- Home
- छत्तीसगढ़
- -नियमित हेल्थ चेकअप जरूरी ताकि आरंभ से ही इलाज शुरू हो जाए मुख्यमंत्री श्री साय-मुख्यमंत्री श्री साय ने तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घाटनरायपुर / आज विधानसभा में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के शिविर में सबसे पहले मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। चिकित्सकों ने उनका बीपी और शुगर टेस्ट लिया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा की स्वास्थ्य टीम को इस हेल्थ कैंप के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि नियमित हेल्थ चेकअप बहुत जरूरी है जैसे ही आपको पता चले कि शरीर में कुछ गड़बड़ है। आप इसका इलाज आरंभ कर दें अथवा लाइफस्टाइल से संबंधित सावधानियां बरतना शुरू कर दें। आप आसानी से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे और गंभीर बीमारियों से बच सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसीलिए बीजापुर जिले से ही वेलनेस सेंटर आरंभ किया था ताकि दूरस्थ अंचलों में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जा सके।इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री साय ने विधानसभा डिस्पेंसरी के स्वास्थ्य कार्ड का भी विमोचन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, विधायक सर्व श्री किरण सिंह देव, श्री सम्पत अग्रवाल, श्री अनुज शर्मा एवँ अधिकारीगण उपस्थित थे ।शिविर में डॉ. सुरेश चन्द्रवंशी द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल, विधायक श्री सिंहदेव और विधायक श्री अग्रवाल सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों के रक्तचाप और मधुमेह की जांच की गई। गौरतलब है कि विधानसभा में 14 फरवरी से 16 फरवरी तक तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है । जिसके तहत विधानसभा के माननीय सदस्यों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ, माइक्रोबायोलॉजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग, ई. एन. टी., चर्मरोग, मनोरोग, रेडियोडायग्नोसिस, पैथोलॉजी और बायो कैमेस्ट्री की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी ।
- रायपुर / न्यायमूर्ति श्री अभय मनोहर सप्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी की अध्यक्षता में तथा मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की मौजूदगी में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में सड़क सुरक्षा के संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिदृश्य के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। न्यायमूर्ति श्री सप्रे ने छत्तीसगढ़ राज्य को सड़क सुरक्षा के मामले में आदर्श राज्य बनने की बात कही। देश में प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को उन्होंने चिंताजनक बताया। उन्होंने अधिकारियों को सुगम यातायात प्रबंधन के संबंध में सभी जरूरी कार्य करने कहा है।बैठक में न्यायमूर्ति श्री सप्रे ने देश में प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाएं नहीं हो इसके लिए समुचित प्रयास किए जाने चाहिए। जापान, जर्मनी, चीन इत्यादि देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन देशों में लाखों सड़क दुर्घटनाएं होने के बावजूद मरने वालों की संख्या बहुत कम होती है। इन देशों की सुगम यातायात प्रबंधन संबंधी अपनाये गये तरीकों का अनुशरण करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि कॉमन मेन की पीड़ा को हमें समझना होगा। जिस परिवार के सदस्य की मृत्यु सड़क दुर्घटना में होती है, इसकी पीड़ा को वही परिवार समझ सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रक, बस, कार, बाईक, ई-रिक्शा के चालक यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। कभी भी तेज रफ्तार, शराब सेवन कर वाहन ना चलायें। उन्होंने बाईक चलाते समय हेलमेट एवं कार चलाते समय सीटबेल्ट लगाने पर जोर देते हुए इसे व्यवहार में भी अपनाने की बात कही। छत्तीसगढ़ राज्य में स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा संबंधी पाठ्यक्रम को शामिल करने को एक अच्छा कदम बताया। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश में सड़क सुरक्षा संबंधी किये जा रहे सुगम यातायात एवं जन-जागरूकता संबंधी संपादित कार्याे पर संतोष व्यक्त किया। सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेश में किये जा रहे उत्साहजनक कार्याे को सतत् रूप से जारी रखने तथा संबंधित विभागीय कार्याे को उच्च प्राथमिकता के साथ कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा सड़क दुर्घनाओं के रोकथाम के लिये किये गये उपचारात्मक एवं संपादित कार्याे की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि अधिकारी अपनी आत्म संतुष्टि के लिये भी सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य संपादित करें। न्यायमूर्ति ने सड़क सुरक्षा संबंधी विभागवार संपादित कार्याे की समीक्षा के दौरान ब्लैक स्पॉट्स एवं जंक्शन में तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही समय-सीमा के भीतर करने के निर्देश दिये हैं।बैठक में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने प्रस्तुतिकरण के जरिए अवगत कराया कि शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक के पाठ्यक्रमों में सड़क सुरक्षा विषयक पाठों के परिमार्जन का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसे आगामी शिक्षा सत्र से लागू किया जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि प्रदेश में दोपहर 03 बजे से लेकर रात्रि 09 बजे के मध्य शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं। उक्त होने वाली दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहनों से सर्वाधिक मृत्यु होना पाया गया है। जिसकी प्रमुख वजह बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना है। इस पर न्यायमूर्ति ने सर्वाधिक दुर्घटनाजन्य 07 जिलों क्रमशः रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, बलौदाबाजार एवं राजनांदगांव पर केन्द्रित होकर उक्त जिलों में घटित दुर्घटनाओं के कारणों की सतत् रूप से समीक्षा की जाकर उसके निदान तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के समय पर उपचार हेतु प्रदेश के अपूर्ण ट्रामा सेंटरों के कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिये है। प्रदेश में सड़क सुरक्षा हेतु सतत् रूप से किये गये कार्यांे की वजह से प्रदेश में माह जनवरी 2023 की तुलना में माह जनवरी 2024 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है। सड़क दुर्घटना में मृत्यु और घायलों की संख्या में भी काफी कमी परिलक्षित हुई है। बैठक में सचिव एवं सह-आयुक्त परिवहन श्री एस. प्रकाश, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री राजेश सिंह राणा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात), श्री प्रदीप गुप्ता, कमिश्नर रायपुर डॉ. संजय अलंग सहित स्कूल शिक्षा विभाग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, परिवहन, सामान्य प्रशासन, पुलिस, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
