- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर/ प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) की जानकारी हेतु कार्यशाला आयोजित नगर निगम बीरगांव के सहयोग से जिला उद्योग केंद्र, रायपुर द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन कार्यक्रम (PMFME) के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगर निगम सभाकक्ष, बीरगांव में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा ने की एवं समन्वय का दायित्व मिशन प्रबंधक सुश्री स्नेहा सोनी ने निभाया।
कार्यशाला में 35 स्व-सहायता समूहों के लगभग 80 प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य स्व-सहायता समूहों को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में आत्मनिर्भर बनाने हेतु PMFME योजना के लाभों, आवेदन प्रक्रिया तथा वित्तीय सहायता संबंधी जानकारी देना था। इस तरह के कार्यक्रम स्व-सहायता समूहों को उद्यमिता की ओर प्रेरित करते हैं एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में सहायक सिद्ध होते हैं।इस अवसर पर श्री रवींद्र केसरिया (प्रबंधक), श्री जनेश दिवान (प्रबंधक), श्री जयेश बोथरा (डीआरपी) तथा श्री आलोक तिवारी (डीआरपी) द्वारा योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई तथा उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया गया। -
पीएम-किसान दिवस का आयोजन
दुर्ग/ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना अंतर्गत जिले में 02 अगस्त 2025 को ’’किसान सम्मान समारोह’’ का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी उत्तर प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम-किसान निधि की 20वीं किश्त जारी करेंगे। इसके तहत जिले के 80230 कृषकों को 20वीं किश्त की राशि 16.75 करोड़ जारी किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम का जिला एवं विकासखण्ड स्तर एवं ग्राम स्तर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।उप संचालक कृषि से मिली जानकारी अनुसार कृषि विज्ञान केन्द्र अंजोरा में पी.एम. किसान दिवस जिला स्तरीय कार्यकम में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण वेब कास्ट के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सरस्वती बंजारे अध्यक्षा जिला पंचायत दुर्ग, श्री संदीप कुमार भोई उप संचालक कृषि, डॉ. विकास खुंणे प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र श्रीमती सुचित्रा दरबारी सहायक संचालक कृषि, वैज्ञानिकगण, कृषि विभाग के अधिकारीगण एवं कृषकगण उपस्थित रहेंगे।इसी तारतम्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा में आयोजित पी.एम. किसान दिवस कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का प्रसारण वेब कास्ट के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल दुर्ग लोकसभा, कृषि स्थायी समिति की सभापति श्रीमती नीलम राजेश चंद्राकर, श्री विजय जैन वरिष्ठ वैज्ञानिक, श्रीमती पुष्पा राजेन्द्रन सहायक संचालक कृषि, वैज्ञानिकगण, कृषि विभाग के अधिकारीगण एवं कृषकगण उपस्थित रहेंगे।ग्राम स्तर पर भी प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का प्रसारण एवं कृषकों की सक्रिय सहभागिता हेतु सेवा सहकारी समितियों में फामर्स मीट का आयोजन तथा आधार सीडेड बैंक खाते के माध्यम से पी.एम. किसान योजनांतर्गत लाभ के बारे में प्रशिक्षण तथा पी.एम. किसान पोर्टल पर उपलब्ध नाव युवर स्टेटस (केवायएस) मॉडूल के माध्यम से बैंक खाता सत्यापन के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। जिले के समस्त किसानों से उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई है। -
जिला पंचायत संसाधन केन्द्र का किया अवलोकन, जनपद सदस्यों के आधारभूत उन्मूखीकरण प्रशिक्षण में शामिल होकर उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में दी जानकारी
बालोद/कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं अंचल के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्रीमती आज जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम पाकुरभाट में स्थित जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में आयोजित जनपद सदस्यों के आधारभूत उन्मूखीकरण प्रशिक्षण में शामिल होकर वहाँ की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जनपद सदस्यों के कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में भी प्रकाश डाला। श्रीमती मिश्रा ने पंचायत प्रतिनिधियों को आम जनता तथा शासन-प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण कड़ी बताया। कलेक्टर ने सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को आम जनता के हित में निरंतर कार्य करते हुए अपने अंचल तथा जिले, राज्य एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने की अपील भी की।कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि अपने कार्यों को कुशलतापूर्वक निर्वाह करने तथा अपने प्रतिभा एवं कौशल के उन्मूखीकरण हेतु प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण पार्ट होता है। जिससे कि अपने कार्य के संपादन के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाईयां एवं अवरोध उत्पन्न न हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से नियमों एवं कानूनों की जानकारी होनेे से अपने कार्यों के संपादन में दिक्कत नही होती श्रीमती मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षण के अलावा फील्ड में कार्य करने से हमारा ज्ञान एवं अनुभव और अधिक परिपक्व होने के साथ-साथ परीमार्जित होता है। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी पंचायत सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत संसाधन केन्द्र के विभिन्न कक्षों का अवलोकन कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पंचायत विभाग के उप संचालक श्रीमती काव्या जैन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
*खेती-किसानी, खाद, एग्रीस्टेक पंजीयन, बीमा की समीक्षा*
*फसल बीमा कराने की तिथि 14 अगस्त तक बढ़ाई गई*बिलासपुर/कलेक्टर संजय अग्रवाल ने तखतपुर विकासखण्ड के सकरी स्थित वन चेतना केन्द्र में बैठक लेकर किसान कल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में विकासखण्ड के मैदानी स्तर के कर्मचारी जैसे-आरएईओ, पटवारी, सहकारी समितियों के प्रबंधक एवं आपरेटर शामिल हुए। उन्होंने अगले दस दिनों में एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों का बचा हुआ पंजीयन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। तखतपुर में फिलहाल 66 प्रतिशत किसानों कापंजीयन का कार्य पूर्ण हुआ है। कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराने की तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 14 अगस्त तक कर दी गई है। इस अवधि में ज्यादा से ज्यादा किसानों को बीमा करा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अत्यंत कम बीमा प्रीमियम पर हम बड़े स्तर पर नुकसान की मार झेल सकते हैं। उन्होंने ज्यादा आमदनी के लिए बाजार की मांग के अनुरूप फसल उत्पादन करने पर जोर दिया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री पीडी हथेश्वर, एसडीएम शिवकुमार कंवर, खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर भी उपस्थित थे।