- Home
- छत्तीसगढ़
- -सभी लोग शादी में शामिल होने के लिए बलौदाबाजार से अंबिकापुर जाने के लिए निकले थेबलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में भाटापारा के ग्राम अर्जुनी खमरिया के पास गुरुवार देर रात मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो में भिड़ंत में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। भाटापारा ग्रामीण थाना घटना की जांच में जुटा है।मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार 3 युवक शादी समारोह में शामिल होने बलौदाबाजार से अंबिकापुर जाने भाटापारा रेलवे स्टेशन की ओर निकले थे। इसी दौरान ग्राम खमरिया और ग्राम अर्जुनी के बीच तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियों चालक वहां से भाग निकला।भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि मृतक तीनों युवक बलौदाबाजार के नयापारा इलाके के रहने वाले थे। घटना के बाद स्कॉर्पियों को जब्त कर लिया गया है। आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।मृतकों के नाम1. अशरफ खान (38 साल)2. शेख इस्लामुद्दीन (42 साल)3. गुलाम मोइनुद्दीन (32 साल)
- रायपुर। रायपुर रेल मंडल में स्थित सुपेला अंडर ब्रिज को गुरुवार को यात्रियों के लिए आवागमन हेतु खोल दिया गया है। जिसका फायदा स्थानीय नागरिकों को मिलेगा, जी ई मैन रोड को सेक्टर साइड से जोड़ेगा इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) श्री आशीष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ मंडल अभियंता यह अंडर ब्रिज समपार फाटक 442 पर बनाया गया है। यह ब्रिज लगभग 32 करोड़ की लागत से बनाया गया वाय शेप ब्रिज हैं।
- रायपुर,। नवीन आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु इन्हें लागू किए जाने के पूर्व पुलिस विभाग के विवेचक अधिकारियों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुलिस विभाग के विभिन्न स्तर के पुलिसकर्मियों (मास्टर ट्रेनर्स) को नवीन कानूनों का प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु पुलिस विभाग द्वारा हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया है।भारत सरकार द्वारा विगत दिनों तीन नवीन आपराधिक कानूनों का प्रकाशन राजपत्र में किया गया है। उक्त तीनों नवीन कानूनों को आगामी 01 जुलाई 2024 से लागू किया जाना है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक द्वारा नवीन आपराधिक कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।संबंधित अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में जारी लोकसभा चुनाव-2024 के तृतीय चरण के सम्पन्न होने उपरांत उक्त समझौता ज्ञापन के अनुक्रम में पुलिसकर्मियों (मास्टर ट्रेनर्स) को पुलिस मुख्यालय स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की जा रही है। किन्तु इसके अतिरिक्त भी पुलिसकर्मियों को व्यापक स्तर (रेंज एवं जिला स्तर पर) पर नवीन कानूनों के संबंध में जागरूक/प्रशिक्षित किया जाना आवश्यक है।इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ पुलिस की अधिकृत वेबसाईट (CGPOLICE.GOV.IN) में नवीन कानूनों के संबंध में एक TAB (NEW CRIMINAL LAWS) INSERT किया गया है जिसमें तीनों नवीन कानूनों के संबंध में सारगर्भित जानकारी (GAZETTE NOTIFICATION, READING MATERIALS, INFORMATION FLYERS, SOPs, GUIDELINES, READY RECKONERS, etc.) संकलित है। अतः कृपया आप स्वयं एवं रेंज/जिला स्तर पर पदस्थ समस्त विभिन्न रैंक के विवेचकों को छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट में उक्त TAB (NEW CRIMINAL LAWS) में नवीन कानूनों के संबंध में संकलित जानकारी का अध्ययन करते हुए आवश्यकतानुसार उपयोग किए जाने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।
- रायपुर| रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के सीएसएमटी स्टेशन के प्लेटफार्म विस्तार हेतु स्टेशन व स्टेशन यार्ड में नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा |रद्द होने वाली गाडियाँ –01- दिनाँक 31 मई 2024 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा- सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।02- दिनाँक 02 जून 2024 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियाँ –- दिनाँक 18 मई व 31 मई 2024 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी |-दिनाँक 31 मई 2024 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजली एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी |-दिनाँक 31 मई व 01 जून 2024 को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 12106 गोंदिया-सीएसएमटी एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी |गंतव्य से पहले प्रारंभ होने वाली गाडियाँ –- दिनाँक 01 जून 2024 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी |-दिनाँक 02 जून 2024 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी |-दिनाँक 01 व 02 जून 2024 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी |-दिनाँक 01 जून 2024 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12105 सीएसएमटी-गोंदिया एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारम्भ होगी |
- राजनांदगांव । बिजली की खपत कम करने लोग अपने घरों में सौर पैनल भी लगा सकेंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अब तक 1500 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। बिजली कंपनी वेरीफाई करेगी। इसके बाद सौर पैनल लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। छतों पर सौर पैनल लगाने लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सौर पैनल लगाने के लिए हितग्राहियों को अनुदान भी दिया जाएगा। अनुदान के लिए अलग-अलग कैटेगरी तय की गई है। इसके बाद के आधार पर हितग्राहियों को अनुदान मिलेगा। क्रेडा विभाग भी लोगों को जागरुक कर दिया है। साथ ही सौर पैनल से होने वाले लाभ को बता रहा है।छतों पर सौर पैनल स्थापना के लिए हितग्राहियों को प्राप्त होने वाले अनुदान के अंतर्गत रूफटाप सोलर प्लांट की क्षमता एक से दो किलोवाट एवं शून्य से 150 यूनिट विद्युत खपत होने पर 30 हजार से 60 हजार की राशि का अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह रूफटाप सोलर प्लांट की क्षमता दो से तीन किलोवॉट एवं 150 से 300 यूनिट विद्युत खपत हाेने पर 60 हजार से 78 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा। सूर्य घर मुफ्त बिजल योजना के तहत लोग आनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे।छतों व खाली पड़े स्थानों में सौर पैनल लगाने के लिए हितग्राहियों को बैंकों से लोन भी दिया जाएगा। ताकि जिन हितग्राहियों के पास वर्तमान में पैसे नहीं हैं वे भी आसानी से सौर पैनल को लगा सके। सौर पैनल लगाने में आने वालेे खर्च को हितग्राही किश्तों में भुगतान भी कर सकेगा। सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत घरों की छतों पर अधिक से अधिक सौर पैनल स्थापना का लक्ष्य रखा है। योजना अंतर्गत प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। क्रेडा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे अनुदान राशि का अंतरण किया जाएगा। शासन हितग्राहियों को बैंक खाते में सीधे दी जाने वाली सब्सिडी से लेकर रियायती बैंक ऋण सुनिश्चित की जाएगी। जिससे हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।
