- Home
- छत्तीसगढ़
- - राजनांदगांव जिले के सभी ब्लैक स्पाट में सुधारात्मक कार्रवाई कर सड़क दुर्घटनाओं में लाई जा सकती है कमी- चौक-चौराहों पर संकेत बोर्ड लगाने के दिए निर्देशराजनांदगांव । सांसद श्री संतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अच्छे से कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा के संबंध में जनजागरूकता लाने कहा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने पिछले वर्ष की तुलना में अधिक सड़क दुर्घटना होने पर चिंता व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी ब्लैक स्पाट में सुधारात्मक कार्रवाई कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकता है। उन्होंने जिले में चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट की जानकारी और वहां शीघ्र सुधारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने प्रत्येक चौक-चौराहों पर संकेत बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने शराब पीकर और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके। इसके अलावा अन्य कारणों से होने वाली सड़क दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों में यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के साथ जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही स्वच्छता का पालन करने के लिए भी छात्रों को जागरूक करें।कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि नशे से होने वाले शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक नुकसान के बारे में बताएं और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाकर जनजागरूकता लाई जा रही है। उन्होंने पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तेज गति से वाहन चलाने और सड़क नियमों के उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पशु तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है। बैठक में पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, नगर पालिक निगम, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, पीएमजेएसवाई, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर किए जा रहे कार्रवाई के संबंध में विस्तार से संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक श्रीमती हर्षिता बघेल, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
- -तपकरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 28 जून को हुई थी घोषणारायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने घोषणा को प्राथमिकता से पूरा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में विगत दिवस तपकरा प्रवास के दौरान फरसाबहार में विश्राम गृह बनाने की घोषणा की थी, जिसके लिए 1 करोड़ 72 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति भी दे दी हैं। गौरतलब है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने तपकरा को नगर पंचायत बनाने, तपकरा स्थित खेल स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए देने और फरसाबहार में विश्राम गृह निर्माण करने की भी घोषणा की थी।तपकरा में तहसील कार्यालय शुरू हो जाने से लोगों को हो रही है सुविधामुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रयास से आम जनता को अधिकांश कार्यों के लिए राजस्व विभाग की जरूरत पड़ती है। तहसील कार्यालय खुलने से इसका लाभ यहां के नागरिकों मिल रहा हैं। श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी को तेजी से लागू कर रही है। सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए। उन्होंने कहा कि आवास प्लस प्लस के तहत जिसके पास 5 एकड़ असिंचित भूमि या 2.50 एकड़ सिंचित भूमि, टू व्हीलर और 15 हजार की आमदनी है, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया था। महिलाओं को सशक्त बनाने महतारी वंदन योजना ने माध्यम से 70 लाख महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों की आमदनी में इजाफा के लिए तेंदू पत्ता प्रति मानक बोरा 5500 रुपए किया गया है। ग्रामीणों को गांव में ही बैंकिंग की सुविधा मिले इसके लिए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं। आगामी पंचायत दिवस को सभी ग्राम पंचायतों में इसे शुरू करने की योजना है।फरसाबहार में विश्राम गृह की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभारमुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप फरसाबहार में विश्राम गृह की स्वीकृति मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का इसके लिए आभार प्रकट किया है।
- -छत्तीसगढ़ में मिल रहे निवेश प्रस्ताव से रोजगार की संभावनाएं बढ़ी: उद्योग मंत्री श्री देवांगन-लघु उद्योग भारती छत्तीसगढ़ की वार्षिक बैठक और उद्यमी सम्मेलन संपन्नरायपुर ।वित्त मंत्री श्री ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि पहली से 15 वीं सदी तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी और इसका श्रेय हमारे छोटे-छोटे उद्योगों को जाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए योजनाबद्ध कार्य हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार उद्यमियों के सुझावों को गंभीरता से लेकर उन्हें अमल में लाने हेतु प्रतिबद्ध है। श्री चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ राज्य की नई औद्योगिक नीति से रोजगार ओर स्वरोजगार की संभावनाएं बढ़ी है।लघु उद्योग भारती छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित वार्षिक बैठक एवं उद्यमी सम्मेलन में उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प के अनुरूप, राज्य सरकार का लक्ष्य 2047 तक छत्तीसगढ़ को भी विकसित राज्य बनाना है। अब तक 6.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिनसे हजारों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि उद्योगों की स्थापना के लिए आवश्यक स्वीकृतियों की प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु सॉफ्टवेयर आधारित प्रणाली विकसित की जा रही है, और बजट में सब्सिडी के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।सम्मेलन में लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद्र मुख्य वक्ता रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीगसढ राज्य औद्योगिक विकास निगम के चेयरमैन श्री राजीव अग्रवाल एवं लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष श्री समीर मुंदरा उपस्थित रहे। सी एस आई डी सी के चेयरमैन श्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति निवेश के लिए अत्यंत अनुकूल है, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने लघु उद्योग भारती के प्रयासों की सराहना की और इसे छोटे उद्योगों के हित में एक प्रेरणादायक कदम बताया। संगठन की इस पहल से प्रदेश में लघु उद्योग क्षेत्र को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष श्री समीर मुंदरा ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के सुझाव रखते हुए छत्तीसगढ़ में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने उद्यमियों के साथ अपने संवाद को अत्यंत सकारात्मक और प्रेरक बताया।कार्यक्रम का प्रथम चरण संगठन की वार्षिक बैठक पर केंद्रित था, जिसमें प्रदेश भर की 22 पूर्ण इकाईयों एवं 14 संयोजक इकाईयों ने भाग लिया। सरगुजा से लेकर बस्तर तक की सभी इकाईयों ने अपने क्षेत्रीय उद्योगों से संबंधित मुद्दों और अनुभवों को साझा किया। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश की नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। लघु उद्योग भारती के संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद्र ने भारत के ऐतिहासिक औद्योगिक वैभव का उल्लेख करते हुए उद्यमियों को पुनः उस गौरव को प्राप्त करने के लिए संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया।प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंघानिया ने स्वागत भाषण में संगठन की रीति-नीति पर प्रकाश डाला। प्रदेश महामंत्री डॉ श्रीमती सीपी दुबे ने दो वर्षों के कार्यकाल में संगठन द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री दीपक उपाध्याय ने वित्तीय जानकारी दी, और संयुक्त महामंत्री श्री कैलाश चंद्रवंशी ने नवचयनित पदाधिकारियों का परिचय कराया। कार्यक्रम में श्री ईश्वर पटेल, किशोर पटेल, रवि वर्मा, मोहन पटेल, योगेश पटेल सहित सभी इकाइयों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