- -जिला खनिज संस्थान न्यास कोंडागांव के शासी परिषद की हुई बैठक-38.60 करोड़ रुपए के कार्यों का किया गया पुनरीक्षित अनुमोदनरायपुर /जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक आज जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 38.60 करोड़ रुपए के कार्यों का पुनरीक्षित अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की गई।वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन तथा सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि योजनाओं का निर्माण आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरते जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार अधोसंरचनाओं के निर्माण के साथ ही युवाओं के विकास के लिए भी कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को केंद्र में रखते हुए विकास कार्य करने के साथ ही सतत संवाद स्थापित करने पर भी जोर देने की आवश्यकता है। उन्होंने अंदरुनी क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को प्रतिभा संपन्न बताते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए अधिक से अधिक खेल तथा सांस्कृतिक आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने जनजातीय संस्कृति के संरक्षण हेतु अधिक से अधिक कार्य करने तथा परगना स्तर पर आयोजित मेले-मंड़इयों के आयोजन के साथ ही देवगुड़ियों के निर्माण हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने पर भी जोर दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के कृषि आधुनिकीकरण के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कृषि उपकरण के उपयोग को बढ़ावा दिए जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने आयरनयुक्त पानी वाले क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हेतु कार्य करने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने नदी किनारे विद्युतीकरण करते हुए किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की बात भी कही।इस अवसर पर कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी ने कहा कि कोंडागांव जिला पर्यटन की संभावनाओं से भरपूर है। यहां पर्यटन संबंधी सुविधाओं का विकास कर रोजगार निर्माण का कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां इको पर्यटन, वन पर्यटन, शिल्प सहित विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थान रखता है तथा इसी कड़ी में जिले के पर्यटकों की आवाजाही को बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने इस दौरान जर्जर स्कूलों की तत्काल मरम्मत, अति जर्जर स्कूलों के ध्वस्त करने तथा आश्रम-छात्रावासों में पेयजल, शौचालय आदि आधारभूत सुविधाएं व्यवस्थित रुप से उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने सिटी बसों के पुनः संचालन के लिए पहल करने की जरुरत भी बताई।केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने सकल घरेलू उत्पाद को दुगुना करने का लक्ष्य रखा है तथा इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहां के मूल निवासियों के विकास, उनकी प्रतिभा का सदुपयोग, युवाओं को रोजगार आदि के कार्य को प्रमुखता से किए जाने की आवश्यकता है।इस दौरान कलेक्टर एवं जिला खनिज संस्थान न्यास के अध्यक्ष श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि जिले में 2023-24 में 55.10 करोड़ रुपए के 61 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई थी। आज 38.60 करोड़ रुपए के कार्यों के पुनरीक्षित अनुमोदन हेतु यह बैठक आयोजित की जा रही है। उन्होंने जिला अस्पताल में सिटी स्केन मशीन के रखरखाव के संबंध में किए जा रहे कार्यों के संबंध में भी बताया।
-
-इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गएटी सहदेवभिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के नॉर्थ जोन गार्डन में माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को पुजारी गिरधारी चक्रवर्ती ने विधि-विधान से साहित्य, संगीत, विद्या, कला तथा वाणी की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती की पूजा-अर्चना की। पीले रंग के पारंपरिक परिधान में महिलाओं ने माता सरस्वती को प्रसन्न करने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विशेष पकवानों का भोग लगाया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें गायन, वाद्ययंत्र वादन सहित विविध कलात्मक अभिव्यक्तियां शामिल की गईं। दोपहर को भोग का भी वितरण किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। सुबह सात बजे शुरू हुई पूजा-अर्चना में महिलाओं ने देवी सरस्वती को पांच प्रकार के फल और सब्जियां, खिचड़ी, टमाटर की चटनी और खीर का भोग लगाया। इस मौके पर दुर्ग-भिलाई के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सबसे खास आकर्षण था पंडवानी, जिसे रूही साहू ने प्रस्तुत किया। इसके अलावा तिलकराम वर्मा ने भजन एवं हरीश रूपड़ा ने गीत भी पेश किया। संगीतमय कार्यक्रम में नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं जगदीश बामनिया, रामेशर भारती, जीवनंदन वर्मा, तपन कुमार नाथ, सीमा निषाद, सुषमा आर्य तथा ऋषभ ने सुमधुर स्वर में अपनी प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। इस पेशकश में गिटार पर कल्याण, तबले पर केवल कुमार और बांसुरी पर रजत ने संगति दी।