- Home
- छत्तीसगढ़
- - कोई जनहानि नहीं, मामूली नुकसान होने की आशंका- जनरेशन कंपनी की टीम ने तेजी से आग पर पाया काबू, छह घंटे में ही फिर बहाल कर ली गई कोयला सप्लाईरायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के कोल हैंडलिंग प्लांट में रविवार सुबह आग लग गई, जिसे अग्निशमन विभाग की टीम ने त्वरित गति से आपरेशन चलाकर नियंत्रित कर लिया। इस अग्निदुर्घटना के बाद भी बिना किसी ब्रेकडाऊन के पॉवर कंपनी के सभी संयंत्र निर्बाध रूप से विद्युत उत्पादन कर रहे हैं। घटना के छह घंटे के भीतर एक कन्वेयर बेल्ट से कोयला आपूर्ति बहाल कर ली गई। इस घटना की प्रारंभिक जांच के निर्देश दिये गए हैं, जिसके लिये अतिरिक्त मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।जनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में कुल 1340 मेगावाट के पांच विद्युत ईकाईयां हैं, इनमें 210 मेगावाट की चार और 500 मेगावाट की एक ईकाई संचालित हैं। यहां विद्युत उत्पादन के लिये 14 किलोमीटर दूर कुसमुंडा खदान से तीन कन्वेयर बेल्ट के जरिये कोयला आता है। इसी कन्वेयर बेल्ट में आज सुबह 8.30 बजे आग लग गई। इसका कारण कोल कन्वेयर 12 बी के हेड एंड पुली और कन्वेयर बेल्ट के बीच घर्षण को बताया जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही विद्युत अमला सतर्क हो गया और तत्काल अग्निशमन टीम को सूचना दी गई। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।इस घटना से विद्युत उत्पादन अप्रभावित रहा, क्योंकि जनरेशन संयंत्र के बंकर में इतना कोयला होता है, जिससे संयंत्र बिना कोयला आपूर्ति के 24 घंटे तक विद्युत उत्पादन कर सकता है। जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री संजीव कुमार कटियार ने बताया कि इस दुर्घटना में लगभग 50 मीटर पुराना बेल्ट और पुर्ली की लागिंग क्षतिग्रस्त हो गई एवं कुछ सप्लाई केबल झुलस गए हैं। इससे आरंभिक अनुमानित क्षति लगभग 2 से 3 लाख रुपए की है।जनरेशन कंपनी की तीनों कन्वेयर बेल्ट में से कन्वेयर ए को छह घंटे के भीतर दोपहर 3 बजे चला लिया गया है और कोयला आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। बाकी दोनों कन्वेयर बी और सी को देर संध्या तक चालू कर लिया जाएगा। सभी संयंत्र अपनी पूरी क्षमता, से बिजली उत्पादन कर रहे हैं और प्लांट में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता है। इस घटना की जांच के लिये अतिरिक्त मुख्य अभियंता (टी एंड एसएस) श्री एमके गुप्ता जांच प्रभारी नियुक्त किए गए हैं । हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के चार संयंत्र बेहतर ढंग से बिजली उत्पादन कर रहे हैं। 210 मेगावाट के इकाई क्रमांक 04 को पिछले दिनों मेन्टेनेंस के कारण बंद रखा गया था, उसे 26 अक्टूबर तक चालू कर लिया जाएगा।
- दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दुर्ग जिले के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री तारीक माबूद और श्री सुकुमार सरकार ने संयुक्त रूप से आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी प्रवर्तन एजेंसियां यथा आबकारी, एस.जी.एस.टी., पुलिस, ई.ई.एम. से संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक निर्वाचन तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने जिले की सामान्य भौगोलिक जानकारी के साथ मतदान हेतु अब तक की गई तैयारियों पर संबंधित नोडल अधिकारियों से चर्चा की। एफ.एस.टी., एस.एस.टी., एक्साइज एवं पुलिस टीम को संयुक्त मॉनिटरिंग करने के सुझाव दिए। जिले के बॉर्डर पर एस.एस.टी. टीम बढ़ाने और सीजर रिपोर्ट भी बढ़ाने कहा गया। नामांकन के दौरान विडियांे टीम की मॉनिटरिंग व कव्हरेज पर ध्यान दिया जाए। इसी प्रकार मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान दिया जाए वहीं पोस्टर, बैनर में प्रकाशक का नाम हो। निर्वाचन प्रेक्षकों ने कहा कि सी-विजिल में आवेदक की प्रकृति पर ध्यान रखी जाए। सभी प्रवर्तन एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए जिले में शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। इस अवसर पर एस.एस.पी. श्री रामगोपाल गर्ग, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे एवं सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