- -प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के खेलकूद सहित बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बलरायपुर । शिक्षकों के माध्यम से स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए रायगढ़ जिले के सात विकासखंडों के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 115 शिक्षकों को पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया।कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के तत्वावधान में माण देसी ट्रैवल चैंपियन द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, गोला फेक, भाला फेक, लम्बी कूद, ऊंची कूद आदि खेलों की तकनीक का प्रशिक्षण, मांसपेशियों को मजबूत करने के व्यायाम, नींद और संतुलित पोषण के प्रति जागरूकता, खेलों के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाना, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, स्वस्थ जीवनशैली, जीवन कौशल, संवाद कौशल और व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना है।यह कार्यक्रम न केवल शिक्षकों के स्वास्थ्य और खेल शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में कारगर साबित हुआ, बल्कि इससे वे अपने विद्यालयों में बच्चों को एक जागरूक, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करने की दिशा में और अधिक सक्षम बन सकेंगे। प्रशिक्षण का सैद्धांतिक सत्र सृजन सभाकक्ष रायगढ़ में और प्रायोगिक सत्र स्टेडियम बोइरदादर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वी.राव, डीएमसी श्री नरेंद्र चौधरी तथा कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं एपीसी भुवनेश्वर पटेल के नेतृत्व में तैयार की गई।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि (27 जुलाई) पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. कलाम ने भारत को वैज्ञानिक और सामरिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में देश ने रक्षा अनुसंधान के क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलताएं प्राप्त कीं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन-संग्राम हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो कठिन परिस्थितियों में भी सपनों को थामे रखता है। मछुआरे के बेटे से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की उनकी यात्रा बताती है कि ज्ञान, अनुशासन और संकल्प से कोई भी असंभव को संभव बना सकता है।मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे डॉ. कलाम के जीवन से प्रेरणा लें और ज्ञान, विज्ञान और सेवा के माध्यम से देश को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।
- -राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के अडिग प्रहरी हैं सीआरपीएफ के जवान - मुख्यमंत्रीरायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थापना दिवस (27 जुलाई) के अवसर पर वीर जवानों को शुभकामनाएं देते हुए उनके साहस, अनुशासन और बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने स्थापना दिवस के अवसर पर शांति, सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता के लिए कार्यरत सभी सीआरपीएफ अधिकारियों और जवानों के उज्ज्वल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। मुख्यमंत्री श्री साय ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सीआरपीएफ जवानों की वीरता और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने जो अनुकरणीय सेवा, साहस और समर्पण दिखाया है, वह गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के शौर्यगाथा के हर अध्याय में देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र की रक्षा का दृढ़ संकल्प निहित है।
-
-48 करोड़ की सप्लाई में 1 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा
रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेंस की नीति और सरकारी खरीद में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के तहत राज्य जीएसटी विभाग ने रायगढ़ स्थित मेसर्स श्याम सर्जिकल पर कार्यवाही की है। यह फर्म छत्तीसगढ़ सहित झारखंड और ओडिशा में भी सरकारी अस्पतालों को सर्जिकल और मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति करती है।राज्य जीएसटी विभाग की जांच में सामने आया है कि उक्त व्यवसायी ने स्वास्थ्य विभाग में विगत 4–5 वर्षों में लगभग 48 करोड़ रुपये की आपूर्ति की, जबकि वास्तविक खरीदी केवल 10 करोड़ रुपये की थी। प्रारंभिक जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि व्यवसायी ने खरीदी मूल्य से 4–5 गुना अधिक दरों पर सामग्री की आपूर्ति कर 400 से 500 प्रतिशत तक लाभ कमाया। इस लाभ को छुपाने और जीएसटी देनदारी से बचने के लिए व्यवसायी ने अपने परिवारजनों के नाम पर तीन अन्य फर्में – राहुल इंटरप्राइजेज, नारायणी हेल्थकेयर, और पी.आर. इंटरप्राइजेस बनाईं तथा आपस में ही खरीदी बिक्री दिखाकर करीब 1 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की।इस मामले में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी द्वारा अधिकारियों को सरकारी आपूर्ति पर विशेष नजर रखने और किसी भी प्रकार की अनियमितता को तुरंत पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी के तहत राज्य जीएसटी विभाग की टीम ने यह प्रभावी कार्रवाई की है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा है कि राज्य सरकार सरकारी निधि और जन स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस प्रकार की धोखाधड़ी न केवल आर्थिक अपराध है, बल्कि जनहित के साथ विश्वासघात भी है।प्रदेश सरकार ने ऐसे सभी आपूर्तिकर्ताओं और ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था सरकारी व्यवस्था का दुरुपयोग करके अनुचित लाभ अर्जित करने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।यह कार्रवाई राज्य शासन की ईमानदार, पारदर्शी और जनहितकारी प्रशासनिक दृष्टिकोण का उदाहरण है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध पूरी प्रतिबद्धता और सख्ती के साथ कार्य कर रही है। - -मुख्यमंत्री श्री साय बोले – भारत-यूके एफटीए से किसानों, बुनकरों और युवाओं के लिए खुलेगा वैश्विक बाज़ाररायपुर, /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच मुक्त व्यापार समझौते को भारत की विकास यात्रा का नया अध्याय बताया है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के प्रति आभार जताया है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह समझौता न केवल भारत के आर्थिक क्षितिज को विस्तार देगा, बल्कि विशेष रूप से ऐसे राज्य जो कृषि, शिल्प, लघु और कुटीर उद्योगों पर आधारित हैं – जैसे छत्तीसगढ़ – उन्हें वैश्विक व्यापार का हिस्सा बनने का ऐतिहासिक अवसर प्रदान करेगा।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि भारत-यूके एफटीए से भारत के 99% निर्यात उत्पादों को ब्रिटेन में शुल्क मुक्त पहुंच मिलेगी। इससे किसानों, एमएसएमई, हस्तशिल्पियों, बुनकरों और पारंपरिक उत्पादों को सीधे लाभ मिलेगा। इस समझौते से अनुमानित $23 अरब डॉलर के नए व्यापार अवसर खुलेंगे।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम छत्तीसगढ़ जैसे कृषि और श्रम प्रधान राज्यों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह समझौता छत्तीसगढ़ के लिए कृषि को बल, उद्योग को संबल और युवाओं को नए रोजगार के अवसर देगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय उत्पादकों को वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार करने के लिए विशेष प्रशिक्षण, गुणवत्ता नियंत्रण, और निर्यात सहायता केंद्रों की स्थापना पर कार्य कर रही है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को कोटिशः धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनके दूरदर्शी नेतृत्व, आर्थिक सुधारों और ‘वोकल फॉर लोकल’ को ग्लोबल स्तर पर पहुंचाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
