- Home
- छत्तीसगढ़
- *बाल प्रतिभाओं ने बिखेरी रचनात्मकता और आत्मविश्वास की चमक*बिलासपुर, /छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव एवं हीरक पंख जाँच शिविर का भव्य समापन समारोह साइंस कॉलेज मैदान, सरकंडा, बिलासपुर में बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में, डॉ. सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह तीन दिवसीय शिविर 2 अगस्त से प्रारंभ हुआ था, जिसमें राज्य के 15 जिलों से चयनित लगभग 400 कब-बुलबुल एवं 41 अधिकारी सहभागिता कर रहे थे।शिविर में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विविध रचनात्मक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, जंगल नृत्य, ड्राइंग एवं पेंटिंग जैसी गतिविधियाँ प्रतिभागियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। इन कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति, प्रस्तुति शैली और सांस्कृतिक समझ का अद्भुत परिचय दिया।समापन समारोह के तृतीय दिवस की विशेष पहचान बनीकृहर जिले के कब-बुलबुल द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, जिनमें देशभक्ति, जन-जागरूकता, लोक संस्कृति और राष्ट्रीय एकता की सुंदर झलक देखने को मिली। मंच पर बच्चों ने गीत, नृत्य, अभिनय और रंगारंग कार्यक्रमों से दर्शकों का मन मोह लिया। तालियों की गूंज और मुस्कुराते चेहरों ने यह सिद्ध कर दिया कि यह आयोजन न केवल अनुशासन और प्रशिक्षण का केंद्र था, बल्कि रचनात्मकता और आत्मविश्वास के उन्नयन का माध्यम भी बना।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि कब और बुलबुल स्काउटिंग के वो नन्हे बीज हैं, जिन्हें हम सेवा, अनुशासन और नेतृत्व के मूल्यों से सींचते हैं। यही बच्चे आने वाले समय में समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ऐसे शिविरों से उनमें जिम्मेदारी, आत्मबल और समाज के प्रति संवेदनशीलता का विकास होता है। श्री सुशांत ने इस सफल आयोजन के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त ने कहा कि यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। अनुशासन, सहभागिता और नेतृत्व जैसी क्षमताओं को जिस प्रकार इन बाल प्रतिभाओं ने मंच पर दर्शाया है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। हर जिले से आई टीमों ने जो परिश्रम, समर्पण और उत्साह दिखाया, वह वंदनीय है। यह शिविर निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी के लिए एक नई ऊर्जा और प्रेरणा बनकर सामने आया है। इस अवसर पर कोरबा जिला के मुख्य आयुक्त श्री सादिक शेख भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र मिश्रा शिविर संचालन द्वारा किया गया तथा राज्य संगठन आयुक्त श्री विजय कुमार यादव ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शिविर को सफल बनाने वाले प्रत्येक सहयोगी को धन्यवाद ज्ञापित किया। राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव का यह समापन समारोह बच्चों के कौशल, सृजनात्मकता, आत्मविश्वास और अनुशासन का एक प्रेरणादायी संगम बनकर सामने आया। आयोजन के प्रत्येक क्षण ने यह सिद्ध किया कि यदि बच्चों को सही मार्गदर्शन और मंच मिले, तो वे समाज और राष्ट्र की दिशा बदलने की क्षमता रखते हैं।
- महासमुंद, / जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में मंगलवार को आमजन से सीधे संवाद करते हुए कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना, और विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक मामले में त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों का नियमानुसार परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।ग्राम दुरुगपाली विकासखंड बसना निवासी लाल बिहारी साहू ने शौचालय निर्माण कार्य में जाली हस्ताक्षर कर पैसा आहरण के संबंध में आवेदन किया जिस पर कलेक्टर ने सीईओ बसना को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। ग्राम तमोरा विकासखंड बागबाहरा निवासी द्वारका प्रसाद पांडे ने मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल हेतु आवेदन, ग्राम गौरिया सांकरा निवासी रंजीत भोई ने वन अधिकार भूमि को सीमांकन करने हेतु, ग्राम बिरकोनी निवासी नोहर महिलांग ने दीनदयाल भूमिहीन मजदूर न्याय योजना की राशि दिलाने, ग्राम भुरकोनी पिथौरा के ग्राम वासियों ने अवैध कब्जा हटाने, ग्राम नवापारा महासमुंद में नया उपार्जन केंद्र खोलने के संबंध में, अमृतलाल भोई महासमुंद द्वारा ग्राम परसकोल में भवन निर्माण की राशि दिलाने हेतु, सुरिन्दर सिंह महासमुंद निवासी द्वारा ग्राम पंचायत खरोरा में मुख्य मार्ग में दुकानों के अवैध निर्माण में कार्रवाई हेतु, ग्राम तिहारीपाली सराईपाली निवासी रंजीत यादव द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने एवं ग्राम लभरा खुर्द निवासी यांशिव कुमार ध्रुव द्वारा जाति एवं निवास में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन किया गया। कलेक्टर श्री लंगेह ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए।
- -हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर आधारित तिरंगा यात्रा में तिरंगा रैली, तिरंगा मैराथन, सेल्फी विथ तिरंगा कार्यक्रम आयोजित होंगे-कलेक्टर ने दिए निर्देशमहासमुंद । भारतीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र का प्रतीक है। इस 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम का आयोजन 02 से 15 अगस्त, 2025 तक तीन चरणों में (किया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण 02 से 08 अगस्त, द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त, तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त 2025 आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर आधारित होगा। इसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि आमजन में देश भक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टरों को गतिविधियाँ संचालित करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए है।कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, जिला स्तरीय अधिकारी सहित जिले के जनपद सीईओ एवं सीएमओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 02 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में हर घर तिरंगा अभियान पूरी गरिमा के साथ झंडा संहिता का पालन करते हुए मनाया जाए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ से कहा कि प्रत्येक वार्ड या ग्राम में तिरंगे झंडे की पर्याप्त उपलब्धता हो, शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्व-सहायता समूहों के माध्यम से व्यवस्था की जाए। साथ ही सभी कार्यालयों एवं घरों में तिरंगा फहराने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही आम नागरिकों को भी डाकघरों से झण्डा क्रय करने प्रोत्साहित करें।कलेक्टर ने कहा कि जिले में तिरंगा यात्रा पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना से मनाया जाए। इसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो। झंडा संहिता में हुए संशोधन के अनुसार तिरंगा झंडा घरों में भी फहराया जा सकता है, लेकिन झंडा साफ सुथरा और अच्छी तरह से प्रेस किया हुआ होना चाहिए। कटा-फटा या मैला झंडा किसी भी हालत में उपयोग में ना लाया जाए, प्रत्येक कैनवास का डिजाईन राष्ट्रीय ध्वज के समान 3ः2 में होगा, इस संबंध में आमजन को जागरूक भी करें। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में 15 अगस्त तक देशभक्ति की भावना पर आधारित तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा मैराथन, सेल्फी विथ तिरंगा, कैनवास कार्यक्रम स्थलों पर तिरंगा कैनवास स्थापित किए जाएंगे। जहां लोग किसी भी भारतीय भाषा में ‘‘हर घर तिरंगा’’ और ‘‘जय हिन्द’’ लिख सकेंगे। स्कूलों और कॉलेजों में तिरंगा फहराने और देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर तिरंगा झंडे, वस्त्र, खाद्य पदार्थ के विक्रय के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस तिरंगा यात्रा में उत्साह से भाग लें। उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम को हर घर तिरंगा डॉट कॉम में रजिस्टर्ड भी कर सकते हैं।स्कूली बच्चों और ग्राम पंचायतों में निकाली गई तिरंगा यात्रातिरंगा यात्रा का आगाज स्कूली बच्चों और ग्रामीणों द्वारा किया गया। बसना विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिछिया में स्वच्छा ग्राही समूह और शिक्षक पंचायत प्रतिनिधि व स्कूली छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया। वहीं ग्राम पंचायत बेलसोंडा में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला के बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा उत्साह पूर्वक निकाला गया जिसमें ग्रामीण, महिला एवं बच्चे शामिल हुए।
-
- मोर गांव मा पानी“ अभियान
