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी संवाद, चर्चा और प्रेरणा का वातावरण बनेगा। दीदी के गोठ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की सुशासन की सरकार की दूरदर्शी सोच का प्रतिबिंब है। इसका उद्देश्य महिलाओं की आवाज़ को पूरे समाज तक पहुँचाना, उनके संघर्ष और उपलब्धियों को सामने लाना तथा उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़कर सकारात्मक परिवर्तन की राह दिखाना है। - -7 सितंबर को तीर्थ यात्रा को अरदास के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगारायपुर। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 में शहीदी पर्व के अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारा व राजगीर शीतल कुंड साहब बिहार के लिए तीर्थ यात्रा का आयोजन किया गया है। यह यात्रा 7 सितंबर को रायपुर से शुरू होकर 12 सितंबर को रायपुर में ही समाप्त होगी।यात्रा का नेतृत्वइस तीर्थ यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज बेमेतरा जिला के अध्यक्ष हरदीप सिंह राजा छाबड़ा, यश सिंघ सलूजा और इंदर सिंह दत्ता कर रहे हैं। तीर्थ यात्रा को अरदास के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए विशेष आमंत्रितछत्तीसगढ़ सिख समाज बेमेतरा जिला के अध्यक्ष हरदीप सिंह राजा छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, वरिष्ठ समाज सेवक परविंदर सिंह भाटिया, बाबा बुड्ढा जी साहिब गुरुद्वारा रायपुर के प्रधान हरकिशन सिंह राजपूत एवं छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा को आमंत्रण पत्र सौंपकर यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का आग्रह किया है।यात्रा को रवाना करने के लिए विशेष आयोजनछत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने एक बयान में बताया कि इस तीर्थ यात्रा को रवाना करने के लिए विशेष तौर पर छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, परविंदर सिंह भाटिया, गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा जी साहब के प्रधान हरकिशन सिंह राजपूत के साथ छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा सहित समाज के वरिष्ठ नागरिक रायपुर रेलवे स्टेशन में अरदास के उपरांत यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
-
बिलासपुर। आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद श्री तोखन साहू के निरंतर प्रयासों और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, कोविड-19 के दौरान बंद हुए सभी ट्रेन ठहराव पुनः बहाल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।
क्षेत्रवासियों की यह वर्षों पुरानी मांग थी कि उनके नज़दीकी स्टेशन पर सभी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव हो, ताकि यात्रा सुगम और सुविधाजनक हो। इस पर श्री साहू ने स्वयं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पत्र सौंपा और क्षेत्र की जनभावना को सामने रखा। आज यह प्रयास सफल हुआ, और बिलासपुर संसदीय क्षेत्र सहित पूरे बिलासपुर रेल मंडल में सभी ठहराव बहाल किए गए हैं।यह निर्णय न केवल यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्रीय विकास, शिक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य और पर्यटन को भी नई गति देगा।पुनः बहाल किए गए ठहराव की सूची (ट्रेन नंबर एवं स्टेशन के नाम)18110 - एनएससी बोस इतवारी - टाटानगर एक्सप्रेस, ब्रजराजनगर18109 - टाटानगर - एनएससी बोस इतवारी एक्सप्रेस, ब्रजराजनगर20808 - अमृतसर - विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, बेलपहाड़20807 - विशाखापट्टनम - अमृतसर एक्सप्रेस, बेलपहाड़11752 - चिरमिरी - रीवा एक्सप्रेस, बाइहटोला11751 - रीवा - चिरमिरी एक्सप्रेस, बाइहटोला18204 - कानपुर - दुर्ग एक्सप्रेस, उमरिया18203 - दुर्ग - कानपुर एक्सप्रेस, उमरिया18756 - अम्बिकापुर - शहडोल एक्सप्रेस, अमलाई18755 - शहडोल - अम्बिकापुर एक्सप्रेस, अमलाई18204 - कानपुर - दुर्ग एक्सप्रेस, बिरसिंहपुर18203 - दुर्ग - कानपुर एक्सप्रेस, बिरसिंहपुर15160 - दुर्ग - छपरा एक्सप्रेस, चंडिया रोड15159 - छपरा - दुर्ग एक्सप्रेस, चंडिया रोड18236 - बिलासपुर - भोपाल एक्सप्रेस, बेलगहना18236 - बिलासपुर - भोपाल एक्सप्रेस, कारगी रोड18235 - भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस, बेलगहना18235 - भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस, कारगी