- -प्रशिक्षण में दुर्ग और बेमेतरा जिले के अधिकारी हुए सम्मिलित-मतगणना स्थल पर मोबाईल प्रतिबंधित-मतगणना एवं सीलिंग कार्य के लिए दिया गया प्रशिक्षण-दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के 9 विधानसभाओं के एआरओ एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी हुए शामिलदुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दुर्ग और बेमेतरा जिले के प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रथम मतगणना प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के अध्यक्षता में गुरुवार को बीआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतगणना कार्य 4 जून 2024 को किया जाएगा। लोकसभा क्षेत्र दुर्ग के सभी 9 विधानसभाओं के मतगणना में शामिल सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को आज बीआईटी सभागार दुर्ग में प्रशिक्षण दिया गया। रिसोर्स पर्सन एनएलएमटी श्रीमती गीता दीवान, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रूपेश कुमार वर्मा एवं श्रीमती रश्मि वर्मा द्वारा मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। रिसोर्स पर्सन सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रश्मि वर्मा द्वारा वैधानिक प्रावधान और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश, आधारभूत संरचना एवं सुरक्षा व्यवस्था, गणनाकर्मी एवं गणना अभिकर्ता, डाकमत पत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, मतगणना से संबंधित प्रमुख कानूनी प्रावधान, मतगणना पूर्व होने के पश्चात ईवीएम और निर्वाचन सामग्रियों को सील करना, परिणामों की घोषणा और अनुगामी कार्यवाही एवं अन्य विषयों के संदर्भ में बिन्दुवार जानकारी दी गई।निर्वाचन प्रशिक्षक ने मतगणना के दौरान किए जाने वाले दायित्वों की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि मतगणना पूरी निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम परंतु सबसे संवेदनशील चरण है। इसलिए गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक के रूप में आपका काम सरल होने के बावजूद आपको इसे अत्यंत गंभीरता से लेना चाहिए। मतगणना से संबंधित महत्वपूर्ण वैधानिक प्रावधान, मतगणना केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थाओं, ईवीएम द्वारा मतगणना, वीवीपैट पर्चियो की गणना, डाक मतपत्रों की गणना एवं परिणाम की घोषणा के बारीकियों के संबंध में गहन प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना के दौरान कौन-कौन सी जरूरी सावधानी बरती जानी है एवं इस दौरान कौन-सी प्रारूप में आवश्यक प्रतिपूर्ति की जानी, इसकी जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि विधानसभावार मतगणना कक्ष में मतगणना कार्य संपन्न होगा। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगा। मतो की गणना विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में की जाएगी। विधानसभावार 14 टेबल में मतांे की गणना की जाएगी। मतगणना कक्ष में जाली के बाहर मतगणना अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे, जो मतगणना कार्य को प्रत्येक गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। प्रत्येक टेबल में एक सुपरवाईजर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, गणना सहायक और माईक्रोआब्जर्वर होंगे। डाक मतपत्र को दो वर्गो में बांटा गया है, इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट एवं साधारण डाक मतपत्र। दोनों की गणना के लिए अलग गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक होंगे। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट/ईटीपीबी की मतगणना कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके बाद ईव्हीएम मशीनों से मतगणना का कार्य किया जाएगा। डाक मतपत्रों की गणना रिटर्निंग ऑफिसर करेंगे। इस कार्य के लिए नियुक्त गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक उनकी सहायता करेंगे। डाक मतपत्रों की वैधता के बारे में आरओ का निर्णय ही मान्य होगा। साथ ही ईटीपीबी से भिन्न डाक मत के निरस्त अथवा अमान्य होने के आधार को भी बताया गया। मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु निर्धारित लोगों को प्रवेश पास जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित मतगणना के लिए पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझना जरूरी है। उन्होंने पूरी सतर्कता और सजगता के साथ मतगणना का कार्य करने की बात कही। उन्होंने बताया कि मतगणना के प्रत्येक चरण की जानकारी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में देनी होगी।मतगणना हॉल में प्रवेश वर्जित- मतगणना कक्ष में पुलिस कर्मियों को चाहे वर्दी में हो या सादे कपड़े में हो (जब तक आरओ उन्हें कानून व्यवस्था या किसी समरूप उद्देश्य के लिए निर्णय नही लेते), मंत्री, राजमंत्री, उप केन्द्रीय मंत्री एवं राज्य मंत्री जब तक की वे उम्मीदवार न हो उपरोक्त को उम्मीदवार के चुनाव या मतगणना या मतदान एजेंट के रूप में नियुक्त नहीं किया जा सकता क्योंकि उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता होती है, गणना एजेंट तब तक प्रवेश नहीं कर सकते जब तक की उन्होंने घोषणा पत्र पूरा करने और हस्ताक्षर करने के बाद नियुक्ति पत्र की दूसरी प्रति जमा नही कर दी हो।गणना केन्द्र में बैठक व्यवस्था- मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन या अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर प्रवेश करना पूर्णतः वर्जित होगा। मतगणना के दौरान प्रथम पंक्ति में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल के गणना अभिकर्ता, द्वितीय पंक्ति में अन्य राज्यों के मान्यता प्राप्त राज्य दलों के अभ्यर्थियों के अभिकर्ता बैठ सकेगा। इसी तरह तीसरे स्थान पर पंजीकृत अमान्यता प्राप्त दलों के अभ्यर्थियों के अभिकर्ता तत्पश्चात निर्दलीय अभ्यर्थियों के अभिकर्ता बैठ सकेंगे। पुलिस कर्मी गणना हॉल के द्वार पर तैनात रहेंगे। आरओ की अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति हॉल में प्रवेश अथवा निकास नही कर सकेगा।मीडिया प्रबंधन- मीडिया कर्मियों को मतगणना हॉल के अंदर मोबाईल वर्जित रहेगा। ईवीएम में दर्ज वास्तविक वोट की कोई रिकॉर्डिंग नही की जाएगी। मतगणना हॉल के अंदर पहुँच को सीमित करने के लिए आरओ को एक लाइन चिन्हित या एक स्ट्रींग लगानी होगी।सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि वीवीपैट पर्चियों से मतगणना हेतु ईसीआई के निर्देशानुसार वीवीपैट से अनिवार्य गणना के समय यदि पर्चियों की गणना का परिणाम सीयू के परिणाम से भिन्न हो तो उसकी पुनः गणना की जाएगी। ऐसा तब तक किया जाएगा जब तक कि गणना परिणाम पूर्व की किसी गणना अथवा सीयू की गणना से मेल न कर जाए। उन्होंने ईवीएम में डाले गए मतों की गणना के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी।सीलिंग कार्य के लिए दिया गया प्रशिक्षणनिर्वाचन प्रशिक्षक ने बताया कि मतगणना पश्चात ईवीएम, वीवीपैट एवं डाक मतपत्र में सीलिंग के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के परिणाम घोषणा के पश्चात डाक मतपत्र की गणना करने वाले टीम के द्वारा ही डाक मतपत्रों का सीलिंग का कार्य संपन्न कराया जाएगा जिसके लिए एक प्रभारी अधिकारी और एक सहायक होगा। सीलिंग की प्रक्रिया में पहला पैकेट विधिमान्य बड़ा लिफाफा (प्रारूप-13 ग), दूसरा पैकेट विधिमान्य निर्वाचक का घोषणा (प्रारूप-13 क), तीसरा पैकेट विधिमान्य छोटा लिफाफा (प्रारूप-13 ख), चौथा पैकेट प्रतिक्षेपित छोटा लिफाफा (प्रारूप-13 ख) का जो बड़े लिफाफे (प्रारूप-13 ग) में रखकर सील किया जाएगा। पांचवा बड़ा पैकेट डाकमतों के बण्डल का। सीयू एवं वीवीपैट की सीलिंग प्रत्येक विधानसभा से मतगणना के लिए मतगणना स्थल पर केवल सीयू एवं प्रत्येक विधानसभा से निर्धारित वीवीपैट लाया जाएगा बाकी सभी बीयू एवं निर्धारित वीवीपैट को छोड़कर सभी वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रहेगा। अंतिम परिणाम की घोषणा उपरांत सीलिंग कार्य मतगणना में लगे अधिकारी एवं सहायक द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा।प्रशिक्षण में एडीएम श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश ध्रुव, श्री उत्तम ध्रुव, श्री दीपक निकुंज, एसडीएम श्री सोनल डेविड सहित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
