- Home
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर, /छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के दन्त चिकित्सा विभाग द्वारा दुर्लभ बीमारी गोर्लिन गोल्त्ज़ सिंड्रोम से ग्रसित व्यक्ति की बीमारी का डायग्नोसिस कर सफल ऑपरेशन किया गया। कोरबा जिले के 35 वर्षीय मरीज रमेश यादव पिछले एक से डेढ़ साल से अलग अलग जगह इलाज करवाते रहे किन्तु फिर भी उसे समुचित उपचार नहीं मिला, क्योंकि कोई सही डाइग्नोसिस ही नहीं कर पाया। उल्लेखनीय है कि यह बीमारी अत्यंत दुर्लभ है और इसका डाइग्नोसिस करना भी उतना ही कठिन है। मरीज रमेश यादव सिम्स के दन्त चिकित्सा विभाग आने के बाद सबसे पहले मरीज का हिस्ट्री लिया गया, फिर फिजिकल एग्जामिनेशन किया गया। कुछ एक्स-रे लिया गया, बाईओप्सी की गई, इससे सम्बंधित ऑनलाइन डाटा सर्च किया गया। तत्पश्चात इस बिमारी को डाइग्नोस किया गया। जिसमे दन्त चिकित्सा विभाग के डॉ जण्डेल सिंह ठाकुर एवं डॉ केतकी कीनीकर ने महत्वपुर्ण भूमिका निभाई।गोर्लिन गोल्त्ज़ सिंड्रोम बीमारी जो कि बहुत ही दुर्लभ है। भारतीय मरीजों में 1960 से लेकर अब तक 48 मरीजों में गोर्लिन गोल्त्ज सिंड्रोम बीमारी होने के लक्षण मिले। जिनमे से केवल 38 मरीज ही गोर्लिन गोल्त्ज सिंड्रोम के कन्फर्म हुए हैं। जिनका इलाज मुंबई, दिल्ली, बंगलौर जैसे शहरों में हुआ। गोर्लिन गोल्त्ज़ सिंड्रोम को डाइग्नोस करने के लिए अपनाई जाने वाली विधि में या तो 2 मेजर एवं एक माइनर क्राइटेरिया अथवा एक मेजर एवं 2 माइनर क्राइटेरिया का होना बहुत ही आवश्यक है। हमारे मरीज में तीन तरह के मेजर क्राइटेरिया पाए गए।सिम्स के दन्त चिकित्सा विभाग द्वारा मरीज के दोनों जबड़े से मल्टीपल जॉ सिस्ट को निकाला गया तथा कॉरनॉय शोलयूशन से डिसइंफेक्ट किया गया। अवगत हो कि ऐसे जॉ सिस्ट के रेक्यूरेंश रेट काफी हाई होते जो कि 60 प्रतिशत तक होते हैं। ऑपरेशन के बाद मरीज एक हफ्ता भर्ती रखकर इलाज किया गया। मरीज यहाँ के इलाज से पूरी तरह संतुष्ट है। इन मरीजों को हर 6 महीने में दिखते रहना चाहिए क्योकि इनमे मेलिग्नेन्सी होने की प्रबल सम्भावना होती है।दन्त चिकित्सा विभाग के डॉ भूपेंद्र कश्यप के निर्देशन एवं देखरेख में विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप प्रकाश एवं उनके टीम में शामिल डॉ.जण्डेल सिंह ठाकुर, डॉ. हेमलता राजमणि, डॉ. केतकी कीनीकर, डॉ.प्रकाश खरे, डॉ. सोनल पटेल, वार्ड-बॉय ओमकारनाथ, लैब-अटेंडेंट उमेश साहू, के साथ निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. भावना रायजादा, डॉ. मिल्टन एवं उनकी टीम तथा नर्सिंग स्टाफ शामिल रहे।सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने बताया कि सिम्स के चिकित्सक नित नए बीमारियों के उपचार हेतु नवाचार कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहे है। संयुक्त संचालक एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ.लखन सिंह के दिशा-निर्देश एवं डॉ. भूपेंद्र कश्यप के मार्गदर्शन में ऐसे गरीब मरीजों का आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क इलाज उपलब्ध करने में छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स छत्तीसगढ़ में आगे है।
- -कलेक्टर ने की शहरवासियों से अधिकाधिक सहभागिता की अपीलबिलासपुर /प्रत्येक वर्ष की भांति जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 14 अगस्त को सुबह 8 बजे से स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया है। मैराथन दौड़ नेहरू चौक से शुरू होकर मुख्य डाकघर, देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, सदर बाजार, गोलबाजार, मानसरोवर चौक होते हुए पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन (लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय परिसर) में संपन्न होगी। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने स्वतंत्रता दौड़ में शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
- -हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुए वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी-रायपुर आवास पर तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव में दी सहभागितारायपुर ।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने आज अपने शंकर नगर रायपुर स्थित आवास पर तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अभियान हमारी राष्ट्रीय एकता, गौरव और देशभक्ति का प्रतीक है। तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि देश के लिए हमारे त्याग, साहस और समर्पण का प्रतीक है। मंत्री श्री चौधरी ने प्रदेश के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस देशभक्ति के उत्सव में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने-अपने घरों पर तिरंगा लहराकर राष्ट्र प्रेम का संदेश जन-जन तक पहुँचाएं।
- बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय एवं बिलासपुर मंडल में देशभक्ति और राष्ट्रगौरव के संदेश से ओत-प्रोत तिरंगा रैली का भव्य आयोजन किया गया। 12 और 13 अगस्त को आयोजित इस कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों-कर्मचारियों, रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट-गाइड, एनसीसी, सिविल डिफेंस, सेंट जॉन एम्बुलेंस तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई मुख्यालय की तिरंगा रैली रेलवे परिक्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होती हुई रेलवे सुरक्षा बल बैरक, बुधवारी बाजार में संपन्न हुई। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य रेलकर्मियों, बल सदस्यों और आम नागरिकों में देशभक्ति, सामाजिक एकता और राष्ट्रगौरव की भावना को सुदृढ़ करना रहा।इसी क्रम में बिलासपुर मंडल ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा रैली और बाइक रैली का आयोजन किया। मंडल कार्मिक अधिकारी रुहीना तुफैल खान ने तिरंगा लहराकर रैली की शुरुआत की। यह रैली विभिन्न रेल कॉलोनियों, रेलवे स्टेशन, रेलवे चिकित्सालय, महाप्रबंधक कार्यालय, एनईआई इंस्टीट्यूट और बुधवारी बाजार से होती हुई मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संपन्न हुई। बाइक रैली में देशभक्ति और ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला। अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों, संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना है, ताकि राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया जा सके। रेलवे प्रशासन ने सभी नागरिकों से 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराकर इस ऐतिहासिक अभियान में शामिल होने और स्वतंत्रता दिवस की गरिमा बढ़ाने की अपील की।
- रायपुर। मेरा युवा भारत द्वारा दुर्गा कॉलेज, रायपुर में “फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला” का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को केंद्र प्रायोजित प्रमुख योजनाओं की पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया और शिकायत निवारण तंत्र की जानकारी प्रदान करना तथा उन्हें समुदाय में बदलाव के उत्प्रेरक के रूप में सशक्त बनाना था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं रायपुर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा कि युवा देश की धड़कन हैं और यदि वे योजनाओं की सही जानकारी रखेंगे, तो अपने समुदाय को जागरूक करने और लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। एम.वाई. भारत, रायपुर के उप निदेशक श्री अर्पित तिवारी ने प्रतिभागियों को एम.वाई. भारत पोर्टल पर पंजीयन प्रक्रिया और उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल युवाओं को सरकारी योजनाओं, अवसरों और कार्यक्रमों से जोड़ने का सशक्त मंच है।दुर्गा कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करते हैं। सहायक प्राध्यापक सुश्री सुनीता चंसोरिया ने विद्यार्थियों से इस ज्ञान को समाज में फैलाने का आह्वान किया।कार्यशाला में आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के संसाधन व्यक्तियों ने पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया और शिकायत निवारण तंत्र पर विस्तृत प्रस्तुति दी तथा पोर्टल पर लाइव आवेदन प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेषज्ञों ने मिशन वात्सल्य, पॉक्सो अधिनियम और महिला एवं बाल कल्याण से जुड़ी अन्य केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही हेल्पलाइन 1098 के महत्व पर प्रकाश डाला।सत्र के दौरान प्रस्तुतिकरण, प्रश्नोत्तर, अनुभव साझा करने और समूह गतिविधियों जैसे सहभागी तरीकों का प्रयोग किया गया। आयोजन में स्वयंसेवक संदीप, नीलीमा, फ़िज़ा और गीत ने सक्रिय सहयोग दिया। इस अवसर पर 120 से अधिक विद्यार्थियों ने माय भारत पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर भागीदारी की।
- -17 प्लाटून परेड में होंगे शामिल: आईपीएस श्री ईशु अग्रवाल होंगे परेड कमांडर-मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया ध्वजारोहण, सलामी भी लीरायपुर / राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षाेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय समारोह होगा। 15 अगस्त को सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज सुबह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम एवं एडीजी श्री विवेकानंद सिन्हा की मौजुदगी में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एस.एस.पी. डॉ लाल उमेद सिंह ने समारोह के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आज की फुल ड्रेस रिहर्सल में मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी भी ली।17 प्लाटून करेंगी आकर्षक मार्च पास्ट- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड नेतृत्व में 17 प्लाटून आकर्षक मार्च पास्ट करेंगे। प्लाटून बीएसएफ, सीआरपीएफ, आई.