-
- छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन व महाराष्ट्र मंडल का संयुक्त आयोजन
रायपर। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन और महाराष्ट्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 27 जुलाई को सुबह 10 बजे से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले रायपुर निवासी प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह होगा।मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल प्रभारी परितोष डोनगांवकर ने बताया कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन और महाराष्ट्र मंडल द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर ‘बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें’ विषय पर वर्कशाप भी आयोजित की गई है। इसमें वक्ता के रूप में शिक्षाविद् डा. नीति सिंह रघुवंशी और साइकोलाजिस्ट, काउंसलर और मेडिटेशन शिक्षक नितिन श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे।इन छात्रों को होगा सम्मान 12वींपल्लवी वर्मा, स्वामी आत्मानंद (आरडी तिवारी) स्कूल, धनेश्वरी यादव, गवर्मेंट गर्ल्स स्कूल मंदिर हसौद, रुचिका साहू संत ज्ञानेश्वर स्कूल, कीर्ति यादव स्वामी आत्मानंद स्कूल बिरगांव, कृष्ण कुमार पंजवानी, आदर्श विद्यालय देवेंद्र नगर, रुचि कल्याणी, विवेक कान्वेंट स्कूल स्टेशन रोड, रूद्र प्रताप साहू, संत ज्ञानेश्वर स्कूल और भूमिका देवांगन स्वामी आत्मानंद स्कूल (शहीद स्मारक)।10वींनमन कुमार ठाकुर, स्वामी आत्मानंद स्कूल (राम सहाय मिश्रा), बी साई संजना, शिशु निकेतन स्कूल डब्लूआरएस कालोनी, केतन साहू, स्वामी आत्मानंद स्कूल लालपुर, खुशबू सेन, प्रयास बालिका आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी, पूर्वी साहू संत ज्ञानेश्वर विद्यालय, महक प्रयास बालिका विद्यालय, योगिता वर्मा, स्वामी आत्मानंद स्कूल (शहीद स्मारक), बरसा पी. परिदा, संत ज्ञानेश्वर विद्यालय, राम सोनी गवर्मेंट स्कूल मठपारा, अंजलि साहू, नेहा चक्रधारी और काव्या वर्मा, प्रयास बालिका आवासीय विद्यालय रायपुर, दिव्या तिवारी, मां बंजारी गुरुकुल स्कूल रावांभाठा और चित्रांश देवांगन शिवोम एजुकेशन एकाडमी रायपुरा। - -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयासों से जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक तीरंदाजी केंद्र, पुस्तकालय, मेडिकल यूनिट और स्किल सेंटर-20.53 करोड़ की लागत से पंड्रापाठ में विकसित होगा बहु-उद्देशीय परिसररायपुर, /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर जशपुर जिले के पंड्रापाठ में राज्य का अत्याधुनिक तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा, जो ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभा को सशक्त मंच प्रदान करेगा।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में खेल, शिक्षा और ग्रामीण विकास को एक समन्वित दृष्टिकोण के साथ जोड़कर समग्र उन्नति की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जशपुर जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र पंड्रापाठ (तहसील सन्ना, विकासखंड बगीचा) में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक बहु-उद्देशीय परिसर की स्थापना की जा रही है, जो राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को सशक्त मंच प्रदान करेगा।एनटीपीसी द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 20.53 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। परिसर में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र, लघु पुस्तकालय, प्राथमिक चिकित्सा इकाई, कौशल विकास केंद्र, जैविक खेती हेतु छायादार नर्सरी का निर्माण किया जाएगा। परिसर में एक औषधीय उद्यान भी विकसित किया जाएगा, जिसमें जड़ी-बूटियों और औषधीय वृक्षों का रोपण किया जाएगा। इस परियोजना के लिए लगभग 10.27 एकड़ (लगभग 41,565 वर्गमीटर) भूमि का चयन स्थानीय प्रशासन के सहयोग से किया गया है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि इस पहल से ग्रामीण प्रतिभाओं को स्वयं को निखारने का अवसर मिलेगा और वे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। परियोजना के लिए विस्तृत साइट लेआउट, 3-डी डिज़ाइन, भवनों की संरचना और प्रत्येक घटक की लागत का विवरण विशेषज्ञ परामर्शदाताओं द्वारा तैयार किया गया है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस नवाचारपरक पहल से न केवल खेल क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास के माध्यम से जशपुर जिले में समावेशी विकास की एक नई धारा बहेगी।
- रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम जोन 5 और जोन 6 के क्षेत्र के अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी, परशुराम नगर, कुकरीपारा एवं अन्य स्थानों में विगत रात्रि लगातार बारिश के बाद आई जलभराव की समस्या का व्यवहारिक तकनीकी पहलुओं पर गंभीरता के साथ विचार कर गन्दे पानी की सुगम निकासी का प्रबंधन शीघ्र जलभराव क्षेत्रों में जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखकर नया नाला शीघ्र बनाने तकनीकी सर्वे कर प्रस्ताव देने के निर्देश नगर निगम जोन 5 और जोन 6 के अधिकारियों को दिए हैँ.आज महापौर और आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर ने जोन 6 कार्यालय पहुंचकर जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक, जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव, पण्डित वामनराव लाखे वार्ड के पार्षद श्री बब्बी सोनकर, कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, श्री अतुल चोपड़ा, श्री दिनेश सिन्हा,श्री अंशुल शर्मा जूनियर, सहायक अभियंता सर्वश्री शैलेन्द्र पटेल, नागेश रामटेके, आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंताओं की उपस्थिति में बैठक लेकर प्रोफेसर कॉलोनी, परशुराम नगर, कुकरीपारा एवं अन्य जलभराव क्षेत्रों में गन्दे पानी की सुगम निकासी हेतु तकनीकी पहलुओं पर जोन 5 और जोन 6 के सभी अभियंताओं के साथ विचार किया गया.वार्ड पार्षद श्री बब्बी सोनकर ने जल भराव की समस्या का समाधान शीघ्र करने के सम्बन्ध में सुझाव दिए. जलभराव की समस्या के तत्कालीन समाधान पर जोन 5 और जोन 6 के अभियंताओं ने तकनीकी दृष्टिकोण से गहन विचार किया और सम्बंधित जलभराव क्षेत्रों में गन्दे पानी के बहाव की दिशा की जानकारी लेकर समाधान की दिशा में शीघ्र कार्य करने आवश्यक विचार -विमर्श किया गया.बैठक में इसके साथ ही रिंग रोड और अशोक लीलेण्ड आदि विभिन्न पॉइंट्स पर फोकस कर कार्य करवाकर जलभराव की समस्या का तत्कालीन समाधान करने के सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा और विचार किया गया.अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर ने जोन कमिश्नरों और कार्यपालन अभियंताओं को महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 5 और जोन 6 के जलभराव क्षेत्रों में शीघ्र अच्छी निकास व्यवस्था कायम करने तकनीकी प्रस्ताव भौतिक सर्वे कर बनाते हुए सक्षम स्वीकृति लेने मुख्यालय में शीघ्रता से भेजे जाने कहा है, ताकि शीघ्र जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान करने आवश्यक तकनीकी कार्यवाही प्राथमिकता से की जा सके.