- दुर्ग / ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक की सूचना प्राप्त होने पर 15 मई 2024 से नियमित रूप से सक्रिय सर्वेलेंस किया जा रहा है। जिला मुख्यालय से 16 मई 2024 को डॉ. जे.पी. मेश्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दुर्ग के साथ डॉ. एस.के. मेश्राम, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी दुर्ग, डॉ. सी.बी.एस. बंजारे, जिला सर्विलेंस अधिकारी, दुर्ग श्रीमती रितीका मसीह, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, श्री राजेन्द्र वर्मा, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, निकुम, श्री संदीप वर्मा, आर.एम.ए., श्री टेमेन्द्र देशमुख एवं सुश्री महेश्वरी बघेल, आरएच. ओ.. सुपरवाईजर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित काम्बेट टीम के अन्य सदस्यों द्वारा संक्रमित क्षेत्र का दौरा किया गया। 16 मई 2024 को उक्त संक्रमित क्षेत्र में उल्टी-दस्त के 07 नये मरीज मिले जिन्हें दस्त की शिकायत है। 02 डायरिया व दस्त के मरीज को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ननकट्ठी रिफर किया गया। जिनमें से एक पुरूष 50 वर्ष एवं एक महिला 38 वर्ष को चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है। 01 महिला 42 वर्ष जिनका श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, जुनवानी में चिकित्सकीय उपचार करा रहे हैं, उनकी स्थिति सामान्य है। 14 मई 2024 से आज दिनाँक तक ग्राम बोड़ेगांव में कुल 47 प्रकरण में 03 मरीज विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकीय उपचार ले रहे हैं व अन्य 44 मरीजों का घर पर चिकित्सकीय उपचार चल रहा है, व स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। काम्बेट टीम व मितानिन द्वारा संक्रमित क्षेत्र का सर्वे किया जा चुका है। मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रभावित क्षेत्र में सतत् निगरानी किये जाने निर्देशित किया गया है एवं 24x7 स्वास्थ्य केन्द्रों में ड्यूटी लगायी गयी है। कुल 92 घरों का भ्रमण किया गया 180 ओ.आर.एस. पैकेट, 210 जिंक, मैट्रोनिडाजोल के 134 टेब. वितरित किये गये है एवं ग्राम पंचायत में सरपंच की सहायता से गांव में उल्टी-दस्त होने पर सूचना देने की मूनादी करायी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दुर्ग द्वारा मैदानी स्तर पर सरपंच, ग्राम पंचायत बोड़ेगांव व रवेलीडीह तथा चिकित्सा अधिकारी, आर.एम.ए., विकासखंड कार्यकम प्रबंधक, एरिया सुपरवाईजर, सी.एच.ओ., एन.एन.एम., स्टाफ नर्स, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में बैठक लिया जाकर निर्देशित किया गया कि प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त दवाईयों का भंडारण रखा जावे एवं गंभीर मरीजों को तत्काल हायर सेंटर रिफर किया जाए।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.मेश्राम, ने बताया कि जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, दुर्ग एवं जिला सर्विलेंस अधिकारी, महामारी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, आईडीएसपी द्वारा चिकित्सकीय टीम के साथ रवेलीडीह व बोड़ेगांव के दोनों सरपंच को 15 मई 2024 को सलाह दी गयी थी कि ग्राम बोड़ेगांव से रवेलीडीह पानी सप्लाई होने वाली पाईपलाईन तत्काल बंद किया जाए एवं पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए जिसके तहत आज 16 मई 2024 को पाईप लाईन का मरम्मत किया जा रहा है तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पानी जॉच सैम्पल लिया गया एवं चिकित्सकीय टीम द्वारा स्टूल सैम्पल जॉच हेतु लिया गया। वर्तमान मे उल्टी-दस्त के प्रभावित क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण पर है।
- -निर्माण में लापरवाही पर ईई एवं सब इंजीनियर को नोटिस-20 जून तक करें जननी सुरक्षा प्रोत्साहन राशि का भुगतान-कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग के काम-काज की समीक्षाबिलासपुर /मोतियाबिन्द मुक्त बिलासपुर के लिए जिले में अभियान चलाया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से यह अभियान चलेगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने ऐसे रोगियों का विस्तृत सर्वे कर एक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए । कलेक्टर गुरुवार को मंथन सभाकक्ष में बैठक लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य विभाग के काम-काज की समीक्षा करते हुए इसकी तैयारी शुरू कर देने को कहा है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि का भुगतान आचार संहिता समाप्त होने के पन्द्रह दिन के भीतर करने को भी कहा है। योजना के अंतर्गत राशि का आवंटन प्राप्त हो चुका है। स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न बुनियादी सुविधाओं के निर्माण में लापरवाही बरतने पर सीजीएमएससी के ईई एवं सब इंजीनियर को शो कॉज नोटिस जारी के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।कलेक्टर ने लगभग तीन घण्टे तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं डॉक्टरों की बैठक लेकर योजनाओं में प्रगति की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने जानना चाहा कि पीएचसी एवं सब हेल्थ सेंन्टर में प्रसव की संख्या कम क्यों है। नियमानुसार पीएचसी में हर महीने कम से कम 10 एवं सब हेल्थ सेन्टर में 3 प्रसव तो अनिवार्य रूप से होने चाहिए। इसमें और बेहतर परिणाम के लिए कर्मचारियों के युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव भी देने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाये कि सभी प्रसव संस्थागत एवं सुरक्षित तरीके से हो। उन्होंने सोनोग्राफी सेन्टरों की सतत रूप से निगरानी करने के निर्देश दिए ताकि लिंग का परीक्षण न हो सके। यदि एक भी प्रकरण मिले तो कठोरता से कार्रवाई की जायेगी। परिवार नियोजन के लिए पुरूषों की नसबंदी पर भी जोर दिया। पिछले साल 600 के लक्ष्य के विरूद्ध महज 31 लोगों ने नसबंदी कराए हैं। लोगों में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने बायो मेडिकल वेस्ट के निपटारे में लापरवाही बरतने पर संबंधित वेण्डर को तलब भी किया है। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, पीएचसी एवं शहरी पीएचसी में जरूरी मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव 10 जून तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ताकि डीएमएफ मद से जरूरी राशि की स्वीकृति प्रदान की जा सके। जिला अस्पताल में बन रहे हमर लैब के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर 15 जून तक सौंपने के निर्देश सीजीएमएससी को दिए। उन्होंने सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को अपने निर्धारित मुख्यालयों में रहने और मौसमी बीमारियों पर निगरानी रखने को कहा है। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान, सीएमएचओ डॉ. प्रताप श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता सहित सहित स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, बीएमओ,डीपीएम-बीपीएम, एवं डॉक्टर्स उपस्थित थे।
-
बिलासपुर । छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार खिलाड़ियों को खेल एवं स्वास्थ के प्रति प्रेरित करने तथा जिले में ओलम्पिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री अवनीश शरण जिला कलेक्टर एवं श्री अमित कुमार, आयुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर के मार्ग निर्देशन में जिला बिलासपुर के 12 स्थानों पर 12 खेलों का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2024-25 के आयोजन के सम्बन्ध में दिनांक 16.05.2024 को श्री खजान्ची कुम्हार, अपर आयुक्त, नगर पालिक निगम बिलासपुर की अध्यक्षता में नगर पालिक भवन के दृष्टि सभा कक्ष में बैठक ली गई।