टी.बी.पी, सी.आई.एस.एफ., एस.एस.बी. ओडिशा पुलिस, छसबल (पुरुष-महिला), छत्तीसगढ़ पुलिस (पुरूष), जेल पुलिस (पुरूष), नगर सेना (पुरूष-महिला), एन.सी.सी (बॉयज-गर्ल्स), बैण्ड प्लाटून, घुड़सवार दल, महिला बैगपाईपर बैण्ड दस्ता भी मार्च पास्ट में शामिल होंगी। इसके अलावा हॉर्स शो और बैगपाइपर बैंड का शो भी होगा। हॉर्स शो में फ्लैग मार्च टेंट पैगिंग नेज़ाबंदी शो जंपिंग और गैलप राउंड होगा। वहीं महिला बैगपाइपर बैंड द्वारा आरक्षक सोनबती ठाकुर के नेतृत्व में प्रस्तुति दी जाएगी जो मार्चिंग प्रेजेंटेशन होगी।पुलिस अधिकारियों को दिए जाएंगे पदक अलंकरण - मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस अधिकारियों को पदक-अलंकरणों से भी सम्मानित करेंगे। समारोह में भारतीय पुलिस पदक, पुलिस वीरता पदक, राष्ट्रपति का पुलिस पदक, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा पदक और पुलिस महानिदेशक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ राज्यस्तरीय पुरस्कार राज्यपाल पुरस्कार, मुख्यमंत्री पुरस्कार, रानी सुबरन कुंवर पुरस्कार और वीरनारायण सिंह पुरस्कार भी दिया जाएगा।स्कूली विद्यार्थियों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होगी- स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार करीब 780 स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसमें, लक्ष्मीनारायण कन्या उ.मा विद्यालय सालेम इंग्लिश स्कूल, मदर्स प्राइड स्कूल रायपुर के बच्चे प्रस्तुत करेंगे।
- -ग्रीन पालना अभियान: प्रसव उपरांत माताओं को मिले 5 फलदार पौधेरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, जिला प्रशासन रायपुर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रहे प्रोजेक्ट "ग्रीन पालना अभियान" इस अनूठी पहल के अंतर्गत, सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को 5 फलदार पौधों :- आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा की सौगात दी जा रही है।आज इस अभियान के तहत तिल्दा ब्लॉक 02, आरंग ब्लॉक 05, अभनपुर ब्लॉक 05, बिरगांव रायपुर 02 और शहरी रायपुर 06, कुल 20 प्रसूताओं को 100 पौधे भेंट किए गए। यह पहल न केवल नवजात शिशु के जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी देती है।
- -‘एक पेड़ लगाना है, धरती को स्वर्ग बनाना है’ संदेश के साथ हरियर पाठशाला आगे बढ़ीरायपुर / रायपुर जिले के आरंग विकासखंड अंतर्गत भण्डारपुरी संकुल में आज पर्यावरण संरक्षण संबंधी महत्वाकांक्षी योजना – "हरियर पाठशाला" के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार स्कूलों में हरियाली तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने संकुल स्तरीय आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भण्डारपुरी, शासकीय पूर्व माध्य शाला भण्डारपुरी, शासकीय प्राथमिक शाला भण्डारपुरी में प्राचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने 250 से अधिक पौधों का सामूहिक रोपण किया गया।इस आयोजन को जनभागीदारी के पर्व के रूप में रूपांतरित करते हुए छात्रों के अभिभावकों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पूरे उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ पौधारोपण किया। जिनमें आम, नीम, अमरुद, कटहल जैसे छायादार व फलदार पौधे प्रमुख रूप से शामिल थे। पौधों की देखभाल एवं संरक्षण हेतु विद्यालयों की शाला प्रबंधन एवं विकास समितियों (SMDC), ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और छात्रों ने सामूहिक संकल्प लिया।सभी उपस्थित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, शाला प्रबंधन समितियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने पर्यावरण सुरक्षा में सहभागी बनते हुए पौधों को वृक्ष के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया।कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के नेतृत्व में जिले में हरियर पाठशाला के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। यह आयोजन ने न केवल विद्यालय परिसरों को हरियाली से समृद्ध किया, बल्कि छात्रों एवं अभिभावकों में पर्यावरणीय चेतना को भी जाग्रत किया। "एक पेड़ लगाना है, धरती को स्वर्ग बनाना है" के प्रेरक संदेश के साथ यह कार्यक्रम आरंग विकासखंड के लिए एक अनुकरणीय पहल बन गया।
- -प्रोजेक्ट दक्ष: कर्मचारियों को मिल रहा टेक्नोलॉजी दक्षता का प्रशिक्षणरायपुर, । प्रोजेक्ट दक्ष: हम होंगे स्मार्ट" अब एक नई दिशा और पहचान बना रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा अनुरूप इस परियोजना के माध्यम से जिले के शासकीय अधिकारी और कर्मचारी डिजिटल सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। प्रोजेक्ट दक्ष के अंतर्गत आज जनपद पंचायत सचिव एवं कर्मचारी को प्रशिक्षण दिया गया | इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, गति और प्रभावशीलता लाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मचारियों को कंप्यूटर और मोबाइल के मूल उपयोग, साइबर सुरक्षा, डेटा गोपनीयता, डिजिटल डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट, ईमेल और MS Office जैसे उपयोगी टूल्स की व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है।