- राजनांदगांव । शहर के पेंड्री ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास लालबाग पुलिस और साइबर की टीम ने घेराबंदी कर गांजा के साथ तीन आरोपितों को धर दबोचा है। तीनों आरोपितों के पास से पुलिस ने पांच किलो गांजा और मोटर साइकिल के साथ डेढ़ लाख रुपये बरामद किया है। लालबाग थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने पेंड्री ट्रांसपोर्ट नगर चौक में रेड कार्रवाई की। पुलिस को देख आरोपित भागने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।पुलिस ने बताया कि आरोपित ओडिसा जिला बलांगीर डंडा मुंडा के ग्राम मलपरा निवासी जिबरधन बारिक (32 वर्ष), दुर्ग रायपुर नाका डीएसएस कालोनी मकान नंबर 55 वार्ड 47 में रहने वाले धनेश कुमार (43 वर्ष) और दुर्ग विवेकानंद नगर सड़क व स्ट्रीट नंबर एक निवासी धीरज कुमार रामटेके (47 वर्ष) ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास बड़ी मात्रा में गांजा लेकर ग्राहक ढूंढ रहे थे। आरोपितों ने गांजा बेचकर करीब डेढ़ लाख रुपये रखा था। चौक पर आरोपितों की संदिग्ध गतिविधियों को देख पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम साइबर टीम के साथ पेंड्री ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची, जहां संदिग्धों पर नजर रखकर घेराबंदी की गई। पुलिस को देख आरोपित वहां से भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आरोपित पुलिस की घेराबंदी में आ गए। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर गांजा की अवैध बिक्री व परिवहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।
- अंबागढ़ चौकी । विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने हर रास्तों पर चौकसी बढ़ा दी है। शराब की अवैध बिक्री व परिवहन सहित अन्य नशीले पदार्थों के परिवहन के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एक ऐसा ही मामला अंबागढ़ चौकी ब्लाक के चिल्हाटी थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां चिल्हाटी पुलिस ने एक युवक को दस लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शराब की अवैध बिक्री व परिवहन मामले में पुलिस की लगातार कार्रवाई को लेकर शराब कोचियों में हड़कंप मचा हुआ है। चिल्हाटी पुलिस ने बताया कि ग्राम मुंजाल निवासी रूपेश धुर्वे को रंगे हाथ कच्ची महुआ शराब की बिक्री करते पकड़ा गया है। आरोपित रूपेश धुर्वे अपने घर के गांव में ही कच्ची शराब रखकर अवैध तरीके से बिक्री कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मुंजाल पहुंची और आरोपित को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सुशील त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री और जुआ सट्टा पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।
- राजनांदगांव। वाहनों पर लगे कानफोडू साइलेंसरों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को दो पहिया वाहनों में लगे माडिफाइड साइलेंसरों को निकालने की कार्रवाई की गई। चालकों को दोबारा वाहनों में साइलेंसर नहीं लगवाने की समझाइश दी गई। कोतवाली पुलिस ने 23 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई कर 6600 रुपये वसूले गए।छह वाहन के चालकों द्वारा प्रेशर हार्न लगाकर तेज ध्वनि से बजाते पाये जान पर वाहन से प्रेशर हार्न को निकाल कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पांच वाहन चालकों द्वारा साइलेंसर द्वारा शोर नियंत्रण के विहित मानको का उल्लंघन करना पाया गया। जिनके साइलेंसर को निकाल कर नया साइलेंसर लगवाया गया। सात वाहन चालको द्वारा वाहन में नंबर न लिखा होना या स्पष्ट नंबर न लिखा होना पाया गया। पांच वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन करते नहीं पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।
- राजनांदगांव । विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र 78 के लिए भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त जनरल आब्जर्वर शकील अहमद, पुलिस आब्जर्वर विनोद कुमार व व्यय आब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल निर्वाचन गतिविधियों पर नजर रखने अौर पर्यवेक्षण करने पहुंच गए हैं। तीनो आब्जर्वर मानपुर रेस्ट हाऊस में रूके हैं। जनरल आब्जर्वर शकील अहमद का संपर्क नंबर 7587016482 व 6264692133 है। वहीं पुलिस आब्जर्वर विनोद कुमार से 7587076483, 9770382778 और व्यय आब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल से 7578016484, 6265987998 पर संपर्क कर सकते हैं। आब्जर्वर विधानसभा अंतर्गत निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने निर्वाचन गतिविधियों पर नजर रखेंगे। निर्वाचन संबंधी कार्यों का पर्यवेक्षण करेगें। निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की शिकायत होने पर लोग आब्जर्वर के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर शिकायक कर सकते हैं। तीनों आब्जर्वर से मिलने के लिए समय निर्धारित भी किया गया है। इसके अनुसार पुलिस आब्जर्वर विनोद कुमार से पोलिस कैंप आफिस मानपुर में सोमवार से शनिवार को सुबह दस से 11 बजे और शाम पांच बजे से शात सात बजे तक मिल सकते हैं। इसी तरह जनरल आब्जर्वर शकील अहमद व व्यय आब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल से सोमवार से शनिवार को मानपुर रेस्ट हाउस में सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक किसी प्रकार की शिकायत के लिए मिल सकते हैं।