बैठक में एथलेटिक, हॉकी, तीरंदाजी, कबड्डी, तैराकी, जूड़ो, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बेसबॉल, व्हॉलीबॉल, ताईक्वान्डो एवं खो-खो खेलो के लिए प्रशिक्षण शिविर दिनांक 21.05.2024 से 10.06.2024 तक (21 दिवस) खेल विशेषज्ञो के द्वारा प्रतिदिन प्रातः 06.00-08.00 बजे तक (02 घण्टे) एवं सायं 05.00-07.00 बजे (02 घण्टे) तक दिये जाने का निर्णय लिया गया है।प्रशिक्षण हेतु निम्नानुसार स्थल चिन्हित किये गये -01 एथलेटिक एवं तीरंदाजी,-स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर (छ.ग.)02 हॉकी -स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर (छ.ग.) एवं पं. लाल बहादुर शास्त्री उ.मा. विद्यालय बिलासपुर (छ.ग.)03 कबड्डी-स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर (छ.ग.) एवं ला कबड्डी संघ चिंगराजपारा बिलासपुर (छ.ग.)04 तैराकी, जूड़ो-जिला खेल परिसर सीपत रोड सरकंडा बिलासपुर (छ.ग.)05 फुटबॉल-जिला खेल परिसर सीपत रोड सरकंडा बिलासपुर (छ.ग.) एवं ऊर्दू स्कूल (महाकाल मैदान), तारबाहर बिलासपुर (छ.ग.)06 ताईक्वान्डो-जिला खेल परिसर सीपत रोड सरकंडा बिलासपुर (छ.ग.) एवं पुलिस ग्राउण्ड बिलासपुर (छ.ग.)07 बास्केटबॉल-पं. देवकीनंदन दीक्षित कन्या विद्यालय, देवकीनंदन चौक बिलासपुर (छ.ग.) एवं छ.ग. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.) एवं बिलासा गल्स कॉलेज पिंक खेल मैदान बिलासपुर (छ.ग.)08 बेसबॉल-छ.ग. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.)09 व्हॉलीबॉल-हिर्री माईन्स एवं पुलिस ग्राउण्ड बिलासपुर10 खो-खो-शारदा मंदिर ग्राउण्ड, चांदमारी, हरदी रोड सिरगिट्टी रेल्वे बिलासपुर (छ.ग.)उक्त प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को पोषक आहार एवं खेल सामग्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदाय की जाएगी तथा उपरोक्त स्थानों पर खेल संघों के विशिष्ट प्रशिक्षकों के द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। उपरोक्त प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु इच्छुक खिलाड़ी उपरोक्त प्रशिक्षण केन्द्र पर संबंधित खेल संघों से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते है। इसके अतिरिक्त इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण, स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर में भी अपना पंजीयन करा सकते है।उक्त बैठक में श्री एक्का, सहायक संचालक, खेल अधिकारी श्री अमलेश, वरिष्ठ प्रशिक्षक राकेश टोप्पो एवं हरगुलशन सिंह तथा खेल संघ के पदाधिकारी डॉ. मनीष श्रीवास्तव, श्री सुनील गौरहा, डॉ. अजय सिंह, अमरनाथ सिंह, रामपुरी गोस्वामी, सुश्री मिताली घोष, अजय यादव, राजेश्वर सिंह, डॉ. सुधीर राजपाल, प्रदीप यादव, राजकुमार जायसवाल, सौम्य सन्तवानी, देवेन्द्र यादव, रवि पारिख, राजेन्द्र चन्द्रा, एस श्रीनिवास व अन्य उपस्थित थे। - -ज़ब्त की गई लगभग 310 हाईवा अवैध रेत एवं 134 हाईवा मुरमरायपुर / ज़िले में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज मंदिर हसौद में सीएमओ मंदिर हसौद एवं तहसीलदार मंदिर हसौद की उपस्थिति में क्रमशः अभिषेक गुप्ता पिता प्रदीप गुप्ता का एक एकड़, पिंटू ब्रह्मा पिता आशीष कुमार ब्रह्मा का 2 एकड़ कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग को हटाते हुए कार्यवाई की गई। साथ ही ग्राम नकटा में शासकीय भूमि पर लगभग 310 हाईवा अवैध रेत एवं 135 हाईवा मुरम भंडारण पर कारवाई करते हुए जब्त किया गया। वही रायपुर अटल एक्सप्रेसवे पर खुले अवैध प्लॉटिंग के मार्ग को बंद किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने ज़िले के राजस्व अमला एवं नगर निगम ज़ोन कमिश्नरों की बैठक लेकर ज़िले में अवैध प्लॉटिग एवं अतिक्रमण पर रोक लगाते हुए क़ानूनी कार्यवाई करने के निर्देश दिये थे ।
- भिलाईनगर। अपने घरो में नल से जल पहुंचने का बाटजोह रहे वार्ड 23 घाॅसीदास नगर के 800 परिवारो के चेहरे पर उस वक्त मुस्कान बिखरा जब निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव मौके पर खडे रह कर हाउसिंग बार्ड उच्च स्तरीय जलागार को वितरण पाईप लाईन से जोड़े जाने के बाद लोगो के घरो में पेयजल पहुंचने लगा। घरो में पानी पाकर रहवासी खुशी हुए और निगम प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।वार्ड 23 घाॅसीदास नगर के बाम्बे आवास एवं आई. एच. एस. डी.पी. के निर्मित मकानो में रहने वाले 800 परिवार के लोग विगत 2 वर्ष से अपने मकान में नल से जल पाने के लिए प्रतिक्षा कर रहे थे। उनका गुजारा आस-पास के घरो से पीने एवं निस्तारी पानी लेकर चल रहा था। आयुक्त के संज्ञान में उक्त बाते आने पर उन्होने अपने भ्रमण के दौरान साथ में चल रहे जोन आयुक्त एवं कार्यपालन अभियंता को उक्त घरो में पाईप लाईन के माध्यम से पानी पहुंचाने के निर्देश दिये थे, गुरूवार को आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर हाउसिंग बार्ड उच्च स्तरीय पानी टंकी से मुख्यमार्ग के 200 एम.एम. व्यास की डी.आई. पाईप लाईन से उक्त क्षेत्र में बिछाये गये 100 एम.एम. व्यास के डी.आई. को इंटर कनेक्शन किया गया। इसके बाद 800 परिवार के घरो में नल से जल आना शुरू हुआ। तो वहां के निवासी खुशी से झुम उठे और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा रहवासियो ने निगम प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।आयुक्त श्री ध्रुव प्रतिदिन प्रातः 6 बजे मैदानी क्षेत्र में उतर कर शहर की सफाई, एस.एल.आर.एम. सेंटर में कचरे का पृथक्किरण, पेयजल पाईप लाईन का संधारण सहित अन्य कार्यो का अवलोकन कर रहे है एवं नागरिको की समस्या से प्रत्यक्ष अवगत होकर समुचित निराकरण के निर्देश पर अधिकारियो द्वारा समस्या का समाधान भी किया जा रहा है। आयुक्त अपने भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान के अंतर्गत कुरूद क्षेत्र में निर्माण किये जा रहे आवासो का निरीक्षण कर हितग्राहियो से राशि आबंटन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए मकान बरसात पूर्व निर्माण करने को कहा। उसी प्रकार जुनवानी एवं खपरी निर्माणाधीन ए.एच.पी. आवास भूतल एवं तीन तल भवनो का निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत होकर निर्माण एजेंसी को शीध्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।आयुक्त के साथ भ्रमण में अधीक्षण अभियंता जोन आयुक्त कार्यपालन अभियंता सहायक अभियंता, उपअभियंता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
- -निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से निर्माण कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देशबालोद । कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज बालोद विकास खण्ड के विभिन्न ग्रामों मे पहुँचकर वहाँ चल रहे विकास कार्यांे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान श्री चन्द्रवाल नेे बालोद विकासखण्ड के ग्राम देवीनवांगांव में जल संग्रहण हेतु चल रहे डबरी निर्माण कार्य का निरीक्षण कर निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से निर्माणाधीन डबरी में पानी की उपलब्धता आदि के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्हांेने कार्य में मजदूरों की उपस्थिति आदि के संबंध में भी जानकारी ली तथा उपस्थिति पत्रक का भी अवलोकन किया। श्री चंद्रवाल ने कार्य में उपस्थित मजदूरों से भी बातचीत की और उनके कार्य की अवधि के संबंध में भी जानकारी ली।इस दौरान कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने ग्राम कोहंगाटोला में पहुँचकर माँ संतोषी बुनकर सहकारी समिति के निर्माणधीन भवन का निरीक्षण किया। श्री चंद्रवाल ने निर्माणधीन भवन का अवलोकन कर अधिकारियों से कार्य के प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली तथा मौके पर उपस्थित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपअभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने समीप में स्थित बुनकर भवन में पहुँचकर कपड़ा बुनाई के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होने बुनकर सहकारी समिति के सचिव श्री ओमप्रकाश देवांगन से कपड़ा बुनाई के कार्य में प्रति महिने प्रति व्यक्ति आमदनी के संबंध में जानकारी ली। बुनकर सहकारी समिति के सचिव ने बताया कि बुनकर सहकारी समिति में कपड़ा बुनाई कार्य में प्रत्येक बुनकरों को 10 से 12 हजार तक की आमदनी हो जाती है। इसके पश्चात् श्री चंद्रवाल ने जिला मुख्यालय बालोद के वार्ड नंबर 02 दशहरा तालाब के समीप स्थित एसएलआरएम संेटर का निरीक्षण कर अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने एसएलआरएम सेंटर में सूखा कचरा के संग्रहण कार्य का अवलोकन भी किया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल, उपसंचालक पंचायत श्री आकाश सोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- -चीफ पोस्ट मास्टर जनरल वीणा ने किया सम्मान-कहा-लोगों की सेवा में डाक कर्मियों की भूमिका अत्यंत सराहनीयबिलासपुर, /भारतीय डाक अपनी बेहतर सुविधाओं के कारण आम लोगों की पहली पसंद है। डाक और भरोसा एक-दूसरे के पूरक हैं। ये भरोसा डाक विभाग के मेहनती कर्मचारियों के बदौलत बना है। नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हर डाक कर्मचारी का पहला दायित्व है। ऐसे दायित्व को बेहतर तरीके से निभाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित कर डाक विभाग भी गर्व महसूस कर रहा है। श्रीमती सुनीता द्विवेदी जनसंपर्क निरीक्षक प्रधान डाकघर बिलासपुर के द्वारा दी गई विस्तृत जानकारी के अनुसार, ये विचार राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित एक निजी होटल में आयोजित सम्मान कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल वीणा एन श्रीनिवासन ने व्यक्त किया।