इधर कॉलोनी के कलाकारों सुष्मिता, मास्टर विभोर, महेश विश्वकर्मा, गजानन अवचट, जाह्नवी दत्ता तथा अंकित जैन ने भी गीत-संगीत के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में स्वप्ना नाथ, बी तुलसी, कुलदीप कौर, मिताली साहू, लता बाथरे, अनिता दत्ता, शशि यादव, अंजू राय और सरोज तिवारी का विशेष योगदान रहा। - -उप मुख्यमंत्री कलार महोत्सव में हुए शामिल, सामाजिक भवन के विस्तार के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की-स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद श्री मोहन मंडावी, विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा और श्री योगेश्वर राजू सिन्हा भी महोत्सव में शामिल हुएरायपुर । उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा है कि कलार समाज अत्यंत जागरूक और मेहनतकश समाज है। अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर यह समाज हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति के नए सोपान तय कर रहा है। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बालोद जिले के ग्राम सोरर में डड़सेना कलार समाज द्वारा आयोजित कलार महोत्सव में इस आशय के विचार व्यक्त किए। उन्होेंने माता बहादुर कलारिन की अदम्य साहस एवं वीरता का उल्लेख करते हुए उन्हें नमन किया। श्री साव ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की ओर से ग्राम सोरर में निर्माणाधीन कलार समाज के भव्य भवन के निर्माण एवं उसके विस्तार के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद श्री मोहन मंडावी, विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा और श्री योगेश्वर राजू सिन्हा भी कलार महोत्सव में शामिल हुए।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कलार महोत्सव को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि कलार समाज की जागरूकता एवं एकता का ही परिणाम है कि आज इस मंच पर कलार समाज के तीन विधायक एवं एक मंत्री मौजूद हैं। कलार समाज शिक्षा, व्यापार, व्यवसाय एवं शासकीय सेवा सहित अनेक क्षेत्रों में अग्रणी स्थान पर है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि यहां के लोग मेहनती होने के साथ-साथ सीधे, सरल और अत्यंत भोले-भाले हैं। राज्य के मेहनतकश लोगों की बदौलत छत्तीसगढ़ में देश के अग्रणी राज्य बनने की असीम संभावनाएं हैं। हमारी सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के नवनिर्माण और राज्य को सजाने-संवारने में प्राचीन काल से ही कलार समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कल्चुरी संस्कृति एवं कल्चुरी वंश से कलार समाज का संबंध बताते हुए कहा कि कल्चुरी के शासकों ने तुम्माण को छत्तीसगढ़ की सर्वप्रथम राजधानी एवं उसके बाद रतनपुर को राजधानी बनाया। रायपुर को भी छत्तीसगढ़ की राजधानी बनाने में कल्चुरी वंश के लोगों का बड़ा योगदान है। श्री जायसवाल ने कहा कि पूरे बस्तर संभाग में आदिवासी समाज के बाद कलार समाज के लोगों की जनसंख्या दूसरे नंबर पर है। उन्होंने कलार समाज के लोगों को समाज की गौरवशाली विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील की।विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा और श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, कलार समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री युवराज सिन्हा और संरक्षक श्री दीपक सिन्हा ने भी कलार महोत्सव को संबोधित किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कलार समाज के लोगों को माता बहादुर कलारिन अलंकरण से सम्मानित किया गया। नगर निगम रिसाली की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, पूर्व विधायक श्री भैयाराम सिन्हा, कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री सुरजन भगत सहित कलार समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।
-
*नियमित हेल्थ चेकअप जरूरी ताकि आरंभ से ही इलाज शुरू हो जाए मुख्यमंत्री श्री साय*
*मुख्यमंत्री श्री साय ने तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घाटन*
रायपुर. विधानसभा में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के शिविर में सबसे पहले मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। चिकित्सकों ने उनका बीपी और शुगर टेस्ट लिया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा की स्वास्थ्य टीम को इस हेल्थ कैंप के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि नियमित हेल्थ चेकअप बहुत जरूरी है जैसे ही आपको पता चले कि शरीर में कुछ गड़बड़ है। आप इसका इलाज आरंभ कर दें अथवा लाइफस्टाइल से संबंधित सावधानियां बरतना शुरू कर दें। आप आसानी से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे और गंभीर बीमारियों से बच सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसीलिए बीजापुर जिले से ही वेलनेस सेंटर आरंभ किया था ताकि दूरस्थ अंचलों में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जा सके।इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री साय ने विधानसभा डिस्पेंसरी के स्वास्थ्य कार्ड का भी विमोचन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, विधायक सर्व श्री किरण सिंह देव, श्री सम्पत अग्रवाल, श्री अनुज शर्मा एवँ अधिकारीगण उपस्थित थे ।
शिविर में डॉ. सुरेश चन्द्रवंशी द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल, विधायक श्री सिंहदेव और विधायक श्री अग्रवाल सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों के रक्तचाप और मधुमेह की जांच की गई। गौरतलब है कि विधानसभा में 14 फरवरी से 16 फरवरी तक तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है । जिसके तहत विधानसभा के माननीय सदस्यों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ, माइक्रोबायोलॉजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग, ई. एन. टी., चर्मरोग, मनोरोग, रेडियोडायग्नोसिस, पैथोलॉजी और बायो कैमेस्ट्री की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी ।
-
-टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक इंटरनेशनल कॉलोनी रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने प्रबंधकारिणी समिति का विस्तार करते हुए 14 जोन प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है। ये नियुक्तियां एसोसिएशन के अध्यक्ष कुबेर देशमुख की अगुवाई में हुई एक बैठक में की गईं। इसके साथ ही प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारियों की संख्या बढ़कर अब 21 हो गई। मालूम रहे कि अध्यक्ष समेत सात पदाधिकारी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए जा चुके हैं, जिसकी आधिकारिक पुष्टि मुख्य निर्वाचन अधिकारी सेवकराम बांधे ने की।
नवगठित समिति के अनुसार ऑर्किड से देवनाथ, महेश विश्वकर्मा, आर एस कन्नौजिया, डैजी से अश्विनी कुमार शुक्ला, निरंजन धारामी, रामकुमार साव, मोहन लाल साहू, विनोद कुलकर्णी, डहलिया से रामजी राय शर्मा तथा मोगरा से जितेंद्र सिंह, टी एस ठाकुर, रामकृष्ण साहू, मनीष कुमार सोनी एवं कृपेंद्र मेश्राम बतौर प्रबंधकारिणी सदस्य अपना कार्य करेंगे। बैठक क्लब हाउस में हुई, जिसमें अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष जगनीक यादव, नोहर सिंह गजेंद्र, महासचिव जे मनोहरण, कोषाध्यक्ष अमल कुमार दास, उप महासचिव ओमवीर सिंह और रूपेंद्र कुमार वर्मा उपस्थित हुए।
एसोसिएशन के निर्वाचन के बाद हुई पहली बैठक में अध्यक्ष कुबेर देशमुख ने कहा कि कॉलोनी का समग्र विकास सर्वोच्च प्राथमिकता में है, जिसके लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। कॉलोनी में शांति, सद्भावना और एकता कायम करने के लिए सबको एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कॉलोनीवासियों से भाईचारा बरकरार रखने में सहयोग करने की अपील भी की। देशमुख ने सदस्य संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया। -
राज्य सरकार ने हितग्राहियों के लिए ऑनलाईन पोर्टल में प्रदान की सुविधा
बिलासपुर/महतारी वंदन योजना के हितग्राही अब अपने आवेदन की स्थिति और उस पर की गई कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति ज्ञात करने की सुविधा प्रदान की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि mahtarivandan.cgstate.gov.in लिंक की सहायता से हितग्राही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। -
जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी बैठक में निर्णय
बिलासपुर/कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में जिला अस्पताल के जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अब सभी मरीजों के लिए एक्स-रे, ईसीजी और सोनोग्राफी की सुविधायें निशुल्क किए जाने का निर्णय लिया गया। पूर्व से ही अस्पताल में गर्भवती माताओं के लिए यह सुविधा निःशुल्क रूप में उपलब्ध है। बैठक में मरीजों के इलाज और सुविधाओं के लिए अन्य कई निर्णय लिए गए।
जिला अस्पताल में आयोजित बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने समिति के सदस्यों से अस्पताल के बेहतर प्रबंधन और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा की और उनसे सुझाव भी लिए। कलेक्टर ने अस्पताल में आने वाले मरीजों को सोनोग्राफी, एक्स रे और ईसीजी की सुविधा मुफ्त किए जाने के साथ ही अस्पताल आने वाले गरीबों को दी जाने वाली 250ध् की मुफ्त दवा की राशि बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया। अस्पताल में एंबुलेंस खरीदी, पोषण पुनर्वास केंद्र में बेड के बेहतर इंतजाम और हमर लैब का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ।
बैठक में समिति के सदस्यों ने अस्पताल प्रबंधन में आ रही दिक्कतों के विषय में कलेक्टर को अवगत कराया और मरीजों के लिए अन्य आवश्यक सुविधाओं की जरूरत बताई जिसे समिति के मद से पूरा करने के लिए कलेक्टर द्वारा स्वीकृति दी गई । सिविल सर्जन डॉ.अनिल गुप्ता को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। दवा खरीदी के लिए उन्होंने कहा कि दवाएं सस्ती दर पर नियमों का पालन करते हुए खरीदे जाएं। सिविल सर्जन द्वारा जीवन दीप समिति की राशि का आवश्यक आकस्मिक खर्चों के लिए उपयोग करने की स्वीकृति मांगी गई जिसे कलेक्टर ने स्वीकृति दी। अस्पताल संचालन के लिए मानव संसाधन की आवश्यकता पर भी बैठक में निर्णय लिया गया और अन्य केंद्रों में कार्यरत स्टाफ की जिला अस्पताल में आवश्यक होने पर ड्यूटी लगाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।
अस्पताल की सफाई व्यवस्था, एंबुलेंस खरीदी ,ब्लड बैंक के साथ ही एनआरसी में गुणवत्ता पूर्ण बेड की व्यवस्था के साथ ही मरीजों के हित में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कलेक्टर द्वारा समिति की बैठक नियमित रूप से कराने के भी निर्देश दिए। सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने समिति की पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। बैठक में निगम आयुक्त अमित कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि , डॉक्टर्स और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। -
बिलासपुर-कलेक्टर श्री अवनीश शरण और निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर लगातार आज तीसरे दिन भी अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। नगर निगम और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई में कल बचे हुए प्लाट और अन्य पर आज कार्रवाई की गई। मोपका बाईपास में बिरला स्कूल के पीछे वृहद पैमाने पर की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही के दौरान सीसी सड़क और बाऊण्ड्रीवाल को ध्वस्त किया गया।
नई सरकार बनने के पश्चात् माननीय उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने नगरीय निकायो को अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
ग्राम-मोपका अन्तर्गत वृहद पैमाने पर की गई अवैध प्लाटिंग की विवरण निम्नानुसार है:-
क्र. खसरा नं. क्षेंत्रफल भूूूमि का नाम
1 1828/1-18 1.872 मेसर्स विद्यासागर अंकित जैन/प्रमोद जैन
2 1802/1-ए 1809/1-76 0.828 वि नोद कुमार जैन पिता लक्ष्मीचंद जैन
3 1889/1.4ए,1873/1.2 1.08 एन. टी. पी. सी. कर्मचारी गृह निर्माण समिति, बद्रीप्रसाद साहू पिता रूंगन साहू
4 1870/1.22 0.63 प्रतीक जैन पिता प्रदीप जैन
5 1813/1-17 0.619 एम. डी मानिकपुरी पिता सी. डी. मानिकपुरी
6 1827/1.4 0.5173 बी एलीशामा लकड़ा पिता पतरस लकड़ा
7 1888/1.6 0.4 कासीराम पिता लोदरोराम