-
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विधानसभा चुनाव 2023 के द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 11 चुनाव संचालकों की नियुक्ति की है। इनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल के अलावा, द्वारिका जायसवाल, लक्ष्मण राजवड़े, बलेश्वर साहू, रामसेवक पैकरा, गोपीशरण कुशवाहा, कन्हैयालाल अग्रवाल, धनीराम यादव , अनिल सिंह, सुरेश राम भगत और भरत साय के नाम शामिल हैं।
प्रदेश में दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है।

-
कलेक्टर-एसपी ने दिखाई हरी झंडी, स्वयं साइकिल चलाकर युवाओं का बढ़ाया हौसला
खुशनुमा माहौल में हजारों लोगों ने भाग लेकर दिया मतदाता जागरूकता संदेश
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्वीप एक्टिविटी दर्ज
बिलासपुर/लोकतंत्र के महापर्व के लिए मतदाताओं को जागरूक करने आज शहर में विशाल स्वीप साइकिल रैली आयोजित की गयी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं साइकिल चलाकर रैली का नेतृत्व किया और युवाओं का हौसला बढ़ाया। यह रैली अरपा रिवर व्यू से शुरू होकर सिम्स चौक लखीराम ऑडिअटोरियम में खत्म हुई। सुबह के खुशनुमा माहौल में हजारों लोगों ने साइकिल चलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस रैली में नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, डीआईजी श्री एस.के.ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, आईडीबीआई बैंक के डीजीएम श्री अमिताभ बाजपेयी, अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस, होमगार्ड, नगर सेना के जवान, राइडिंग कम्यूनिटी बिलासपुर के सदस्य, पायल सवेरा फाउंडेशन, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सहित एनएसएस, एनसीसी, कैडेटस, विद्यार्थियों, युवा मतदाता, सहित अन्य लोगों नेे भी भाग लेकर मतदाता जागरूकता संदेश दिया। मतदाता जागरूकता का संदेश देने रंग-बिरंगे गुब्बारे भी रिवर व्यू में छोड़े गए।
रैली के बाद लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि मतदान करना केवल हमारा अधिकार ही नहीं है बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मतदान करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें यह अवसर पांच साल में एक बार मिलता है। कलेक्टर ने कहा कि बिलासपुर जिले में मतदान का प्रतिशत राज्य के औसत से कम है। इसे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील करते हुए अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने कहा। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने में स्वीप की गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। लोकतंत्र की खूबी है कि इसमें सभी को एकसमान अधिकार मिला है। हमें अपने कर्तव्यों को समझते हुए अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए।
*गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में स्वीप एक्टिविटी दर्ज -*
जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के लिए आयोजित एक मेंहदी स्वीप और पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता के लिए सबसे बड़े वोटर अभियान के रूप में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज किया गया है। 21 सितंबर को 2 हजार 236 स्कूलों के एक लाख 76 हजार 850 बच्चों ने पोस्ट कार्ड के जरिए अपने माता पिता को मतदान के लिए पत्र लिखा। इसी प्रकार 16 सितम्बर को जिले में विभिन्न स्थानों में 2 लाख 62 हजार 114 महिलाओं ने स्वीप की मेंहदी लगाकर लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस की प्रतिनिधि श्रीमती सोनल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए जिला प्रशासन को प्रमाण पत्र सौंपा। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल सहित पूरी टीम को बधाई दी।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने नए वोटर्स का सम्मान किया। उन्होंने स्वीप बैच और मतदाता जागरूकता पर आधारित स्वीप शॉर्ट फिल्म को लॉन्च भी किया। शॉर्ट फिल्म के गीत की रचना सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल ने स्वयं की है। इस अवसर पर एनएनएस प्रभारी श्री मनोज सिन्हा, जिला पंचायत के पीओ श्री ओम पांडेय, एनआरएलएम के मिशन समन्वयक श्री रामेन्द्र सिंह गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद थे। -