- रायपुर / ’प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ’ के तहत अभनपुर एसडीएम श्री रवि सिंह ने प्राथमिक शाला पी जामगांव में अपने जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने न्योता भोज का आयोजन किया जिसमें सभी बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन कराया, साथ ही सभी बच्चों को उपहार के रूप में पेन, पेंसिल और कॉपी भेंट किया | उन्होंने कहा की आज बच्चों के साथ जन्मदिन मनाकर अच्छा लगा, यह छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन का सराहनीय पहल है |
-
-*जिले में 435 विद्यार्थियों ने सीखा प्राथमिक उपचार और सीपीआर*
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जिला प्रशासन रायपुर एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा रायपुर के संयुक्त प्रयास से "प्रोजेक्ट सुरक्षा" कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण जीवनरक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण दो स्थानों पर संपन्न हुआ। अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/इंग्लिश, मीडियम स्कूल में 315 बच्चों को छात्र-छात्राओं को तथा .मातृ सदन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी इंग्लिश मीडियम विद्यालय मंदिर हसौद ब्लॉक आरंग में 120 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार और सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण दिया गया।रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा रायपुर के सहायक प्रबंधक श्री देव प्रकाश कुर्रे ने प्रशिक्षण का संचालन करते हुए आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक तकनीकों की महत्ता को समझाया। उन्होंने CPR की विस्तृत विधि का व्यवहारिक प्रदर्शन कर यह बताया कि कैसे सांस रुकने या हृदय गति बंद होने जैसी गंभीर स्थितियों में समय रहते सही तरीके से दी गई सहायता किसी व्यक्ति की जान बचा सकती है। - -‘प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ’ के तहत कलेक्टर ने कर्मचारियों को दी जन्मदिन की बधाईरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज के तहत जिला प्रसाशन की अभिनव पहल "प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां" के तहत जिला रायपुर में विभिन विभाग में कार्यरत शासकीय अधिकरियों एवं कर्मचारियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही है एवं जन्मदिन आंगनबाड़ी या स्कूल में मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आभनपुर एसडीएम रवि सिंह, ड्रेसर ग्रेड 1 श्री भानु प्रताप, स्वास्थ्य विभाग सुश्री गायत्री साहू, व्याख्याता वेणु साहू ने बच्चों के साथ केक काटकर और बिस्किट बांटकर अपना जन्मदिन मनाया। प्रोजेक्ट के तहत आज कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने 14 कर्मचारियों को एसएमएस द्वारा ई-कार्ड के माध्यम से जन्मदिन की पूर्व संध्या बधाई संदेश भेजा एवं नजदीकी आंगनबाड़ी अथवा स्कूल की जानकारी दी गई।
- आरंग/रायपुर /आज आरंग नगर में देशभक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा, जब विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) गुरु खुशवंत साहेब जी के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।गुरु खुशवंत साहेब जी ने स्वयं यात्रा का नेतृत्व करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को नमन किया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हर घर तिरंगा अभियान एवं राष्ट्रप्रेम के संकल्प को आगे बढ़ाया।तिरंगा यात्रा की शुरुआत बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय से हुई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए जोश, उत्साह, देशभक्ति के नारों और DJ पर गूंजते वंदे मातरम् एवं देशभक्ति गीतों के साथ आगे बढ़ी। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिन्द, के गगनभेदी उद्घोष से पूरा नगर देशप्रेम के रंग में रंग गया।यात्रा का समापन नेताजी चौक स्थित विधायक कार्यालय में हुआ, जहां विशाल जनसमूह की उपस्थिति में गुरु खुशवंत साहेब जी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलाम कर अमर शहीदों को नमन किया।इस अवसर पर गुरु खुशवंत साहेब जी ने कहा –तिरंगा केवल हमारा राष्ट्रीय ध्वज नहीं, यह स्वतंत्रता, बलिदान और एकता का पवित्र प्रतीक है। इसे सदैव सम्मान और गौरव के साथ फहराना हम सबका कर्तव्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है और हमें मिलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना है।कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता साथी, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं नगर के गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिले में स्मृति पुस्तकालय योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत आज श्री विवेक मिंज ने जिला प्रशासन को 32 पुस्तकें दान में दी। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने यह पुस्तकें ग्रहण की। इनमें प्रसिद्ध लेखकों के उपन्यास के पुस्तकें शामिल हैं। जिले में 15 जुलाई से प्रारंभ इस योजना के तहत दानदाताओं द्वारा पुस्तकें दान में दी जा रही है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह एवं अपर कलेक्टर आईएएस सुश्री नम्रता जैन ने दानदाता को सम्मान पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे आगे आकर पुस्तक दान करें और ज्ञान के इस अभियान में सहभागी बनें। पुस्तकें दान करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री प्रभात सक्सेना, रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल से मोबाइल नंबर 9406049000 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार बिश्वरंजन सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
-कस्टम मिलिंग में नवाचार, राईस मिलों के भौतिक सत्यापन, फूड प्रोक्योरमेंट और स्टोरेज पोर्टल में खाद्यान्न का उपार्जन-वितरण के संबंध में दी गई जानकारी
-आगामी खरीफ सीजन के लिए किसानों के एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन की दी जानकारीरायपुर / खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार द्वारा खाद्यान्न उपार्जन प्रणाली में दक्षता, पारदर्शिता तथा तकनीकी समावेश को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अधिप्राप्ति सुधारों पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन नवा रायपुर में किया गया, जिसमें प्रदेश के खाद्य, सहकारिता एवं कृषि विभाग के अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला के मुख्य अतिथि भारतीय खाद्य निगम के सीएमडी श्री आशुतोष अग्निहोत्री, भारत सरकार की संयुक्त सचिव सुश्री शिखा तथा छत्तीसगढ़ की खाद्य सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा कस्टम मिलिंग में नवाचार, 10 प्रतिशत ब्रोकन चावल के संबंध में नवीन निर्देश, राइस मिलों के संयुक्त भौतिक सत्यापन की नई मानक संचालन प्रक्रिया, सेंट्रल फूड प्रोक्योरमेंट पोर्टल तथा सेंट्रल फूड स्टोरेज पोर्टल में खाद्यान्न के उपार्जन व वितरण जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें विभिन्न जिलों के जिला कलेक्टर, खाद्य अधिकारी एवं जिला विपणन अधिकारी भी शामिल हुए।भारत सरकार की संयुक्त सचिव सुश्री शिखा ने राइस मिलों में ब्रोकन चावल के संबंध में शासन स्तर पर जारी पॉलिसी की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में 25 प्रतिशत तक के ब्रोकन चावल को यांत्रिक उन्नयन के माध्यम से 10 प्रतिशत तक लाने और शेष ब्रोकन चावल को खुले बाजार में विक्रय करने की योजना लागू की जाएगी। भारत सरकार के मार्गदर्शन में भारतीय खाद्य निगम और छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के समन्वय से सेंट्रल पूल अंतर्गत चावल उपार्जन की गति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसके तहत जून माह में प्रदेश को चावल के निराकरण हेतु 188 रैक उपलब्ध कराए गए, जिससे लगभग 6 लाख मीट्रिक टन चावल का भंडारण संभव हुआ है, और एफसीआई के माध्यम से प्रदेश में उपार्जित चावल कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत वितरित किया जा रहा है।कार्यशाला में बताया गया कि कस्टम मिलिंग में पारदर्शिता तथा वर्तमान व्यवस्था एवं नीतिगत सुधार हेतु समय-समय पर संयुक्त भौतिक सत्यापन की मानक संचालन प्रक्रिया को अद्यतन किया गया है तथा अनिवार्य संयुक्त भौतिक सत्यापन हेतु राइस मिलों के चयन के लिए स्वचालन एवं सॉफ्टवेयर आधारित पद्धति अपनाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के लगभग 25 लाख किसान 2,739 उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान बेचते हैं, और इन केंद्रों के अधोसंरचनात्मक सुधार पर भारत एवं राज्य सरकार सतत निगरानी रख रही है, जिसके लिए पीसीएसएपी सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपार्जन केंद्रों में किए गए सुधार की प्रविष्टि करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। धान उपार्जन में किए गए अतिरिक्त व्यय का दावा भारत सरकार को ऑनलाइन स्कैन मॉड्यूल के जरिए भेजने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई, जिससे दावों का शीघ्र निपटारा संभव होगा, साथ ही धान उपार्जन एवं चावल भंडारण हेतु रूट ऑप्टिमाइजेशन पर भी चर्चा की गई। भारत सरकार के अधिकारियों ने अतिरिक्त मिनिमम थ्रेशहोल्ड पैरामीटर का शत-प्रतिशत अनुपालन करने पर प्रदेश की सराहना की।