उन्होंने बेहतर नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने वाले डाक कर्मियों के कार्यों की सराहना की। चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने बिलासपुर प्रक्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों कार्यों को विशेष तौर पर सराहा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर प्रक्षेत्र में लगातार नागरिक सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।इस अवसर पर सौरभ कुमार असाटी (सहायक निदेशक), आलोक कुमार गुमास्ता (सहायक निदेशक), जे एस पारधी (सहायक निदेशक), रवि कचेर (सहायक निदेशक), बिलासपुर संभाग के डाक अधीक्षक विनय कुमार प्रसाद समेत अन्य उपस्थित रहे।ग्राहक सेवा में बिलासपुर संभाग तत्पर -चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने कहा कि बिलासपुर संभाग ने ग्राहक सेवा की भूमिका में बेहद तत्परता से कार्य किया है। पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में, ग्रामीण पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस समेत हर कार्य में बेहतर कार्य किया गया है। इसके लिए बिलासपुर के अधीक्षक विनय कुमार प्रसाद, रवि साहू, मुकुंद माधव महतो, अविनाश दुबे व निवेदिता शुक्ला को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पारूल श्रीवास्तव, सुमित कुमार सिंह व संध्या राजपूत को भी सम्मानित किया गया।इन अधिकारी-कर्मचारी को मिला सम्मान -बिलासपुर संभाग के अधीक्षक विनय कुमार प्रसाद को विविध सेवाओं से संबंधित खाता खोलने में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। बिलासपुर संभाग के पोस्ट मास्टर दीपक राही, कोरबा के पोस्ट मास्टर विजय कुमार दुबे, बालको नगर की पोस्ट मास्टर प्रिया चौहान, सक्ती के सब पोस्ट मास्टर बिहारी लाल गोंड, मस्तूरी के बीपीएम राजेश पांडेय, बिलासपुर मुख्य डाकघर के अभिकर्ता सतपाल सिंह को सम्मानित किया गया।
- मोहला। मोहला-मानपुर जिले के हालेपायली गांव में तेंदुपत्ता तोडऩे गए एक ग्रामीण आदिवासी पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया।.ग्रामीण के बेटे के सामने ही जंगली सूअर ने ग्रामीण को नोंच कर मार डाला। मामला औंधी थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के अनुसार औंधी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराष्ट्र सीमा से लगे हालेपायली गाँव में तेन्दुपत्ता तोडऩे गये आदिवासी ग्रामीण राम साय घावडे (उम्र 40 साल) पर जंगली सूअर ने अचानक हमला कर दिया । समीप मे ही ग्रामीण का करीब 15 वर्षीय बेटा रितिक कुमार भी तेंदुपत्ता तोड़ रहा था।। इससे पहले की बेटा रितिक कुछ कर पातास जंगली सूअर राम साय को नोंच डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।खबर सुनकर परिजन घटना स्थल पहुंचे। शव को परिजन व ग्रामीण गांव में ले आये। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी । शव को वन विभाग द्वारा औंधी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेे जाया गया। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस बीच वन विभाग ने मृतक की पत्नी को 25 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई। घटना की पुष्टि वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण मानपुर अय्यूब खान ने की है।
- -अंतर्विभागीय समन्वयन के लिए बैठकरायपुर । कलेक्टर सभाकक्ष में आज अंतरविभागीय समन्वयन के लिए बैठक की गई जिसमें सुपोषण के लिए बेहतर कार्य योजना बनाने पर चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने ज़िले में सुपोषण के लिये बेहतर कार्योजना बनाकर क्रियान्वयन करने पर ज़ोर दिया। बैठक में ज़िला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप के साथ ही ज़िला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निशा मिश्रा के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
- -हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के जरिए प्रशिक्षणार्थियों ने सीखी मतगणना की बारीकियां-संपूर्ण पहलुओं की विस्तार से दी गई जानकारीबिलासपुर /लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के पश्चात 4 जून को आयोजित मतगणना की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से की जा रही है। मतगणना कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग अफसरों और उनकी सहयोगी टीम को आज जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में चुनाव आयोग के मास्टर ट्रेनर के द्वारा सघन रूप से प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें सैद्धांतिक नियम कायदों के अलावा मतगणना कक्ष का मॉडल बनाकर हैंण्ड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। राज्य में निर्वाचन आयोग के डिप्टी सीईओ श्री यू.एस. अग्रवाल एवं राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर श्री प्रणव सिंह द्वारा मतगणना कार्य के संपूर्ण पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण भी शामिल हुए। कलेक्टर ने मतगणना से संबंधित कई प्रश्न भी मास्टर ट्रेनर से किए। प्रशिक्षण में बिलासपुर सहित मुंगेली जिले के 8 विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और उनके सहयोगी मौजूद थे। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल लगाये जाएंगे। प्रत्येक टेबल में तीन लोगों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इनमें मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे। प्रशिक्षण स्थल में ही मतगणना कक्ष का मॉडल बनाया गया। जहां हैंड्स ऑन ट्रेनिंग (खुद करके देखना) के जरिए प्रशिक्षणार्थियों ने मतगणना के बारे में सीखा।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना के पूर्व तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, डाक मतपत्र की गणना, इव्हीएम से मतगणना की व्यवस्था, इंडेक्स कार्ड भरने की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। मतगणना दिवस के दिन स्ट्रंाग रूम एवं मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों के बारे में बताया गया। डाक मतपत्र एवं कंट्रोल यूनिट के मतों की काउंटिंग की प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया। सबसे पहले डाक मतपत्र एवं इटीपीबीएस की मतों की गणना की जाएगी। मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया। प्रशिक्षण में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, एडीएम श्री आरए कुरूवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी, मुंगेली जिले की एडीशनल कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री एमटी आलम, सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित उन्हें सहायक मौजूद थे।
- दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के अंतर्गत सैन्य एवं केंद्रीय सशस्त्र सेवाओं में तैनात सेवा मतदाताओं से ई.टी.पी.बी.एस. के माध्यम से डाक मतपत्र मुख्य जिला दुर्ग को 15 मई 2024 को 568 डाक मतपत्र प्राप्त हुये थे। नोडल अधिकारी डाक मतपत्र शाखा से मिली जानकारी अनुसार 16 मई 2024 को 86 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। अब तक कुल 654 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। अब केवल सेवा मतदाताओं से प्राप्त ई.टी.पी.बी.एस. के माध्यम से डाक मतपत्र मतगणना तिथि 04 जून 2024 को सुबह 7.59 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे ।
- - पूर्व रंजिश पर की गई थी निर्मम हत्या- घटना में प्रयुक्त पिस्टल, गंडासा, दोपहिया वाहन जप्तनारायणपुर । नारायणपुर में 13 मई को कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुर्ग ,रायपुर एवं बिलासपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में यह सफलता मिली है।नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 13 मई की रात विक्रम बैस निवासी बखरूपारा नारायणपुर की धारदार हथियार व गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। प्रार्थी प्रमोद नेलवाल की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में मर्ग एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देते हुए निरीक्षक-थाना प्रभारी दिनेश चन्द्रा, उप निरीक्षक धीरेन्द्र तिवारी, सउनि रूमन्त देवांगन प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में अलग-अलग टीम का गठन किया गया।मामले में बारीकी से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज व सायबर एनालिसिस के आधार पर आरोपी मनीष राठौर निवासी नारायणपुर का नाम सामने आया। पुलिस के अनुसार आरोपियों मनीष राठौर, जसप्रीत सिंह सिद्द्धू, विश्वजीत नाग, विप्लव एवं विवेक अधिकारी के द्वारा लगभग डेढ़ महीने पहले हत्या की साजिश रची गई थी। इसके लिए भिलाई के इंडियन कॉफी हॉउस में आरोपियों मनीष राठौर, विश्वजीत नाग, राजीव रंजन यति उर्फ राजू उर्फ बिहारी, संदीप यादव उर्फ संजू और सैमुआल उर्फ रायनुन्तलम के साथ मीटिंग किी गई । पिस्टल खरीदने एवं हत्या की प्लानिंग हेतु हत्या में उपयोग हुआ पिस्टल जिला सिवान बिहार से लाया गया था। घटना को अंजाम देने के पहले दो दिनों तक आरोपियों के द्वारा मृतक की रेकी की गई थी। घटना के दिन मृतक विक्रम बैस को अकेला पाकर आरोपी संजू यादव और विश्वजीत नाग ने मिलकर गंडासा से वार कर और पिस्टल से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना मे प्रयुक्त पिस्टल को आरोपी मनीष राठौर के गोदाम में छुपा दिया गया था।प्रकरण में दुर्ग,रायपुर एवं बिलासपुर की एसीसीयू टीम तथा सायबर टीम की सहायता से आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गर्ई। इसी आधार पर अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।नारायणपुर पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान जिले में पत्रकारों को धमकी देने के मामले का भी खुलासा हुआ जिसमें आरोपी मनीष राठौर द्वारा धमकी भरे पत्र का लिखा जाना व विश्वजीत नाग द्वारा इसे पोस्ट किया जाना पता लगा। जिले में किशोर आर्या परिवहन संघ अध्यक्ष को धमकी भरा पत्र व नक्सलियों के नाम पर धमकी भरे बैनर व पत्र भेजकर लोगों को आतंकित करने का काम भी इसी गैंग द्वारा किया जा रहा था।नारायणपुर के अनुसार उपरोक्त प्रकरण में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में प्रमुख रूप से जिला दुर्ग,रायपुर एवं बिलासपुर एसीसीयू टीम तथा जिला नारायणपुर से निरीक्षक-थाना प्रभारी दिनेश चन्द्रा, उप निरीक्षक धीरेन्द्र तिवारी, सउनि रूमन्त देवांगन प्रभारी सायबर सेल एवं साइबर सेल नारायणपुर के महत्वपूर्ण योगदान रहा।
- -गणन अभिकर्ता नियुक्त करने मतगणना के तीन दिवस पूर्व तक रिटर्निंग ऑफिसर को प्रारूप 18 में अभ्यर्थी अथवा निर्वाचन अभिकर्ता कर सकते हैं आवेदन-4 जून को प्रात: 8 बजे से केआईटी में जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना होगी शुरूरायगढ़ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत गणन अभिकर्ता की नियुक्ति के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। जारी निर्देश के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 47 एवं निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961 के नियम 52 के अनुसार गणन अभिकर्ता की नियुक्ति के संबंध में निम्नानुसार प्रावधान है।गणन अभिकर्ता के नियुक्ति हेतु प्रारूप 18, अभ्यर्थियों अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर को 2 प्रतियों में गणन अभिकर्ताओं की फोटो सहित मतगणना तिथि के 3 दिन पूर्व तक प्रस्तुत की जा सकेंगी। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा ऐसे प्रत्येक गणन अभिकर्ता के लिए पहचान पत्र तैयार कर अभ्यर्थी को प्रदान किया जाएगा। मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना में भाग लेने के लिए आने के समय अपने नियुक्ति पत्र के साथ उन पहचान पत्रों को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। गणन अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु प्रारूप-18, स्वयं अभ्यर्थी द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा ही रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। आयोग द्वारा जारी हेण्ड बुक में उल्लेखित पदाधिकारी एवं सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों से भिन्न व्यक्ति ही गणन अभिकर्ता के लिए पात्र होंगे। यदि गणन अभिकर्ता की नियुक्ति प्रारूप-19 में निरस्त करना हो तो भी यह आवेदन रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत किए जायेंगे और इनके स्थानापन्न की नियुक्ति हैण्ड बुक फॉर काउंटिंग एजेन्ट-2023 की कंडिका 3.5.2 के अनुसार की जाएगी।लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 02-रायगढ़ (अजजा) अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया एवं 19-धरमजयगढ़ की मतगणना केआईटी महाविद्यालय गढ़उमरिया रायगढ़ में 4 जून को प्रात: 8 बजे से की जाएगी। उक्त चारों विधानसभा क्षेत्रों के गणन अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु प्रारूप-18 को 2 प्रतियों में गणना अभिकर्ता के फोटो सहित गणना के 3 दिन पूर्व तक स्वयं अभ्यर्थी अथवा निर्वाचन अभिकर्ताओं द्वारा न्यायालय कलेक्टर, रायगढ़ कक्ष क्रमांक 2 में फोटो सहित प्रस्तुत करना होगा।
- बिलासपुर /जिले में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने जिला कार्यालय परिसर से डेंगू के नियंत्रण एवं बचाव के लिए जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री पी. मजूमदार, श्रीमती कृष्णा कुमारी, जिला सलाहकार एवं जिला मलेरिया कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।सीएमएचओ डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू बीमारी एडिज नामक मच्छर के काटने से होती है। ये एडीज मच्छर प्रायः दिन के समय काटते है। उन्होंने बताया कि डेंगू के लक्षणों में अचानक तेज सिर दर्ज व तेज बुखार, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द, आखों के पीछे दर्द, जो कि आँखों को घुमाने से बढ़ता है। जी मचलना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों मंे नाक, मँुह, मसूड़ों से खून आना, त्वचा पर चकत्ते उभरना शामिल है। इससे बचाव के लिए पानी का जमाव न होने दे, क्योंकि एडीज के मच्छर स्थिर साफ पानी में पनपते है। कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने का पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान, इत्यादि को प्रति सप्ताह खाली करें व धूप में सूखाकर प्रयोग करना चाहिए। नारियल का खोल, टुटे हुये बर्तन व टायरों में पानी जमा न होने दें। इसके साथ ही एडिज मच्छरों से बचाव के लिए घरों के दरवाजे व खिड़कियों में जाली एवं परदे लगाना चाहिए।
