- Home
- छत्तीसगढ़
- -बचपन रहे स्वस्थ, दिल धड़कता रहे खुशियों से – ‘प्रोजेक्ट धड़कन’ के तहत स्वास्थ्य जांच शिविररायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन रायपुर की नवाचारी पहल “प्रोजेक्ट धड़कन” के अंतर्गत में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों के जन्मजात हृदय रोग की प्रारंभिक पहचान हेतु स्क्रीनिंग की गई। आंगनबाड़ी क्रमांक 7 शुक्रवारी बाजार बिरगांव में 92 बच्चों की जांच की गई। जिसमें 38 छात्र एवं 54 छात्राएं शामिल रही। जिसमें कोई भी बच्चे सस्पेक्टेड नहीं मिले। पी एम श्री आडवाणी अर्लीकन SAGES बिरगांव में, कुल 211 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 95 छात्र एवं 116 छात्राएं शामिल रहे कोई भी बच्चा सस्पेक्टेड नहीं मिला। आंगन बाड़ी 6 इंद्रा नगर बिरगांव में 75 बच्चों की स्क्रीनिंग किया गया जिसमें छात्र 38 तथा छात्राएं 37 शामिल रही,(1 लड़की+2 बालक) कुल 3 बच्चें सस्पेक्टेड मिले। आगे की जांच एवं ईलाज श्री सत्य साई हॉस्पिटल नवा रायपुर द्वारा की जाएगी।प्रोजेक्ट धड़कन का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में जन्मजात हृदय रोग के लक्षणों की प्रारंभिक पहचान, जांच एवं निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करना है। तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ तथा स्तनपान के समय पसीना आना जैसे लक्षणों के आधार पर बच्चों की जांच की जाती है।
- -नवजीवन संग हरियाली का संदेश – ग्रीन पालना अभियानरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, जिला प्रशासन रायपुर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रहे प्रोजेक्ट "ग्रीन पालना अभियान" इस अनूठी पहल के अंतर्गत, सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को 5 फलदार पौधों :- आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा की सौगात दी जा रही है। आज इस अभियान के तहत धरसींवा ब्लॉक 03, उरला बिरगांव 03, धरसीवां ब्लॉक 03, एम सी एच कालीबाड़ी 16, मंदिर हसौद 03, तिल्दा 03, एम्स रायपुर 07, अभनपुर 06, शहरी सामुदायिक आयुर्वेदिक परिसर 01 कुल 43 प्रसूताओं को 215 पौधे भेंट किए गए। यह पहल न केवल नवजात शिशु के जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी देती है।
- रायपुर / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के वार्षिक कलेण्डर के अनुसार दिनांक 13/09/2025 को पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में राजीनामा योग्य लंबित मामला, भाड़ा नियंत्रण, चेक बाउन्स, आबकारी विधि, सिविल विधि, यातायात संबंधी, परिवार न्यायालय, विद्युत, दूरसंचार, नगर निगम, जलकर, भूमिकर, श्रम विधि, आपराधिक विधि के मामलों का निराकरण राजीनामा के माध्यम से किया जाता है। जिला रायपुर तथा जिला गरियाबंद, तहसील देवभोग, तिल्दा, एवं राजिम तथा नवीन तहसील आरंग में नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13 सितम्बर 2025 दिन शनिवार को एक साथ किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत की तैयारी के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर माननीय श्री बी० पी० वर्मा द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 13-09-2025 के संबंध में न्यायाधीशगण की बैठक ली गई। बैठक में उनके द्वारा निर्देश दिया गया है कि अधिक से अधिक मामलों को चिन्हांकित कर प्रीसिटिंग के माध्यम से राजीनामा के आधार पर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाये । उनके द्वारा बताया गया कि, नेशनल लोक अदालत के माध्यम से जन जन को सरल, सस्ता, तथा सुलभ न्याय प्रदान कराया जाना है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर माननीय श्री बी०पी०वर्मा ने संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि, नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार सार्वजनिक स्थल हाट-बाजार, रेल्वे स्टेशन, बस स्टॅण्ड एवं मुनादी कराकर भी किया जावे तथा पिछले लोक अदालत अनुसार इस लोक अदालत में भी विशेष रूप से मोबाईल वैन के माध्यम से भी लोगों को लोक अदालत का लाभउनके घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। लोक अदालत में पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क का भी गठन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आकर हेल्प डेस्क के माध्यम से लोक अदालत का लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में सम्पूर्ण भारत वर्ष में चल रहे 90 दिवसीय विशेष मिडिएशन ड्राईव के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि, जिन मामलों का निराकरण मिडिएशन के माध्यम से हो सकता है उन मामलों को मिडिएशन हेतु चिन्हांकित कर मामले का निराकरण आसानी से करा सकते है।