रोड15160 - दुर्ग - छपरा एक्सप्रेस, बेलगहना15159 - छपरा - दुर्ग एक्सप्रेस, बेलगहना18478 - योगनगरी ऋषिकेश - पुरी एक्सप्रेस, बेलगहना18477 - पुरी - योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, बेलगहना18236 - बिलासपुर - भोपाल एक्सप्रेस, खोंगसारा18235 - भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस, खोंगसारा18258 - चिरमिरी - बिलासपुर एक्सप्रेस, खोंगसारा18257 - बिलासपुर - चिरमिरी एक्सप्रेस, खोंगसारा18258 - चिरमिरी - बिलासपुर एक्सप्रेस, पेंड्रा रोड18257 - बिलासपुर - चिरमिरी एक्सप्रेस, पेंड्रा रोड18114 - बिलासपुर - टाटानगर एक्सप्रेस, गतोरा18113 - टाटानगर - बिलासपुर एक्सप्रेस, गतोरा18030 - शालीमार - लोकमान्य तिलक (T) एक्सप्रेस, बेलहा18029 - लोकमान्य तिलक (T) - शालीमार एक्सप्रेस, बेलहा12856 - एनएससी बोस इतवारी - बिलासपुर एक्सप्रेस, बेलहा12855 - बिलासपुर - एनएससी बोस इतवारी एक्सप्रेस, बेलहा18240 - एनएससी बोस इतवारी - कोरबा एक्सप्रेस, बेलहा18239 - गेवरा रोड - एनएससी बोस इतवारी एक्सप्रेस, बेलहा15160 - दुर्ग - छपरा एक्सप्रेस, बेलहा15159 - छपरा - दुर्ग एक्सप्रेस, बेलहा18110 - एनएससी बोस इतवारी - टाटानगर एक्सप्रेस, किरोडीमलनगर18109 - टाटानगर - एनएससी बोस इतवारी एक्सप्रेस, किरोडीमलनगर18756 - अम्बिकापुर - शहडोल एक्सप्रेस, कारोंजी18755 - शहडोल - अम्बिकापुर एक्सप्रेस, कारोंजी11752 - चिरमिरी - रीवा एक्सप्रेस, पराडोल11751 - रीवा - चिरमिरी एक्सप्रेस, पराडोल12852 - एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - बिलासपुर एक्सप्रेस, मुल मारोरा12851 - बिलासपुर - एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस, मुल मारोरा11752 - चिरमिरी - रीवा एक्सप्रेस, धुरवासिन11751 - रीवा - चिरमिरी एक्सप्रेस, धुरवासिन18238 - अमृतसर - बिलासपुर एक्सप्रेस, हाथबन्ध18237 - बिलासपुर - अमृतसर एक्सप्रेस, हाथबन्ध18030 - शालीमार - लोकमान्य तिलक (T) एक्सप्रेस, देवबलोड़ा चारोड़ा18029 - लोकमान्य तिलक (T) - शालीमार एक्सप्रेस, देवबलोड़ा चारोड़ाश्री तोखन साहू का वक्तव्ययह निर्णय हमारे क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करता है। कोविड-19 के दौरान बंद हुए ठहरावों के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। मुझे अत्यंत खुशी है कि रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने क्षेत्र की जरूरतों को समझते हुए सभी ठहरावों की पुनर्बहाली की अनुमति दी। इससे *बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ रेल मंडल के यात्रियों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।"श्री साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को क्षेत्रवासियों की भावनाओं को समझने और उनका सम्मान करने के लिए आभार व्यक्त किया। -
-केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया अंतर ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन
बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सांसद खेल महोत्सव अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत आयोजित अंतर ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री तोखन साहू, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय- भारत सरकार एवं सांसद, बिलासपुर के द्वारा मसाल जलाकर किया गया। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पाण्डेय उपस्थित रहे।मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर आयोजित इस खेल दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि यह सांसद खेल महोत्सव केवल प्रतियोगिता मात्र नहीं है बल्कि यह हमारे युवाओं के भीतर खेल में नेतृत्व की क्षमता, टीम भावना और उनके हुनर व योग्यता को समृद्ध करने का अवसर है। अगर राष्ट्र को विकसित करना है तो युवाओं को स्वस्थ और फिट रहना होगा क्योंकि खेल राष्ट्रनिर्माण का आधार होता है।उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं जैसे-फिट इंडिया, खेलो इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि इन्हीं योजनाओं का परिणाम है कि आज भारत के खिलाड़ी एशियाई, कॉमनवेल्थ और ओलंपिक जैसी प्रतिस्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और सफलता हासिल कर रहे हैं।