महासमुंद, / कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में महासमुंद जिले में जल संरक्षण को लेकर “मोर गांव मा पानी“ अभियान अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। कलेक्टर के निर्देशों के अनुरूप जिले में जन भागीदारी और विभागीय समन्वय से जल संचय के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है, जो अब मूर्त रूप ले रहा है।इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वित प्रयासों से स्कूलों, आंगनवाड़ियों, पंचायत भवनों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों में जन सहयोग से सोखता गड्ढों का निर्माण किया जा रहा है। “मोर गांव मा पानी“ अभियान का उद्देश्य सिर्फ जल संचय नहीं, बल्कि जन-जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाना भी है।अब तक जनभागीदारी से कुल 05 हजार सोखता गड्ढों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है और तेजी से इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही 125 इंजेक्शन वेल के माध्यम से भूमिगत जल का पुनर्भरण किया जा रहा है। जनभागीदारी से जनपद पंचायतों द्वारा कुल 1839 सोखपीट का निर्माण किया गया है। जिसमें जनपद पंचायत महासमुंद में 269, बागबाहरा में 352, पिथौरा में 451, बसना में 282 एवं जनपद पंचायत सरायपाली में 485 सोखपीट तैयार किया गया है। इसी तरह 25 बोरवेल रिचार्ज किया है। जिसमें जनपद पंचायत महासमुंद में 13, बागबाहरा में 07, पिथौरा में 03, बसना में 12 एवं जनपद पंचायत सरायपाली में 13 इंजेक्शन वेल का पुनर्भरण किया गया। अन्य जल संरक्षण कार्य अंतर्गत 785 कार्य जनपद पंचायतों द्वारा किया गया है। जिसमें जनपद पंचायत महासमुंद में 111, बागबाहरा में 269, पिथौरा में 137, बसना में 111 एवं जनपद पंचायत सरायपाली में 157 कार्य किया गया है। इसके अलावा शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी सोखता गड्ढा और इंजेक्शन वेल का निर्माण किया गया है। सोखता गड्ढे वर्षा जल को जमीन में समाहित करने में मदद करते हैं, जिससे जल स्तर को बनाए रखने और भूजल संसाधनों को पुनर्जीवित करने में सहयोग मिलेगा। यह एक स्थायी समाधान की दिशा में सार्थक कदम है। - *‘एक पेड़ लगाना है, धरती को स्वर्ग बनाना है’ संदेश के साथ हरियर पाठशाला आगे बढ़ी*रायपुर, / रायपुर जिले के आरंग विकासखंड अंतर्गत राखी संकुल में 5 अगस्त को राज्य शासन की पर्यावरण संरक्षण संबंधी दो महत्वाकांक्षी योजना – "हरियर पाठशाला" के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार स्कूलों में हरियाली तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने संकुल स्तरीय आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राखी, कायाबांधा, झांझ, नवागांव सेक्टर 29 खपरी में लगभग 500 पौधों का सामूहिक रोपण किया गया।इस आयोजन को जनभागीदारी के पर्व के रूप में रूपांतरित करते हुए छात्रों के अभिभावकों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पूरे उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ पौधारोपण किया।जिनमें आम, नीम, अमरुद, कटहल जैसे छायादार व फलदार पौधे प्रमुख रूप से शामिल थे। पौधों की देखभाल एवं संरक्षण हेतु विद्यालयों की शाला प्रबंधन एवं विकास समितियों (SMDC), ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और छात्रों ने सामूहिक संकल्प लिया।सभी उपस्थित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, शाला प्रबंधन समितियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने पर्यावरण सुरक्षा में सहभागी बनते हुए पौधों को वृक्ष के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया।कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के नेतृत्व में जिले में हरियर पाठशाला के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। यह आयोजन ने न केवल विद्यालय परिसरों को हरियाली से समृद्ध किया, बल्कि छात्रों एवं अभिभावकों में पर्यावरणीय चेतना को भी जाग्रत किया। "एक पेड़ लगाना है, धरती को स्वर्ग बनाना है" के प्रेरक संदेश के साथ यह कार्यक्रम आरंग विकासखंड के लिए एक अनुकरणीय पहल बन गया।
- - अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के डैश बोर्ड में शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश- एग्रीस्टैक के माध्यम से किसान पंजीयन में आ रही तकनीकी दिक्कत को दूर करने के लिए कहा- फाइल भेजने का कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से करने के कार्य में गति लाने कहा- बारिश के कारण सड़कों को हुई क्षति का प्राक्कलन तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजने के दिए निर्देश- प्राकृतिक आपदा से जनधन की हुई क्षति के लिए आरबीसी 6-4 के तहत मुआवजा के प्रकरण प्राथमिकता से बनाने के दिए निर्देश- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्नराजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के डैश बोर्ड में शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्यों में प्रगति लाने तथा गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप कार्यों में गति लाएं तथा डैश बोर्ड में डेटा अपडेट कराएं। उन्होंने सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करने के निर्देश दिए। सभी आंतरिक विभागीय कार्य एवं अन्य विभागों को फाइल भेजने का कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से करने के लिए कहा। उन्होंने सभी विभागों को ई-ऑफिस का कार्य सक्रियता से सीखने के निर्देश दिए। फाईल से संबंधित समस्त कार्य साप्ताहिक एवं जनदर्शन की सभी फाईल, दस्तावेज कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से शत-प्रतिशत होना चाहिए। कलेक्टर ने जनदर्शन के लंबित प्रकरणों की सघन समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि देश की आजादी का उत्सव हर गांव एवं शहर में मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान 15 अगस्त तक तीन चरणों में चलाया जाएगा जा रहा है, जिसमें सभी की सहभागिता होनी चाहिए। अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा झंडे की खरीदी एवं पैम्पलेट, बैनर के माध्यम से नागरिकों को इस अभियान से जोडऩे एवं तिरंगे झंडे के वितरण हेतु दिशा-निर्देश दिए। पोस्ट ऑफिस, स्थानीय स्तर के दुकानों को झंडा बिक्री केंद्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों और आवासीय क्षेत्रों में तिरंगा लाइटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, सेल्फी जोन और ध्वजारोहण कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा फहराने के निर्देश दिए।कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने एग्रीस्टैक के माध्यम से किसान पंजीयन में आ रही तकनीकी दिक्कत को दूर करने के लिए कहा। उन्होंने सभी एसडीएम को एग्रीस्टैक के माध्यम से किए जा रहे किसान पंजीयन की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध प्लाटिंग एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बारिश के कारण सड़कों को हुई क्षति का प्राक्कलन तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से कराएं। बारिश के कारण हुए प्राकृतिक आपदा से जनधन की हुई क्षति के लिए आरबीसी 6-4 के तहत मुआवजा के प्रकरण प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ने कहा कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी डॉक्टर एवं नर्स समय पर आए यह सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेख की स्थिति, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, आयुष्मान वय वंदन कार्ड, जल जीवन मिशन, खाद-बीज की स्थिति सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोराम, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- - उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ने शासन द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की- सभी विभागों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश- आरडीएसएस योजना अंतर्गत कार्यों में गति लाने की जरूरत- जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 2500 ट्रांसफार्मर लगने से विद्युतीकरण को मिलेगी मजबूती, गुणवत्तापूर्ण तरीके से होना चाहिए कार्य- अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के डैश बोर्ड में राजनांदगांव जिला इस माह तीसरे स्थान पर रहा- प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कार्यों में गति लाने के लिए जनप्रतिनिधियों, युवाओं तथा स्वयं सेवी संस्थाओं को जोड़ते हुए करें कार्य- अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश- समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों को फ्लिप कार्ड एवं अमेजन के माध्यम से बिक्री करने के लिए कहा- समूह की महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए स्थायी तौर पर मार्केटिंग की दिशा में कदम बढ़ाने की जरूरत- जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में ली जानकारी ली- लोक निर्माण विभाग अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क एवं पुलिया निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए करने के दिए निर्देश- 1 सितम्बर से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर सर्वे करते हुए आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए किया जाएगा कार्यराजनांदगांव । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने शासन द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, महापौर श्री मधुसूदन यादव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जिले के विकास के संबंध में व्यापक चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के विभिन्न कार्यों में गति बढ़ाने की जरूरत है तथा प्रगति का असर दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिले की टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है। आप सभी में क्षमताएं है तथा अपने मेहनत से जिले को आगे बढ़ाएं और सर्वोच्च स्थान प्राप्त करें। उन्होंने टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रधानमंत्री सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना से नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए कार्ययोजना बनाने कहा। उन्होंने कहा कि आरडीएसएस योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतिकरण को मजबूती मिलेगी। इसे प्राथमिकता देते हुए कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अवैध शराब पर कार्रवाई के लिए उदाहरण प्रस्तुत करें, ताकि कड़ी कार्रवाई को देखते हुए दूसरे कोचिए ऐसा नहीं करें।उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि समीक्षा बैठक परिणाम मूलक रही। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के मार्गदर्शन में सभी समन्वित तरीके से बहुत अच्छा कार्य करेंगे। उन्होंने इस दौरान सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि आरडीएसएस योजना अंतर्गत कार्यों में गति लाने की जरूरत है। इस योजना अंतर्गत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 2500 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही विद्युतीकरण के लिए बहुत से विद्युत पोल भी लगाए जाएंगे। यह कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से होना चाहिए और इसकी सोशल ऑडिट होना चाहिए। उन्होंने जिले में अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में राजस्व प्रकरणों से संबंध में जानकारी ली तथा पंचायतों में ही निर्विवाद बटवारा के प्रकरणों का समाधान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिले में अच्छा कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में जलभराव की समस्या का समाधान किया गया है। प्लिन्थ हाईट बढ़ाने से अब इस समस्या का निराकरण हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कार्यों में गति लाने के लिए जनप्रतिनिधियों, युवाओं तथा स्वयं सेवी संस्थाओं की सहभागिता होनी चाहिए। इसके लिए कालेज के विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास के लिए भेजने तथा उनसे फीडबैक लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाए जा रहे विभिन्न उत्पादों को फ्लिप कार्ड एवं अमेजन से जोडऩे के लिए कहा, ताकि समूह की महिलाएं ऑनलाईन ऑर्डर से जुड़ेगी और आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत बनेंगी। उनके उत्पादों की बिक्री के लिए स्थायी तौर पर मार्केटिंग की दिशा में कदम बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क एवं पुलिया निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए करने के निर्देश दिए। जहां ठेकेदार द्वारा समय पर कार्य नहीं किया गया है, वहां रि-टेंडर करते हुए कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा। उन्होंने सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की।कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के डैश बोर्ड में राजनांदगांव जिला इस माह तीसरे स्थान पर रहा है। शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 175 निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। शासन की योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर सर्वे करते हुए आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए तथा अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए कार्य किया जाएगा। जिले में रामलला दर्शन योजना अंतर्गत 93 व्यक्ति रवाना हो रहे है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत कार्यक्रमों में इसके संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि जिले मेें राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए तहसील स्तर पर राजस्व शिविर लगाए जा रहे है तथा सुशासन तिहार अंतर्गत जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए कार्य किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने बताया कि जिले में लगभग ढाई करोड़ रूपए के अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया है। जिले में अवैध शराब की बिक्री पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गौ तस्करी करने वाले गैंग पर कार्रवाई जारी है। गुम इंसान प्रकरण, अभियान मुस्कान, बीट प्रणाली, राजस्व प्रकरण, जुंआ-सट्टा, ट्रैफिक एवं कानून व्यवस्था, ड्रायविंग लायसेन्स निलंबन, मोटर व्हीकल एक्ट, दुर्घटना रोकथाम हेतु अन्य आवश्यक उपाय, स्कूल बसों की चेकिंग तथा स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था, आवारा मवेशियों को रोड से हटाने की कार्रवाई, शहर के भीतर पार्किंग व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने अभियान के तहत कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने मिशन जल रक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जल संरक्षण के लिए जिले में लगभग 4647 जल संरचना तैयार की गई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के 544 ग्रामों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में 13450 आवास स्वीकृत किया गया है तथा आवास मित्र की नियुक्ति की जा चुकी है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वसहायता समूह द्वारा गुणवत्तायुक्त उत्पाद बनाए जा रहे है। उनके उत्पादों की बिक्री के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायतों में फ्री-वायफाय इंटरनेट सुविधा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्य, ओडीएफ, अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र, महतारी सदन एवं महिला समूह की आजीविका मूलक गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड व आयुष्मान वय वंदन कार्ड, मोबाईल वेन, ओपीडी की स्थिति, दवाईयों के प्रबंधन, जन औषधि केन्द्रों एवं सिकलसेल डायग्नोसिस, वन विभाग अंतर्गत कैम्पा योजना, तेन्दूपत्ता संग्रहण एवं चरणपादुका योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन की प्रगति एवं जलाशय एवं बांधों में जल भराव की स्थिति, विद्युत विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना, ट्रांसफार्मर की उपलब्धता एवं रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत महतारी सदन निर्माण, क्रेडा विभाग अंतर्गत कुसुम योजना, शिक्षा विभाग अंतर्गत शिक्षा गुणवत्ता हेतु नवाचार, पीएमश्री शाला योजना की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोराम, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कलेक्टर कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की शिकायत एवं समस्याओं को संवेदनशीलतापूर्वक सुनी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, नामांतरण, प्रोत्साहन राशि दिलाने, सड़क मरम्मत कराने, अतिक्रमण हटाने, ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्त करने, आर्थिक सहायता, राशन कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में अपडेशन सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थी।
- रायपुर। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने राज्य के सभी नागरिकों से हर घर तिरंगा कार्यक्रम में उत्साह से भाग लेने की अपील की है। उन्होंने देश व प्रदेश के नागरिकों से आग्रह किया है कि अपने घरों में तिरंगा फहराएं और स्वतंत्रता दिवस को सम्मान व गर्व के साथ मनाएं। देश एवं प्रदेश में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग‘‘ थीम पर आधारित यह कार्यक्रम तीन चरणों में संपन्न होगा। प्रथम चरण 02 से 08 अगस्त, द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त, और तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल झण्डा फहराने की परंपरा नहीं है बल्कि हमारी राष्ट्र भक्ति, एकता और गौरव का प्रतीक है। तिरंगे के साथ हमारा जुड़ाव, हमारे संविधान, संप्रभुता और गौरवशाली विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद करते हुए उनसे प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