रामअवतार अंजोर सिंह ष्
8 1875/1-10 0.359 पुष्पलता पिता सुदर राज, सुनीता पिता संुदरलाल कैलाशा बाई पति सुंदरलाल
9 1869/1 0.2472 पूष्पा विष्ट पति महिपाल सिंह विष्ट पिता केशर माधुरी रौतला पति अनिल रौतेला
10 1825/1 0.374 राजकुमार पिता हीरालाल
11 1815/1.6 0.3862 राजकुमार, संतोष कुमार , अशोक कुमार, रमेश कुमार पिता मतउराम, कमला बाई, निर्मला बाई पिता मतउराम, शकुन बाई पिता प्रहलाद साहू
12 1878 0.615 सुखनाथ प्रसाद पिता कामता प्रसाद नारायण प्रसाद कामता प्रसाद
13 1825/2 0.227 दशरथ लाल पिता भोटूराम
14 1805/1.4 0.4326 छतराम साहू एवं शिवराम
पिता गोपाल साहूष्
15 1877/1.12 0.3964 ष्जयश तेजानी पिता हंसमुख राय
रितेश तेजानी पिता गुुलाब राय
विरेंद्र गुप्ता पिता रामआश्रय गुप्ता
16 1812/1.6ए 1824/1.9 0.944 जनक, कनक, शिव कुमार, सीताराम, रामकुमार, सीता बाई, पिता लखन लाल साहू
17 1835/1 0.417 अन्नु अग्रवाल पिता आनंद अग्रवाल, आनंद अग्रवाल पिता राधेश्याम अग्रवाल
कुल 8.4737 हेक्टेयर (20.93 एकड़ भूमि)
उपरोक्त किसानो की भूमि पर बिल्डर ब्रांड रियाल्टी प्रो. श्री राकेश तिवारी, एन. टी. पी. सी. कर्मचारी गृह निर्माण समिति, बद्रीप्रसाद साहू पिता रूंगन साहू, महेन्द्र गौरहा, रिषभ शर्मा, हर्ष मिश्रा, योगेश मिश्रा, मेसर्स विद्यासागर अंकित जैन/प्रमोद जैन, प्रतीक जैन एस. सोनी, किशोर कुमार/बिशन दास, छत्तराम/गोपाल साहू, एवं अन्य लोगो के द्वारा खेत्रफल लगभग 20.93 एकड पर अवैध प्लाटिंग के अन्तर्गत मोपका बाईपास बिरला स्कूल के पीछे मुरूम एवं सीसी सड़क नाली, तथा प्रीकास्ट बाऊण्ड्रीवाल बनाकर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी जिसे बुलडोजर के माध्यम से निर्मित मुरूम एवं सीसी सड़क नाली, तथा प्रीकास्ट बाऊण्ड्रीवाल को तोड़कर हटाया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान तहसीलदार अतुल वैष्णव, पटवारी अलोक तिवारी, भवन अधिकारी सुरेश शर्मा, जोन कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव, अतिक्रमण प्रभारी श्री प्रमिल शर्मा, उपअभियंता कु. शशि वारे, श्री जुगल किशोर सिंह, जोन क्र.07 के उपअभियंता कु. प्रीति कंवर, और कर्मचारी एवं पुलिस बल के साथ उपस्थित रहें। -
मेला स्थल पहुंचकर चल रहे कार्यों का किया अवलोकन
निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश
रायपुर/ धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी, रायपुर कमिश्नर डॉ संजय अलंग, पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक श्री जितेन्द्र शुक्ला, संचालक संस्कृति विभाग श्री विवेक आचार्य ने संयुक्त रूप से आज राजिम स्थित विश्राम गृह में राजिम कुंभ कल्प के आयोजन के तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राजिम कुंभ कल्प मेला से संबंधित विभाग के अधिकारियों को मेला स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने राजिम कुंभ कल्प मेला के विकास के लिए किये जा रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रगतिरत कार्यो का अवलोकन कर निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान धमतरी कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी, गरियाबंद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले, धमतरी पुलिस अधीक्षक श्री अंजनेय वैष्णव, धमतरी जिला पंचायत सीईओ सुश्री रोमा श्रीवास्तव, गरियाबंद जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी माघ पूर्णिमा से शुरू होने वाला राजिम कुम्भ कल्प मेला महाशिवरात्रि 08 मार्च 2024 तक प्रस्तावित है। संभागायुक्त श्री अलंग ने निरीक्षण के दौरान राजिम कुंभ कल्प मेला स्थल तैयारी की अद्यतन स्थिति का अवलोकन करते हुए उन्होंने मेला स्थल पर सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत, अस्थाई हेलीपेड का निर्माण, मेला स्थल में पार्किंग की व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पार्किंग की व्यवस्था, राजिम मेला के संपर्क मार्गों का मरम्मत, जतमई-घटारानी के पैच रिपेयर, गरियाबंद अन्तर्गत पंचकोशीधाम, गरियाबंद से भूतेश्वर नाथ धाम एवं समस्त धार्मिक स्थलों में जाने वाले सड़कों का मरम्मत, मुख्य मंच एवं नदी के अंदर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पार्किंग की व्यवस्था, विभागीय स्टाल एवं डोम निर्माण, 24 घंटे मेडिकल टीम की ड्यूटी, आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं का भण्डारण एवं वितरण, एम्बूलेंस की व्यवस्था, ंआपातकालीन चिकित्सा हेतु बेड एवं टेबल इत्यादि की व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष की स्थापना, संत महात्माओं के लिए रूकने की व्यवस्था, कुण्ड स्थल पर स्नान के बाद कपड़े बदलने हेतु चेजिंग रूम का निर्माण, लक्ष्मण झुला में सुरक्षा की दृष्टि से कन्ट्रोल रूम बनाने, रात में चलने वाले बसों में एक होमगार्ड की व्यवस्था, मेला स्थल एवं राजिम के सार्वजनिक स्थलों पर दाल-भात सेंटर खोलवाने, मेला स्थल एवं राजिम शहर के सार्वजनिक जगह में पर्याप्त पानी की व्यवस्था, महानदी आरती एवं स्नान का कार्य, मेला स्थल पर पर्याप्त मात्रा में सी.सी.टी..वी. कैमरा लगाने की व्यवस्था, मेला स्थल का साफ-सफाई व नदी क्षेत्र व मेला स्थल में मच्छरों से सुरक्षा हेतु रोजाना फागिंग की व्यवस्था, मंदिरों का रंगरोंगन एवं आकर्षक साज-सज्जा, विभागवार स्वागत गेट निर्माण, मेला क्षेत्र के अंतर्गत संत-समागम स्थल, मुख्य मंच, राजीव लोचन, कुलेश्वर महादेव मंदिर, लोमस ऋषि आश्रम सहित अन्य क्षेत्रों में बिना अवरोध विद्युत की आपूर्ति की व्यवस्था करने, हाईमास्क टॉवर लगाने, शासकीय विभागों का स्टाल लगाने एवं दुकानों का आबंटन करने के निर्देश दिये। -
दुर्ग/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनिक (पी.सी.पी.एन.डी.टी.ए.) एक्ट के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आज आयोजित इस बैठक मे कलेक्टर ने सोनो ग्राफी करने वाले चिकित्सकों का समय निर्धारित करने के साथ समय पर सोनोग्राफी होना सुनिश्चित करनें निर्देशित किया। कलेक्टर ने दो नये सेंटर्स के बारे में जानकारी ली। डाॅ. आर. के. खण्डेलवाल नोडल अधिकारी ने बताया की भौतिक सत्यापन करने के उपरांत चयन किया जायेगा। कलेक्टर ने डाॅक्टर्स को विशेषतौर पर अपने समय का ध्यान रखना सुनिश्चित करें। बैठक में सीएमएचओ डाॅ. जे. पी. मेश्राम, समाज सेवी चंचल सेठिया व लीगल एक्सपर्ट श्री विजय कुमार मौजूद थे।