माननीय राज्यमंत्री ने सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान- सांसद खेल महोत्सव के आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि 29 अगस्त से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 20 सितंबर तक जारी रहेगा, जिस दौरान खेल पंजीयन किया जाएगा और 21 सितंबर 25 दिसंबर तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान, एनटीपीसी सीपत में खेलने आए आठों गांवों के खिलाड़ियों से मुलाकात की और इस अभियान में पंजीकरण कराने और हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।उद्घाटन समारोह के बाद माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री ने उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों को राष्ट्रीय खेल दिवस की शपथ दिलाई, जिसमें शारीरिक रूप से फिट, मानसिक रूप से मजबूत और भावनात्मक रूप से संतुलित रहने का संकल्प लिया गया।प्रतियोगिता में परियोजना प्रभावित आठ गांव—रांक, सीपत, गतौरा, कर्रा, देवरी, कौड़िया, रलिया और जांजी की आठ टीमों के कुल 96 खिलाड़ी भाग लिए।फाइनल मुकाबला सीपत की टीम स्वामी विवेकानंद क्लब और रलिया की टीम शिव शक्ति क्लब के बीच खेला गया। शाम तक चले रोमांचक खेल में रलिया ने सीपत को 62-23 से पराजित कर खिताब अपने नाम दर्ज किया। विजेता टीम रलिया और उपविजेता टीम सीपत को परियोजना प्रमुख श्री पाण्डेय ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और बधाइयां दीं।इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल में आगे आना और खेल भावना से खेलना सबसे अहम है। टीमें खेलने आईं और फिट इंडिया अभियान का हिस्सा बनीं, इसके लिए उन्होंने आभार भी व्यक्त किया और भविष्य में खेलते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल न केवल ग्रामीण युवाओं में टीम भावना और अनुशासन विकसित करने और प्रतियोगिता के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए उन्होंने एनटीपीसी सीपत को भी बधाई दी और आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर, श्री डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी, पूर्व मंत्री (छत्तीसगढ़ शासन), जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सभी गांवों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि गण व मीडिया जन उपस्थित रहे। साथ ही, एनटीपीसी सीपत के सभी महाप्रबंधक गण, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि और स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य भी मौजूद रहे। एनटीपीसी सीपत में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए ‘खेलही गांव, बड़ही गांव’ की थीम दी गई थी। - रायपुर। जापान और दक्षिण कोरिया प्रवास से लौटने के उपरांत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरवंश मिरी एवं महासचिव श्री नकुल चंद्रवंशी के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री निवास में भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री साय एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशिल्या साय को बधाई दी। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री साय को आगामी भादो एकादशी पर्व पर आयोजित होने वाले करमा तिहार के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। यह आयोजन दिनांक 03 सितम्बर 2025 को नवा रायपुर, अटल नगर स्थित नवीन मुख्यमंत्री निवास परिसर में संपन्न होगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के उपाध्यक्ष श्री थानसिंह दीवान, कोषाध्यक्ष श्री बसंत दीवान, कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवकुमार कंवर, महानगर इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री मनोहर पैंकरा, सचिव श्री मनहरण चंद्रवंशी, सदस्य श्री हेमलाल कंवर सहित युवा कंवर प्रभाग के युवा संरक्षक श्री तीरमेंद्रू सिंह कंवर एवं श्री टुकेश कंवर भी उपस्थित थे।
- - ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की नई पहल- दोपहर 12:15 बजे सभी आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारित होगा कार्यक्रमरायपुर -मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन की सरकार ने छत्तीसगढ़ की ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत तैयार विशेष रेडियो कार्यक्रम “दीदी के गोठ” का शुभारंभ 31 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे किया जाएगा। यह कार्यक्रम आकाशवाणी रायपुर केंद्र सहित प्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से एक साथ प्रसारित होगा। साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (www.onlineradiofm.in/stations/all-india-air-raipur) पर भी उपलब्ध रहेगी, जिससे लोग भी जुड़ सकेंगे।मुख्यमंत्री और मंत्रियों का विशेष संदेशकार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री तथा राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा ग्रामीण महिलाओं के नाम विशेष संदेश और प्रेरणादायी शुभकामनाएँ प्रसारित की जाएंगी। यह अवसर न केवल एक कार्यक्रम का शुभारंभ होगा बल्कि शासन की नीतियों और योजनाओं को सीधे जनता तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम भी बनेगा।दीदी के गोठ का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ना, उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना तथा आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की ओर अग्रसर करना है। इस कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों की सफल महिलाओं की कहानियाँ सुनाई जाएंगी। कैसे उन्होंने संघर्ष और कठिनाइयों को पार कर अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से न सिर्फ़ आर्थिक रूप से मज़बूती हासिल की बल्कि समाज में भी एक नई पहचान बनाई। आज छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाएँ लखपति दीदी बन चुकी हैं। उनका जीवन बिहान योजना से सकारात्मक रूप से बदला है। इनकी प्रेरणादायी कहानियाँ रेडियो की आवाज़ के माध्यम से हर गाँव और हर घर तक पहुँचेंगी, ताकि दूसरी महिलाएँ भी आत्मनिर्भरता की राह पकड़ सकें।इस कार्यक्रम के प्रभाव को और अधिक व्यापक बनाने के लिए पंचायत, ग्राम संगठन और संकुल संगठन स्तर पर सामूहिक श्रवण की व्यवस्था की जा रही है। इसमें जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय समुदाय और स्व-सहायता समूह की दीदियाँ विशेष रूप से शामिल होंगी। सामूहिक श्रवण से ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी संवाद, चर्चा और प्रेरणा का वातावरण बनेगा। दीदी के गोठ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की सुशासन की सरकार की दूरदर्शी सोच का प्रतिबिंब है। इसका उद्देश्य महिलाओं की आवाज़ को पूरे समाज तक पहुँचाना, उनके संघर्ष और उपलब्धियों को सामने लाना तथा उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़कर सकारात्मक परिवर्तन की राह दिखाना है।
- -इंजीनियरों की टीम हर हफ़्ते करेगी काम, महानदी पर बनेगा समन्वय का नया ढाँचारायपुर। भारत की एक प्रमुख नदी, महानदी, जो छत्तीसगढ़ से निकलकर ओडिशा होकर बंगाल की खाड़ी तक जाती है, लंबे समय से विवाद का कारण बनी हुई है।इस लंबे विवाद को बातचीत से हल करने के लिए 30 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में एक अहम बैठक हुई। इसमें छत्तीसगढ़ और ओडिशा के मुख्य सचिवों और जल संसाधन विभाग के सचिवों ने हिस्सा लिया। बैठक में दोनों राज्यों ने माना कि यह समस्या बहुत पुरानी और कठिन है, लेकिन लोगों और दोनों राज्यों के भले के लिए इसका समाधान मिल-बैठकर निकालना ही होगा।बैठक में यह भी तय हुआ कि सितंबर 2025 से दोनों राज्यों की तकनीकी समितियाँ, जिनमें इंजीनियर और विशेषज्ञ होंगे, हर हफ़्ते बैठक करेंगी। ये समितियाँ मुख्य मुद्दों को पहचानेंगी और उनका हल निकालने की कोशिश करेंगी। साथ ही, वे यह भी देखेंगी कि कैसे दोनों राज्यों के बीच बेहतर तालमेल बनाया जा सकता है।अक्टूबर 2025 में दोनों राज्यों के मुख्य सचिव एक और बैठक करेंगे। इसमें जल संसाधन सचिव भी शामिल होंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो दिसंबर तक दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री भी मुलाक़ात कर सकते हैं और आगे की दिशा तय करेंगे।अंत में दोनों राज्यों ने यह वादा किया कि वे ईमानदारी और खुले मन से बातचीत करेंगे, ताकि महानदी जल विवाद का हल ऐसा निकले जो सबके लिए लाभकारी हो। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह पहल सफल रही, तो यह न सिर्फ ओडिशा और छत्तीसगढ़ के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल होगी कि बड़े और पुराने विवाद भी आपसी बातचीत और सहयोग से सुलझाए जा सकते हैं।