- -फलदार और छायादार पौधों से हरियाली बढ़ाने की ली गई सामूहिक शपथ-आरंग विकासखंड में ‘हरियर पाठशाला’ के तहत 200 पौधों का सामूहिक रोपणरायपुर / रायपुर जिले के आरंग विकासखंड अंतर्गत राखी संकुल में आज राज्य शासन की पर्यावरण संरक्षण संबंधी दो महत्वाकांक्षी योजना – "हरियर पाठशाला" के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार स्कूलों में हरियाली तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने संकुल स्तरीय आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मढ़ी विकासखंड आरंग में लगभग 200 पौधों का सामूहिक रोपण किया गया।इस आयोजन को जनभागीदारी के पर्व के रूप में रूपांतरित करते हुए छात्रों के अभिभावकों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पूरे उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ पौधारोपण किया।जिनमें आम, नीम, अमरुद, कटहल जैसे छायादार व फलदार पौधे प्रमुख रूप से शामिल थे। पौधों की देखभाल एवं संरक्षण हेतु विद्यालयों की शाला प्रबंधन एवं विकास समितियों (SMDC), ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और छात्रों ने सामूहिक संकल्प लिया। सभी उपस्थित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, शाला प्रबंधन समितियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने पर्यावरण सुरक्षा में सहभागी बनते हुए पौधों को वृक्ष के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया।कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के नेतृत्व में जिले में हरियर पाठशाला के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। यह आयोजन ने न केवल विद्यालय परिसरों को हरियाली से समृद्ध किया, बल्कि छात्रों एवं अभिभावकों में पर्यावरणीय चेतना को भी जाग्रत किया। "एक पेड़ लगाना है, धरती को स्वर्ग बनाना है" के प्रेरक संदेश के साथ यह कार्यक्रम आरंग विकासखंड के लिए एक अनुकरणीय पहल बन गया।
- -पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना प्रक्रिया होगी पूरी तरह पारदर्शी-23 अगस्त तक चलेगी ऑनलाइन काउंसिलिंग, अंतिम दिन अनुपस्थितों को मिलेगा अवसर-संचालक लोक शिक्षण की उपस्थिति और मार्गदर्शन में कराया जा रहा काउंसिलिंग-ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रारंभ : पदोन्नत प्राचार्यों को ऑनलाइन काउंसिलिंग से मिलेगा पदस्थापना स्थल-845 नव पदोन्नत प्राचार्यों के पदांकन हेतु ओपन काउंसिलिंग प्रारंभरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन की सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। आज से राजधानी रायपुर स्थित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय परिसर, शंकर नगर में पदोन्नत प्राचार्यों के लिए ऑनलाइन ओपन काउंसिलिंग की शुरुआत हो गई है। इस प्रक्रिया में कुल 845 नव पदोन्नत प्राचार्य शामिल होंगे।संचालक लोक शिक्षण श्री ऋतुराज रघुवंशी और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति और मार्गदर्शन में काउंसिलिंग 20 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। प्रत्येक दिन दो पालियों में क्रमशः 150-150 प्राचार्यों को शामिल किया जाएगा। पदोन्नति आदेश एवं रिक्त पदों की सूची पूर्व में ही स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है, जिससे चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं सुगम हो।सरकार द्वारा तय नियमावली एवं वरिष्ठता के आधार पर प्राथमिकता निर्धारित की जाएगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, इसके बाद महिला और फिर पुरुष अभ्यर्थियों को वरिष्ठता क्रम से संस्था चयन का अवसर मिलेगा। एक वर्ष से कम अवधि में सेवानिवृत्त होने वाले प्राचार्यों को भी प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।काउंसिलिंग हेतु वेटिंग हॉल और काउंसिलिंग कक्ष निर्धारित कर दिए गए हैं, जहाँ केवल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। सभी पदोन्नत प्राचार्यों को अपने सेवा प्रमाण पत्र और मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे।काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम दिन 23 अगस्त को अवसर दिया जाएगा। काउंसिलिंग पूर्ण होने के पश्चात् शासन द्वारा पदस्थापना आदेश जारी किए जाएंगे तथा सभी को आदेश प्राप्ति के 7 दिवस के भीतर पदग्रहण करना अनिवार्य होगा।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार ने शिक्षा विभाग में पारदर्शिता और सरलता लाने का संकल्प लिया है। इस पहल से अब प्राचार्यों की पदस्थापना की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और सुविधाजनक हो गई है। पहले से ही रिक्त पदों का स्थान सार्वजनिक कर दिया गया है, जिससे सभी को अपने अधिकार और विकल्प स्पष्ट रूप से उपलब्ध हो सके।
- -किसान मेला सह जैविक मेला का किया गया शुभारम्भ, विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया लाभान्वितरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सूरजपुर जिले के तिलसिवां में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम का वर्चुअल रूप से शुभारंभ किया और 211 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने सूरजपुर के नए बस स्टैंड स्थित अटल परिसर में भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया तथा किसान मेला सह जैविक मेला का वर्चुअली शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हम सभी रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं। यह अवसर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है। बीते 25 वर्षों में राज्य ने विकास के अनेक आयामों को स्पर्श किया है और अब हमें नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने सभी नागरिकों से एकजुट होकर प्रदेश को प्रगति की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल जी को नमन करता हूँ। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर यहां के लोगों को नई पहचान दी। वे देश और प्रदेश के युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे। मुख्यमंत्री ने वाजपेयी जी के राजनीतिक जीवन, काव्य प्रतिभा और राष्ट्रहित में किए गए कार्यों का भी स्मरण किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि विगत 20 महीनों में मोदी की गारंटी के तहत अनेक जनकल्याणकारी कदम उठाए गए हैं। इनमें धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से, 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता, तेंदूपत्ता संग्राहकों को पुनः चरण पादुका वितरण, किसानों को धान बोनस, 5 लाख 62 हजार भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद, श्रद्धालुओं के लिए रामलला दर्शन योजना, बुजुर्गों के लिए 19 तीर्थ स्थलों की यात्रा और अटल डिजिटल सेवा केंद्रों की स्थापना शामिल है।मुख्यमंत्री श्री साय ने नक्सल उन्मूलन पर बोलते हुए कहा कि देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में प्रदेश से नक्सलवाद समाप्त करने के प्रयास तेज गति से चल रहे हैं और मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि कुख्यात नक्सली बसवराजू का सफाया किया गया है तथा बड़ी संख्या में सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं।कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य ने स्थापना के 25 वर्षों में विकास की नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण पर उपस्थित सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की ही देन है। उन्हीं के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की गई, जिससे गांव-गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ा गया और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर जनहित एवं बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है। सड़क, पुल-पुलियों, पेयजल आपूर्ति और शहरी विकास के क्षेत्र में हुए कार्यों से न केवल ग्रामीण अंचलों में कनेक्टिविटी बढ़ी है, बल्कि नगरीय निकायों में भी आधारभूत संरचना का तेजी से विस्तार हुआ है।मुख्यमंत्री श्री साय ने सूरजपुर जिले को 211 करोड़ 33 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें 78 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए 37 कार्यों का लोकार्पण किया गया, जिनमें लोक निर्माण विभाग के 04, लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 03, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 20, नगरीय निकाय विभाग के 04, आदिवासी विकास विभाग के 03 तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 03 कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही 132 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से होने वाले 55 कार्यों का भूमि पूजन किया गया, जिनमें लोक निर्माण विभाग के 14, लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 04, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 22, जल संसाधन विभाग सूरजपुर के 07, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 04, पुलिस विभाग का 01 तथा आदिवासी विकास विभाग के 03 कार्य सम्मिलित हैं।समारोह में मुख्यमंत्री श्री साय ने किसान मेला सह जैविक मेला सह प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण का भी शुभारंभ किया। आयोजित मेले में कृषि यंत्रों, जैविक खाद, कीटनाशक एवं बीज की नवीनतम किस्मों के साथ-साथ विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई। किसानों को फसल चक्र परिवर्तन, फसल विविधीकरण, जैविक एवं प्राकृतिक खेती और जल संरक्षण जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने रोजगार से जुड़े ऐसे आयोजनों को युवाओं के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण बताते हुए सभी हितग्राहियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।इस अवसर पर विभिन्न विभागों की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। मछली पालन विभाग से आइस बॉक्स व नाव-जाल, समाज कल्याण विभाग से मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, स्वास्थ्य विभाग से वयवंदन, आयुष्मान एवं सिकल सेल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की चाबी और चेक, महिला एवं बाल विकास विभाग से एलआईसी बॉण्ड, महिला समूहों को ऋण चेक व बकरी पालन हेतु ऋण, कृषि विभाग से सिंचाई पंप, रामतिल बीज और नलकूप-पंप अनुदान प्रदान किए गए। साथ ही एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के 25 हितग्राहियों को रोजगार स्वीकृति आदेश भी वितरित किए गए।कार्यक्रम में पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री राजा पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रमणी पैकरा, श्रीमती रेखा राजवाड़े, श्री लवकेश पैकरा, सूरजपुर जिले के रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
- रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज शपथ ग्रहण करने वाले कैबिनेट के नए सदस्य श्री गजेंद्र यादव, श्री गुरु खुशवंत साहेब तथा श्री राजेश अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।मुख्यमंत्री श्री साय ने विश्वास व्यक्त किया कि नवनियुक्त मंत्रीगण अपनी समर्पित निष्ठा और कार्यकुशलता के साथ जनसेवा के लिए पूर्ण तत्परता से कार्य करेंगे तथा छत्तीसगढ़ राज्य को विकास और सुशासन की दिशा में नए आयाम प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी मंत्रियों के उज्ज्वल कार्यकाल की मंगलकामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार सामूहिक सहयोग और प्रतिबद्धता के बल पर जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।
- बिलासपुर/बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 753.8 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 735.3 मि.मी. से 18.5 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 934.7 मि.मी. बेलगहना तहसील में और सबसे कम बारिश 642.4 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 879.5 मि.मी., बिल्हा तहसील में 637.1 मि.मी., मस्तूरी में 681.4 मि.मी.,तखतपुर में 875.2 मि.मी., सीपत में 728.9 मि.मी., बोदरी में 655.6 मि.मी., बेलतरा में 682 मि.मी., रतनपुर में 757.8 मि.मी., सकरी में 824.5 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 710.9 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
- रायपुर/ उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा - निर्देश के अनुरूप महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा अभियान चलाकर जोन क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों में मानिटरिंग करके सड़कों पर आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में काउकेचर वाहन से भेजे जाने की कार्यवाही प्रतिदिन तेज गति निरंतर प्रगति पर है.आज दिनांक 19 अगस्त 2025 को रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा 77 आवारा पशुओं की विभिन्न सड़क मार्गो से धरपकड़ कर उन्हें काऊकैचर वाहन की सहायता से गौतनों में भेजा गया।अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा सभी 10 जोनों में दिन भर अभियान चलाकर राजधानी शहर रायपुर निगम क्षेत्र में विगत 16 दिनों में विभिन्न सड़क मार्गो से 920 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें गौठानों में भेजा गया है.यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन दिन भर चलाये जा रहे अभियान की सतत मॉनिटरिंग महापौर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त के निर्देश पर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय और निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रीति सिंह द्वारा की जा रही है और सभी जोन कमिश्नरों ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर आवारा पशुओं को काऊकैचर वाहनों की सहायता से गौठानों में भिजवाने की व्यवस्था दी जा रही है. अभियान निरंतर जारी रहेगा।
- रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर महादेवघाट में गंदगी होने की जनशिकायत के त्वरित निदान हेतु नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग की विशेष सफाई गैंग ने नगर निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर लगातार एक सप्ताह तक महादेवघाट में घाट व पचरी की सघन सफाई करवाकर कचरा गंदगी उठवाकर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु स्वच्छता कायम की।श्री गणेश उत्सव पर्व के पूर्व महापौर के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रिती सिंह ने प्रतिदिन एक सप्ताह तक निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक श्री गिरिजेश तिवारी की उपस्थिति में महादेवघाट की सफाई का निरीक्षण कर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये एवं स्वच्छता कायम की। वर्तमान में महादेवघाट की सफाई की मॉनिटरिंग महापौर के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रतिदिन की जा रही है एवं श्रीगणेश उत्सव हेतु पूर्ण स्वच्छता कायम करने अभियान प्रतिदिन जारी है। नागरिको से नदी में कचरा व गंदगी नहीं डालने एवं स्वच्छता कायम स्खने सहभागिता दर्ज करवाने की अपील महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम की ओर से की है।
- रायपुर/ भारत गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जयन्ती पर उन्हें सादर नमन करने राजधानी शहर के राजीव गाँधी चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा स्थल में रायपुर नगर निगम संस्कृति विभाग ने नगर निगम जोन 4 के सहयोग से रखे गए पुष्पांजलि आयोजन में राजधानी शहर के प्रथम नागरिक नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभी राजधानीवासियों की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को जयन्ती पर सादर नमन करते हुए आदरांजलि अर्पित की. नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, जोन 4 उप अभियंता श्री रंजीत बारवा सहित नगर के गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं,आमजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को जयन्ती पर प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर सादर नमन किया.