-
-बालोद जिले के 22 केंद्रों में होगी परीक्षा, सभी तैयारियां पूर्ण
बालोद। , छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा पूरे राज्य की भाँति रविवार 27 जुलाई को बालोद जिले के 22 परीक्षा केंद्रों में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में व्यापम द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होेने वाले बालोद जिले के अभ्यर्थियों से व्यापम द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शीपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की है। जिससे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में योग्य एवं मेहनतकश लोगों का चयन सुनिश्चित हो सके। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित परीक्षाओं के निष्पक्ष, पारदर्शीपूर्ण एवं सफलतापूर्वक आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर अब व्यापम द्वारा आयोजित आगामी सभी परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व सभी अभ्यर्थियों का अनिवार्य रूप से हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर से तथा मैन्युअल पैट डाउन फ्रिस्किंग किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में 01-01 महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर महिला अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग महिला पुलिस कर्मी द्वारा परीक्षा केन्द्र में बनाए गए अस्थायी कक्ष में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रविवार 27 जुलाई को बालोद जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में व्यापंम द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने व्यापम द्वारा 27 जुलाई को आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होेने वाले जिले के सभी अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षा के आयोजन में सहयोग करने को कहा है।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर व्यापम द्वारा आयोजित आगामी सभी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 02 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुँचना अनिवार्य है, जिससे कि उनका फ्रिस्किंग एवं सत्यापन सही तरीके से किया जा सके। इसके अंतर्गत 27 जुलाई 2025 से होने वाले परीक्षाओं में 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े तथा फुटवियर के रूप में चप्पल पहनना अनिवार्य होगा। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्राॅनिक उपकरण, इलेक्ट्राॅनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधे घंटे में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधे घंटे में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना भी वर्जित है। व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं के निगरानी हेतु 03 सदस्यीय उड़नदस्ता दल का प्रावधान है जिसमें 01 पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से अब शामिल किया गया है, जो परीक्षा केन्द्र के साथ-साथ, उसके परिसर एवं गेट के बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। फ्रिस्किंग के नए प्रावधान को व्यापम द्वारा जिले के नोडल अधिकारी एवं समन्वयक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अवगत कराया गया। अब व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र तथा मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र में 02 घंटा पूर्व पहुँचना अनिवार्य किया गया है। जिससे उनका फ्रिस्किंग का कार्य परीक्षा प्रारंभ के पूर्व संपन्न किया जा सके। - बालोद।, जिले मे संचालित शासकीय हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी तथा आदिवासी वनांचल क्षेत्र डौण्डी के प्राथमिक शाला मे जहां दर्ज संख्या अधिक है, तथा शिक्षकों की संख्या कम है। ऐसी शालाओं का चिन्हांकन कर उक्त शाला में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संपादित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन बालोद द्वारा 'संगवारी गुरूजी" के रूप में व्यवस्था कर बेहतर शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी सी मरकले ने बताया कि इसके तहत संगवारी गुरूजी हेतु 01 अगस्त 2025 सायं 04:00 बजे तक आवेदकगण आवश्यकता वाली संबंधित विद्यालय संस्था प्रमुख के पास आवेदन जमा कर सकते है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट http://www.balod.gov.in में तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद / जिले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल में देखा जा सकता है।
- - महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल में चारो ओर छाई रही हरियालीरायपुर। टिफिन में ग्रीन पराठा, चीला, पुड़ी, पास्ता, फ्रूट्स, भिंडी की सब्जी से लेकर ग्रीन ड्रेस कोड के साथ संत ज्ञानेश्वर स्कूल के बच्चे शनिवार को ग्रीन डे मनाने स्कूल पहुंचे। इसे लेकर जितना उत्साह बच्चों में था, उससे अधिक उत्साह शिक्षकों में देखा गया। शिक्षकों के साथ प्राचार्य मनीष गोवर्धन भी ग्रीन ड्रेस कोड में नजर आए। बच्चों के साथ मिलकर शिक्षकों और प्राचार्य ने ग्रीन डे सेलिब्रेट किया। मौका था महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में ग्रीन डे सेलिब्रेशन का।प्री प्राइमरी कक्षाओं की इंचार्ज शिक्षिका अस्मिता कुसरे ने बताया कि हमारे जीवन में हरा रंग विकास और उर्वरता का प्रतीक है। नर्सरी, पीपी वन और पीपी टू के बच्चों ने ग्रीन डे को लेकर विशेष उत्साहित रहे। सभी बच्चे हरे रंग के ड्रेस कोड में पहुंचे थे।अस्मिता के अनुसार कुछ बच्चे पेड़ बनकर आए थे। प्राचार्य गोवर्धन भी बच्चों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने प्राचार्य को अधिक ऑक्सीजन का पौधा भेंट किया। इस अवसर पर प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए रेसिटेशन कंपिटिशन का भी आयोजन किया गया। रेसिटेशन कंपिटिशन का नेतृत्व सुरेखा नायक, शिखा गुप्ता ने किया। निर्णायक के तौर पर विनीता सुंदरानी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।नर्सरी से जिज्ञासा, चैतन्य, भावना ने तो पीपी वन से विवान, निकिता, अमायरा और पीपी टू से अद्विक, वंश, गिताली, रेयांश, रिहाना ने अभिनय के साथ कविताओं की प्रस्तुति दी।
-
-

-अनिता दुबे ने 19 हरे रंग की वस्तुओं का शृंगार कर सावन उत्सव में पहला स्थान प्राप्त किया