कलेक्टर ने एक-एक पंचायत में एग्रीस्टेक पंजीयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस बार एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत किसानों से ही धान खरीदी का कार्य किया जायेगा। इसलिए अभी समय है। जो किसान अभी तक नहीं कराये हैं, वे स्थानीय च्वाईस सेन्टर या लोक सेवा केन्द्र में करा लें। पंजीयन की प्रक्रिया अत्यंत आसान है। अपनी जमीन का रिकार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर के साथ पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टर ने बीमा कराने की बढ़ी हुई तिथि की जानकारी देकर इस समय का लाभ उठाने की अपील किसानों से की है। उन्होंने फिल्ड के अधिकारियों को किसान कल्याण के कार्यों पर ज्यादा जोर देने के निर्देश दिए। किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि से ही देश की प्रगति निहित है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसान छोटी जोत वाले हैं। छोटे किसानों की अकेले धान की फसल से समृद्धि लाना मुश्किल हैं। इसलिए हमें फसल विविधिकरण पर जोर देना होगा। धान के कुछ रकबे को कम कर उसमें दलहल तिलहन एवं अन्य नकदी फसलों की ओर बढ़ना होगा। उन्होंने कुछ सफल उदाहरण भी गिनाए। कलेक्टर ने बैठक में जल बचाने पर ज्यादा जोर दिया। उन्होंने जल संरक्षण की इंजेक्शन वेल तकनीक सहित व्यवहार परिवर्तन की जरूरत बताई। इसे एक-दो दिन में नहीं बल्कि इसके लिए लम्बा अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने बैठक में खेती किसानी के ताजा हालात की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि किसानों की हर प्रकार की जरूरत को ध्यान में रखा जाए। समितियों अथवा निजी दुकानों में किसी भी प्रकार के खाद की किल्लत नहीं होने चाहिए। उन्होंने नैनों यूरिया एवं नैनो डीएपी के बारे में भी किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए। -
*खेती-किसानी, खाद, एग्रीस्टेक पंजीयन, बीमा की समीक्षा*
*फसल बीमा कराने की तिथि 14 अगस्त तक बढ़ाई गई*बिलासपुर/कलेक्टर संजय अग्रवाल ने तखतपुर विकासखण्ड के सकरी स्थित वन चेतना केन्द्र में बैठक लेकर किसान कल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में विकासखण्ड के मैदानी स्तर के कर्मचारी जैसे-आरएईओ, पटवारी, सहकारी समितियों के प्रबंधक एवं आपरेटर शामिल हुए। उन्होंने अगले दस दिनों में एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों का बचा हुआ पंजीयन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। तखतपुर में फिलहाल 66 प्रतिशत किसानों कापंजीयन का कार्य पूर्ण हुआ है। कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराने की तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 14 अगस्त तक कर दी गई है। इस अवधि में ज्यादा से ज्यादा किसानों को बीमा करा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अत्यंत कम बीमा प्रीमियम पर हम बड़े स्तर पर नुकसान की मार झेल सकते हैं। उन्होंने ज्यादा आमदनी के लिए बाजार की मांग के अनुरूप फसल उत्पादन करने पर जोर दिया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री पीडी हथेश्वर, एसडीएम शिवकुमार कंवर, खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर भी उपस्थित थे।कलेक्टर ने एक-एक पंचायत में एग्रीस्टेक पंजीयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस बार एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत किसानों से ही धान खरीदी का कार्य किया जायेगा। इसलिए अभी समय है। जो किसान अभी तक नहीं कराये हैं, वे स्थानीय च्वाईस सेन्टर या लोक सेवा केन्द्र में करा लें। पंजीयन की प्रक्रिया अत्यंत आसान है। अपनी जमीन का रिकार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर के साथ पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टर ने बीमा कराने की बढ़ी हुई तिथि की जानकारी देकर इस समय का लाभ उठाने की अपील किसानों से की है। उन्होंने फिल्ड के अधिकारियों को किसान कल्याण के कार्यों पर ज्यादा जोर देने के निर्देश दिए। किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि से ही देश की प्रगति निहित है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसान छोटी जोत वाले हैं। छोटे किसानों की अकेले धान की फसल से समृद्धि लाना मुश्किल हैं। इसलिए हमें फसल विविधिकरण पर जोर देना होगा। धान के कुछ रकबे को कम कर उसमें दलहल तिलहन एवं अन्य नकदी फसलों की ओर बढ़ना होगा। उन्होंने कुछ सफल उदाहरण भी गिनाए। कलेक्टर ने बैठक में जल बचाने पर ज्यादा जोर दिया। उन्होंने जल संरक्षण की इंजेक्शन वेल तकनीक सहित व्यवहार परिवर्तन की जरूरत बताई। इसे एक-दो दिन में नहीं बल्कि इसके लिए लम्बा अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने बैठक में खेती किसानी के ताजा हालात की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि किसानों की हर प्रकार की जरूरत को ध्यान में रखा जाए। समितियों अथवा निजी दुकानों में किसी भी प्रकार के खाद की किल्लत नहीं होने चाहिए। उन्होंने नैनों यूरिया एवं नैनो डीएपी के बारे में भी किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए। -
दुर्ग/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिले में पदस्थ अपर कलेक्टरों श्रीमती योगिता देवांगन एवं श्री वीरेन्द्र सिंग के मध्य कार्य विभाजन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन को अनुपयोगी डेड स्टॉक जो 5000 रू. तक की कीमत का हो, को अपलेखन करने का अधिकार, चोरी हुए 2000 रू. तक की सामग्री को अपलेखन करने का अधिकार, 20,000 रू. तक आवर्ती व्यय स्वीकृति का अधिकार (उपजिलाध्यक्ष एवं तहसीलदारों के यात्रा भत्ता एवं औषधि देयकों की स्वीकृति), सेवानिवृत्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के परिवार कल्याण निधि, समूह बीमा योजना की राशि, ग्रेच्यूटी एवं जी.पी.एफ./डी.पी.एफ. जमा राशि का भुगतान, शासकीय वाहन के टायर, ट्यूब एवं बैटरी नियमानुसार क्रय करने की स्वीकृति, शासन के नियमों एवं निर्देशों के अनुरूप टेलीफोन, विद्युत, पीओएल, शासकीय वाहनों के मरम्मत के व्यय की स्वीकृति, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की यात्रा देयकों एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयकों की स्वीकृति, महिला एवं बाल विकास विभाग के नस्तियों का निराकरण (स्थानांतरण/पदस्थापना/अनुशासनात्मक कार्यवाही से संबंधित नस्तियां कलेक्टर को प्रस्तुत की जाएंगी), सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रथम अपील प्रकरणों के निराकरण, मुख्यमंत्री/मुख्य सचिव द्वारा आयोजित वीडियों कांफ्रेसिंग का कार्य, नजूल एवं नजूल जांच से संबंधित समस्त नस्तियों एवं प्रकरणों का अंतिम निराकरण (भूमि आबंटन के प्रकरणों को छोड़कर), नजूल शाखा के केवल हुडको भिलाई से संबंधित समस्त नस्तियों का जिसमें कलेक्टर का आदेश अनिवार्य ना हो अपर कलेक्टर के रूप में निराकरण करेंगे। हुडको से संबंधित समस्त अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करना, नजूल शाखा के प्रकरणों एवं नस्तियों का जिनमें कलेक्टर का आदेश अनिवार्य न हो अपर कलेक्टर के रूप में निराकरण, 4000 वर्गफुट तक नजूल पट्टे का नवीनीकरण, ऋणमुक्ति अधिनियम 1976, पट्टाधृति अधिनियम 1984/1998 के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण, नोडल अधिकारी राजीव गांधी आश्रय योजना 2019 एवं पट्टाधृति अधिनियम 1984, नोडल अधिकारी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग दुर्ग, नोडल अधिकारी चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय महाविद्यालय कचान्दूर, नोडल अधिकारी चिटफंड शाखा, नोडल अधिकारी कौशल विकास, नोडल अधिकारी नशा मुक्ति अभियान दुर्ग का प्रभार सौंपा गया है।
अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन के माध्यम से विभिन्न शाखाओं की नस्तियाँ कलेक्टर श्री सिंह को प्रस्तुत की जाएगी, जिनमें अधीक्षक/वित्त स्थापना शाखा/नोडल अधिकारी पेंशन, नजूल, नजूल जांच, जिला नाजिर शाखा, सिविल सूट, व्यवहारवाद शाखा, प्रपत्र एवं लेखन सामग्री/लायब्रेरी शाखा, 20 सूत्रीय, 15 सूत्रीय एवं अल्पसंख्यक आयोग, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जानकारी प्रस्तुत करना, आवास आबंटन शाखा, नोडल अधिकारी, सेवोत्तम अभियान, नोडल अधिकारी कौशल विकास, चिटफंड कंपनी के प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण, वेब इनफारमेंशन मैनेजर, चिप्स परियोजना/च्वाईस सेंटर शाखा/स्वान परियोजना/वीडियो कॉफ्रंेसिंग प्रणाली का संचालन की नस्तियां प्रस्तुत करेंगी। इसी प्रकार विभिन्न विभागों की नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत की जाएगी, जिनमें जिला कोषालय/अल्प बचत शाखा, श्रम विभाग/बाल श्रमिक परियोजना, जिला योजना मण्डल, जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई/केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग/शिक्षा के अधिकार कानून के अंतर्गत/नेहरू युवा केन्द्र/खेल विभाग दुर्ग, आदिम जाति कल्याण विभाग के नस्तियों का निराकरण(स्थानांतरण/पदस्थापना/अनुशासनात्मक कार्यवाही से संबंधित नस्तियां कलेक्टर को प्रस्तुत किए जाएंगे), अन्त्यावसायी वित विकास निगम, पिछड़ा वर्ग वित विकास निगम के नस्तियों का अंतिम निराकरण (स्थानांतरण/पदस्थापना/अनुशासनात्मक कार्यवाही से संबंधित नस्तियां कलेक्टर को प्रस्तुत किए जाएंगे) एवं समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे गए अन्य कार्य शामिल है।अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंग को अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जिला दुर्ग के न्यायालयीन कार्य, दुर्ग अनुभाग एवं भिलाई-3 अनुभाग, धमधा/पाटन अनुभाग के अंतर्गत छ.ग. भू-राजस्व संहिता से संबंधित अपील पुनरीक्षण एवं पुर्नविलोकन प्रकरण के निराकरण हेतु कलेक्टर की शक्तियों का उपयोग करने (प्रत्येक दसवां प्रकरण कलेक्टर न्यायालय को अंतरित), दुर्ग अनुभाग एवं भिलाई-3 अनुभाग, धमधा/पाटन अनुभाग के अंतर्गत भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 240 एवं 241 के अंतर्गत कलेक्टर को प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुये प्रकरणों में समुचित आदेश पारित करने हेतु अधिकृत किया गया है। तहसील दुर्ग/भिलाई-3 के अवैध उत्खनन के प्रकरणों का प्रावधान अनुसार निराकरण, धमधा व पाटन तहसील के अवैध उत्खनन के प्रकरणों का प्रावधान अनुसार निराकरण, रोस्टर के अनुसार तहसील/अनुविभाग कार्यालय/उप पंजीयक कार्यालय/जनपद कार्यालय का निरीक्षण, शासकीय कार्यालयों के उपयोग हेतु भवन के किराया निर्धारण, प्रमाण पत्र जारी करना (2500 रु. तक के किराया) इसके ऊपर के प्रकरणों की नस्तियों को कलेक्टर को प्रस्तुत करना), समयावधि में पेश शस्त्र लाईसेंसो का नवीनीकरण, शस्त्र अनुज्ञप्ति स्वीकृति एवं नवीनीकरण आदेश के पश्चात लायसेंस बुक तथा लायसेंस पंजी के प्रविष्टियों पर हस्ताक्ष्ज्ञर एवं सत्यापन, अस्थायी फटाका लाईसेंसो का नवीनीकरण, सक्षम प्राधिकारी नगर भूमि सीमा दुर्ग (अधिनियम समाप्ति उपरांत शेष अनुसांगिक कार्यवाही हेतु), राजस्व विभाग से संबंधित विधानसभा प्रश्नों की जानकारी समय पर भेजने हेतु नस्ती कलेक्टर महोदय के समक्ष पेश करना, शासकीय कर्मचारियों के लिए शासन से प्राप्त होने वाले स्वत्यों के संबंध में वैध वारिसान प्रमाण पत्र जारी करना। शिकायत शाखा के समस्त नस्तियों (आवश्यता अनुसार नस्ती महत्वपूर्ण होने से कलेक्टर को प्रस्तुत की जाएगी), पी.जी.एन. के आवेदन पत्रों का निराकरण, अन्य मदोे से प्राप्त होने वाली शिकायतों की समय-समय पर समीक्षा करना तथा व्यक्तिगत रूचि लेकर निराकरण करवाना, जिले में प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों का निराकरण (आरबीसी 6-4), विभागीय जांच अधिकारी जिला कार्यालय दुर्ग, जिला विवाह अधिकारी, नोडल अधिकारी मानव अधिकार आयोग के प्रकरण/नागरिकता प्रमाण पत्र शाखा, नोडल अधिकारी बायोमेट्रिक सिस्टम स्थापना जिला कार्यालय दुर्ग, नोडल अधिकारी आदिम जाति कल्याण विभाग दुर्ग, नोडल अधिकारी, कॉल सेंटर शाखा जिला कार्यालय दुर्ग, नोडल अधिकारी जिला दुर्ग के अंतर्गत सड़क मरम्मत निर्माण एवं मरम्मत कार्याे के पर्यवेक्षण, नोडल अधिकारी उद्यानिकी विभाग दुर्ग का प्रभार सौंपा गया है।अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंग के माध्यम से विभिन्न शाखाओं की नस्तियाँ कलेक्टर श्री सिंह को प्रस्तुत की जाएगी, जिनमें सहायक अधीक्षक सामान्य शाखा, सांख्यिकी लिपिक(एस डब्ल्यू), सहायक अधीक्षक राजस्व/राज्सव मोहर्रिर शाखा, प्रोटोकाल शाखा, भू-अभिलेख शाखा, डायवर्सन शाखा, भू-अर्जन व भू- बंटन शाखा, लायसेंस शाखा, वरिष्ठ लिपिक-1, 2, 3 शाखा, सीएसआर मद/डीएमएफ मद शाखा, चिप्स परियोजना/च्वाईस सेंटर शाखा/स्वान परियोजना/वीडियो कॉफ्रेंसिंग प्रणाली का संचालन, छ.ग. आवास साफ्टवेयर/भवन निर्माण नियमितीकरण, राजस्व अभिलेखागार/आंग्ल अभिलेखागार, राजस्व लेखा शाखा/बाढ़ राहत एवं आपदा प्रबंधन/सूखा राहत शाखा, जिला कार्यालय परिसर के कार्यालयों/विभिन्न शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण, स्वेच्छानुदान/जनसम्पर्क शाखा, मुख्यमंत्री सहायता , संजीवनी कोष शाखा, सी एम घोषणा, जनगणना शाखा, पासपोर्ट शाखा, काउंटर शाखा, प्रेषक व मुद्रलेखन शाखा, मुख्य प्रतिलिपि शाखा, पर्यावरण अधोसंरना मद, सचिव रविशंकर स्टेडियम/मानस भवन, नगरीय निकाय/शहरी विकास अभिकरण (डूडा), शिकायत एवं सर्तकता अधिकारी/जिला जनदर्शन शाखा, पी.जी. पोर्टल शाखा/लोक सुराज अभियान/पी.जी.एन. एवं शासन से प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों का निराकरण, शासन/आयुक्त वीडियो कॉफं्रेसिंग एवं जिला कार्यालय में आयोजित विभिन्न बैठकों की आवश्यक व्यवस्था, फाईल फोल्डर कार्यवाही विवरण तैयार करना आदि संबंधी कार्य। शपथ पत्र एवं प्रमाण पत्र सत्यापन, नोडल अधिकारी व्यापम एवं परीक्षा प्रभारी, परीक्षा शाखा, नोडल अधिकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल, नोडल अधिकारी दिव्यांगजन शिकायत निवारण की नस्तियां प्रस्तुत करना एवं समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे गए अन्य कार्य शामिल है। अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन के लिंक अधिकारी अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंग तथा अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह के लिंक अधिकारी अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन होंगे। -