- रामपुर-छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के दिशा- निर्देश अनुरूप राजधानी रायपुरशहर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम रायपुर संस्कृति विभाग द्वारा ऐतिहासिक टाउन हॉल में दिनांक 15 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित किये जा रहे रजत जयंती महोत्सव के विविध सांस्कृतिक आयोजन के क्रम में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय के श्रवण बाधित बच्चों द्वारा नशा मुक्ति विषय पर विशेष नाटक' मानव का दुश्मन' का मंचन किया गया।वर्तमान में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिनांक 31 अगस्त 2025 तक नशा मुक्त भारत अभिमान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इस कड़ी में श्रवण बाधिता विद्यार्थियों द्वारा साइन लैंग्वेज में विशेष नाटक का मंचन ऐतिहासिक टाउन हॉल में किया गया। बच्चों ने नाटक में नशे से होने वाली समस्याओं का समाधान दृढ़ इच्छा शक्ति से करने का संदेश दिया। नाटक के सभी कलाकार शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय में कक्षा 10 वीं से 12वीं कक्षा तक में अध्ययनरत हैं।विद्यार्थी कलाकारों के नाम हैँ - कु. भुमिका साहू भारत माता (कक्षा 12वीं), मास्टर मौर्य सेन: राक्षस, (कक्षा-11 वीं) मास्टर प्रकाश ध्रुव, सिगरेट (कक्षा 11 वीं) मास्टर - विनोद देहारे - शराब (कक्षा-11 वीं), मास्टर. दीनबंधु साहू- ड्रग्स (कक्षा-11 वीं) मास्टर नीलकमल चौहान - तम्बाकू (कक्षा-11 वीं) एवं मास्टर नंद कुमार निर्मल्कर - पान (कक्षा-10वीं) की भूमिका शानदार तरीके से निभायी। बाटक का निर्देशन विशेष शिक्षिका - श्रीमती मुटुका पाण्डेय ने किया।नाटक मंचन के उपरांत विद्यार्थी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए रायपुर नगर पालिक निगम उपायुक्त एवं जिला अधिकारि ने बच्चों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदत्त किया।
- रजत जयंती महोत्सवपुराने रायपुर शहर में 300 तालाब थे और जनसंख्या तब 25-30 हजार की थीरायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना को 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किये जा रहे छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर जिला प्रशासन और नगर निगम रायपुर संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में विविध सांस्कृतिक आयोजन किये जा रहे है।आज आयोजन के कम में उपन्यासकार श्री संजीव बक्शी और लेखक डॉ. चितरंजन कर ने रायपुर शहर में मोहल्ले से राजधानी शहर तक बनने के सफर पर प्रकाश डाला।श्री संजीव बक्शी और डॉक्टर चितरंजन कर ने रायपुर के गुरु घासीदास संग्रहालय, दूरदर्शन केन्द्र से देशभक्ति गीतों का प्रसारण, पुराने रायपुर शहर के इतिहास पर चर्चा की। लेखक डॉक्टर चितरंजन कर ने 40 किताबें लिखी हैँ।वक्ताओं द्वारा जानकारी दी गयी कि शिवनाथ के ऊपरी हिस्से में 18 गढ़ और नीचले हिस्से में 18 गढ़ थे। इसीलिए क्षेत्र का नाम छत्तीसगढ़ 13 वीं 14 वीं शताब्दी के दौरान पड़ा। तब पुराने रायपुर शहर में 300 तालाब थे और शहर की जनसंख्या 25-30 हजार हुआ करती थी। वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद रायपुर शहर के विकास में तेज गति आयी। वक्ताओ ने पुराने विश्वविद्यालयों के इतिहास पर चर्चा की और कहा कि पुराने रायपुर शहर का डीके हास्पिटल रायपुर नगरवासियों के लिए एक मात्र अस्पताल पुराने शहर में था। वक्ताओ ने ग्रामीण न्याय व्यवस्था पर चर्चा की ।मंच से जानकारी दी गई कि उपन्यासकार श्री संजीव बक्शी द्वारा ग्रामीण न्याय व्यवस्था पर उपन्यास लिखा गया है, जिस पर फिल्म निर्देशक श्री मनोज वर्मा द्वारा फिल्म तैयार की जा रही है। ग्रामीण न्याय व्यवस्था पर आधारित उपन्यास को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का सम्मान प्राप्त हो चुका है।
- रायपुर/ रायपुर नगर पालिक निगम जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर ने पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद श्री भगतराम हरवंश, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल सहित सहायक अभियंता श्री अमन चंद्राकर, उप अभियंता श्री लोचन प्रसाद चौहान, श्री भूपेन्द्र दिली, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन की उपस्थिति में जोन 8 के पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के अंतर्गत सोनडोंगरी प्रधानमंत्री आवास योजना और बीएसयूपी आवासीय परिसर का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर वहाँ के रहवासियों से चर्चा कर वहाँ की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और रहवासियों की सफाई, पेयजल, प्रकाश से सम्बंधित मौलिक समस्याओं का यथासंभव शीघ्र समाधान करने के सम्बन्ध में स्थल निरीक्षण के दौरान जोन 8 के सम्बंधित जोन अधिकारियों को निर्देशित किया ।
- रायपुर/ टीम प्रहरी अभियान के अंतर्गत रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर नगर निगम जोन क्रमांक 1 अंतर्गत संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 अंतर्गत बसंत विहार कालोनी में लगभग 6000 वर्गफीट में अवैध रूप से किये गये 6 मकानो के अवैध रो हाउस निर्माण पर अभियान चलाकर जोन 1 जोन कमिश्नर एवं नगर निवेशक नगर निगम के मार्गदर्शन और जोन 1 कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उपअभियंता नगर निवेश विभाग सहित नगर निगम जोन 1 नगर निवेश विभाग और नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता की टीम द्वारा जेसीबी मशीन और श्रमिको कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यवाही कर अवैध रो हाउस निर्माण हटाया गया।।
- गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय और टी.आर.केसी. के बीच हुआ एमओयू*छत्तीसगढ़ की जनजातियों को मिलेगी नई पहचान*रायपुर/ छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में निवास करने वाली जनजातियों पर विशेष शोध और अनुसंधान की राह खुल गई है। राज्य की जनजातियों की गौरवशाली परंपरा, उनकी संस्कृति और उनके आर्थिक-समाजिक ताने-बाने को लेकर अब विद्यार्थी उच्च स्तरीय शोध कर पाएंगे। राज्य के गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय और ट्रायबल रिसर्च एण्ड नॉलेज सेंटर नई दिल्ली के बीच इसके लिए महत्वपूर्ण एमओयू हुआ है। टीआरकेसी विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में भारतीय जनजातियों के बारे में शोध कार्याें के लिए महत्वपूर्ण संस्था है। विश्वविद्यालय के ओर से इस एमओयू पर कुलसचिव प्रो. अभय एस रणदिवे और टीआरकेसी की ओर से छतीसगढ़ प्रभारी श्री राजीव शर्मा ने हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत् संस्था द्वारा अगले तीन वर्षों तक छत्तीसगढ़ में निवासरत जनजातियों पर शोध कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कूलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल, सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. नीलांबरी दवे, वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय युवा कार्यप्रमुख श्री वैभव सुरंगे सहित अनेक प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।एमओयू के बारे में टीआरकेसी के राज्य प्रभारी श्री राजीव शर्मा ने बताया कि टीआरकेसी देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में जनजातीय विषयों पर शोध कार्यों को बढ़ावा देने की महत्वपूर्ण संस्था है। गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर से एमओयू के बाद छत्तीसगढ़ की विभिन्न जनजातीयों पर रिसर्च तेज होगी। उन्होंने बताया कि राज्य की पुरातन और गौरवशाली जनजातीय के कई अनछुए पहलुओं और उनकी सभ्यता और संस्कृति के बारे में इन शोधों से आम नागरिकों को भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। इन शोध कार्यों से सरगुजा और बस्तर के क्षेत्रों की विभिन्न जनजातियों के आदिकालीन सामाजिक संगठन, उनके अर्थशास्त्र, सुशासन, ग्रामीण उद्यमिता, सतत् विकास और नवाचार के बारे में भी लोगों को जानकारियां मिलेंगी। श्री शर्मा ने बताया कि इससे खुद जनजातीय युवा अपने गौरवशाली अतीत और उसकी व्यवस्थाओं के बारे में जान पाएंगे।विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि संपादित एमओयू के बाद जनजातीयों पर संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं शुरू होंगी। क्षेत्राधारित केस स्टडी और युवाओं, प्रशासकों, जनजातीय हितधारकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, नेतृत्व विकास कार्यशालाएं और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम भी आयोजित होंगे। युवाओं के लिए सामाजिक प्रभाव आधारित र्स्टाटअप और नवाचारों पर मार्गदर्शन तथा परामर्श सत्र रखे जाएंगे। विशेषज्ञों और प्राघ्यापकों की भागीदारी से जनजातीय वर्ग में जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे। जनजातीय पर आधारित संगोष्ठीयों, व्याख्यानों, सम्मेलनों, गोलमेज चर्चाओं तथा सार्वजनिक संवादों का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि रिसर्च वर्क से मिले परिणामों को पुस्तकालयों, अनुसंधान प्रकाशनों तथा डेटाबेस के द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों पर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे राज्य के जनजातीय समुदाय के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लोगों तक पहुंच सकेगी। स्वयं जनजातीय समुदायों को भी अपने गौरवशाली अतीत के बारे में पता चलेगा और भविष्य में यह रिसर्च वर्क जनजातीयों के विषयों को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में शामिल करने का जरिया बनेंगे।
- 0- छात्रों में दिखा राष्ट्र प्रेम और देशभक्ति का भावबिलासपुर. छत्तीसगढ़ गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्यभर में रजत महोत्सव का उत्सव मनाया जा रहा है। जिले में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल और सीईओ श्री संदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन में रजत महोत्सव के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज डिजिटल तिरंगा स्लोगन और देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।डिजिटल प्रतियोगिता में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के महाविद्यालयीन छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने डिजिटल माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लिया और तिरंगे की शान और देशभक्ति की भावना को रचनात्मक अंदाज में प्रस्तुत किया। वहीं देश भप्रतियोगिता के दौरान छात्रों में विशेष उत्साह देखा गया। कई प्रतिभागियों ने देश के शहीदों को याद करते हुए डिजिटल कला और शब्दों का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक श्री मनोज सिन्हा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रविष्टियां आई हैं जिनमें से विजेताओं का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रप्रेम से जोड़ना और तिरंगे के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है। विजयी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