- -कलेक्टर ने कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों के अनुबंध को निरस्त करने की दी चेतावनीरायपुर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों में अनावश्यक विलंब किए जाने पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने 45 ठेकेदारों को अंतिम नोटिस जारी कर उन्हें 15 दिवस के भीतर शेष कार्यों को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए है। निर्धारित समय-सीमा कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों के कार्य अनुबंध को निरस्त करने की भी चेतावनी दी गई है।गौरतलब है कि जल जीवन मिशन अंतर्गत विकासखण्ड मरवाही के ग्राम चंगेरी (तलवाटोला), परासी (मौहारीटोला, हर्राटोला), कुम्हारी (बनियाडांड), मरवाही (मरवाहीटोला, गिरीयानटोला), लोहारी (राजारानीटोला, चलचलीटोला), सेमरदर्री (धौराठी, बिलाईडांड 1-2), मडवाही (दुवारीटोला) तथा दानीकुंडी (पतेराटोला) में रेट्रोफिटिंग ग्राम योजनाओं के अंतर्गत 63 से 75 मिमी व्यास की एचडीपीई पाइप लाइन बिछाने, घरेलू नल कनेक्शन तथा संबंधित अन्य कार्यों के लिए कार्यादेश जारी करते हुए 6 माह की समयावधि प्रदान की गई थी, जो कि 21 दिसंबर 2022 को समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद संबंधित ठेकेदारों द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।कलेक्टर श्रीमती मंडावी ने कहा है कि जल जीवन मिशन, शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदाय करना है। कार्यों में अनावश्यक देरी से ग्रामवासियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई बार की चेतावनी के बावजूद भी कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं आने की स्थिति को देखते हुए उन्होंने संबंधित ठेकेदारों को 15 दिवस के भीतर सभी शेष कार्यों को पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए हैं। निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों के अनुबंध समाप्त कर नियामानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
- - उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल और मार्गदर्शन में मृत्युंजय आश्रम में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्थारायपुर ।पवित्र सावन मास के अंतिम सोमवार को मध्यप्रदेश के अमरकंटक में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। पूरे क्षेत्र में हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष गूंजते रहे। अमरकंटक से जल भरकर कवर्धा जिले के भोरमदेव, डोंगरिया और पंचमुखी बूढ़ामहादेव जैसे शिवधामों में जलाभिषेक के लिए निकले हजारों कांवड़ियों की सेवा के लिए इस बार विशेष व्यवस्थाएं की गईं। उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा की पहल और मार्गदर्शन में जिला बोलबम समन्वय समिति तथा कबीरधाम जिला प्रशासन द्वारा अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। पूरे सावन माह में यहां 150 से अधिक बोल बम समितियों के माध्यम से लगभग 50 हजार कांवड़ियों और श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।भक्तों को दिए गए भोजन में दाल-भात-सब्जी के साथ मीठे में खीर, हलवा और पुड़ी का प्रबंध रहा। यह समर्पित सेवा व्यवस्था सावन माह के हर दिन चली, जिससे कवर्धा और आसपास के हजारों श्रद्धालु लाभान्वित हुए। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की सतत निगरानी और निर्देशों के चलते न सिर्फ भोजन, बल्कि प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा, विश्राम की व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाएं भी कांवड़ियों को उपलब्ध कराई गईं। जिला बोलबम समन्वय समिति के सदस्य श्री अनिल ठाकुर, श्री दौवा गुप्ता, श्री सुधीर केशरवानी, श्री निशांत झा एवं श्री मंजीत बैरागी ने बताया कि यह आयोजन उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा की जनसेवा और श्रद्धालुओं के प्रति समर्पण का प्रतीक है। अमरकंटक में पहुंचने वाले हज़ारों कांवड़ियों ने इस पहल की सराहना की और समिति द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार जताया।
- -रणनीतिक खनिजों की खोज में छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक छलांग:छत्तीसगढ़ में निकेल-क्रोमियम-PGE की पुष्टिरायपुर ।खनिज विकास के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। मेसर्स डेक्कन गोल्ड माइनिंग लिमिटेड (DGML) ने राज्य में हाल ही में प्राप्त संयुक्त अनुज्ञा क्षेत्र में निकल (Nickel), क्रोमियम (Chromium) और प्लेटिनम समूह के तत्वों (PGEs) की खोज की है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि छत्तीसगढ़ में रणनीतिक एवं महत्वपूर्ण खनिजों की खोज और उनके सतत विकास के एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है।यह खोज महासमुंद जिले के भालुकोना–जामनीडीह निकल, क्रोमियम और PGE ब्लॉक में हुई है, जो लगभग 3000 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इस क्षेत्र का प्रारंभिक अन्वेषण भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) द्वारा G4 स्तर पर किया गया था, जिसमें इन खनिजों की उपस्थिति की संभावना प्रकट हुई थी। इस आधार पर, छत्तीसगढ़ शासन के खनिज साधन विभाग के अंतर्गत भूविज्ञान एवं खनिकर्म संचालनालय (DGM) ने विस्तृत भू-वैज्ञानिक आंकड़ों का संकलन कर ब्लॉक की ई-नीलामी प्रक्रिया संपन्न कराई।दिनांक 6 मार्च 2023 को ब्लॉक का सफलतापूर्वक नीलामीकरण हुआ, जिसमें DGML ने 21% सबसे ऊँची बोली लगाकर इसे हासिल किया। इसके पश्चात DGM छत्तीसगढ़ द्वारा अन्वेषण कार्यों को शीघ्र गति देने हेतु तकनीकी मार्गदर्शन और निरंतर सहयोग प्रदान किया गया। आवश्यक वन और पर्यावरणीय स्वीकृतियाँ प्राप्त होने के बाद, DGML ने अन्वेषण कार्यों की शुरुआत की, जिनमें विस्तृत भू-वैज्ञानिक मानचित्रण, रॉक चिप सैम्पलिंग, ड्रोन आधारित मैग्नेटिक सर्वेक्षण तथा इंड्यूस्ड पोलराइजेशन (IP) सर्वेक्षण शामिल हैं। प्रारंभिक परिणाम उत्साहजनक रहे हैं। अब तक लगभग 700 मीटर लंबी खनिजीकृत पट्टी की पहचान की गई है, जो संभावित मैफिक-अल्ट्रामैफिक चट्टान संरचनाओं में स्थित है। भूभौतिकीय सर्वेक्षणों से प्राप्त संकेतों के अनुसार 300 मीटर गहराई तक सल्फाइड खनिजों की उपस्थिति दर्ज की गई है, जो इस ब्लॉक की समृद्ध खनिज क्षमता को रेखांकित करती है।भालुकोना ब्लॉक के समीप ही स्थित केलवरडबरी निकल, क्रोमियम एवं PGE ब्लॉक पूर्व में मेसर्स वेदांता लिमिटेड को नीलामी के माध्यम से प्रदान किया गया था। इन दोनों ब्लॉकों के संयुक्त विकास से महासमुंद क्षेत्र को देश के रणनीतिक खनिजों के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किए जाने की संभावनाएँ सशक्त हुई हैं।इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक खोज राज्य और देश के लिए अत्यावश्यक खनिज संसाधनों को सुरक्षित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन की भावना को सशक्त करती है और रणनीतिक क्षेत्रों में सतत एवं आत्मनिर्भर विकास को प्रोत्साहित करती है। छत्तीसगढ़ शासन वैज्ञानिक एवं विस्तृत खनिज अन्वेषण तथा विकास को पूर्ण समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।राज्य शासन द्वारा रणनीतिक एवं महत्वपूर्ण खनिजों की खोज को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, जिसका प्रमाण 2024-25 के अन्वेषण प्रस्तावों में परिलक्षित होता है, जहां 50% से अधिक प्रस्ताव इन्हीं खनिजों पर केंद्रित हैं। अब तक राज्य द्वारा 51 खनिज ब्लॉकों की सफल नीलामी की जा चुकी है, जिनमें ग्रेफाइट, निकल, क्रोमियम, PGEs, लिथियम, ग्लॉकोनाइट, फॉस्फोराइट एवं ग्रेफाइट-वैनाडियम जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण खनिज शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 6 टिन ब्लॉकों को भारत सरकार के खनिज मंत्रालय को आगामी नीलामी हेतु सौंपा गया है।इस दिशा में योजनाबद्ध एवं संस्थागत प्रयासों को गति देने के लिए DGM, छत्तीसगढ़ ने एक क्रिटिकल मिनरल सेल (Critical Mineral Cell) का गठन किया है, जो शोध, शैक्षणिक एवं पेशेवर संस्थानों के साथ सहभागिता बढ़ाकर खनिज अन्वेषण एवं परिशोधन को प्रोत्साहित कर रहा है।इस संदर्भ में खनिज संसाधन विभाग के सचिव, श्री पी. दयानंद, ने कहा कि यह खोज केवल एक वैज्ञानिक सफलता नहीं, बल्कि एक रणनीतिक छलांग है। बढ़ती वैश्विक मांग के मद्देनज़र, हरित ऊर्जा एवं हाई-टेक तकनीकों के लिए आवश्यक खनिज — जैसे निकेल और प्लेटिनम समूह के तत्व — भविष्य की तकनीकों की रीढ़ हैं। छत्तीसगढ़ भारत के रणनीतिक खनिज मानचित्र में एक केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए कटिबद्ध है और हम इसके लिए आवश्यक संस्थागत और संचालनात्मक सहयोग सुनिश्चित कर रहे हैं।विशेषज्ञों का मानना है कि यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ की खनिज समृद्धि की स्थिति को और मजबूत करती है, बल्कि आधुनिक तकनीक, राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रों में उपयोगी खनिजों की खोज की दिशा में अद्भुत संभावनाओं की नींव भी रखती है।
- - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भिलाई में शिव महापुराण कथा के समापन समारोह में हुए सम्मिलितरायपुर,। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के तीर्थ स्थलों का चरणबद्ध तरीके से विकास कर रही है। इसी कड़ी में कवर्धा स्थित भोरमदेव मंदिर परिसर के समग्र विकास के लिए 146 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही राज्य के 5 प्रमुख शक्तिपीठों के उन्नयन हेतु शक्ति कॉरिडोर योजना प्रारंभ की गई है।मुख्यमंत्री श्री साय आज भिलाई में आयोजित शिव महापुराण कथा के समापन समारोह में श्रीमती कौशल्या देवी साय के साथ सपरिवार सम्मिलित हुए। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में उन्होंने कथा वाचक पं. श्री प्रदीप मिश्रा और व्यासपीठ से जुड़े संतजनों का छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने आयोजन समिति और सभी श्रद्धालु शिवभक्तों को पवित्र श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि समापन दिवस पर कथा में सम्मिलित होना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश शिवमय है। उनके गृह ग्राम बगिया में स्वयं फलेश्वर महादेव विराजमान हैं। कवर्धा में बाबा भोरमदेव, राजिम में कुलेश्वर महादेव, खरौद में लक्ष्मणेश्वर महादेव, और जशपुर में मधेश्वर महादेव विराजमान हैं — जो विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग माना जाता है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती पर महादेव के साथ-साथ आदिशक्ति देवी माता की भी अपार कृपा है। दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी, डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी, रतनपुर में मां महामाया, चंद्रपुर में मां चंद्रहासिनी भक्तों की आस्था का केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास काल के दौरान 10 वर्ष छत्तीसगढ़ की भूमि पर बिताए थे। इसी भूमि पर उन्होंने माता शबरी के जूठे बेर खाकर आदर्श भक्ति को मान्यता दी थी। छत्तीसगढ़ को प्रभु श्रीराम का ननिहाल भी माना जाता है।मुख्यमंत्री श्री साय ने श्रीरामलला दर्शन योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि अब तक 22,000 से अधिक श्रद्धालु अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। यह योजना श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के प्रति श्रद्धा से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम सिद्ध हो रही है।इस अवसर पर विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, श्री गजेन्द्र यादव, श्री रिकेश सेन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण,गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
- -कौशल प्रशिक्षण को रोजगार से जोड़ें, युवाओं को बनाएं आत्मनिर्भर – मुख्यमंत्री श्री सायरायपुर ।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि युवाओं के कौशल प्रशिक्षण को सीधे रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल प्रशिक्षण देना नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाना है। इसके लिए विभाग द्वारा निरंतर नवाचार और प्रभावी कार्ययोजना आवश्यक है।मुख्यमंत्री ने बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए वर्ष 2025–26 के लिए जिलेवार प्रशिक्षण उपलब्धि और आबंटित बजट पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0, और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने ‘नियद नेल्ला नार’ योजना के तहत आत्मसमर्पित माओवादियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि अब तक 549 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जबकि पुनर्वास केंद्रों में 382 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम जनमन योजना के तहत अत्यंत पिछड़ी जनजाति (PVTG) के युवाओं को दिए जा रहे कोर्सवार प्रशिक्षण की भी समीक्षा की गई।बैठक में विभागीय उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया गया कि 1 जुलाई 2025 से मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत चेहरा-आधारित स्कैनिंग प्रणाली द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है, जिससे पारदर्शिता और निगरानी में सुधार हुआ है।बैठक में विभाग द्वारा निजी संस्थाओं के साथ किए गए एमओयू की जानकारी भी साझा की गई, जिनमें नांदी फाउंडेशन और महिंद्रा एंड महिंद्रा संस्थानों से किए गए समझौते शामिल हैं। इन संस्थानों के माध्यम से राज्य में गुणवत्ता आधारित प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है।बैठक में ‘कौशल तिहार 2025’ के आयोजन की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई, जिसका उद्देश्य युवाओं में कौशल के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह प्रतियोगिता जिला और राज्य स्तरीय दो चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें दो आयु वर्ग – 22 वर्ष से कम एवं 22 वर्ष से अधिक – के प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 10 प्रमुख ट्रेड ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, ब्रिकलेइंग, रिन्युएबल एनर्जीहेल्थ एंड सोशल केयर, प्लंबिंग एंड हीटिंग, इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशंस, इलेक्ट्रॉनिक्स फील्ड टेक्नीशियन, कंप्यूटर, मोबाइल फोन टेक्नीशियन, ग्राफिक डिजाइन टेक्नोलॉजी/डेस्कटॉप पब्लिशिंग तथा रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग शामिल है।जिला स्तर पर प्रत्येक ट्रेड और आयु वर्ग से दो विजेताओं का चयन किया जाएगा, जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तर के विजेताओं को पुरस्कार, ट्रॉफी और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्हें इंडिया स्किल्स 2025 की क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा, जहाँ से चयनित प्रतिभागी ‘वर्ल्ड स्किल्स 2026’, शंघाई (चीन) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि कौशल विकास योजनाओं को युवाओं की आजीविका, आत्मनिर्भरता और भविष्य के निर्माण से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने इस दिशा में सतत प्रयास करने के निर्देश दिए।बैठक में वन एवं कौशल विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, कौशल विकास विभाग के सचिव श्री एस. भारतीदासन तथा छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास अभिकरण (CSDA) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दयाराम के सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
- -मुख्यमंत्री श्री साय ने वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के कार्यों की समीक्षा कीरायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हिंसक वन्यप्राणियों द्वारा जनहानि, पशुहानि एवं फसल क्षति के प्रकरणों में त्वरित, नियमानुसार एवं संवेदनशीलता से क्षतिपूर्ति सहायता प्रदान की जाए। वनांचल में निवासरत लोगों को कई बार वन्यप्राणियों के हमलों से अपनों को खोने की पीड़ा सहनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में प्रभावितों के दुख-दर्द का मानवीय दृष्टिकोण से शीघ्र निराकरण किया जाना आवश्यक है।मुख्यमंत्री श्री साय आज मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हाथी-मानव द्वंद्व और अन्य हिंसक वन्यप्राणियों द्वारा जनहानि, पशुहानि एवं फसल क्षति की घटनाएं राज्य के वनांचल क्षेत्रों में चुनौती बनकर उभर रही हैं। ऐसी स्थितियों में शासन की जिम्मेदारी है कि पीड़ितों को शीघ्र एवं न्यायसंगत सहायता उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित प्रकरणों का नियमानुसार त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जंगली हाथियों द्वारा धान जैसी प्रमुख फसल के अतिरिक्त गन्ना, केला, पपीता एवं कटहल जैसी नगदी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया जाता है, जिससे किसानों को आर्थिक ही नहीं, मानसिक रूप से भी दोहरी मार झेलनी पड़ती है। बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्रदत्त व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टों की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली।बैठक में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा प्रदत्त सहायता समय पर प्रभावितों तक पहुंचे, इसके लिए विभागीय समन्वय को और अधिक मजबूत किया जाए। जनहानि, स्थायी अपंगता, पशुहानि, मकान क्षति तथा फसल हानि के लिए दी जाने वाली क्षतिपूर्ति दरों में वृद्धि किए जाने का प्रस्ताव भी बैठक में प्रस्तुत किया गया।बैठक में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली फसल क्षति के आरबीसी के प्रावधानों के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि पर भी चर्चा की गई।बैठक मे मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव (वन) श्रीमती ऋचा शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, कृषि विभाग की सचिव श्रीमती शहला निगार, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री अविनाश चंपावत, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी सचिव श्री अंकित आनंद, सचिव (वन) श्री अमरनाथ प्रसाद, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री सुधीर अग्रवाल, अपर मुख्य वन संरक्षक श्री प्रेम कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