प्रदेश में धान उपार्जन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली में किए गए नवाचारों, चावल उत्सव, टोकन तुहर हाथ तथा बस्तर क्षेत्र में संचालित नियद नेल्लानार योजना की जानकारी खाद्य सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने भारत सरकार के अधिकारियों को जानकारी दी।आगामी खरीफ वर्ष में धान उपार्जन हेतु किसानों के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य किया गया है, जिससे फर्जी खरीदी पर नियंत्रण होगा, और इस संबंध में जिला कलेक्टरों को आगामी माह में शत-प्रतिशत पंजीयन कराने हेतु प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला के समापन अवसर पर भारत सरकार के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।कार्यशाला में श्री दलजीत सिंह, कार्यकारी निदेशक, अधिप्राप्ति, भा.खा.नि., डॉ. अश्विनी कुमार गुप्ता, कार्यकारी निदेशक, पश्चिमी अंचल, श्री मातेश्वरी प्रसाद मिश्रा, भारत सरकार द्वारा भी आवश्यक प्रस्तुतिकरण एवं मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर विपणन संघ एवं नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंध संचालक श्रीमती किरण कौशल, संचालक खाद्य श्री कार्तिकेय गोयल, पंजीयक सहकारिता श्री कुलदीप शर्मा, महाप्रबंधक भा.खा.नि. श्री देवेश यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - -रायपुर आवास पर तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव में की भागीदारीउपमुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से “हर घर तिरंगा” लगाने की अपीलरायपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर चलाए जा रहे हर घर तिरंगा #HarGharTiranga अभियान के अंतर्गत उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज अपने रायपुर स्थित आवास पर तिरंगा लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता की। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है और यह हम सभी को एकता, साहस और बलिदान की याद दिलाता है।उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने प्रदेश के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ें, अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाएं और इस ऐतिहासिक पहल को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा लगाना केवल देशभक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों के प्रति कृतज्ञता का भाव भी है।उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे अपने तिरंगे के साथ फोटो लेकर #HarGharTiranga अभियान का हिस्सा बनें और इसेharghartiranga.com पर साझा करें, ताकि यह संदेश जन-जन तक पहुंचे और देशभक्ति की भावना और प्रबल हो।
- -नशामुक्ति रथ गांव-गांव जाकर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को करेंगे जागरूकमहासमुंद / कलेक्ट्रेट परिसर में आज नशा मुक्ति के पक्ष में जन जागरूकता विकसित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने नशा मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नशा मुक्ति रथ जिले के प्रत्येक गांवों में जाकर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री संजय चौधरी एवं जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और समाज में नशा मुक्त वातावरण तैयार करना है। यह अभियान इस वर्ष अपने पाँच वर्ष पूर्ण कर रहा है। गत पाँच वर्षों में यह अभियान देश के विभिन्न वर्गों विशेष रूप से युवा वर्ग, स्वयंसेवी संगठन, शिक्षण संस्थान, समुदाय और जनसामान्य को जोड़ते हुए एक सशक्त जन आंदोलन के रूप में उभरा है। साथ ही, http://pledge.mygov.in/nasha-mukti-sankalp वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन शपथ भी ली गई।
-
राजनांदगांव । राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा निर्देशानुसार पीएमश्री योजना अंतर्गत जिले के 7 प्राथमिक शाला एवं 4 हायर सेकेण्डरी शालाओं कुल 11 शालाओं में संगीत प्रशिक्षक की सेवाएं ली जाएगी। संगीत प्रशिक्षक के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से 18 अगस्त 2025 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में आमंत्रित की गई है। संगीत शिक्षक व प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संगीत में स्नातक की डिग्री या समकक्ष चाही गई है। सबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा राजनांदगांव के कक्ष कमांक 112 से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है।
-