रायपुर/ सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के संजय नगर रिंग रोड स्थित तुलसी भवन में शनिवार को मातृशक्तियों ने सावन उत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर कुर्सी दौड़, संगीत प्रतियोगिता, शृंगार दर्शन,भजन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया,जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।सरयूपारीण ब्राह्मण समाज की अनिता दुबे ने 19 हरे रंग की वस्तुओं का शृंगार कर महिलाओं के सावन उत्सव में पहला स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाज अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला ने सभी को सावन उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि मातृशक्ति को भी सामने आकर समाज को आगे बढ़ाने की दिशा मे पहल करनी चाहिए।समारोह के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुसुम शुक्ला, कुसुम त्रिपाठी, मीनाक्षी तिवारी , किरण तिवारी, ममता तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, अनीता दुबे, डॉ अभिलाषा शुक्ला,वंदना मिश्रा, पुष्पा मिश्रा, सविता शुक्ला, संगीता तिवारी, संगीता मिश्रा, अरुणा मिश्रा, पुष्पा मिश्रा, नीत शुक्ला, सुमित्रा मिश्रा, कीर्ति तिवारी, शशि मिश्रा, सविता पांडे, ममता तिवारी, अपर्णा तिवारी आदि उपस्थित थीं। - -महाराष्ट्र मंडल और हिंदू जनजागरण समिति की ओर से किया जाएगा सम्मानरायपुर। महाराष्ट्र मंडल और हिंदू जनजागरण समिति की ओर से महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर के पोते रंजीत विक्रम सावरकर का सम्मान रविवार, 27 जुलाई को शाम 6 बजे चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में किया जाएगा।मंडल के सचिव चेतन दंडवते ने बताया कि राष्ट्रहित को सर्वोच्च प्रधानता देते हुए वीर सावरकर के विज्ञाननिष्ठ विचारों के साथ ही उनके सर्व समावेशक हिन्दुत्व के विचार आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए रंजीत विक्रम सावरकर अथक परिश्रम कर रहे हैं। वे विकसित एवं सुनियंत्रित प्रशासन से ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक’ को 10 वर्षों से भी अधिक समय से सफलतापूर्वक संभाल रहे हैं। उनमें एक अनोखा अनुशासन व अपने कार्य के प्रति असीम समर्पण है।दंडवते ने आगे बताया कि महाराष्ट्र मंडल और हिंदू जन जागरण समिति रविवार, 27 जुलाई को महाराष्ट्र मंडल के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में उनका सम्मान करेगी। इसके साथ धर्म प्रचारक सनातन संस्था अशोक पात्रीकर और हिंदू जनजागृति समिति महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़ संघटक के सुनील घनवट भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर हमें इन अतिथियों को सुनने का अवसर मिलेगा।
- -मुख्य सचिव अभिताभ जैन ने किया सभी स्टालों का निरिक्षण : प्रोजेक्ट छाँव का किया सरहाना-जिला प्रशासन अपने कर्मचारियों के लिए छांव की तरह काम कर रहा है :- कलेक्टर डॉ गौरव सिंहरायपुर / बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम का नज़ारा आज अद्भुत था | स्टेडियम के मध्य में पंजीयन करने वालो की कतार लगी हुए थी उसके पश्चात चिकित्सिक परामर्श हुआ बीपी शुगर सहित अन्य परिक्षण हुए | स्टेडियम के चारो किनारो में विभिन अस्पतालों के विशेषज्ञ बैठे हुए थे वह भी ऐसे परीक्षण जो आम जनता के महंगे माने जाते है और दुर्लभ भी है | यह मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन रायपुर द्वारा शुरू किये गए "प्रोजेक्ट छाँव" के तहत जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी ने अपने परिवार सहित चिकित्सा का लाभ लिया | इसमें पशु सखी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, जनपत सीईओ, जिला पंचायत सीईओ हुए | यह परीक्षण सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमे 1279 अधिकारी कर्मचारी एवं परिजन स्वास्थ्य जांच करवाई | जब वे घर वापिस लौटे तब उनके हाथो में फाइल और चहेरे में ख़ुशी साफ़ झलक रही थी उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन शामिल हुए एवं इस "प्रोजेक्ट छाँव" की सरहाना की |मुख्य सचिव श्री जैन ने अपने संबोधन में कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के लिए प्रोजेक्ट छाँव के तहत स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है | यह ऐसा अवसर है जहा सब मिलकर इस समस्या का निराकरण करते है उनका और उनके परिजनों का देखरेख किया जा रहा है | श्री जैन ने अपील की सभी अधिकारी कर्मचारियों अपना परीक्षण करवाए और अपने परिवार का ख्याल रखे |कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा की यह मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन कर्मचारियों के लिए छाँव की तरह काम कर रहा है | उन्होंने कहा की हमारे अधिकारी कर्मचारी शासन के योजनाओ के क्रियान्वन के लिए कार्य करते है वे कार्य के कारण अपना और अपने परिजनों का ध्यान नहीं रख पाते है | मुख्यमंत्री की मंशा है शासकीय अधिकारी कर्मचारी और उनके परिजनों का ख्याल रखा जाए |इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री जैन ने सभी हेल्थ काउंटरों, बालको मेडिकल सेंटर की मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन का भ्रमण कर जानकारी ली ।शिविर में जांच कराने आई पंचायत सचिव श्रीमती पुष्पा गोस्वामी ने बतया की मैं अपने साथी कर्मचारियों के साथ यहाँ "प्रोजेक्ट छाँव" के अंतर्गत अपना शुगर, बीपी, ब्लड जांच करवाई हूं | इस पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करती हूँ |जनपद पंचायत आरंग के भृत्य श्री रामजी निर्मलकर ने बताया मैंने इस परिक्षण में ECG, सोनोग्राफी, शुगर, बीपी और ब्लड का जांच करवाया हूं | और प्रोजेक्ट छांव बहुत अच्छी पहल है और मैं इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हम सरकारी कर्मचारियों के लिए यह योजना चलाई है जिसका लाभ आज मैं ले रहा हूं |इस शिविर में विशेष रूप से मैमोग्राफी, सोनोग्राफी, टीबी जांच, बोन डेंसिटी चेक, ईसीजी, इको, ब्लड टेस्ट किया गया | महिलाओं के लिए मैमोग्राफी जांच :- मैमोग्राफी (Mammography) एक विशेष प्रकार की एक्स-रे जांच है जो महिलाओं की स्तनों (ब्रेस्ट्स) की जांच के लिए की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य स्तन कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में पहचान करना होता है, जब लक्षण अभी दिखाई नहीं देते हैं। सोनोग्राफी (Sonography) एक गैर-विकिरण आधारित जांच है जिसमें ध्वनि तरंगों का उपयोग कर शरीर के अंदरूनी अंगों की छवि बनाई जाती है। जिससे बीमारी का पता लगाया जा सके। इको हार्ट की सोनोग्राफी है :- इसमें हाई-फ्रीक्वेंसी साउंड वेव्स का उपयोग कर दिल की धड़कन, वाल्व्स, चेम्बर्स और ब्लड फ्लो को देखा जाता है। ECG मशीन आपके शरीर पर लगाए गए इलेक्ट्रोड्स के माध्यम से दिल की धड़कनों को रिकॉर्ड करती है। इससे पता चलता है कि आपका दिल कितनी नियमितता से और कितनी तेज़ी से धड़क रहा है, और क्या उसमें कोई रुकावट या गड़बड़ी है।