- *पार्षद निधि से 4 रिक्शे क्रय कर सफाई हेतु महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड, आयुक्त विश्वदीप से वार्ड में रवाना करवाया *रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 2 अंतर्गत इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद एव निगम राजस्व विभाग अध्यक्ष श्री अवतार भारती बागल ने वार्ड 27 के बडे व्यवसायिक क्षेत्र वाले वार्ड को स्वच्छ रखने अभिनव पहल की है। वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य ने वार्ड 27. की सफाई व्यवस्था सुधारने एव बाज़ारो को स्वच्छ रखने पार्षद निधि मद से 4 नये सफाई रिक्शे कय करवाकर आज उन 4 नये रिक्शो पर सफाई मित्र कर्मचारियों को वार्ड के बाजार क्षेत्र मे नगर निगम जोन 2 कार्यालय परिसर से नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, समापति श्री सूर्यकांत राठौड, आयुक्त श्री विश्वदीप सहित वित्त विभाग अध्यक्ष श्री महेन्द्र खोडियार, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चद्राकर वार्ड पार्षद श्रीमती रामहीन कुरे, श्री खगपति सोनी, अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉ आरके डोगरे कार्यपालन अभियंता श्री पी.डी घृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया की उपस्थिति में स्वाना करवाया। इंदिरा गांधी वार्ड पार्षद एवं राजस्व विभाग अध्यक्ष श्री अवतार भारती बागल ने विश्वास व्यक्त किया कि नये 4 सफाई रिक्शे आने से नगर निगम जोन 2 के इंदिरा गांधी वार्ड के व्यवसायिक क्षेत्रो और बाजार की सफाई व्यवस्था में सुधार आयेगा और स्वच्छ वार्ड की परिकल्पना शीघ्र महापौर श्रीमती मीनल चौबे एव सगापति श्री सूर्यकात राठौड के नेतृत्व में वार्डवासियो एवं व्यापारियों के सहयोग से साकार होगी।
- योजना की 18 वीं किश्त हुई जारीबिलासपुर/महतारी वंदन योजना सरकार की ऐसी योजना जो उन महिलाओं के लिए बड़ा सहारा बनी है जो अपने जीवन में आर्थिक मुश्किलो और संघर्ष का सामना कर रही हैं। अब सरकार से हर माह मिल रही मदद से उनकी मुश्किलें आसान हुई हैं,और उन्हें राहत मिल रही है, जिसके लिए हितग्राही महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया है।जिले के जरहाभाठा मिनी बस्ती की रहने वाली श्रीमती शिवानी पटेल और श्रीमती अहिल्या बाई के आर्थिक तंगी से जूझते जीवन में महतारी वंदन योजना किसी वरदान से कम नहीं। घरेलू ज़िम्मेदारियाँ, बच्चों की पढ़ाई और दिन-प्रतिदिन की जरूरतें पूरी करना शिवानी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था ,इन्हीं हालातों के बीच एक नई उम्मीद बनकर आई महतारी वंदन योजना। राज्य सरकार की इस संवेदनशील योजना के तहत उन्हें हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता मिलने लगी। शिवानी पटेल बताती हैं "इस योजना से मिलने वाली राशि से मैं घर का राशन और बच्चों की ज़रूरी चीजें समय पर ले पाती हूँ। पहले दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था, अब अपने पैसे से छोटी छोटी जरूरतें पूरी कर पा रही हूं जिससे आत्मविश्वास बढ़ा है। वहीं अहिल्या बाई कहती हैं, वह लोगों के घरों पर काम कर किसी तरह अपना जीवन चला रही हैं, कोई सहारा नहीं है। लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर जब कोई काम करना मुश्किल हो, सरकार की इस मदद से बड़ा सहारा मिला है, बिना काम किए हजार रुपए की मदद हम जैसी गरीब महिलाओं के लिए बड़ी मदद है। अब किसी के आगे छोटी छोटी जरूरतों के लिए मांगना नहीं पड़ता।दोनों महिलाओं का कहना है कि महतारी वंदन योजना ने उन्हें न केवल आर्थिक सहायता दी है, बल्कि सम्मान और हौसला भी दिया है, जब घर के छोटे बच्चे उनसे पैसे मांगते है, तो वे आसानी से उन्हें दे पाती है यह खुशी भी उनके लिए बड़ी है। महतारी वंदन योजना से आज शिवानी और अहिल्या जैसी अनेक महिलाएं अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं ,और आत्मसम्मान के साथ अपना जीवन जीने के साथ ही आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रही है।
- स्वच्छ सर्वेक्षण रैकिंग में रायपुर का देश में चौथा स्थान आने और छत्तीसगढ़ का पहला 7 स्टार शहर गार्बेज फी सिटी श्रेणी में*0प्रत्येक स्वच्छता दीदी सफाई मित्र को 1000 रू. नगद प्रोत्साहन राशि प्रदत्त की गई, सम्मान से प्रसन्न स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों ने नगर निगम महापौर, सभापति, आयुक्त को राखी के पूर्व सम्मान राशि मिलने पर दिया हार्दिक धन्यवाद0**सभापति सूर्यकांत राठौड़ के प्रयासो से गहापौर मीनल चौबे, आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर राखी के पूर्व स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों को नगद 1000 रू. प्रोत्साहन राशि देने का वादा रायपुर नगर निगम ने पूरा किया0*रायपुर/ राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में रायपुर शहर को देश में रैंकिंग में चौथा स्थान मिलने और रायपुर शहर के गार्बेज फी सिटी श्रेणी में छत्तीसगढ़ में पहला 7 स्टार शहर बनने पर आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 2 कार्यालय में जोन 2 के सभी 7 वार्डों में कार्यरत 300 सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों को नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, आयुक्त श्री विश्वदीप, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्षा श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, राजस्व विभाग अध्यक्ष श्री अवतार भारती बागल, वित्त विभाग अध्यक्ष श्री महेन्द्र खोडियार, पार्षद श्रीमती रामहिन कुर्रे, श्री खगपति सोनी, अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉ आर.के. डोंगरे कार्यपालन अभियंता श्री पी.डी. घृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया की उपस्थिति में प्रत्येक स्वच्छता दीदी और सफाई मित्र को 1000 रू. नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करते हुए मंच पर उनका उत्साहवर्धन किया. नगद प्रोत्साहन राशि राखी के पूर्व मिलने पर स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों ने नगर निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप को हार्दिक धन्यवाद दिया है।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि स्वच्छता दीदियां व सफाई मित्र नगर निगम में सफलता की कुंजी है जिनसे नगर निगम को पूरे देश में स्वच्छता बेहत्तर होने के कारण सम्मानित किया गया। महापौर ने सखी के पूर्व आयोजन रखकर जोन 2 के सभी सफाई मित्रो एवं स्वच्छता दीदियों को 1000 1000 रू की नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करने पर समापति श्री सूर्यकात राठौड सहित जोन 2 के वार्ड पार्षदो, जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों को सराहा।आयुक्त श्री विश्वदीप ने कहा कि स्वच्छता दीदियों व सफाई मित्रों का सम्मान शहर का गौरव बढ़ाने में योगदान देने पर किया जाना अच्छा आयोजन है। इसके लिए उन्होने सभापति श्री सूर्यकांत राठौड एवं जोन 2 कमिश्नर डॉ. आर.के. डोंगरे सहित नगर निगम जोन 2 के अधिकारियों, कर्मचारियों की पूरी टीम को सराहा।सभापति श्री सूर्यकात राठौड ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राखी के पूर्व सभी स्वच्छता दीदियों एवं सफाई मित्रों को रायपुर नगर निगम 1000-1000 रू नगद प्रोत्साहन राशि दे एवं सम्मानित करें इस हेतु उन्होने महापौर श्रीमती गीनल चौबे, आयुक्त श्री विश्वदीप के साथ मिलकर सतत प्रयास किया एवं इसमे आज नगर निगम जोन 2 में सम्मान करना वाकई प्रसन्नतादायक है।सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने सभी स्वच्छता दीदियों एवं सफाई मित्रों के शहर को स्वच्छ बनाने के कार्य में हर मौसम में दिये जाने वाले योगदान को सराहा। कार्यकम का सम्पूर्ण संचालन एवं आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. घृतलहरे ने किया।
-
*श्रीगणेश उत्सव हेतु श्री गणेश मूर्तियों के व्यवस्थित विक्रय हेतु लाखे नगर मैदान तय किया गया
*कुम्हार समाज प्रतिनिधियों ने सहमति व्यक्त की
*0लाखेनगर मैदान के अतिरिक्त कही और मूर्ति विक्रय करते मिलने पर नगर निगम व्यवस्था सुधारने विधिसम्मत कार्यवाही करेगा0*
रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल ने नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक, जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे जोन 5 सहायक राजस्व अधिकारी श्री प्रमोद जाधव सहित जोन 5 व 7 के अन्य जोन अधिकारियों और कुम्हार समाज के स्थानीय प्रतिनिधियों मूर्तिकार सघ के अध्यक्ष श्री शुद्धउ प्रजापति, पदाधिकारी रवि प्रजापति, कुती प्रजापति, अरूण प्रजापति की बैठक ली।
लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल ने कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि हर वर्ष श्रीगणेश उत्सव के दौरान सडक पर श्री गणेश मूर्ति का विक्रय करने के कारण शहर में यातायात व्यवस्था पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस कारण पर्व में शहर का यातायात सुगम व सुव्यवस्थित बनाये रखने महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जोनो में 1 स्थान निर्धारित कर वहा व्यवस्थित रूप से श्री गणेश मूर्तियों का विक्रय करने की व्यवस्था देने प्रयास करने निर्देशित किया है। महापौर के निर्देश पर नगर निगम जोन 5 एव जोन 7 के क्षेत्र के कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों मूर्ति कलाकारो हेतु ईदगाह माठा लाखे नगर मैदान के स्थल का श्रीगणेश उत्सव के पूर्व श्री गणेश की मूर्तियों का विक्रय करने निर्धारण किया गया है। इस पर कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों ने बैठक में सहमति व्यक्त की और पर्व के दौरान शहर में सुगम और सुव्यवस्थित यातायात कायम करने में सहभागिता करने की बात कही।