-
- स्वीकृत कार्यों के लिए नये सिरे से प्रस्ताव आमंत्रित
दुर्ग/ जिला खनिज संस्थान न्यास, शासी परिषद की बैठक आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में परिषद की अध्यक्ष कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री विजय बघेल, विधायक अहिवारा श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, विधायक दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चन्द्राकर एवं विधायक दुर्ग शहर श्री गजेन्द्र यादव, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव और वैशाली नगर विधायक के प्रतिनिधि श्री प्रेमचंद देवांगन भी सम्मिलित हुए। बैठक में परिषद के सदस्य सचिव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन द्वारा डी.एम.एफ. प्रबंधकारिणी समिति और शासी परिषद के संबंध में जानकारी दी गई। तत्पश्चात् शासी परिषद की पूर्व बैठक में अनुमोदित कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने, अप्रारंभ कार्य पुनः प्रारंभ किये जाने, अप्रारंभ कार्य निरस्त किये जाने तथा अतिरिक्त कार्य आदि के संबंध में रायशुमारी की गई। तत्पश्चात् परिषद द्वारा पूर्व स्वीकृत कार्यों के लिए नये सिरे से प्रस्ताव आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। सांसद श्री बघेल ने विधायकों से विधानसभावार कार्यों का प्रस्ताव आमंत्रित किया। साथ ही प्रस्ताव प्राप्त होते ही कलेक्टर एवं सी.ई.ओ. द्वारा शीघ्र आवश्यक प्रक्रिया पूरी कराई जाने की बातें कही ताकि आगामी लोकसभा चुनाव के आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पूर्व कार्य प्रारंभ हो सकें। बैठक में नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम रिसाली के आयुक्त श्री आशीष देवांगन, नगर निगम भिलाई-3 चरौदा के आयुक्त श्री अजय त्रिपाठी, निर्माण कार्य एजेंसी विभाग के अधिकारी सहित समस्त जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। -
-कलेक्टर ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा बैठक ली
दुर्ग/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभागृह में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें कलेक्टर ने मुख्य रूप से स्थानीय महिला स्व सहायता समूह के द्वारा संचालित योजनाओं एवं शालाओं में सुरक्षित किचन-सह-भंडार की उपलब्धता व शालाओं में पोषण वाटिका किचन गार्डन विकसित करने के संबंध में समीक्षा की। शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकाय के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम को प्राथमिकता के साथ संचालित करने को कहा।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिन स्कूलों में किचन गार्डन नही है वहां स्कूल के प्राचार्य से समन्वय बनाकर किचन गार्डन व सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही उन्होंने किचन भंडार की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन स्कूलों में किचन भंडार जर्जर है उसका शीघ्र मरम्मत कर अपूर्ण भंडार कक्ष को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिले अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी.एम. पोषण) महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से संचालित किया जाता है तथा सहायिका के माध्यम से छात्रों को खाना परोसा जाता है। उन्होंने शाला स्तर पर शालेय स्टाफ तथा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सदस्यों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि बाजारों से जो हरी सब्जियां खरीद के लाते हैं उसके स्थान पर हरी सब्जी का प्रबंध किसानों के खेतों से किया जाए, ताकि बच्चों को ताजी हरी सब्जियां प्राप्त हो सके। साथ ही शाला के बच्चों को परोसे जा रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी.एम. पोषण) योजना अन्तर्गत शालाओं में गरम भोजन तैयार कर छात्रो को दिये जाने की व्यवस्था के तहत शालाओ में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी.एम. पोषण) का संचालन ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वसहायता समूह तथा दुर्ग विकासखंड के नगरीय क्षेत्र में स्व सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन का संचालन किया जाता है एवं भिलाई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में एन0जी0ओ0 (अक्षय पात्र फाउण्डेशन सेक्टर 06 भिलाई) द्वारा संचालन किया जाता है। सभी शासकीय, स्थानीय निकाय, अनुदान प्राप्त शालाओं में अध्ययनरत उपस्थित विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन प्रदाय किया जाता है। समूह द्वारा रसोईयो के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए स्थानीय मीनू एवम् मौसम अनुसार हरी सब्जी की उपलब्धता के आधार पर खाना तैयार कर छात्रों को प्रतिदिवस दिया जाता है। कलेक्टर ने इस संबंध में कहा कि स्थानीय किसानो के बाड़ी से सब्जी लिया जाए, ताकि बच्चों को ताजी हरी सब्जियां प्राप्त हो सके।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले अंतर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 10 फरवरी 2024 को राज्य के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय विद्यालयों/शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, मदरसों, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षा संस्थानों के माध्यम से 1 से 19 वर्षीय बच्चों, किशोर-किशोरियो को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजॉल 400 मि.ग्रा. की गोली का सेवन कराया गया है। मॉप दिवस 15 फरवरी 2024 का आयोजित किया जायेगा। जिसमें कार्यक्रम के दौरान छुटे हुए बच्चों को दवा सेवन कराया जा रहा है। कृमिनाशक दवा खिलाने में कोई बच्चे छुटे न इसका विशेष ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल सहित सभी विकासखण्ड के ब्लॉक अधिकारी उपस्थित थे। - भिलाईनगर । शहर में जनसुविधा के छोटे-छोटे कार्यो की पहचान कर उसे हल करने निर्देश आयुक्त ने सभी जोन आयुक्तों को दिये है। जोन आयुक्त प्रातः 6 बजे क्षेत्र भ्रमण कर तालाबों की सफाई, जल वाहनी में हुए लिकेज का संधारण, हैण्ड पम्प एवं पावर पम्प की जाॅच कर संधारण तथा सफाई व्यवस्था का नियमित मानिटरिंग कर रहे है।