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक(पीसी एंड आर ़ए) श्री के ़एस मनोठिया ने आज अखिल भारतीय विद्युत खेल नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया। वर्ष 2025 की वार्षिक बैठक मे श्री मनोठिया छत्तीसगढ़ से इस पद के लिए पहली बार चुने गये। वह लम्बे समय से शीर्ष पद पर कार्यरत श्री सुरेश कैमल की जगह लेंगे।
वार्षिक बैठक रायपुर में संपन्न हुई,जहां वर्ष 2025 -26 के वार्षिक खेल कैलेंडर के साथ वार्षिक आडिट की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। अ ़भा ़विद्युत नियंत्रण बोर्ड मे कुल 15 सदस्य राज्य की विद्युत कंपनियां जुड़ी हैं जिसका उद्देश्य विभिन्न राज्यों के विद्युत कर्मियों को मंच प्रदान करना है।श्री मनोठिया ने बताया कि अखिल भारतीय विद्युत खेल नियंत्रण बोर्ड द्वारा यह 47वा खेल आयोजन होगा।जिसके तहत 13 खेल गतिविधियों के लिए 12 राज्यों की विद्युत कंपनियों को आयोजन का कार्य सौंपा गया है।इस बार छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी को बैडमिंटन स्पर्धा की मेजबानी का अवसर मिलेगा, जो नवम्बर माह मे होना प्रस्तावित है।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट केंद्रीय क्रीडा एवं कला परिषद के सदस्यों ने श्री मनोठिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। -
रायपुर/स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जुलाई माह 2025 के दौरान महापौर श्रीमती मीनल चौबे स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनो के 70 वार्डो में सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों एवं जोन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने नागरिको के मध्य सफाई अभियान विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर करते हुए सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाया।
अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम जोन 3 के तहत गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 में काली नगर, गौरा नगर बस्ती के किनारे नाले के समीप स्वच्छता दीदियो, सफाई मित्रों, जोन 3 स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलो की सफाई करवाकर कचरा उठवाकर स्वच्छता कायम की। वहीं घर घर जाकर सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने अभियान चलाया। स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रो सहित निगम जोन 3 के स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों द्वारा नागरिको को स्वच्छ वार्ड बस्ती क्षेत्र का सकारात्मक संदेश दिया गया। -
0हर होटल रेस्टोरेंट, ढाबा, कैफे एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानो में ग्राहको को गैर बोतलबंद निःशुल्क शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना अनिवार्य है0*
*0नगर निगम नगर निवेश विभाग द्वारा सभी जोनो की टीमो के साथ जनजागरूकता हेतु स्टीकर लगाये जा रहे0*रायपुर - छत्तीसगढ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसा रायपुर जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता और सभी जोनो के नगर निवेश विभागो की टीमो द्वारा निगम क्षेत्र में वॉटर फॉर ऑल निशुल्क शुद्ध पेयजल हर नागरिक का अधिकार अभियान प्रारम कर दिया गया है। इसके तहत हर होटल, रेस्टोरेट, ढाबा, कैफे एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानो में ग्राहको को गैर बोतलबंद निःशुल्क शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना अनिवार्य है। बोतल बंद पानी केवल तभी परोसा जाए जब ग्राहक स्वयं स्पष्ट रूप से अनुरोध करें।इस संबंध में रायपुर जिला कॉल सेंटर के नंबर 9977222564 पर समस्या या शिकायत हेतु कोई भी नागरिक संपर्क स्थापित कर सकता है।इस हेतु शासन के निर्देश पर रायपुर जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में तैयार किये गये जन जागरूकता स्टीकर नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निवेश उडनदस्ता एवं निगम जोन नगर निवेश की टीमो ने जनजागरण हेतु लगाना प्रारंभ कर दिया है। -
बिलासपुर/बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 670.1 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 507.5 मि.मी. से 162.6 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 799.3 मि.मी. बेलगहना तहसील में और सबसे कम बारिश 546.2 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 798.1 मि.मी., बिल्हा तहसील में 653.5 मि.मी., मस्तूरी में 660.5 मि.मी.,तखतपुर में 727.4 मि.मी., सीपत में 640.1 मि.मी., बोदरी में 609.9 मि.मी., बेलतरा में 568 मि.मी., रतनपुर में 669.1 मि.मी., सकरी में 720.2 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 648.4 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
-
रायपुर/संभागायुक्त रायपुर श्री महादेव कावरे द्वारा वार्षिक निरीक्षण रोस्टर 2024-25 के अंतर्गत तिल्दा नेवरा विकासखण्ड के विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में राजस्व, पंचायत, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली का गहन मूल्यांकन किया गया।
जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा के निरीक्षण के दौरान 16 कर्मचारी (11 जनपद और 5 मनरेगा) समय पर अनुपस्थित पाए गए, जिनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं की रोकड़ पंजी अद्यतन नहीं होने, बैंक समाधान विवरण की अनुपलब्धता और योजना अनुसार अलग-अलग पंजी न बनाए जाने पर सीईओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि प्रत्येक योजना की पृथक रोकड़ पंजी तैयार की जाए।निरीक्षण में यह भी सामने आया कि कई स्वीकृत कार्य समय पर पूर्ण नहीं हुए हैं, जिन्हें शीघ्र पूर्ण करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, कार्यालयों में कर्मचारियों की नेम प्लेट का अभाव पाया गया, जिसे एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का आदेश दिया गया।राजस्व विभाग के निरीक्षण में न्यायालय पंजी अद्यतन नहीं पाया गया, जिस पर एसडीएम श्री आशुतोष देवांगन को त्वरित अद्यतन कराने के निर्देश दिए गए। वहीं तहसील कार्यालय के निरीक्षण में सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक, सर्किल नोटबुक जैसी महत्वपूर्ण अभिलेख अद्यतन नहीं पाए गए। कानूनगो श्री मिथलेश यादव को कारण बताओ नोटिस और राजस्व निरीक्षक श्री ओ.पी. सिन्हा को कर्तव्य में लापरवाही के चलते निलंबित किया गया।स्टाम्प वेंडरों का निरीक्षण करते हुए उन्हें निर्देशित किया गया कि स्टाम्प का मूल्य वास्तविक दर पर ही वसूला जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंगोली में जीवन रक्षक एवं मौसमी दवाओं की उपलब्धता की जांच की गई, जिसमें स्टॉक पर्याप्त पाया गया।शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बंगोली का निरीक्षण करते हुए संभागायुक्त ने कक्षाओं में जाकर विषय संबंधित और सामान्य ज्ञान के प्रश्न छात्रों से पूछे, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन किया जा सके। स्कूल में शिक्षक एवं कर्मचारी समय पर उपस्थित और अध्यापन कार्य सक्रिय रूप से संचालित पाया गया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री आशुतोष देवांगन, बीएमओ डॉ. उमा पैकरा, अधीक्षक श्री मुन्नालाल टाण्डेय, और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र दास उपस्थित रहे। -