- -प्रमुख सचिव श्री बोरा ने सड्डू स्थित प्रयास विद्यालय और निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय भवन का किया निरीक्षण-आदिम जाति वर्ग के बच्चों के लिए फाइव स्टार होटलों की तरह सुविधाएं विकसित करने के निर्देश-*नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रयास विद्यालय में किया जाय सुधार-22 करोड़ रूपए की लागत से 750 सीटर तीन मंजिला भवन का होगा निर्माण-समय-सीमा में गुणवत्त्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देशरायपुर / आदिम जाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने आज सवेरे सड्डू स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में जेईई, आईआईटी सहित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से रूबरू हुए। श्री बोरा ने कहा कि हमारे यहां इतिहास है कि एकलव्य बिना गुरू के भी लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है। हमें यहां शिक्षा को प्राथमिकता में रखकर लक्ष्य तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि तरक्की तो कोई भी कर लेता है, लेकिन स्वयं का विकास करना ही सफलता नहीं होता है। स्वयं के विकास के साथ समाज में भागीदारी ही वास्तविक सफलता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता ने जिस उद्देश्य से आपको यहां भेजे हैं, उनके सपने को पूरा करना है। साथ ही ऐसे समाज जो हमारे पीछे छूट गए हैं, उनको भी आगे बढ़ाने की सोच रखना होगा।प्रमुख सचिव श्री बोरा ने प्रयास आवासीय विद्यालय का निरीक्षण के दौरान अधिकारियो से कहा कि शासन प्रशासन की मंशा अनुरूप आदिम जाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा तथा कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए फाइव स्टार होटलों की तरह सुविधाएं उपलब्ध हो। अतः होटलों की तरह इन वर्ग के बच्चों के लिए सुविधाएं विकसित कु जाय। उन्होंने प्रयास विद्यालय हॉस्टल के किचन का निरीक्षण कर बच्चों के लिए भोजन व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रयास वि़द्यालय को भी विकसित किया जाए। श्री बोरा ने प्रयास विद्यालय स्थित भौतिक और रसायन विज्ञान प्रयोगशाला सहित लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल भी कराने के निर्देश दिए। श्री बोरा ने लाईब्रेरी में आवश्यक सभी किताबे, कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने डायनिंग हॉल का निरीक्षण करते हुए डायनिंग हॉल को होटलों की तरह साफ-सफाई के साथ ही सुसज्जित करने को कहा। उन्होंने आवासीय विद्यालय परिसर को सी.सी.टीव्ही. कैमरा से लैस करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि सड्डू स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में नवमीं व दसवीं के छात्रों के लिए 400 सीट और ग्यारवीं-बारहवीं के बच्चों के लिए 400 सीट उपलब्ध है। प्रयास विद्यालय में कमजोर वर्ग के बच्चे पढ़ाई करते है।श्री सोनमणि बोरा ने इस दौरान सड्डू में बन रहे व्यावसायिक शिक्षा, शोध और इंजीनियरिंग सहित प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 22.05 करोड़ रूपए की लागत से बन रहे 750 सीटर आवासीय एकलव्य भवन का भी निरीक्षण किया। इनमें बालिकओं के लिए 250 सीट और बालकों के लिए 500 सीटर की अलग-अलग दो ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है। श्री बोरा ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधयों से कहा कि गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में भवन का निर्माण किया जाना सुनिश्चित हो। श्री बोरा ने धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते1 हुए निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच भी किया जाय। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आगामी समय के लिए क्या सुविधाएं दी जा सकती है अथवा क्या-क्या आवश्यकता पड़ सकती है। श्री बोरा भ्रमण के दौरान निर्माण एजेंसी से कहा कि कॉलोनाइजर की तरह एक कमरा मॉडल के रूप तैयार कर लिया जाय और उसके अवलोकन और सुधार के बाद बाकी निर्माण किया जाय, ताकि भविष्य के हिसाब से सुविधाओं को ध्यान में रखा जा सके।इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के ईई श्री त्रिदीप चक्रवर्ती, सहायक अभियंता श्री प्रकाश अनंत, प्रयास विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती मंजूला तिवारी, प्राचार्य श्रीमती प्रमिला शुक्ला, मेट्रिक्स संस्था के प्रतिनिधि श्री राजेश बोढ़े सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- -जोन 3 ने डेंगू जनजागरूकता रैली निकालीरायपुर - रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज 16 मई राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर थ्रीम समुदाय के साथ पर नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन 7 के विशेष संवेदनशील क्षेत्रों सहित नगर के विभिन्न स्थानों में जन-जन के मध्य मच्छरजनित रोग डेंगू को लेकर पोस्टर, कुलरों में एंटी लार्वा परीक्षण, गड्ढों जिनमे पानी भरा हो में एंटी लार्वा छिड़काव कर जनजागरूकता अभियान चलाया गया । जोन 7 के विशेष संवेदनशील क्षेत्रों में रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही ने जोन 7 स्वास्थ्य विभाग के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आदिव्य हजारी सहित स्वास्थ्य अमले के साथ निरीक्षण किया एवं नागरिको के मध्य मच्छरजनित रोग डेंगू को लेकर राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जनजागरण अभियान जनस्वास्थ्य जागरूकता को लेकर चलाया । वहीं नगर निगम जोन 3 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री उमेश नामदेव की उपस्थिति में महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं एवं निगम स्वास्थ्य अमले सहित जोन के विभिन्न मार्गो पर राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर डेंगू जनजागरूकता रैली निकालकर आमजनों को मच्छरजनित रोग के प्रति जागरूक बनाया गया ।अभियान के तहत नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिको को राष्ट्रीय वेस्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की टीम के साथ मच्छरजनित रोग डेंगू के कारणों, लक्षणों सहित बचाव संबंधी बिन्दूवार जानकारी स्थल पर दी गई। नागरिको को बताया गया कि डेंगू के मच्छर स्थिर साफ पानी में पनपते है। ऐसे स्थानों पर पानी का ठहराव न होने दिया जाये। डेंगू से बचाव अभियान के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करने एवं आवष्यकता होने पर घर के नजदीकी अस्पताल में जाकर चिकित्सकीय परामर्ष लेने का सुझाव दिया गया । नागरिको से नगर निगम स्वास्थ्य विभाग एवं जोन 7 के अमले ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में कुलरों की समय ≤ पर सफाई करने, खाली पड़े टायरों, अन्य स्थानों पर ठहरे हुए पानी को खाली करवाने अनुरोध किया गया । स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही द्वाराजानकारी दी गई कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष कैंप ,डॉक्टर की टीम का शिविर लगाया जावेगा। यदि शरीर में अचानक तेज सिर दर्द ,तेज बुखार, मांसपेशियो जोड़ो में दर्द ,जी मचलना उल्टी,त्वचा में चकते उभरना एवं गंभीर मामलों में नाक मुंह, मसूड़ों से खून का आना ऐसे लक्षण दिखे, तो तुरंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए ।इसी क्रम में आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जोन 4 के पंडित रविशकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के क्षेत्र में टेमीफास दवा का छिड़काव वार्ड में मच्छरों पर कारगर नियंत्रण की दृष्टि से अभियान पूर्वक विभिन्न स्थानों पर किया गया । जोन 2 के वार्ड 6 के तहत झाझा पारा झुग्गी बस्ती में जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया के नेतृत्व में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू के प्रति आमजनों में जागरूकता लाने का कार्य किया । जोन 1 के क्षेत्रों में जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से घर-घर जाकर लोगो को कुलरो की सफाई करवाने की समझाईष देते हुए एंटी लार्वा का छिडकाव किया गया । जोन 4 के वार्ड 45 में सघन एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया गया । जोन की टीम ने छोटा पारा जनता कालोनी के क्षेत्र में मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु व्यापक रूप से एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया ।