राजनांदगांव । हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक तिरंगा रैली निकाली जा रही है। देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने और स्वच्छता के प्रति जनचेतना को सशक्त बनाने के लिए तिरंगा रैली में नागरिक बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। इसी कड़ी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव उल्लास और खुशी के साथ आजादी के उत्सव को मनाने के लिए ग्राम बिलहरी, खुदमुडी, खैरा, पेंड्री, अन्यानवागांव, रूआतलाव, सलटिकरी, गाढ़ाभंवर, कोलिहापुरी, कतुलवही, मुसराकला लगभग 10 किलोमीटर की भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल हुई। उन्होंने नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों में तिरंगा लाने और देश की स्वतंत्रता के जश्न में तिरंगे को गर्व से फहराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं है, बल्कि हमारे सामूहिक गौरव और एकता का एक गहरा प्रतिनिधित्व है। तिरंगा यात्रा के माध्यम से स्वतंतत्रा के संदेश एवं महत्व को बताया गया।
-
- स्वतंत्रता दौड़ में शामिल होने का आग्रह
राजनांदगांव । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी भावना एवं एकता को अभिव्यक्त करते हुए 14 अगस्त 2025 को सुबह 7 बजे से अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम खेल परिसर मैदान गौरव पथ राजनांदगांव में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया है। स्वतंत्रता दौड़ अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम खेल परिसर मैदान गौरव पथ राजनांदगांव से प्रारंभ होकर गौरव पथ रोड से वीआईपी रोड होते हुए भदौरिया चौक, दिग्विजय स्टेडियम के सामने से वापस वीआईपी रोड होते हुए अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम खेल परिसर मैदान गौरव पथ राजनांदगांव में स्वतंत्रता दौड़ का समापन होगा। स्वतंत्रता दौड़ में जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों, खेल संघ के पदाधिकारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है।
-
- जिला पंचायत सीईओ ने निभाया मुख्य अतिथि का दायित्व
राजनांदगांव । जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिहर्सल आज सुबह 9 बजे शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। जिला पंचायत सीईओ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग उपस्थित थे। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने अंतिम रिहर्सल कर व्यवस्था का जायजा लिया।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल में बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से वीआईपी बैठक व्यवस्था के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, शहीद जवानों के परिजनों, पत्रकारों एवं जनसामान्य के लिए भी बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल की साज-सज्जा एवं सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। रिहर्सल के दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कंमाडर नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन ने किया। उप निरीक्षक थाना बसंतपुर श्री राकेश पटेल ने परेड टू-आई-सी का दायित्व निभाया। परेड में 16 प्लाटून भाग ले रहे है। परेड में जेडी 27 बटालियन आईटीबीपी, 8वीं बटालियन सीएएफ राजनांदगांव, जिला बल, पीटीएस प्लाटून, पीएटीएस महिला प्लाटून, नगर सेना महिला, एनसीसी बालक दिग्विजय महाविद्यालय, एनसीसी बालिका दिग्विजय महाविद्यालय, एनसीसी बालिका कमला कालेज, एनसीसी बालक स्टेट हाई स्कूल, एनसीसी बालिका सर्वेश्वरदास स्कूल, एनसीसी बालिका स्टेट हाई स्कूल, एनसीसी बालिका सर्वेश्वरदास स्कूल, एनसीसी नेवल बालिका डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल बसंतपुर, स्काउट-गाईड बालिका महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल, स्काउट-गाईड बालक स्टेट हाई स्कूल शामिल हुए। रिहर्सल के दौरान पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय राजनांदगांव, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री, गायत्री विद्यापीठ, युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव, पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डोंगरगांव के स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2025 को शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होंने जिले के सभी देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेन्ट बार, होटल बार, क्लब एवं मद्य भण्डारण-भाण्डागार को सम्पूर्ण दिवस बंद रखने के आदेश दिए है। स्वतंत्रता दिवस पर संस्थानों में मदिरा का संव्यवहार पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
-
- मुख्य समारोह का आयोजन शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में