भिलाई निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने समीक्षा बैठक में जोन आयुक्तों को अपने प्रभार क्षेत्र का सुबह भ्रमण कर जनता को सीधे प्रभावित करने वाले कार्य सफाई, पेयजल के साथ खुले चेम्बर की गणना कर ढ़कने को कहा था, इसी कड़ी में सभी जोन आयुक्त प्रातः 6 बजे जोन क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है। जोन-1 नेहरू नगर क्षेत्र के गुरूनानक सरोवर की जाॅच कर जोन आयुक्त ने तालाब की सफाई के निर्देश दिये है, जोन के टीम द्वारा शहर के सड़क किनारे तथा डिवाइडर पोल में लगाये गये बेतरतीब बेनर पोस्टर को हटाया गया ताकि शहर सुन्दर दिखे इसी प्रकार जोन-2 वैशाली नगर क्षेत्र में जोन आयुक्त ने वार्ड 22 ढोर तालाब जो जल कुम्भी से अटा पड़ा था उसे जन सहयोग से सफाई करवाया है। वार्ड 21 में महिनों से जाम नाली जो पुराने कपड़ा, बोरी से जाम था उसे 2 घण्टे की मशक्कत के बाद एक किलो मीटर नाली की साफ करवाया गया। वार्ड 29 में नाली के उपर स्लेब डाल कर 20 दुकान एवं घर बना रखे थे, जिसे जन सहयोग से हटाकर नाली की गहराई से सफाई करवाया गया है तथा खुले चेम्बर को ढ़कने के लिए सीमेंट का स्लेब ढ़क्कन तैयार करवाकर जोन क्षेत्र के 755 खुले चेम्बर को ढ़का जा रहा है। पावर हाउस के व्यस्तम क्षेत्र रेल्वे स्टेशन के आस पास का जोन-3 के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई करवाया गया है। जोन आयुक्त खिरोद्र भोई, येशा लहरे, अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण कर पेयजल पाईप लाईन का लिकेज की जाॅच कर संधारण करवाया जा रहा है। ताकि गरमी के दिनो मे पानी का अपव्यय बचे।
- -उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के निर्देश पर विभाग ने की राशि जारीरायपुर ।उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के निर्देश पर नगरीय निकायों में कार्यरत स्वच्छता कमांडो के मानदेय के भुगतान के लिए विभाग द्वारा पांच करोड़ 78 लाख 77 हजार 560 रुपए की राशि जारी की गई है। संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आज जारी इस राशि से प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में काम कर रहे स्वच्छता कमांडो को अक्टूबर-2023 से दिसम्बर-2023 तक लंबित तीन महीनों के मानदेय का भुगतान किया जाएगा।
- अंबिकापुर। एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा के परियोजना अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना के अंतर्गत विभिन्न कारणों से रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों हेतु खुली भर्ती से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 16 फरवरी तक आमंत्रित किये गये हैं। एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 में रिक्त पद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद एवं सहायिका के 11 रिक्त पदों में कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती की जानी है। जिसकी सूची एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं जनपद कार्यालय अम्बिकापुर के नोटिस बोर्ड में चस्पा किया गया है।उक्त पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं। वे अपना आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकती हैं। नियुक्ति की विस्तृत शर्तों एवं अहर्ताओं के संबंध में परियोजना कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय अम्बिकापुर के सूचना फलक पर देखी जा सकती है ।
- मनेंद्रगढ़/ नोडल अधिकारी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चिरमिरी के जानकारी अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चिरमिरी तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कटगोड़ी में वर्कशॉप केल्कुलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्रांइग पद के लिए 01-01 पद दोनों स्थानों पर मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 है। दोनों पद के लिए विहित शैक्षणिक अर्हताएं- गणित, भौतिक शास्त्र एवं रसायन लेकर मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुरानी ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण या व्यवसाय ड्राफ्टसमेन (मेकेनिकल) से राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से आईटीआई उत्र्तीण या संबंधित व्यवसाय से राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र धारी हो या संबंधित व्यवसाय या उसके समकक्ष से सीटीआई या एटीआई उत्तीर्ण हो। उक्त पदों की विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाइटhttps://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/ का अवलोकन कर सकते है।
- -पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर लगे शिविरों में महिलाओं की उमड़ रही भीड़रायपुर । महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश की महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। योजना के तहत आवेदन भरने के लिए सभी जिलों में पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर लगाए गए शिविरों में महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ रही हैै। योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश में अब तक 51 लाख 16 हजार से अधिक महिलाओं के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। 12 फरवरी को प्रदेश में 4 लाख 91 हजार 914 महिलाओं ने आवेदन किया है।उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष महिलाओं को 12 हजार रूपए दिये जाएंगे। प्रतिमाह मिलने वाले एक हजार रूपए से महिलाएं अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के साथ पारिवारिक जरूरतों में मदद कर सकेंगी।