जोन 5 एवं जोन 7 के अधिकारियो ने कहा कि नियत स्थान इदगाह भाठा लाखे नगर मैदान के अलावा किसी अन्य क्षेत्र या सड़क में श्री गणेश मूर्ति विक्रय किया जाना पाये जाने पर नगर निगम द्वारा उस पर विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी। इसे लेकर भी कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों ने व्यवस्था अच्छी बनाये रखने सहमति व्यक्त की।
- टी सहदेवभिलाई नगर। प्रथम अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में छत्तीसगढ़ ए ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश को हराकर चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। यह टूर्नामेंट इंटरनेशनल बास्केटबॉल कोच स्व. राजेश पटेल तथा स्व. अनीता पटेल की स्मृति में छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से सेक्टर दो के राजेश पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया था। छत्तीसगढ़ ने 72-58 के स्कोर से जीत दर्ज की। सभी टूर्नामेंट्स अंडर 17 बालिका वर्ग के लिए थे। फाइनल टूर्नामेंट में विजेता रही छत्तीसगढ़ ए टीम को 30 हजार, दूसरे स्थान पर रही हिमाचल की टीम को 20 हजार तथा तीसरे स्थान पर रही मुंबई की टीम को 10 हजार रुपए नगद इनाम दिया गया। उद्घाटन मैच में विधायक रिकेश सेन तथा समापन मैच में विधायक देवेंद्र यादव ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।*छत्तीसगढ़ की दिव्या ने जुटाए सबसे अधिक अंक*छत्तीसगढ़ और हिमाचल के बीच हुए फाइनल मुकाबले में फर्स्ट क्वार्टर में दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस क्वार्टर में जहां छत्तीसगढ़ ने 29 प्वाइंट्स हासिल किए, वहीं हिमाचल ने 30 अंक अर्जित किए। जबकि सेकंड क्वार्टर में दोनों टीमों ने धीमी गति से अंक प्राप्त किए। इस पड़ाव पर छत्तीसगढ़ को 10 प्वाइंट्स, तो हिमाचल को एक अंक कम मिला। तीसरे क्वार्टर में छत्तीसगढ़ हिमाचल पर पूरी तरह हावी हो गई, छत्तीसगढ़ ने 10 के मुकाबले 19 अंक अर्जित कर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। अंतिम क्वार्टर में छत्तीसगढ़ ने 14-06 स्कोर बनाकर रही-सही कसर पूरी कर दी। छत्तीसगढ़ की दिव्या ने अपनी टीम के लिए 26, आरुषि वर्मा ने 25 तथा गुरुप्रीत कौर ने 20 अंक जुटाए। वहीं दूसरी तरफ हिमाचल की अंजलि 20, दिया 16 एवं आरुषि 14 अंक ही जुटा पाई।*सेमीफाइनल में मुंबई की मामूली अंतर से जीत*सेमीफाइनल में मुंबई और छत्तीसगढ़ बी के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। मुंबई यह मुकाबला 46-42 स्कोर से जीत गई। इस मैच में छत्तीसगढ़ की श्रद्धा ने 16, ओजस्वी ने 14 तथा स्वाति ने 10 प्वाइंट्स बनाए, जबकि मुंबई की बिंदिया ने 16, सोनी और भार्गवी ने 12-12 प्वाइंट्स बनाए। हिमाचल की काव्या को मैन ऑफ द मैच, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की दिव्या रंगारी को वैल्यूएबल प्लेयर तथा मुंबई की सोनी वर्मा को बेस्ट पासर घोषित किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजीव जैन, इंटरनेशनल टेनिस कोच अंकित पटेल, फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव बशीर अहमद खान, ऑलिंपिक एसोसिएशन ऑफ छग के कोषाध्यक्ष सहीराम जाखड़, छग प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव धीरज गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष साजी टी थॉमस, कोच रोहित पटेल, मैनेजर टी जयारेड्डी, संभागीय निदेशक कल्पना स्वामी, ऑफिसर एसोसिएशन ऑफ बीएसपी के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर तथा जिला उपाध्यक्ष गुरुचरण बग्गा खास तौर पर मौजूद थे।
- जगदलपुर ।भारत सरकार द्वारा आदिवासी क्षेत्रो में स्वदेश दर्शन 2.0 योजना एवं प्रधानमंत्री जनजाती उत्कर्ष ग्राम अभियान के तहत् होम-स्टे के विकास तथा बस्तर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं स्थानीय व्यक्तियों को स्वरोजगार व आय के साधन उपलब्ध कराने हेतु पर्यटन क्षेत्र के समीप आदिवासी ग्रामों में होम-स्टे संचालन हेतु इच्छुक अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों से 07 अगस्त 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। चयनित व्यक्तियों को होम-स्टे हेतु नये कमरे बनाने हेतु 5 लाख रूपए तक एवं पूर्व से संचालित होम-स्टे में सुधार हेतु 3 लाख रूपये तक की सहायता प्रदाय की जाएगी। होम-स्टे हेतु प्रस्तावित भूमि संबंधित व्यक्ति के कब्जे व भू-स्वामित्व का होना अनिवार्य है। पूर्व में होम-स्टे संचालनकर्ता, महिलाओं व पर्यटन क्षेत्र में पूर्व से जुड़े व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टर बस्तर के सामान्य शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
- बिलासपुर/राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन, संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, रायपुर के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन जिला रायपुर में किया जा रहा है। मेले का आयोजन आगामी 5 से 12 सितम्बर 2025 के बीच होना संभावित है। इस मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा तकनीकी एवं गैर-तकनीकी क्षेत्रों के कुल 9500 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। तकनीकी क्षेत्र में आईटी, कंप्यूटर, हॉस्पिटल और फार्मेसी जैसे सेक्टर शामिल हैं, वहीं गैर तकनीकी क्षेत्र में सेल्स, मार्केटिंग, बैंकिंग, फाइनेंस, अकाउंटिंग, इंश्योरेंस एवं सर्विस सेक्टर से जुड़ी नौकरियां उपलब्ध होंगी। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए इच्छुक युवाओं को Chhattisgarh Rojgar App या www.erojgar.cg.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक पोर्टल पर पंजीयन कर विभिन्न कंपनियों की रिक्तियों, आवश्यक योग्यता, अनुभव, वेतन और कार्यस्थल की जानकारी प्राप्त कर मनचाहे प्रतिष्ठानों में आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अपने जिले के रोजगार कार्यालय, शासकीय आईटीआई, पॉलीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालयों से संपर्क कर सकते हैं।
- सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए बालोद जिले को उत्कृष्ट, अग्रणी एवं आदर्श जिला बनाने में सहभागिता सुनिश्चित करने को कहागन्ना के पैदावार को तीन हजार हेक्टेयर तक बढ़ने हेतु जरूरी उपाय करने तथा जनसहभागिता से कुपोषण की रोकथाम हेतु पुख्ता करने के साथ-साथ मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के दिए निर्देशबालोद/ उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने आज सयंुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर जिले में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समयावधि में शासकीय योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए बालोद जिले को प्रत्येक दृष्टि से उत्कृष्ट, अग्रणी एवं आदर्श जिला बनाने में अपनी अमूल्य सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। श्री शर्मा ने कहा कि प्रत्येक शासकीय सेवक को शासकीय सेवा में चयनित होने के पश्चात् जनसेवा करने का भी पुनीत अवसर प्राप्त होता है। इसलिए हम सभी शासन-प्रशासन से जुड़े लोगों को कड़ी मेहनत एवं लगन से आम जनता के हित में निरंतर कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने गन्ना की खेती एवं उसके उपयोग को किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार तथा उनके जीवन स्तर में बदलाव का प्रमुख माध्यम बताते हुए इस बार गन्ने फसल की बुवाई में वृद्धि कर तीन हजार हेक्टेयर तक बढ़ाने हेतु अनिवार्य रूप से इसके लिए शक्कर कारखाना करकाभाट के प्रबंध निदेशक एवं कृषि विभाग के उपसंचालक को जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। श्री शर्मा ने इसके लिए क्षेत्र के किसानों से बातचीत कर गन्ना उत्पादन के लिए पे्ररित करने के भी निर्देश दिए। बैठकमें श्री शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में कुपोषण दूर करने हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने कुपोषित बच्चों को गोद लेकर कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए इन बच्चो के लिए पौष्टिक भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु गोद लेने वाले व्यक्तियों से सहयोग राशि एकत्र करने का भी सुझाव दिया। इस कार्य में उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों एवं अन्य लोगों से मदद लेने के भी निर्देश दिए। बैठक में श्री शर्मा ने जिले में जुआ, सट्टा पर रोक लगाने तथा शराब, गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों के अवैध बिक्री की रोकथाम हेतु की जा रही उपायों की भी समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल को इसके लिए पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने तथा मादक पदार्थों के अवैध बिक्री पर रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु दवा विक्रताओं एवं कुरियर संचालकों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। इनके द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री करते पाए जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने नशापान के अलावा मादक पदार्थों के अवैध बिक्री पर रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से जनजागरूकता अभियान चलाने को कहा। बैठक में श्री शर्मा ने कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व में जिले में शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु किए जा रहे बेहतर कार्यों की भी भूरी-भूरी सराहना की। बैठक में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल, वनमण्डलाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा एवं श्री नूतन कंवर सहित एडीशनल एसपी मोनिका ठाकुर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा सभी विभाग प्रमुखगण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में सभी विभाग प्रमुखों के द्वारा पावर प्वाईंट प्र्रेंजेेटेशन के माध्यम से अपने-अपने विभागों के कार्यों की प्रगति एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के संबंध में बारी-बारी से जानकारी दी गई। श्री शर्मा ने जिले में राजस्व प्रकरणों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए समय-सीमा में राजस्व प्रकरणों की निराकरण हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी लंबित राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने हेतु कार्ययोजना बनाकर इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश भी दिए। श्री शर्मा ने जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के कार्यों की समीक्षा करते हुए सेना भर्ती एवं अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होेने वाले युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए इस योजना के अंतर्गत अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने तथा जल जीवन मिशन के कार्य को करते वक्त क्षतिग्रस्त हुए सीसी रोड आदि का शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। बैठक में श्री शर्मा ने शिक्षा, क्रेडा, जल संसाधन, परिवहन, आदिवासी विकास, खाद्य, वन आदि अन्य सभी विभागों के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। जिससे कि आम जनता को इसका समुचित लाभ मिल सके। बैठक में अधिकारियों के द्वारा पिछले बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने जिले में जल जतन अभियान के अंतर्गत किए गए उल्लेखनीय कार्यों के अलावा सघन वृक्षारोपण अभियान, कुपोषण की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्य, अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले युवकों को भूतपूर्व सैनिकों एवं अन्य विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु की जा रही उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा एवं विधायक गुण्डरदेही श्री कंुवर सिंह निषाद ने आवश्यक सुझाव दिए। बैठक में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।
- टी सहदेवभिलाई नगर। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को तालपुरी बी ब्लॉक स्थित शिव मंदिर प्रांगण भक्ति रस में डूब गया, जब भिलाई की प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था 'राग मंजरी' द्वारा आयोजित भजन संध्या में सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' जैसे प्रेरणादायक भजन से हुआ, जो सीधे श्रोताओं के हृदय में उतर गया। इसके बाद एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुतियाँ हुईं, जैसे 'महादेव शंकर हैं जग से निराले', 'हे शंभु बाबा मेरे भोलेनाथ', 'ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन' और 'बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया'। इन भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति राग मंजरी के गायक-गायिकाओं संध्या सरकार, जगदीश बामनिया, तिलक वर्मा, प्रमोद ताम्रकार, जीवनंदन वर्मा, रौशनी साहू, जान्हवी दत्ता एवं तपन कुमार नाथ ने दी।शिव भक्तों की भारी उपस्थिति और समर्पण ने इस संध्या को एक अद्वितीय आध्यात्मिक उत्सव का स्वरूप प्रदान किया। मंदिर परिसर घंटियों और जयकारों की गूंज से मंत्रमुग्ध हो उठा। हर भजन के साथ दर्शकों का उत्साह और श्रद्धा नई ऊँचाइयों को छू रही थी। कार्यक्रम संयोजक मंडल द्वारा विशेष रूप से उपस्थित शिव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारीगणों, तालपुरी बी ब्लॉक के निवासियों तथा श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल और ऐतिहासिक बनाया। राग मंजरी परिवार ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी प्रतिभागी गायकों, तकनीकी सहयोगियों, मंदिर समिति और श्रद्धालुजनों को हृदय से धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस प्रकार के भक्ति-संगीत आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।
- लगभग 4000 मरीजों का कामयाब ऑपरेशनबिलासपुर/छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर में भर्ती मरीजों के लिए आयुष्मान कार्ड वरदान साबित हुआ है। विगत लगभग दो साल में 598 भर्ती मरीजों की मेजर सर्जरी एवं 3227 माइनर सर्जरी किया जा चुका है। लगभग 4 हजार मरीजों का सफल इलाज कर सिम्स का दंत चिकित्सा विभाग इस मामले में छत्तीसगढ़ के समस्त चिकित्सा महाविद्यालयों के दन्त चिकित्सा विभागों में अव्वल स्थान पर है। सबसे महंगा कहे जाने वाला टीएमजे प्रत्यारोपण जिसमे जबड़े के जॉइंट का प्रत्यारोपण किया जाता है, जिसे निजी अस्पतालों में करवाने पर लाखो रूपए का खर्चा होता है। सिम्स में दन्त चिकित्सा विभाग के द्वारा जटिल सर्जरी को आधुनिक तकनीक से आयुष्मान से निःशुल्क रूप से किया गया। सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति एवं संयुक्त संचालक एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह के दिशा-निर्देश एवं डॉ. भूपेंद्र कश्यप के मार्गदर्शन में ऐसे गरीब मरीजों का आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराने में भी आगे है।अवगत हो कि अब तक सिम्स के दन्त चिकित्सा विभाग के द्वारा सड़क दुर्घटना (ट्रामा) के 550 मरीज, मुख-कैंसर के 26 मरीज, भालू काटने का 2 मरीज, चेहरे की विषमता के 10 मरीज, कोरोना काल का काला फंगस इन्फेक्शन के 9 मरीज, दाँत निकालने का 3227 मरीजों का सफलता पूर्वक इलाज किया जा चुका है। सड़क दुर्घटना में सामान्यतः चहरे के निचले जबड़े में दाएं एवं बाएं साइड फ्रैक्चर, कंडाईल फ्रैक्चर, ऊपरी जबड़े में दाएं या बायें तरफ की हड्डी टूट जाना, जायगोमैटिक काम्प्लेक्स फ्रैक्चर, नाक की हड्डी का फ्रैक्चर, माथे की हड्डी फ्रैक्चर की हड्डियां टूट जाती है। इन सभी हड्डियां जब एक साथ टूट जाये तो उसे पैनाफेशियल फ्रैक्चर कहते है। जशपुर जिले का मरीज धीर साय का सड़क दुर्घटना में चेहरे की सारी हड्डियां टूट गई थीं तथा चेहरा विकृत हो गया था, जिसका सिम्स के दन्त चिकित्सा विभाग के द्वारा सर्जरी एवं प्लेटिंग की गईं, जिसकी प्रशंसा स्वयं माननीय मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने की। गौरतलब है कि सिम्स की बेहतर इलाज की सुविधा को जानते हुए पड़ोसी राज्य से भी मरीज यहाँ आकर अपने दुर्घटनाग्रस्त टूटे हुए जबड़े और चेहरे का इलाज करवाते है। अब तक सिम्स के दन्त चिकित्सा विभाग के द्वारा फ्रैक्चर के 550 मरीजों का सर्जरी एवं प्लेटिंग करके जबड़े को जोड़ा गया है। मुँख- कैंसर के साथ अन्य प्रकार की जबड़े की ट्यूमर से ग्रसित 40 से अधिक मरीजों का सफलता पूर्वक इलाज किया गया है। ऑपरेशन के बाद आईं चेहरे की विकृति को ठीक करने हेतु छाती का मांस निकलकर प्रत्यारोपण भी किया गया है। यह जटिल कैंसर का ऑपरेशन को आयुष्मान कार्ड से दन्त चिकिता विभाग के द्वारा निःशुल्क किया गया है। चेहरे की विषमता यह एक प्रकार का जबड़े की बीमारी है; जिसमे जबड़े का विकास रुक जाता है और मुँह खुलना कम हो जाता है। जिससे मरीज का ऐसे 30 मरीजों का टीएमजे जोड़ को काटकर सफलता पूर्वक इलाज किया गया है। कुछ मरीजों का कृत्रिम जोड़ आर्टिफीसियल टीएमजे जॉइंट प्रत्यारोपण किया गया है। कुछ मरीजों का चेहरा अविकसित होने से टेढ़ा हो जाता है। ऐसे मरीजों में ऊपर-नीचे के जबड़े को काटकर सीधा कर चेहरा सुधारा गया। जिससे मरीजों का आत्मविश्वास बढ़ा और मरीज पहले से अधिक आकर्षक एवं सुंदर हो गया।दन्त चिकित्सा विभाग के डॉ. भूपेन्द्र कश्यप के निर्देशन एवं देखरेख में विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप प्रकाश एवं उनके टीम में शामिल डॉ. जंडेल सिंह ठाकुर, डॉ. हेमलता राजमणि, डॉ. केतकी कीनीकर, डॉ. प्रकाश खरे, डॉ.सोनल पटेल, वार्ड ब्वाय ओमकारनाथ, लैब अटेंडेंट उमेश साहू के साथ निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. भावना रायजादा, डॉ. मिल्टन एवं उनकी टीम तथा नर्सिंग स्टाफ शामिल रहे।









.jpg)
.jpg)

.jpg)