आज शिविर में ECG, सोनोग्राफी, ECO, ब्लड सैंपल, साथ ही RFT, LFT, Vitamin D3, B12, HbA1, Sugar Random सहित अन्य जांच किया गया |ओपीडी में शिशु रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, कैंसर रोग, मेडिसिन, किडनी रोग, न्यूरोलॉजी, मेंटल हेल्थ, गैस्ट्रोलॉजी, स्त्री रोग, कार्डियोलॉजी, जनरल एंड लेमोस्कोपी सर्जरी परामर्श, BMD टेस्ट, अस्थि रोग, सहित अन्य विभाग के परामर्श किया गया |इस अवसर पर पंचायत विभाग के सचिव डॉ भीम सिंह, डीआरएम रेलवे श्री दयानंद, मनरेगा आयुक्त श्री तारण प्रकाश सिन्हा, SRLM एवं SBM की एमडी श्रीमती जयश्री जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, सीएमएचओ डॉ मिथिलेश चौधरी और बालको हॉस्पिटल कि डॉ. भावना सिरोही सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- -आयुष्मान कार्ड, वय वंदन, एएनसी एवं सिकल सेल जांच पर दिया जोरबिलासपुर /कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज बिल्हा ब्लॉक में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की गहन समीक्षा प्रार्थना सभा भवन में की। बैठक में आयुष्मान भारत योजना, वय वंदन योजना, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच एवं सिकल सेल रोग की स्क्रीनिंग और उपचार संबंधी गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जन स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समयबद्ध और पारदर्शी रूप से पहुंचाया जाए। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, एसडीएम श्री बजरंग वर्मा, सीएमएचओ डॉ. शुभा गढ़ेवाल, डीपीएम पीयूली मजूमदार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और मैदानी अमले के लोग मौजूद थे।कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत बचे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड जल्द बनाने के निर्देश दिए। बिल्हा में 3 लाख 57 हजार 31 आयुष्मान कार्ड बनना है जिसमें से 2 लाख 64 हजार 544 आयुष्मान कार्ड बन चुके है। 92 हजार 487 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनना शेष है। कलेक्टर ने इसमें प्रगति लाने कहा। उन्होंने कार्ययोजना बनाकर एक माह के भीतर बचे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सामूहिक रूप से लोगों को जोड़ने से ही यह कार्य संभव होगा। उन्होंने वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सक्रिय प्रचार-प्रसार और लाभार्थी जागरूकता अभियान चलाने कहा। हर पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुँचना चाहिए, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित वय वंदन योजना की भी समीक्षा की गई। उन्होंने इसमें भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच अनिवार्य -कलेक्टर ने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण आवश्यक है। गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी जांच, टीकाकरण एवं पोषण सुविधा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी गर्भवती महिला जांच से वंचित न रहे।बैठक में कलेक्टर ने सिकल सेल जांच एवं उपचार की भी सीएचसी एवं पीएचसी वार समीक्षा की। उन्होंने सिकल सेल जांच में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और जलजनित रोगों के प्रति भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित तौर पर निरीक्षण करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचना चाहिए।
- -पीएचई अधिकारियों और मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के समापन सत्र में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री-ग्रामीण जलापूर्ति के संस्थागत एवं सामुदायिक पहलुओं तथा तकनीकी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन का दिया गया प्रशिक्षणबिलासपुर। उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री अरुण साव आज विभागीय अधिकारियों तथा मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के समापन सत्र में शामिल हुए। जल जीवन मिशन के तहत निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को ग्रामीण जल आपूर्ति योजनाओं के संचालन एवं रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विभागीय सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक और प्रमुख अभियंता श्री टी.डी. सांडिल्य भी समापन सत्र में शामिल हुए।एसपीएम-निवास और यूनिसेफ द्वारा दो बैचों में आयोजित प्रशिक्षण में 21 जुलाई से 23 जुलाई तक पहले बैच के प्रशिक्षुओं को ग्रामीण जलापूर्ति के संस्थागत एवं सामुदायिक पहलुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। वहीं 24 जुलाई से 26 जुलाई तक दूसरे बैच में ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के तकनीकी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन का प्रशिक्षण दिया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण जल योजनाओं के संचालन एवं रखरखाव की रणनीतियों को सुदृढ़ बनाने तथा क्षेत्रीय अधिकारियों और मास्टर ट्रेनर्स को जल संरचना की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करने में दक्ष बनाने के लिए इस सघन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने प्रशिक्षण के समापन सत्र में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन पर जोर देते हुए अपने संबोधन में कहा कि हर घर तक जल पहुँचाने के लक्ष्य के साथ हमें जल बचाने की जिम्मेदारी को भी प्राथमिकता देना होगा। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए जल और जलस्रोतों को प्रभावी ढंग से संरक्षित करना होगा। उन्होंने प्रशिक्षण में मौजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्रोतों के संरक्षण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। श्री साव ने उम्मीद जताई कि इस प्रशिक्षण से गांवों में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा नल जल योजनाओं के सुचारू व निर्बाध संचालन में स्थानीय युवाओं और संस्थाओं की तकनीकी दक्षता बढ़ेगी।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता श्री टी.डी. सांडिल्य ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें तकनीकी दक्षता, समुदाय आधारित सहभागिता एवं स्थिर जल प्रबंधन प्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारियों को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रेरित किया। यूनिसेफ की बाल संरक्षण एवं लिंग विशेषज्ञ सुश्री चेतना देसाई ने जल संरक्षण और प्रबंधन में लिंग संवेदनशीलता और बाल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रशिक्षुओं को इन पहलुओं पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
- रायपुर, । नीट यूजी 2025 (MBBS/BDS) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय काउंसलिंग प्रक्रिया 29 जुलाई 2025 से आरंभ की जा रही है। यह प्रक्रिया चार चरणों में पूर्णतः ऑनलाइन आयोजित होगी।राष्ट्रीय चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) द्वारा नीट यूजी 2025 की अंतिम प्रवेश तिथि 3 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। राज्य में छत्तीसगढ़ चिकित्सा , दंत चिकित्सा और भौतिक चिकित्सा ( फिजियोथेरेपी) स्नातक प्रवेश नियम 2025 के अनुसार किया जाएगा।राज्य में यू जी काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन कार्यालय आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (CME), छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा है ।छात्रों को सलाह दी गई है कि वे केवल आधिकारिक पोर्टल https://cgdme.admissions.nic.in पर उपलब्ध जानकारी को ही प्रमाणिक मानें और उसी के अनुसार आवेदन करें। किसी प्रकार की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 0771-2972977 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।राज्य में समस्त शासकीय और निजी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों की सीटें उनकी योग्यता और निर्धारित नियमों के अनुरूप राज्य स्तरीय काउंसलिंग समिति , कार्यालय आयुक्त चिकित्सा शिक्षा द्वारा आवंटित की जाएंगी। किसी एजेंट या संस्था के माध्यम से प्रवेश देने के दावे पूर्णतः अस्वीकार्य होंगे।प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी, समय-सारणी, सीट मैट्रिक्स और नियमों का प्रकाशन विभागीय वेबसाइट www.cgdme.in पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।
- -एनआईटी रायपुर और विकास तरंगिणी द्वारा किया गया नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य जागरूकता एवं जाँच शिविर का आयोजनरायपुर । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर एवं विकास तरंगिणी, छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आज महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता एवं जाँच शिविर का एनआईटी परिसर में आयोजन किया गया। यह जांच शिविर और जागरूकता कार्यक्रम विशेषतः सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए आयोजित किया गया। शिविर के माध्यम से महिलाओं को नि:शुल्क जाँच, परामर्श और आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल शिविर में शामिल हुए और महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा महिलाओं की जांच की गई और नि:शुल्क जांच, परामर्श और दवाइयां प्रदान किया गया। महिलाओं की बड़ी संख्या ने इस पहल में भाग लेते हुए स्वास्थ्य जांच कराई और स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता से लाभ प्राप्त किया।इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि ऐसे शिविर महिलाओं को समय पर बीमारियों की जांच के लिए प्रेरित करते हैं और उनके स्वास्थ्य की रक्षा में बड़ा योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि आज अनेक बीमारियाँ हमारी बदलती जीवनशैली, रासायनिक उत्पादों के अत्यधिक उपयोग तथा पारंपरिक जीवन मूल्यों से दूर होने के कारण उत्पन्न हो रही हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा योग जैसे भारतीय आचार-विचार को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना करते हुए "सर्वे भवन्तु सुखिनः" के सिद्धांत को अपनाने की बात कही। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह पहल न केवल रोगों की समय पर पहचान में सहायक सिद्ध हो रही है, बल्कि महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में भी एक अच्छा कदम है। यह स्वस्थ नारी और सशक्त समाज की ओर बढ़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।उन्होंने कहा कि यह शिविर शिक्षा और स्वास्थ्य के मध्य एक सेतु का कार्य करेगा।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कल तहसील कार्यालय दुर्ग में आयोजित बैठक में राजस्व अधिकारियों, राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को भुइयां रिकॉर्ड शुद्ध रखने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में लंबित प्रकरणों जैसे खसरा संकलन, विलोपन, शून्य रकबा, नक्शा बटांकन, स्वतः नामांतरण, डीएससी सत्यापन, कृषक पंजीयन आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बड़े पैमाने में लंबित नक्शे के बटांकन करने विशेष अभियान चलाने राजस्व निरीक्षक, पटवारियों को लक्ष्य दिए। उन्होंने यह भी कहा कि डायवर्सन के बाद जिन भूमिस्वामियों ने अब तक निर्धारित राशि जमा नहीं की है, उनसे वसूली हेतु भी सघन अभियान चलाया जाए। करोड़ों रुपये की डायवर्सन राशि अब भी लंबित है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बड़े बकायादारों को चिन्हित कर उनसे वसूली में तेजी लाई जाए।बैठक में अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग श्री हरवंश मिरी, भू-अभिलेख शाखा प्रभारी श्रीमती लता उर्वशा, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अजित चौबे, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता, श्रीमती क्षमा यदु, श्री हुलेश्वर खूंटे, श्री ढाल सिंह बिसेन, श्री वासु मित्र दीवान, सहित सभी राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं भुइयां ऑपरेटर श्रीमती शिप्रा सिंह उपस्थित रहे।