- -प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनायी अवैध मुरूम रोड़ एवं प्लाट की नींव को काटकर हटाया गयारायपुर । रायपुर रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता एवं नगर निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 8 के माधव राव सप्रे वार्ड के तहत रायपुरा में इन्द्रप्रस्थ नाले के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 2.55 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर अभियानपूर्वक कड़ी कार्यवाही करते हुए रोक लगायी गयी ।रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के नेतृत्व एवं जोन 8 कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, नगर निवेश सहायक अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे , जोन 8 उपअभियंता सुश्री रुचिका मिश्रा की उपस्थिति में थ्रीडी एवं श्रमिकों की सहायता से जोन 8 के माधव राव सप्रे वार्ड क्षेत्र में रायपुरा में इन्द्रप्रस्थ नाले के पास अज्ञात लोगों द्वारा लगभग 2.55 एकड़ निजी भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई। अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनायी गयी अवैध मुरूम रोड को थ्रीडी से काटा गया। प्लाटिंग के लिये बनाई गई सभी प्लाटो की अवैध नींव को हटाने की कार्यवाही की गई। बनायी गयी सभी अवैध नींव को थ्रीडी से तोड़ा गया। वहां पहुंचने का मार्ग बाधित किया गया।।जोन 8 जोन कमिश्नर ने बताया कि रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त के निर्देशानुसार रायपुरा में इन्द्रप्रस्थ नाले के पास 2.55 एकड निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गयी है। जोन 8 नगर निवेश विभाग के माध्यम से रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर निजी भूमि के भूमि स्वामियों की जानकारी नगर निगम जोन 8 को शीघ्र उपलब्ध करवाने कहा गया है। जानकारी आते ही राज्य शासन के अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना में नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।
-
-प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनायी अवैध मुरूम रोड एवं प्लाट की डीपीसी को काटकर हटाया गया, निर्माणाधीन भवनों के विद्युत कनेक्शन काटे गए
रायपुर । रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता एवं नगर निगम जोन 10 नगर निवेष विभाग, जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 10 के तहत बोरियाखुर्द में जगदम्बा विहार के पास लगभग 20 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर अभियानपूर्वक कडी कार्यवाही करते हुए रोक लगायी गयी । जोन 6 के तहत भाठागांव के भर्री खार में लगभग 3 एकड़, भाठागांव आछी तालाब के पास लगभग 2 एकड़ निजी भूमि और कुषालपुर में मलसाय तालाब से दंतेष्वरी मंदिर जाने वाले मार्ग में स्थित डबरी को पाटकर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर अभियान चलाकर रोक लगायी गयी । जोन 10 नगर निवेष विभाग ने तेलीबांधा एक्सपे्रस वे के पास अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा खोले गये अवैध मुरूम मार्ग को हटाकर आवागमन बाधित कर मार्ग को बंद किया ।रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देषानुसार नगर निगम जोन 6 एवं 10 के जोन कमिष्नर श्री रमेष जायसवाल के नेतृत्व एवं जोन 10 कार्यपालन अभियंता श्री दिनेष सिन्हा, सहायक अभियंता श्री योगेष यदु, उपअभियंता श्री अतुल कुमार सिंह की उपस्थिति में थ्रीडी एवं श्रमिकों की सहायता से जोन 10 के क्षेत्र में बोरियाखुर्द में जगदम्बा विहार के पास अज्ञात लोगो द्वारा लगभग 20 एकड़ निजी भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई। अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनायी गयी अवैध मुरूम रोड को थ्रीडी से काटा गया । प्लाटिंग के लिये की गई सभी प्लाटो की डीपीसी को हटाने की कार्यवाही की गई। बनायी गयी नींव को थ्रीडी से तोड़ा गया । वहां पहुंचने का मार्ग बाधित किया गया । वहां स्थित निर्माणाधीन भवनों के अवैध विद्युत कनेक्षनों को विद्युत पावर कंपनी की सहमति से तत्काल काटने की कडी कार्यवाही की गई।इसी प्रकार जोन 10 नगर निवेष विभाग ने तेलीबांधा एक्सपे्रस वे मार्ग की ओर रास्ता अवैध रूप से खोले जाने के अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनायी गयी अवैध मुरूम रोड को स्थल पर पहुंचकर थ्रीडी से काटा गया एवं आवागमन उस ओर बाधित कर अवैध मुरूम मार्ग को बंद करने की कार्यवाही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी ।इसी क्रम में जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन कमिष्नर के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपडा, उपअभियंता श्री हिमांषु चंद्राकर की उपस्थिति में थ्रीडी व श्रमिकों की सहायता से जोन 6 के तहत भाठागांव के भर्री खार में लगभग 3 एकड़, भाठागांव आछी तालाब के पास लगभग 2 एकड़ निजी भूमि और कुषालपुर में मलसाय तालाब से दंतेष्वरी मंदिर जाने वाले मार्ग में स्थित डबरी को पाटकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गयी । डबरी को पाटकर स्थल पर अवैध प्लाटिंग की तैयारी को देखकर स्थल पर जाने वाले मुख्य मार्ग को जोन 6 नगर निवेष विभाग ने थ्रीडी से खोदकर आवागमन बाधित किया एवं उक्त कार्य से डबरी को पाटने के कार्य पर रोक लगायी गयी । लगभग 1 वर्ष पूर्व उक्त डबरी को पाटकर की जा रही अवैध प्लाटिंग की कार्यवाही पर पूर्व में उसी समय रोक लगायी गयी थी । आज पुन: अवैध प्लाटिंग की तैयारी पर कार्यवाही कर रोक लगायी गयी । भाठागांव में जोन 6 की टीम ने कार्यवाही करते हुए भिन्न 2 स्थानों में बनायी जा रही अवैध मुरूम रोड को थ्रीडी से जगह-जगह पर काटकर एवं खोदकर वहां सीसी पोल एवं बाउंड्रीवाल को हटाने सहित अवैध प्लाटिंग स्थल पर जाने वाले अवैध मुख्य मार्ग को थ्रीडी से काटकर आवागमन बाधित करते हुए रोक लगायी गयी ।जोन 6 एवं जोन 10 जोन कमिष्नर ने बताया कि रायपुर जिला कलेक्टर के आदेषानुसार एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देषानुसार जोन 10 के बोरियाखुर्द में जगदम्बा विहार के पास लगभग 20 एकड निजी भूमि और जोन 6 के तहत भाठागांव के भर्री खार में लगभग 3 एकड़, भाठागांव आछी तालाब के पास लगभग 2 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गयी है। जोन 10 नगर निवेष विभाग ने तेलीबांधा एक्सपे्रस वे मार्ग की ओर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही कर रोक लगायी है। जोन 6 एवं जोन 10 नगर निवेष विभाग के माध्यम से रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर उक्त स्थल की निजी भूमि के भूमि स्वामियों की जानकारी शीघ्र नगर निगम जोन 6 एवं जोन 10 को उपलब्ध करवाने कहा गया है। जानकारी आते ही शासन के अधिनियम के प्रावधान के अनुसार अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना में नियमानुसार कडी कार्यवाही करने नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी। -
राजनांदगांव । शहर के चिखली स्थित सिंघानिया फार्म में निर्माण कार्य के दौरान बिजली का करंट लगने से मजदूर युवक की मौत हो गई। वहीं उसे बचाते हुए महिला श्रमिक घायल हुई है। घायल महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिखली पुलिस मर्ग कायम कर घटना की विवचना कर रही है।
घटना दोपहर करीब एक बजे की है। जब चिखली शासकीय प्रेस के पीछे रहने वाले मजदूर जागेश्वर साहू (36 वर्षीय) सिंघानिया फार्म में लोहे का राड खड़ा कर रहा था। तभी लोहे का राड हाईटेंशन तार से टकराने से जागेश्वर करंट की चपेट में आ गया। करंट का झटका इतनी जोर से लगा कि मौके पर ही जागेश्वर की मृत्यु हो गई। वहां महिला श्रमिक शांति नगर चिखली निवासी कौशल्या वर्मा भी थी। कौशल्या ने जागेश्वर को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो भी झुलस गई। आसपास के लोगों ने महिला को चिखली में स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। स्वजनों ने घटना स्थल पहुंचकर हंगामा भी किया और बिना सुरक्षा के कार्य कराने के मामले में कार्रवाई की मांग की है। file photo


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)











.jpg)