बिलासपुर/छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार आज छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद के सदस्य पद हेतु नामांकन की प्रकिया प्रारंभ हो गई है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद के मुख्य कार्यालय उच्च न्यायालय प्रांगण बोदरी बिलासपुर छ.ग. में सुबह 10.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक परिषद के सदस्य के निर्वाचन हेतु नामांकन फार्म, मतदाता सूची, निर्वाचन नियमावली तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि से संबंधित कार्य प्रारंभ हुआ जिसमें पहले दिन ही कुल 54 नामांकन आवेदन पत्रों की बिकी हुई तथा आज ही दो अधिवक्ताओं कमशः श्री प्रशांत तिवारी राजनांदगांव एवं श्री अब्दुल वहाब खान बिलासपुर ने अपना नामांकन फार्म पूर्ण शुल्क के साथ निर्वाचन अधिकारी श्री अमित कुमार वर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया।
परिषद के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 14 अगस्त तक नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया चलेगी तथा दिनांक 16 से 23 अगस्त तक नाम वापसी तथा दिनांक 24 अगस्त से 31 अगस्त तक नामांकन फार्म की स्कूटनी की जाएगी इसके पश्चात् दिनांक 01 सितम्बर 2025 को अंतिम उम्मीद्वारों की सूची प्रकाशित की जाएगी तथा मतदान 30 सितम्बर 2025 को सम्पन्न होगा। परिषद के निर्वाचन में भाग लेने हेतु प्रदेश के दुर्ग, रायपुर, जांजगीर, कोरबा, कटघोरा, एवं अन्य स्थानों से अधिवक्ताओं ने नामांकन फार्म लेने हेतु परिषद कार्यालय में उपस्थित हुए। -
जोन 2, 4, 5, 6 जल विभाग के कार्यों की समीक्षा की
वाल्व और पाईप लाईन संबंधी प्रस्ताव देने पावर पंपो, हैण्डपंपों का डिसइंफेक्शन कार्य लगातार करने, पाईप लाईन लिकेज मिलने पर तत्काल सुधारने के दिये निर्देश 0*रायपुर/ आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम जल कार्य विभाग श्री संतोष सीमा साहू ने नगर निगम जोन 2. 4, 5, 6 जल विभाग के सहायक अभियंताओं, उपअभियंताओं सहित लाईनमेन कर्मचारियों की बैठक लेकर जलकार्य विभाग के कार्यों की समीक्षा कार्यपालन अभियंता जल श्री नरसिंह फरेन्द्र एव अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में की और आवश्यक निर्देश दिये।नगर निगम जल कार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू ने निर्देशित किया कि बार-बार खराब हो रहे वाल्व और पाईप लाईन के संबंध में आवश्यक तकनीकि प्रस्ताव शीघ्र दिये जाये ताकि इसमे सुधार करवाकर व्यवस्था दुरूस्त की जा सके। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में जोन स्तर पर पावर पंपों और हैण्ड पंपो का डिसइंफेक्शन करने की कार्यवाही मानसून के दौरान लगातार जारी रखने एवं उसे प्राथमिकता देने निर्देशित किया ताकि नागरिको को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सतत की जा सके।नगर निगम जल कार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू ने मानसून के दौरान विशेष सतर्कता और जागरूकता बनाये रखकर सतत मॉनिटरिंग करते हुए नागरिको को शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। जलकार्य विभाग अध्यक्ष ने कही से भी किसी क्षेत्र में पाईप लाईन लीकेज की शिकायत मिलने पर तत्काल प्राथमिकता से उसमे सुधार करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। उन्होने रावणभाठा फिल्टर प्लांट में सतत मॉनिटरिंग कर सभी नागरिको को नगर निगम जलविभाग की ओर से मानसून में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।जलकार्य विभाग अध्यक्ष ने इस कार्य हेतु नवपदस्थ उपअभियताओं की प्रशासनिक तौर पर ड्यूटी मॉनिटरिंग करवाने लगाने के निर्देश कार्यपालन अभियंता जल को दिये है। जलकार्य विभाग अध्यक्ष ने सभी लाईनमेनों को पाईप लाईनो का निरीक्षण और जाच मानसून के दौरान सतर्कता से करने निर्देशित किया है ताकि पाईप लाईन लीकेज का पता लग सके और उसे तत्काल सुवार जा सके और नागरिको को सतत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। जलकार्य विभाग अध्यक्ष ने मानसून में जलजनित रोगो की कारगर रोकथाम करने का कार्य प्राथमिकता से करने निर्देशित किया है। -
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर पालिक निगम जोन क्रमाक 4 के सहयोग से अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की जयंती 2 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे राजधानी शहर रायपुर में कलेक्ट्रेट गार्डन स्थित उनकी प्रतिमा स्थल में उनका सादर नमन करने पुष्पांजलि आयोजन रखा गया है।
इसी प्रकार पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद पडित विद्याचरण शुक्ल की जयती 2 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे नगर निगम मुख्यालय गार्डन में उनकी मूर्ति स्थल पर उनका सादर नमन करने पुष्पाजलि आयोजन रखा गया है।पुष्पांजलि आयोजन हेतु रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग की ओर से रायपुर नगर पालिक निगम जोन 4 जोन कमिश्नर को कलेक्ट्रेट गार्डन में पंडित रविशंकर शुक्ल की प्रतिमा के स्थल पर और नगर निगम मुख्यालय गार्डन में शहीद पडित विद्याचरण शुक्ल की मूर्ति स्थल पर और आसपास के क्षेत्र में आवश्यक साफ-सफाई, पुष्प, पुष्पमाला, फूलों की पंखुड़ियां आदि के साथ-साथ अन्य सामान्य यथोचित व्यवस्था निर्देशित किया गया है। -
रायपुर/नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 3 के सहयोग से राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती 3 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे राजधानी शहर रायपुर मे जलविहार कालोनी उद्यान में स्थित उनकी प्रतिमा स्थल में उनका सादर नमन करने पुष्पांजलि आयोजन रखा गया है।
पुष्पांजलि आयोजन हेतु रायपुर नगर पालिक निगम के सस्कृति विभाग की ओर से रायपुर नगर पालिक निगम जोन 3 जोन कमिश्नर को जलविहार कालोनी उद्यान में स्थित प्रतिमा स्थल पर और आसपास के क्षेत्र में आवश्यक साफ-सफाई, पुष्प, पुष्पमाला, फूलों की पंखुडियां आदि के साथ-साथ अन्य सामान्य यथोचित व्यवस्था करवाने निर्देशित किया गया है। -
तिरुमला तेलुगु महिला समाज ने जगन्नाथ मंदिर में मनाया वरलक्ष्मी व्रतोत्सव