- -“भूलन कांदा” से लेकर रायपुर की धरोहर तक गूँजी किस्सों की महफ़िल-रायपुर की ऐतिहासिक झलक और साहित्यिक रंगों से सजा टाउन हॉलरायपुर /जिला प्रशासन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर आज 19 जुलाई को टाउन हॉल में "किस्से कहानियों में रायपुर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजीव बक्सी एवं डॉ.चितरंजन कर उपस्थित हुए | इस अवसर पर श्री संजीव बक्शी ने अपने प्रशासनिक अनुभव एवं भूलन कांदा उपन्यास का संक्षिप्त विवरण दिया एवं कविता पाठ किया | डॉ. चितरंजन कर ने रायपुर के ऐतिहासिक परिपेक्ष के बारे में बताया एवं काव्य पाठ किया | कार्यक्रम में आटपाट थिएटर ग्रुप द्वारा ब्लाइंड क्लब टैक्स फ्री एवं नई सभ्यता नए नमूने नाटक का प्रकृति करण किया गया | इस नाटक कानिर्देशन रोहित भूषणवार द्वारा किया गया |
- -मुख्यमंत्री श्री साय ने अत्याधुनिक ओ-एआरएम विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नेविगेशन मशीन का किया शुभारंभरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में स्पाइन चिकित्सा हेतु अत्याधुनिक ओ-एआरएम विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नेविगेशन मशीन का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मात्र 20 माह के इस अल्प समय में राज्य सरकार ने गांव से लेकर शहरों तक स्वास्थ्य क्षेत्र की बुनियादी व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष जोर दिया है। इसका परिणाम है कि हमारे स्वास्थ्य केंद्रों को लगातार उच्च स्तरीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त हो रहे हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ एवं अंबिकापुर में 100-100 बिस्तरों वाले नए अस्पतालों की स्थापना हेतु देश की प्रतिष्ठित संस्था अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ एमओयू किया गया है। आम जनता को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए शासन लगातार प्रयासरत है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पहले ग्रामीण क्षेत्रों में गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए किसानों को खेत बेचने और कर्ज लेने की स्थिति आ जाती थी, परंतु आज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बड़े से बड़े अस्पताल से लेकर छोटे अस्पताल तक में निःशुल्क इलाज संभव हुआ है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए वेलनेस सेंटरों के संचालन और जेनरिक दवाइयों की उपलब्धता बढ़ाने पर विशेष जोर दे रहे हैं, ताकि लोगों को अधिक खर्च न उठाना पड़े।मुख्यमंत्री श्री साय ने अत्याधुनिक ओ-एआरएम विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नेविगेशन मशीन की स्थापना के लिए श्री नारायणा हॉस्पिटल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इसका लाभ केवल छत्तीसगढ़ के मरीजों को ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों से उपचार हेतु आने वाले मरीजों को भी मिलेगा।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और श्री नारायणा हॉस्पिटल में शुभारंभ हुई इस अत्याधुनिक मशीन के लिए पूरी टीम को बधाई दी।कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायक श्री किरण देव, श्री मोती लाल साहू, रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. सुब्बीर मुखर्जी, श्री नारायणा हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. सुनील खेमका सहित हॉस्पिटल समूह के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- -प्रोजक्ट 'मेरा गांव मेरी पहचान' के अंतर्गत संबंधित ग्रामों के विकास की कार्ययोजना बनाएं: कलेक्टर डॉ सिंहरायपुर, / कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के विकास एवं प्रशासनिक कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में अधिकारियों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए नवाचार प्रोजक्ट “मेरा गांव मेरी पहचान” के संबंध में जिन अधिकारियों को जिन गांवोें के प्रभार दिए गए है, उनका समय-समय पर दौरा करें, वहां पर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इन गांवों में जाकर जन समस्या का जायजा लें और समाधान करें। इसके विकास कार्य के लिए कार्ययोजना बनाएं।साथ ही नगरीय निकायों की बैठक में सभी जोन आयुक्तों को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही में तेजी लाएं, साफ-सफाई के विशेष ध्यान रखें और जोन क्षेत्र में आने वाले सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण करें। इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर आईएएस सुश्री नम्रता जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर / प्रोजेक्ट पाई पाई के अंतर्गत आज 19 अगस्त को रेडक्रॉस के सभागृह में वित्तीय साक्षरता के विषय में आरएसईटीआई के राज्य निदेशक श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट पाई पाई का अधिकारी-कर्मचारी लाभ लें और और अपने फंड का उचित निवेश करें। राज्य निदेशक श्री सिंह ने बताया कि हमारी जो आय होती है उसका एक निश्चित हिस्सा प्लान कर बचत करें। जिससे भविष्य में अपने जरूरतों और आवश्यकताओं को पूर्ती की जा सके। उन्होंने ऋण के संबंध में बताया कि यदि हम ऋण लें तो ईएमआई जल्द से जल्द पूर्ण करें। इसके लिए ऋण दाता एक साल में तय ईएमआई से अधिक राशि या 13 माह का किस्त जमा कर सकते हैं, इससे उन्हें कम ब्याज लगेगा और ऋण से जल्द मुक्ति मिलेगी।