- -200 से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वितमहासमुंद, / छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग शहरी परियोजना महासमुंद द्वारा ग्राम पंचायत बेमचा में महतारी मेगा हेल्थ कैम्प का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाओं से सीधे जोड़ना और कुपोषण उन्मूलन के प्रति जागरूक करना रहा। शिविर के दौरान कुल 60 किशोरी बालिकाओं का सिकलिंग एवं हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया, जिससे उनके स्वास्थ्य की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके। वहीं 29 गंभीर कुपोषित बच्चों की विस्तृत स्वास्थ्य जांच की गई। इसके अलावा गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं सहित 204 हितग्राही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हुए। इस अवसर पर जनपद सदस्य संगीता राहुल चंद्राकर सारेंच देवेंद्र चंद्राकर ,परियोजना अधिकारी श्री शैल नाविक मौजूद थे। जनपद सदस्य श्रीमती संगीता राहुल चंद्राकर इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का रजत जयंती वर्ष हमारे लिए विशेष महत्व रखता है। इस अवसर पर हम यह प्रयास कर रहे हैं कि स्वास्थ्य सेवाएँ हर जरूरतमंद तक पहुँचे। बेमचा में आयोजित महतारी मेगा हेल्थ कैम्प इसी संकल्प का हिस्सा है। हमारी प्राथमिकता है कि किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को समय पर जांच और उपचार उपलब्ध हो। कार्यक्रम में सुपरवाइजर श्रीमती शीला प्रधान एवं श्रीमती कुंती यादव, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं एएनएम मौजूद रहे। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को सफल बनाया। शिविर का लाभ लेने पहुंचे हितग्राहियों ने कैंप की सराहना की। यहां आए किशोरियों और माताओं ने बताया कि ऐसे शिविरों से उन्हें न केवल स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलती है बल्कि सही समय पर परामर्श और उपचार भी प्राप्त होता है। ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार की पहल से गाँव की महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य स्तर बेहतर होगा। ग्राम पंचायत बेमचा में आयोजित यह शिविर राज्य शासन की उस भावना को भी प्रकट करता है जिसके अंतर्गत स्वस्थ छत्तीसगढ़ – समृद्ध छत्तीसगढ़ का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है।
- रायपुर ।आबकारी मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने शुक्रवार को आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान चार नवीन साफ्टवेयर लांच किया इनमें आईओएस मनपसंद मोबाईल एप्लीकेशन, सैलरी केलकुलेशन, वेब एप्लीकेशन सेव सुविधा मोबाईल एप्लीकेशन, टोल फ्री एप्लीकेशन शामिल है। इस अवसर पर आबकारी सचिव श्रीमती आर. संगीता एव आबकारी विभाग के मैदानी अधिकारी उपस्थित थे।नवीन सॉफ्टवेयर में शामिल हैंः-आईओएस मनपसंद मोबाईल एप्लीकेशन - पूर्णतया तैयार कर लिया गया है। आई.ओ.एस. मनपसद मोबाईल एप्पलीकेशन को एप्पल स्टोर में होस्ट करने हेतु एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु एन. आई सी. की ओर प्रेषित कर दिया गया है।सैलरी केलकुलेक्शन वेब एप्लीकेशन - पूर्व में मैनपॉवर एवं सिक्यूरिटी गार्ड एजेंसियों को सी एस एम सी एल में कार्यरत एवं कर्मचारियों के वेतन गणना हेतु एसओपी दिया जा रहा था। वर्तमान में AEBAS के अटेंडेंस के माध्यम से उपस्थिति के आधार सैलेरी केलकुलेशन वेब में यह सुविधा स्वत हो रहा है जिसे मैनपॉवर/सिक्युरिटी एजेसियों द्वारा वेरिफाई कर बिल भुगतान किया जा रहा है। उक्त वेब एप्प का सिक्युरिटी ऑडिट पूर्ण कर लिया गया है, जिसे लाच किया गया।वेब एप्लीकेशन सेव सुविधा मोबाईल एप्लीकेशन - सी.एस.एमसीएल के मदिरा दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए (अवकाश हेतु आवेदन, वेतन का विवरण, दुकान से सबंधित शिकायत) यह एप्प विकसित किया गया है, सिक्युरिटी ऑडिट पूर्ण कर लिया गया है, मोबाईल एप्पलीकेशन को प्ले स्टोर में होस्ट करने हेतु एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु एनआईसी को प्रेषित किया गया है।टोल फ्री एप्लीकेशन - शिकायतकर्ता को शिकायत करने पर मोबाईल नंबर पर शिकायत दर्ज का एसएमएस भेजने एवं शिकायत का निराकण होने पर शिकायतकर्ता को एसएम एस. के माध्यम से शिकायत के निराकरण की स्थिति से अवगत करानेे एवं मुख्यालय में अन्य प्रकार से प्राप्त शिकायतों को भी डिजिटलाईज किया गया है, पूर्णतया तैयार कर लिया गया है। उक्त वेब एप्प का सिक्युरिटी ऑक्सिट पूर्ण कर लिया गया है, जिसे लांच किया गया।












.jpg)

.jpg)








.jpg)