भिलाई नगर। सेक्टर 06 स्थित जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार को तिरुमला तेलुगु महिला समाज के तत्वावधान में दक्षिण भारत का एक महत्वपूर्ण धार्मिक त्यौहार वरलक्ष्मी व्रतोत्सव भक्तिभाव से सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति में मनाया गया। व्रतोत्सव में शामिल महिलाओं ने धन, संपदा, शांति और समृद्धि की देवी माता वरलक्ष्मी का व्रत रखकर पति और अपने परिवार के सदस्यों की दीर्घायु, वैभव, खुशहाली और संतानों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मन्नत मांगी। देवी लक्ष्मी को समर्पित व्रतोत्सव का यह तीसरा वर्ष है। इस शुभ अवसर पर महिलाओं ने देवी लक्ष्मी से मनचाहा वरदान प्राप्त करने के लिए पहले पारंपरिक वेशभूषा में कुमकुम पूजा की और उसके बाद नकारात्मक विचारों से मुक्ति और चेतना की निर्मलता के लिए देवी ललिता के सहस्रनाम का पाठ भी किया।*षोडशोपचार पूजा के बाद महा आरती*तिरुमला समाज की अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद टी जयारेड्डी के नेतृत्व में मनाए गए व्रतोत्सव को आरंभ करने से पहले पंडित राममूर्ति ने पूजा-स्थल का शुद्धीकरण कर चंदन, कुमकुम, पुष्प और अक्षत भरे कलश को बीचों-बीच स्थापित किया। डोमशेड में पहले से ही बनी वेदी पर नूतन वस्त्रों, आभूषणों, फूलों सहित विभिन्न अलंकारों से सुसज्जित देवी लक्ष्मी की मूर्ति को वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच प्रतिष्ठित कर सनातन पद्धति से अभिषेक किया गया। मूर्ति-स्थापना के उपरांत पंडित ने षोडशोपचार पूजा कराई और अंत में महाआरती की। षोडशोपचार पूजा में देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए आह्वान, आसन, अर्घ्य, आचमन, वस्त्र, यज्ञोपवीत, नैवेद्य, तांबूल, दीप, आरती सहित सोलह प्रकार के उपचार दिए जाते हैं।*महिलाओं ने देवी वरलक्ष्मी की सुनी कथा*व्रतोत्सव में पंडित ने महिलाओं को देवी वरलक्ष्मी की कथा सुनाई और उन्हें व्रत की विधि भी बताई। वहीं विधायक रिकेश सेन ने माता लक्ष्मी से व्रती महिलाओं की सुख-शांति और समृद्धि में वृद्धि और इन सभी महिलाओं के आवास में देवी लक्ष्मी के वास की कामना की। उधर सांसद विजय बघेल की धर्मपत्नी रजनी बघेल ने भी व्रती महिलाओं के लिए ऊपर वाले से दुआ मांगी। इस धार्मिक अनुष्ठान में नैवेद्य के रूप में माता वरलक्ष्मी को दक्षिण भारत के लोकप्रिय व्यंजनों लौंगलता, पुलिहारा, अर्सुलु, चंपंग फूल, मैसूर पागम समेत एक दर्जन से अधिक प्रकार के भोग लगाए गए।*अतिथियों का पुष्प गुच्छ से सम्मान*इस अवसर पर टी जयारेड्डी ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से सम्मान भी किया, जिनमें विधायक रिकेश सेन, सांसद विजय बघेल की पत्नी रजनी बघेल, विधायक देवेंद्र यादव की पत्नी श्रुतिका यादव, शिवराज शुक्ल, राकेश शुक्ल तथा विजयलक्ष्मी विशेष रूप से शामिल हैं। इस अवसर पर सोलह श्रृंगार करने वाली श्रेष्ठ 11 महिलाओं का चयन किया गया, जिनमें पी प्रमिला देवी को प्रथम, एल हर्षा को द्वितीय और बी पूजा को तृतीय स्थान मिला जबकि छाया राव, पूर्णा, के भवानी, जे ऊषा, स्वप्ना, जी राजेश्वरी, एम ईश्वरी तथा के जया को सांत्वना पुरस्कार मिला। -
*उप मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा की*
*नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, निर्माण कार्यों में तेजी लाने, स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों को प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारने के दिए निर्देश*बिलासपुर/ उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मंत्रालय में आयोजित मैराथन बैठक में विभागीय योजनाओं का सक्रियता से क्रियान्वयन कर नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने तथा स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों को प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में 25 से अधिक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. और संचालक श्री आर. एक्का भी बैठक में शामिल हुए।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि शहरों को स्वच्छ, सुंदर और नागरिक सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। बीते डेढ़ वर्षों में नगरीय प्रशासन विभाग ने कई नवाचार किए हैं, जिससे शहरी सेवाओं में व्यापक सुधार आया है। विभागीय योजनाओं और सुविधाओं के क्रियान्वयन में और ज्यादा गति तथा पारदर्शिता के साथ परिणाममूलक कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने योजनाओं को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया, जिससे कि शहरों के विकास को नई दिशा दी जा सके।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) द्वारा संचालित ई-गवर्नेंस और मोर संगवारी योजना की समीक्षा करते हुए इनकी प्रक्रियाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निदान-1100 योजना के विस्तार के साथ ही नए आरएफपी की प्रक्रिया को शीघ्र अंतिम रूप देने को कहा। उन्होंने अमृत मिशन के तहत बस्तर और सरायपाली के लिए तैयार किए गए डीपीआर का जल्दी परीक्षण कर प्राथमिकता से स्वीकृत करने को कहा।श्री साव ने स्थानीय निकायों के वर्गीकरण और सेट-अप में सुधार के लिए राज्य शासन को भेजे गए प्रस्तावों की समीक्षा की। उन्होंने इंजीनियरों की भर्ती की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने वित्त विभाग से अनुमति प्राप्त कर इसमें तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सभी विभागीय कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने तथा नगरीय निकायों को दक्ष और जवाबदेह बनाने पर जोर दिया। उन्होंने 15वें वित्त आयोग के तहत प्रस्तावित योजनाओं पर कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करने को कहा।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने ईईएसएल के साथ हुए अनुबंध के अंतर्गत पारंपरिक लाइट्स को एलईडी में बदलने का कार्य समय-सीमा में पूर्ण हो सके, इसके लिए सभी नगरीय निकायों के आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रतिदिन विद्युत संधारण कार्यों की निगरानी और समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने भिलाई क्लस्टर के लिए तैयार इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना को जल्द अमल में लाने को कहा।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की उप सचिव डॉ. रेणुका श्रीवास्तव और डॉ. ऋतु वर्मा, राज्य शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशांक पाण्डेय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दुष्यंत कुमार रायस्त, अपर संचालक श्री पुलक भट्टाचार्य और मुख्य अभियंता श्री राजेश शर्मा सहित नगरीय प्रशासन विभाग एवं सुडा के अधिकारी बैठक में मौजूद थे। - 0- पशुओं को मार्गों एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वतंत्र रूप से छोड़ने पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पशु मालिकों पर होगी कार्रवाईबालोद। बालोद जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने, बेहतर आवागमन की व्यवस्था बनाने तथा पशुओं की जीवन सुरक्षा हेतु जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों ने अपने अनुविभाग स्तर पर आदेश जारी किया है। जिसके तहत पशु मालिकों द्वारा अपने पशुओं को बांधकर रखा जाएगा। पशुओं को मार्गों एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वतंत्र रूप से छोड़ने पर पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के अध्याय 03 धारा 11(1) तथा अन्य सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत पशु मालिकों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अनुविभागीय दण्डाधिकारियों द्वारा जारी आदेश के अनुसार आवागमन हेतु निर्धारित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यीय राजमार्ग एवं स्थानीय मार्गो में लगातार सड़क दुर्घटना घटित हो रहा है, जिसका एक प्रमुख कारण स्थानीय पशु मालिकों द्वारा लापरवाही व गैर जिम्मेदारीपूर्वक पशुओं को सड़क एवं सार्वजनिक स्थल पर स्वतंत्र रूप से छोड़ देना है। इन आवारा पशुओं के कारण न केवल आवागमन बाधित होता है अपितु जनहानि, पशुहानि एवं मालहानि जैसी गंभीर घटना घटित होता है। जिससे कानून एवं लोक शांति व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है।