कार्यक्रम में वित्तीय नियोजन के विभिन्न चरणों जैसे लक्ष्य निर्धारण, वित्तीय स्थिति का आकलन करना तथा आंकलन कर वित्त का प्रबंधन करना, निवेश करना तथा अपनी भविष्य के नियोजन को ट्रैक कर अपने लक्ष्यो की और आगे बढ़ना आदि विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर आईएएस सुश्री नम्रता जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- - रायपुर, जिले में लगभग 300 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं 25 पंचायत सचिवों ने सीखा प्राथमिक उपचार और सीपीआररायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जिला प्रशासन रायपुर एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा रायपुर के संयुक्त प्रयास से प्रोजेक्ट सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण जीवनरक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण दो स्थानों पर संपन्न हुआ। प्रथम बैच में प्यारे लाल यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरन बाजार के 170 बच्चों को एवं द्वितीय बैच में स्वर्गीय श्रीराम शर्मा (मिंटू) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ड़ूमरतराई के 150 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को भी प्राथमिक उपचार और सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग में चौथे फ्लोर में पंचायत विभाग के पंचायत सचिव अभनपुर एवं धरसीवां ब्लॉक के करीब 25 से अधिक लोगों को प्राथमिक उपचार कीट एवं सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया।सीपीआर प्रशिक्षण से आपात कालीन स्थितियों में जीवन बचा सकते हैं। प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और इसे सीखने के लिए और भी लोगों को प्रेरित करेंगे और आपात कालीन स्थितियों में हमारे द्वारा लोगों की सेवा किया जाएगा।
- -नवजीवन संग हरियाली का संदेश – ग्रीन पालना अभियानरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, जिला प्रशासन रायपुर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रहे प्रोजेक्ट "ग्रीन पालना अभियान" इस अनूठी पहल के अंतर्गत, सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को 5 फलदार पौधों :- आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा की सौगात दी जा रही है।आज इस अभियान के तहत धरसींवा ब्लॉक 03, आरंग ब्लॉक 01, बिरगांव रायपुर 03, एमसीएच कालीबाड़ी 13, कुल 20 प्रसूताओं को 100 पौधे भेंट किए गए। यह पहल न केवल नवजात शिशु के जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी देती है।
- रायपुर / विशेष रोजगार कार्यालय, रायपुर द्वारा सिक्योरिटी के क्षेत्र में रोजगार के लिए 21 अगस्त को शासकीय संस्कृत कॉलेज जी.ई रोड़ रायपुर में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। विशेष रोजगार कार्यालय की उप संचालक डॉ. (श्रीमती) शशी अतुलकर ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प में अलर्ट एस.जी.एस. प्राइवेट लिमिटेड और बी.आई. एस निजी नियोजकों द्वारा सुरक्षा के क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड के लिए साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की जाएगी, 12 हजार से 20 हजार रुपए प्रतिमाह के वेतनमान से की जायेगी तथा कार्यक्षेत्र रायपुर रहेगा।उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के समस्त इच्छुक आवेदक जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है, शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं हो, वे आवेदक प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। आवेदक अपने सभी प्रमाण-पत्रों, 10वीं 12 वीं/ स्नातक उत्तीर्ण की अंकसूची, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाते की जानकारी आदि की फोटोकॉपी एवं दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है।
- -आंगनबाड़ी और स्कूलों में शासकीय कर्मचारी मना रहे हैं जन्मदिनरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज के तहत जिला प्रशासन की अभिनव पहल "प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां" के तहत जिला रायपुर में विभिन विभाग में कार्यरत शासकीय अधिकरियों एवं कर्मचारियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही है एवं जन्मदिन आंगनबाड़ी या स्कूल में मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज टेक्नीशियन लेबोरेटरी श्री पवन कुमार साहू, सब इंजीनियर श्री शिवाजी जाधव, सहायक राजस्व निरीक्षक जितेंद्र बनर्जी ने बच्चों के साथ केक काटकर और बिस्किट बांटकर अपना जन्मदिन मनाया। प्रोजेक्ट के तहत आज कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने 38 कर्मचारियों को एसएमएस द्वारा ई-कार्ड के माध्यम से जन्मदिन की पूर्व संध्या बधाई संदेश भेजा एवं नजदीकी आंगनबाड़ी अथवा स्कूल की जानकारी दी गई।













.jpeg)
.jpeg)









.jpg)