- दुर्ग / महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री आर. के. जाम्बुलकर एवं श्री अजय कुमार साहू के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आदिम जाति कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केंद्र (विज्ञान विकास केंद्र) में साईबर सुरक्षा, जागरूकता एवं व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, ऑनलाईन फ्रॉड और सोशल मीडिया की सावधानी के विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग से डॉ. संकल्प राय (SI) नोडल अधिकारी साइबर सेल, दुर्ग द्वारा छात्राओं को ऑनलाइन सुरक्षा स्ट्रांग पासवर्ड बनाने, द्वि-खाते की उपयोगिता, बायोमैट्रिक पासवर्ड, मोबाईल सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करने के फायदे, साईबर बुलिंग, साईबर फिशिंग, हनी ट्रैप, डिजिटल अरेस्ट, मैट्रीमोनियल वेबसाइट, डेटिंग एप्स जिसमें युवा पीढ़ी को से प्रेम प्रसंग के माध्यम से आर्थिक क्षति पहुंचायी जाती है, के बारे में विस्तार से बताया। माफिंग स्कैम जिसमें आसानी से किसी व्यक्ति के चेहरे को दूसरे व्यक्ति शरीर में फिट किया जा सकता है एवं म्यूल एकाउंट जैसे साईबर क्राइम से छात्राओं को सतर्क किया। साईबर क्राईम से संबंधित विभिन्न वेबसाइट stopncii.org.cybercrime.gov.in, सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छात्राओं को विभागीय जानकारी दी गई। इस कार्यकम में साइबर सेक्युरिटी एक्सपर्ट श्री आरिफ एच. खान , विज्ञान विकास केंद्र की प्रमुख श्रीमती उर्मिला ओझा, महिला सशक्तिकरण केंद्र से श्रीमती विनिता गुप्ता जिला मिशन समन्वयक, श्री लक्ष्मीकांत यादव जेंडर विशेषज्ञ, श्रीमति शिल्पी उपाध्याय वित्तीय साक्षरता समन्वयक, श्री नारायण सोनी डीईओ, श्री चंद्र प्रकाश पटेल जिला समन्वयक चाईल्ड लाईन, सखी से श्रीमती असंति साहू केंद्र प्रशासक, श्रीमति कविता डोरले काउंसलर, आईसीपीएस से श्रीमति सीता कन्नौजे, श्रद्धा एवं पैरामेडिकल स्टाफ, पेरालिगल कार्मिक उपस्थित रहें।
- दुर्ग / भारत सरकार द्वारा गठित संयुक्त केन्द्रीय निरीक्षण दल के सदस्य श्री पी.जी. मिथानडोई, अवर सचिव, उर्वरक एवं रसायन, मंत्रालय, नई दिल्ली कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, मंत्रालय, नई दिल्ली एवं श्री अजय कुमार, उप संचालक, केन्द्रीय उर्वरक गुण नियंत्रण एवं प्रशिक्षण संस्थान, फरीदाबाद द्वारा उप संचालक कृषि श्री संदीप कुमार भोई, संचालनालय कृषि के प्रतिनिधि डॉ. सुमित सोरी तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सह उर्वरक निरीक्षक, दुर्ग की उपस्थिति में जिले के 03 विक्रय प्रतिष्ठानों का विगत 24 जुलाई 2025 को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोई भी गंभीर अनियमितताएं नहीं पायी गई।निरीक्षण करते हुये विक्रय प्रतिष्ठान क्रमशः ग्रीन फील्ड, गंजपारा, दुर्ग से जिंक सल्फेट के 01 नमूना, अग्रवाल कमर्शियल दुर्ग से सिंगल सुपर फॉस्फेट के 02 नमूने तथा सुन्दरम एग्रोटेक, नया गंज मण्डी धमधा रोड, दुर्ग से बोरान 20ः के 01 नमूना लिया जाकर तत्काल केन्द्रीय प्रयोगशाला, फरीदाबाद भेजा गया। वहीं उक्त प्रतिष्ठानों को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधान का पालन करते हुये उर्वरक व्यवसाय किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही उर्वरकों के थोक स्कंध का फुटकर स्कंध में पीओएस मशीन के माध्यम से त्वरित एक्नालेजमेंट कर पीओएस मशीन से ही भारत सरकार की डीबीटी इन फर्टीलाइजर के निर्देश का पालन करते हुये शत्-प्रतिशत वितरण कराने के निर्देश दिये गये।
- - ‘‘व्यापार में सफलता के लिए वैदिक ऊर्जा का मार्ग’’ पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजितरायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीमसिंह कंवर ने कहा कि ब्रह्माण्ड में ऊर्जा ही ऊर्जा है। उसी से सबको ऊर्जा मिलती है। हम जो विचार करते हैं वह ऊर्जा का ही रूप है। हम सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हुए नकारात्मक ऊर्जा को हटाते जाते हैं और इस सकारात्मक ऊर्जा को लक्ष्य की दिशा में फोकस करते हैं तो सफलता सुनिश्चित हो जाती है। चाहे जीवन का कोई भी कार्य हो अपनी शत-प्रतिशत ऊर्जा लगाकर करेंगे तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकेगा।छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व्दारा ‘‘व्यापार में सफलता के लिए वैदिक ऊर्जा का मार्ग’’ पर कार्यशाला का आयोजन सिविक सेंटर भिलाई स्थित कला मंदिर में किया गया था।जिसमें मुख्य अतिथि श्री कंवर ने कहा कि दुनिया अणु परमाणु से ही बनी है। यह बात हजारों साल पहले वैदिक महर्षि कणाद ने कही थी। उन्होंने ब्रम्हांड को ऊर्जा स्वरूप बताया था। श्री कंवर ने कहा कि भगवान शंकर ने माता पार्वती को स्वरों का ज्ञान दिया था, ऋषि मुनियों ने और खोजकर इसे जनता के समक्ष लाया।उन्होंने बताया कि हमारे देश में ऋशि मुनियों ने बहुत सारी खोज की है। श्री कंवर ने कहा कि मैं यहां छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, जो प्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। अन्य रुप में यदि व्याख्या करें तो आपने मन में कुछ सोचा, उसे मुंह से बोला और वह ऊर्जा ब्रम्हांड में चली गई। आपने उसको क्रियान्वित किया। उन्होंने कहा कि ब्रम्हांड में ऊर्जा ही ऊर्जा है। ऊर्जा ना बनती है और ना ही खत्म होती है, ऊर्जा का बस रुपांतरण होता है। जैसे आजकल हम सूर्य की ऊर्जा का उपयोग कर बिजली घर पर उत्पन्न कर घरों को रोशन कर सकते है। ठीक उसी तरह आप अपनी ऊर्जा को अपने तप से सकारात्मक दिशा दें तो आपकी सफलता सुनिश्चित है।कार्यक्रम में वक्ता बिजनेस एवं एनर्जी गुरु श्री जयंत पांडेय ने कहा कि कैसे वैदिक ज्ञान, जिसमें ज्योतिष, वास्तु शास्त्र और ध्यान जैसी प्रथाएं शामिल हैं, व्यापार में आने वाली चुनौतियों का सामना करने और अवसरों का अधिकतम लाभ लेने में मदद कर सकता है। कार्यशाला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य सत्र भी आयोजित किए गए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में शिक्षाविद् श्री आई.पी. मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यशाला में पॉवर कंपनी के मुख्य अभियंता श्री संजय खंडेलवाल सहित उद्योगपति एवं व्यापारीगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।






.jpg)
.jpg)


.jpg)

.jpg)