इन आवारा पशुओं के मार्गों में एकत्रित होने से अत्यावश्यक सेवा एवं आपातकालीन सेवा देने वाले वाहनों का आवागमन भी गंभीर रूप से प्रभावित होता है। यदि इन आवारा पशुओं के मालिकों द्वारा इन पशुओं को सडक अथवा सार्वजनिक स्थलों में न छोड़कर उचित प्रबंधन एवं रख रखाव किया जाता है तो होने वाली मानव जीवन की क्षति, पशु क्षति, संपत्ति की क्षति तथा कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने से बचा जा सकता है। उपरोक्तानुसार पशुओं पशुओं के मार्गों में एकत्रित होने से घटित गंभीर सड़क दुर्घटना का माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी डब्लूपी (पीआईएल) 58/2019 में संज्ञान लिया जाकर राज्य शासन से जवाब चाहा गया है। इस प्रकार सड़क पर एकत्रित आवारा पशु न केवल आमजन के आवागमन में बाधक या सड़क दुर्घटना का कारण है अपितु प्रशासनिक समस्या भी बन चुका है। जिसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार इन आवारा पशुओं के लापरवाह व गैर जिम्मेदार पशु मालिक है। पशु मालिकों का इस प्रकार गैर जिम्मेदाराना एवं लापरवाहीपूर्वक आचरण भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 291 के अंतर्गत तथा पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के अध्याय 3 धारा 11 (1) के अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में भी आता है।उपरोक्त वर्णित तथ्यों के प्रकाश में सभी तथ्यों पर विचार करने के उपरांत इस क्षेत्र में मानव, पशु जीवन, लोकहित, लोक सुरक्षा, कानून एवं लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुझे यह समाधान हो गया है कि अनुविभाग डौण्डी के विभिन्न मार्गों एवं सार्वजनिक स्थानों में विभिन्न पशु मालिकों द्वारा अपने पालतू पशुओं को स्वतंत्र रूप से छोड़े जाने से रोका जाना आवश्यक हो गया है। इनके द्वारा छोड़े गये पशुओं से मार्ग अवरूद्ध न हो एवं जन सामान्य, पशुओं की सुरक्षा तथा सुविधा के साथ-साथ आपातकालीन एवं अत्यावश्यक सेवा के निर्बाध व शांतिपूर्ण ढंग से संचालन तथा कानून व्यस्था की दृष्टि से इस क्षेत्र को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है। अनुविभागीय दण्डाधिकारियों ने जारी आदेश में कहा है कि उपरोक्त तथ्यों से संतुष्ट होते हुए आमजन पशुओं की जीवन सुरक्षा हेतु तथा जनहित में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 अंतर्गत यह आदेश पारित करता हूँ कि अनुविभाग अंतर्गत सभी पशु मालिक अपने पशुओं को बांधकर रखेंगे।इन पशुओं को मार्गों एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वतंत्र रूप से नहीं छोड़ेंगे ना एकत्रित होने देंगे अन्यथा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 291 के अंतर्गत सजा एवं जुर्माना से दण्डित किया जावेगा साथ ही पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के अध्याय 3 धारा 11(1) तथा अन्य सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी। चूंकि इस आदेश को पारित करने के पूर्व व्यक्तिगत सुनवाई का तथा साक्ष्य प्राप्त करने का अवसर दिया जाना संभव नहीं है। अतः यह आदेश आज 31 जुलाई 2025 को एकपक्षीय पारित किया जा रहा है, जो आगामी दो माह तक के लिए प्रभावी रहेगा।
- 0- 2 अगस्त को मनाया जाएगा पीएम किसान दिवसराजनांदगांव। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में जिले के 1 लाख 5 हजार 252 किसानों को 22 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। उप संचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केवल कृषि फार्म पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर रहने वाले देश के लघु, सीमांत तथा दीर्घ कृषकों को हर 3 माह में 2000 रूपए के साथ सालाना 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 2 अगस्त 2025 को पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि उपज मंडी के समन्वय से जिला, ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने जिले के किसानों एवं नागरिकों से पीएम किसान दिवस के अवसर पर 2 अगस्त 2025 को आयोजित कार्यक्रम से मोबाईल, लेपटॉप से ब्रॉडकास्ट लिंक https://pmindiawebcast.nic.in के माध्यम से शामिल होने अथवा निकटतम आयोजित कार्यक्रम स्थल में सहभागी बनने की अपील की है।
- file photo
0- जिले में 10805.58 क्विंटल बीज का भंडारण, किसानों को 10276.16 क्विंटल बीज का किया गया वितरणराजनांदगांव । जिले के मेहनतकश कृषक खेती-किसानी के कार्यों में जुटे हुए हैं। किसान सहकारी समितियों में खाद-बीज लेने के लिए आ रहे हैं। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने किसानों के लिए खाद-बीज की सतत आपूर्ति के निर्देश दिए है। जिले में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का भंडारण है। कलेक्टर ने किसानों को समय पर खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को निरंतर मॉनिटरिंग करने निर्देश दिए है, ताकि सभी समितियों में खाद-बीज की निरंतर आपूर्ति होते रहे।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव श्री प्रभात मिश्रा ने बताया कि जिले में खरीफ 2025 अंतर्गत 37720.3 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है, जो कुल भंडारण का 73.21 प्रतिशत है। जिसमें यूरिया 12398.7 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट 7078.1 मीट्रिक टन, डीएपी 4809.3 मीट्रिक टन, एनपीके 9727.1 पोटाश 3707.2 मीट्रिक टन है। अब तक किसानों को 33364.4 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किया जा चुका है। जिसमें यूरिया 11168.8 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट 5827.5 मीट्रिक टन, डीएपी 4191.4 मीट्रिक टन, एनपीके 9219.1 पोटाश 2957.7 मीट्रिक टन है। किसानों को 4355.9 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किया जाना शेष है। जिसमें यूरिया 1229.9 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट 1250.7 मीट्रिक टन, डीएपी 617.9 मीट्रिक टन, एनपीके 508 मीट्रिक टन, पोटाश 749.4 मीट्रिक टन है। इसी तरह जिले में 10805.58 क्विंटल बीज का भंडारण किया गया है और किसानों को 10276.16 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है एवं 529.42 क्विंटल बीज का वितरण शेष है। इसके तहत जिले में 10781.90 क्विंटल धान का भंडारण किया गया है और किसानों को 10260.50 क्विंटल धान का वितरण किया गया है एवं 521.40 क्विंटल धान का वितरण शेष है। - 0- अपरिहार्य कारणों से बैठक की तिथि में किया गया संशोधनबालोद। उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में अब 3 अगस्त को आयोजित जिले की समीक्षा बैठक की तिथि को अपरिहार्य कारणों से संशोधित कर सोमवार 04 अगस्त को कर दी गई है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा 04 अगस्त को दोपहर 12 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले की समीक्षा बैठक लेंगे। जिले के सभी विभाग प्रमुखों को विभागीय जानकारी एवं पूर्व में आयोजित बैठकों का अद्यतन प्रतिवेदन सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