राजनांदगांव । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। विधानसभा अध्यक्ष 15 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। डॉ. रमन सिंह ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी लेंगे, परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा संदेश वाचन एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में परेड का मार्च पास्ट, परेड कमांडरों का परिचय एवं फोटोग्राफी, शहीद परिवारों से भेंट, पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। - -सभी लोगों से अभियान से जुड़ने की अपील कीरायपुर ।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़ते हुए नवा रायपुर स्थित अपने शासकीय निवास पर तिरंगा लगाया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि तिरंगा केवल हमारे देश का ध्वज नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की एकता, अदम्य साहस और अमर बलिदान का प्रतीक है। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने सभी लोगों से देश की आजादी के अमृत महोत्सव के इस गौरवपूर्ण उत्सव में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाकर 'हर घर तिरंगा' महाअभियान को जन-जन का उत्सव बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने तिरंगे के साथ अपना फोटो साझा कर इस राष्ट्रीय गौरव में सहभागी बनने का अनुरोध किया है।
- -दल्लीराजहरा–रावघाट रेल परियोजना दिसंबर तक होगी पूरी-रेल परियोजना के 97 प्रतिशत कार्य पूर्ण-77.5 किमी लंबे तारोकी–रावघाट खंड का अधिकांश कार्य पूरारायपुर, / छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल को रेलवे से सशक्त कनेक्टिविटी देने वाली दल्लीराजहरा–रावघाट रेल परियोजना का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। 95 किलोमीटर लंबी इस परियोजना के तारोकी से रावघाट खंड की लंबाई 77.5 किलोमीटर है, जिसमें यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। बड़े और छोटे पुलों के साथ-साथ ट्रैक बिछाने का काम अब अंतिम चरण में है, जिससे इस महत्वाकांक्षी परियोजना के दिसंबर 2025 तक पूर्ण होने की दिशा में ठोस प्रगति हुई है।इस रेल परियोजना के पूरा होने से बस्तर क्षेत्र पहली बार राज्य की राजधानी से सीधे रेलवे द्वारा जुड़ जाएगा। इससे बस्तर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी और खनिज परिवहन की दिशा में नई गति मिलेगी। बस्तर के सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य में यह कनेक्टिविटी एक बड़ा बदलाव लाएगी और स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सहायक होगी।यह रेलवे लाइन रावघाट लौह अयस्क खदानों और सेल/भिलाई इस्पात संयंत्र के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। वर्तमान में दल्लीराजहरा की खदानों से लौह अयस्क की उपलब्धता घट रही है, ऐसे में यह परियोजना न केवल औद्योगिक जरूरतों को पूरा करेगी बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास की रीढ़ साबित होगी। रेल विकास निगम लिमिटेड के अनुसार, 17.5 किलोमीटर भूमि अधिग्रहण कार्य संपन्न हो चुका है। 21.94 लाख घन मीटर मिट्टी कार्य में से अधिकांश पूरा हो चुका है। तीन में से दो बड़े पुल तैयार हो गए हैं, जबकि 61 में से 55 छोटे-मोटे पुलों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। बैलेस्ट प्रोक्योरमेंट और भवन निर्माण कार्य भी अगस्त–सितंबर 2025 तक पूर्ण होने की संभावना है।उल्लेखनीय है कि कुल 95 किलोमीटर लंबे इस रेलमार्ग में 16 प्रमुख पुल, 19 रोड ओवर ब्रिज, 45 रोड अंडर ब्रिज और 176 छोटे पुलों का निर्माण शामिल है। केवल 17.5 किलोमीटर लंबे तारोकी–रावघाट खंड में ही 3 प्रमुख पुल, 5 रोड ओवर ब्रिज, 7 रोड अंडर ब्रिज और 49 छोटे पुल बनाए जा रहे हैं। इन सभी कार्यों में तकनीकी सटीकता और सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि यह परियोजना लंबे समय तक टिकाऊ और सुरक्षित रहे।वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित इस क्षेत्र में निर्माण कार्य एक बड़ी चुनौती रहा है। परियोजना को बाधित करने के लिए नक्सलियों द्वारा किए गए 12 हमलों में अब तक 4 मजदूरों की मौत और 2 सुरक्षाकर्मियों की शहादत हो चुकी है। इसके अलावा निर्माण कार्य में प्रयुक्त उपकरणों और मशीनों में आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं। इसके बावजूद, एसएसबी सुरक्षा कवच मिलने के बाद परियोजना में उल्लेखनीय प्रगति हुई। परियोजना के पूरा होने के बाद बस्तर क्षेत्र में खनिज परिवहन, रोजगार, स्थानीय व्यापार और यात्री सुविधाओं में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। यह रेलवे लाइन खनिज परिवहन को नई दिशा देने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेगी। इससे क्षेत्र में निवेश के अवसर बढ़ेंगे और बुनियादी ढांचे का विस्तार होगा।दिसंबर 2025 तक तारोकी–रावघाट खंड पर ट्रेन परिचालन शुरू होने की संभावना व्यक्त की गई है। इस परियोजना के पूरा होते ही बस्तर अंचल एक नई विकास यात्रा पर अग्रसर होगा, जहां रेल पटरी पर दौड़ती गाड़ियां न केवल खनिज और सामान पहुंचाएंगी, बल्कि रोजगार, अवसर और विकास का संदेश भी लेकर आएंगी।




















.jpg)

.jpg)