जिलावार प्राप्त आवेदन- महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अब तक रायगढ़ जिले में 01 लाख 86 हजार 289, जांजगीर-चांपा में 02 लाख 27 हजार 775, बलरामपुर में 01 लाख 60 हजार 78, बलौदाबाजार में 01 लाख 71 हजार 940, कोण्डागांव 01 लाख 10 हजार 334, कवर्धा 01 लाख 74 हजार 915, सूरजपुर में 01 लाख 73 हजार 195, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 42 हजार 790, गरियाबंद में 01 लाख 31 हजार 868, बेमेतरा में 02 लाख 1 हजार 955, सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 01 लाख 56 हजार 260, रायपुर से 05 लाख 94 हजार 346, राजनांदगांव से 01 लाख 81 हजार 229, सक्ती से 01 लाख 23 हजार 455, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से 78 हजार 317, मुंगेली से 01 लाख 73 हजार 602, बालोद से 01 लाख 96 हजार 139, दंतेवाड़ा से 61 हजार 834, धमतरी से 1 लाख 49 हजार 586, जशपुर से 01 लाख 47 हजार 22, कोरबा से 01 लाख 67 हजार 201, कांकेर से 1 लाख 11 हजार 473, बस्तर से 01 लाख 46 हजार 163, दुर्ग में 02 लाख 62 हजार 708, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से 51 हजार 782, बिलासपुर से 02 लाख 43 हजार 132, सरगुजा से 01 लाख 86 हजार 454, कोरिया से 50 हजार 941, सुकमा से 40 हजार 141, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 74 हजार 589, महासमुंद से 03 लाख 2 हजार 572, नारायणपुर से 17 हजार 170, बीजापुर से 18 हजार 760 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
- रायपुर । शिक्षक सीधी भर्ती 2023 में व्याख्याता पद हेतु अभ्यर्थियों की चतुर्थ चरण की ऑनलाईन काउंसिलिंग 16 फरवरी दोपहर 12 बजे से 19 फरवरी संध्या 05 बजे तक स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईटhttps://eduportal.cg.nic.in/ के माध्यम से प्रारंभ की जा रही है। उक्त काउंसिलिंग में व्यापम की परीक्षा परिणाम के अनुसार व्याख्याता पद के 104 अभ्यर्थियों के कटऑफ रैंक की विस्तृत जानकारी विभाग के पोर्टलhttps://eduportal.cg.nic.in/पर देखी जा सकती है। सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस काउंसिलिंग उपरांत दस्तावेज सत्यापन लोक शिक्षण संचालनालय, इंद्रावती भवन नवा रायपुर में किया जाएगा।
- दुर्ग, /सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के मुताबिक अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है जो भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं एवं 10वी कक्षा उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्मगुरु, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एस.ए.सी के पदों के लिए जारी की गई है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक खुली रहेगी।अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित किया गया है, अब उसे अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट कहा जाएगा। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) 22 अप्रैल 2024 के बाद होने की संभावना है। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-29652212 या 0771-2965213 पर संपर्क करें।
-
दुर्ग, / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्तर पर प्राप्त होने वाले प्रमाण पत्र व शपथ पत्र के सत्यापन का कार्य अनुविभागीय दंडाधिकारी भिलाई नगर छावनी द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार सभी अनुभाग स्तर पर प्राप्त प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र सत्यापन का कार्य संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
- -इंटक वेल फील्टर प्लांट में किया अवलोकन-साफ-सफाई व्यवस्था पुख्ता रखने के दिए निर्देशरायपुर /कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज सुबह नगर निगम बीरगांव दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीरगांव नगर निगम के इंटक वेल का निरीक्षण किया। उन्होंने इसमें एकत्र होने वाले पानी के स्त्रोत की जानकारी ली। बीरगांव नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि खारून नदी से पानी इंटक वेल में जाता है। कलेक्टर ने उक्त परिसर के पास स्थित सीएसईबी के पुराने इंटक वेल के स्ट्रक्चर को हटाने का निर्देश भी दिए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने बिरगांव नगर निगम के फिल्टर प्लांट का भी अवलोकन किया और पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आने वाले दस वर्षों के पेयजल आपूर्ति के लिए भी कार्ययोजना बनाई जाए।कलेक्टर ने कहा कि सड़कों के किनारे जो कंडम वाहन वर्षों से पड़े हुए हैं। उनके मालिकों का पता कर उन्हें हटाने के लिए कहे। उनके द्वारा ना हटाये जाने पर कार्यवाही करते हुए कंडम वाहनों को थाने में जमा कर दें। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और कहा कि वार्डों में निमित रूप से सफाई होनी चाहिए। सफाई कर्मचारी जो कार्यरत हैं उनकी अनिवार्य रूप से उपस्थिति करें। बीरगांव नगर निगम आयुक्त बृजेश क्षत्रिय तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- रायपुर ।राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में उत्कल समाज रायगढ़ के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने रायगढ़ में आयोजित होने वाले सर्व उत्कल समाज के कार्यक्रम हेतु राज्यपाल को आमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल में श्री सत्यदेव शर्मा, श्री उत्पल शर्मा, श्री ईश्वर शर्मा, श्रीमती संगीता शर्मा, श्री आलोक शर्मा एवं श्री अमित अग्रवाल शामिल थे।
-
रायपुर। जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ शुरू किये गये अभियान के दौरान मंदिर हसौद थाना अमला नेे 5 लीटर से अधिक शराब रखने के आरोप में दो कथित शराब कोचिए को गिरफ्तार किया है। गैरजमानतीय अपराध के आरोप में दोनों आरोपियों कों गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंदिरहसौद थाना प्रभारी रोहित मालेकर की अगुवाई में शुरू किये गये अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक रेखलाल भारती के साथ गये आरक्षक दिनेश झा व निहाली साहू के दल ने कल सोमवार की दोपहर को यह कार्रवाई की। दल ने मंदिरहसौद देशी शराब भट्ठी से 40 पौव्वा शराब लेकर लौट रहे कुरुद के कुमार होटल के पास निवास करने वाले 53 वर्षीय आरोपी भुवनेश्वर निषाद को मंदिर हसौद रेलवे फाटक के पास पकड़ा। तो वहीं शाम को पुलिस को रायपुर - आरंग राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिंदल तिराहा के पास विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा निवासी 40 वर्षीय आरोपी नुऐश सिंह बंजारे को 33 पौव्वा शराब के साथ रंगे हाथ पकडऩे में सफलता मिली।












.jpeg)



.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)