- 0- बोली की प्रक्रिया 7 अगस्त से प्रारंभमहासमुंद/ कलेक्टर कार्यालय (खनिज शाखा) महासमुंद द्वारा तहसील महासमुंद अंतर्गत ग्राम बरबसपुर, घोड़ारी, बड़गांव एवं बिरकोनी स्थित शासकीय एवं निजी भूमि पर अवैध रूप से भंडारित रेत को जप्त किया गया है। जप्तशुदा रेत को बोली के माध्यम से नीलामी की जाएगी।इस संबंध में खनिज अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रक्रिया में पात्र एवं इच्छुक बोलीदार भाग ले सकते हैं। नीलामी के लिए बोली जमा करने की प्रारंभिक तिथि 07 अगस्त 2025 है तथा अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। प्राप्त निविदाओं को खोलने की कार्यवाही 13 अगस्त 2025 को प्रातः 11ः00 बजे जिला पंचायत महासमुंद के सभा कक्ष में की जाएगी। नीलामी से संबंधित नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in अथवा कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) महासमुंद, संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटल से प्राप्त की जा सकती है।
- 0- इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए 11 अगस्त तक कर सकते है आवेदनमहासमुंद / आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडिकल अथवा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए अवसर प्रदान किया जा रहा है। विभाग द्वारा कुल 100 पात्र विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें 64 अनुसूचित जनजाति एवं 36 अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी शामिल होंगे।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि इसके अंतर्गत वे विद्यार्थी जो कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर चुके हैं एवं ड्रॉप लेकर मेडिकल अथवा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें इस योजना में सम्मिलित किया जाएगा। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन 11 अगस्त 2025, शाम 04ः00 बजे तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, महासमुंद (कक्ष क्रमांक 32) में जमा कर सकते हैं। इस योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी, पात्रता, परीक्षा केंद्र, चयन प्रक्रिया, परिणाम आदि की जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
- रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम के सभी जोनो की टीमो द्वारा अभियान चलाकर जोन क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गो में मॉनिटरिंग करके सड़को पर आवारा पशुओ की धरपकड़ कर उन्हें गौठानो में काउकेचर वाहन से भेजे जाने की कार्यवाही प्रतिदिन निरंतर प्रगति पर है।नगर निगम द्वारा जोन 6 क्षेत्र में ढेबर सिटी क्षेत्र सड़क मार्ग में 12 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें काऊकैचर वाहन की सहायता से गौठान भेजा गया. जोन 10 क्षेत्र में विभिन्न सड़क मार्गो पर अभियान के अंतर्गत 12 आवारा पशुओं की धरपकड़ कर काऊकैचर वाहन से उन्हें गौठान भेजा गया. जोन 4 क्षेत्र में वार्ड 57 में पेंशनबाड़ा मार्ग में 1 आवारा पशु, वार्ड 44 के लाखेनगर चौक मार्ग में 1 आवारा पशु, वार्ड 45 में बूढ़ापारा मार्ग में 2 आवारा पशु, वार्ड 46 में कालीबाड़ी चौक मार्ग में 1 आवारा पशु की धरपकड़ कर उन्हें गौठान भेजा गया। राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सड़क मार्गो में आवारा मवेशियों का धरपकड़ अभियान निर्देशानुसार आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
-
-बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
-बिलासपुर की सिमरन पुजारा ने जीते दो स्वर्ण पदक
बिलासपुर, /स्पेशल ओलंपिक भारत छत्तीसगढ़ एवं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बोच्ची प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 28 जुलाई तक पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय, बिलासपुर में किया गया। प्रतियोगिता में देशभर के 22 राज्यों से 250 बौद्धिक दिव्यांग एथलीट, 50 कोच और 20 रिसोर्स पर्सन शामिल हुए। जहां बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समारोह में बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने ओलंपिक की परंपरागत शपथ "Let me win, but if I cannot win, let me be brave in the attempt" (मुझे जीतने दो, लेकिन अगर मैं जीत नहीं सकता, तो मुझे प्रयास में बहादुर होने दो) के साथ चौंपियनशिप का शुभारंभ किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के समावेशी आयोजन से इन विशेष बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का अवसर और उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि खेल एक अच्छा माध्यम है जिसमें खिलाड़ी हारता या जीतता नहीं बल्कि एक दूसरे से जुड़ता भी है। पांच दिवसीय इस आयोजन में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों के सिंगल्स, डबल्स और यूनिफाइड मुकाबले आयोजित किए गए। यूनिफाइड गेम्स की खास बात यह रही कि इनमें सामान्य खिलाड़ी और दिव्यांग खिलाड़ी साथ मिलकर खेले, जिससे समावेशिता और आपसी समझ को बढ़ावा मिला। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री टीपी भावे, शहीद हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार श्री भूपेन्द्र कुलदीप ने पहंुचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम में डॉ. एच.एस. होता, डॉ. के.के. शर्मा, लायंस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी, एवं अन्य विशिष्ट अतिथि भी शामिल रहे।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की सिमरन पुजारा और सौम्या तिवारी की जोड़ी ने यूनिफाइड सीनियर कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अन्य प्रमुख विजेताओं में दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और बिहार के खिलाड़ी शामिल रहे। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के लिए हेल्थ चेकअप, डेंटल शिविर और पोषण परामर्श की व्यवस्था की गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति डॉ. एल.पी. पटेरिया रहे। उन्होंने आयोजन को अनुशासन, विविधता और एकता का प्रतीक बताया। डॉ. होता ने इन विशेष बच्चों को ईश्वर की अनुपम कृति बताते हुए ऐसे आयोजन को नियमित रूप से करने की आवश्यकता बताई।
स्पेशल ओलंपिक भारत के एरिया डायरेक्टर डॉ. प्रमोद तिवारी ने संस्था की गतिविधियों, हेल्थ प्रोग्राम, फैमिली फोरम, यंग एथलीट कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि यूनिफाइड खेलों से दिव्यांग खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और समाज से जुड़ाव दोनों बढ़ता है। इस आयोजन को सफल बनाने में कैंप इंचार्ज कविता पुजारा, यीतेश साहू, रवि जैन, अक्षत शर्मा, सौम्या तिवारी समेत कई अधिकारियों व स्वयंसेवकों की विशेष भूमिका रही।

.jpeg)
.jpeg)







.jpeg)



.jpeg)
.jpeg)