छत्तीसगढ़ की सहायक निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में शत - प्रतिशत मतदान हेतु ली सामूहिक शपथ
रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं सहित सहायक अभियंताओं, उपअभियंताओं, सहायक राजस्व अधिकारियों, महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं की उपस्थिति में नगर पालिक निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में पहुंचकर मतदाताओं को शत - प्रतिशत मतदान करने जागरूक बनाने का कार्य प्रतिदिन नियमित रूप से किया जा रहा है। इस क्रम में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 6 की टीम ने जोन क्षेत्र के अंतर्गत भटगांव स्थित अभिनन्दन टावर परिसर में पहुंचकर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शत - प्रतिशत मतदान करने की दृष्टि से रहवासी मतदाताओं को छत्तीसगढ़ की सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप अभियान की प्रभारी अधिकारी श्रीमती शारदा अग्रवाल की उपस्थिति में जागरूक बनाया. रहवासी मतदाताओं सहित जोन क्रमांक 6 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शत - प्रतिशत मतदान करने की दृष्टि से सामूहिक शपथ ली. नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 की टीम ने जोन क्षेत्र के तहत महादेवघाट रोड अश्विनी नगर एवं चकरभाटा अमीनपारा सहित विभिन्न वार्डों के रहवासी क्षेत्रों में पहुंचकर रहवासी मतदाताओं सहित मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इसके साथ ही मतदाताओं के साथ मिलकर शत - प्रतिशत मतदान करने सामूहिक शपथ ली. रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों द्वारा रहवासी क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता रहवासियों को शत - प्रतिशत मतदान करने जागरूक बनाने का अभियान प्रतिदिन नियमित रूप से जारी रहेगा।
-
बालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान बालोद जिले के सीमावर्ती क्षेत्रो में तैनात कुल 09 एसएसटी टीम द्वारा मुस्तैदी के साथ कार्य करते हुए मार्ग से गुजरने वाली सभी वाहनों का सतत् निगरानी की जा रही है। जिससे की निर्वाचन के दौरान अवैध रूप से नकदी, शराब अथवा अन्य कोई भी सामान जो कि मतदाताओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है उसकी रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के सहायक नोडल अधिकारी श्री नेेमेन्द्र देशमुख ने बताया कि एसएसटी टीम में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों का सुक्ष्मता से जाँच की जा रही है।
- रायपुर / विधानसभा निर्वाचन हेतु रायपुर जिले के सातों विधानसभा के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों का आज रेडक्रॉस सभाकक्ष में प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाईजेशन के पश्चात फाईनालाईज्ड किए गये ईवीएम बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट मशीन में उल्लेख आईडी नंबर सहित सूची राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया हेतु सभी दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे सूची के आधार पर ईवीएम बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट का मिलान स्टंªाग रूम में विधानसभावार रखते समय कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभावार मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कर लिया गया है। रेण्डमाईजेशन पश्चात मशीनों को स्ट्रंाग रूम में विधानसभा के अनुसार सुरक्षित रखवाया जाएगा। रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया में विधानसभा अंतर्गत कुल 1768 है जिनमें रायपुर क्षेत्र के 1759 मतदान एवं 09 सहायक केंद्र है। इस से 20 प्रतिशत अधिक बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 30 प्रतिशत अधिक वीवी पैट मशीनों का चयन किया गया। जिले में 5036 बैलेट यूनिट, 2621 कंट्रोल यूनिट और 2872 वीवी पैट एफएलसी ओके मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया।मतदान केंद्रों में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का उपयोग करने के पहले पारदर्शिता के लिए विभिन्न चरणों में मशीनों का रेंडमाइजेशन किया जाता है। आज मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में किया गया। रेंडमाइजेशन के बाद इसका प्रिंट निकालकर सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से हस्ताक्षर कराने के बाद उन्हे इसकी प्रतिया प्रदान की गई। इसके बाद वेयर हाउस में अलग-अलग कक्षों में रखे सीयू, बीयू एवं वीवीपैट का अवलोकन कराया गया। पदाधिकारियों को स्ट्रांग रूम का अवलोकन कराने के साथ ही चुनाव से संबंधित अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री बी.बी.पंचभाई एवं राजनौतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
- दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय को नियंत्रित किये जाने हेतु आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी ने जानकारी दी कि 20 अक्टूबर 2023 को प्रातः गस्त दौरान भिलाई 3 में अवैध शराब के परिवहन/ विक्रय/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 256 नग देशी मदिरा मसाला एवं प्लेन पाव, कुल मात्रा 46.08 लीटर जप्त किया गया। उक्त प्रकरण मेंरूपेश कुमार ढीमर पिता स्व नरेश कुमार ढीमर सा भिलाई 3 थाना पुरानी भिलाई के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक हरीश कुमार पटेल के द्वारा विवेचना में लिया गया है। ग्राम घोरारी में अवैध शराब धारण, विक्रय एवं चौर्यनयन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर अज्ञात आरोपियों से कुल 110 लीटर महुआ शराब एवं 4500 किलोग्राम महुआ लाहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च 34(2)के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। जप्त मदिरा, लाहन, शराब बनाने के उपकरण का कुल बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 42 हजार रूपये है। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी धीरज कन्नौजिया, पंकज कुजूर तथा आबकारी उप निरीक्षक भुनेश्वर सिंह सेंगर, भूपेन्द्र नेताम एवं मुख्य आरक्षक फागुराम टंडन, आबकारी आरक्षक देव प्रसाद पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिले में शराब एवं मादक पदार्थाे के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त नम्बर कोई भी आम नागरिक 24 घंटे शिकायत दर्ज कर सकते हैं, शिकायताकर्ता के नाम को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाकर, प्राप्त शिकायतों पर आबकारी विभाग द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।
- दुर्ग, / विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा (आंशिक) के मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट ईडीसी) तैयार करने के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए नायब तहससीलदार धमधा सुश्री कविता पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 197 से 218 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक बोरी श्री देवेन्द्र कुमार पाठक 9893279266 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान केन्द्र क्रमांक 197 से 218 तक के लिए पटवारी बोरी श्री गीतानंद पांडे 8770203893, पटवारी तहसील बोरी श्री इमरान आलम 8630734873, पटवारी तहसील बोरी श्री राजूलाल देशमुख 7987398967 को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68-साजा के मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट ईडीसी) तैयार करने के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए नायब तहसीलदार धमधा सुश्री कविता पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 201 से 260 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक धमधा श्री मनीष डहरे 7587480556 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 201 से 220 के लिए पटवारी तह. धमधा श्रीमती सीमा मेश्राम 7222990770, मतदान केन्द्र क्रमांक 221 से 240 के लिए पटवारी श्रीमती नेहा देवांगन 7049954004 एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 241 से 260 के लिए पटवारी श्रीमती चंद्रकला लावत्रे 9685209070 को नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 261 से 302 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक बोरी श्री देवेन्द्र कुमार पाठक को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 261 से 280 के लिए पटवारी धमधा श्रीमती भावना मजूमदार 6265620687, पटवारी धमधा श्रीमती संजना कंवर 9907238441, मतदान केन्द्र क्रमांक 281 से 302 के लिए पटवारी धमधा सुश्री मंजू तिवारी 9630839995 को नियुक्त किया गया है।
- -कलेक्टर ने की शहरवासियों से अधिकाधिक भागीदारी की अपीलबिलासपुर /शहर में मतदाता जागरूकता के लिए विशाल स्वीप साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली 22 अक्टूबर को सवेरे 7.30 बजे अरपा रिवर व्यू (अरपा रिवर फ्रंट) से शुरू होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण साइकिल रैली का नेतृत्व करेंगे। रैली में तमाम प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें, एनएसएस कैडेट्स सहित आम नागरिक शामिल होंगे। साइकिल रैली अरपा रिवर फ्रंट से शुरू होकर देवकीनंदन चौक, सदर बाजार, गोल बाजार, सिटी कोतवाली चौक, तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड, सीएमडी कॉलेज चौक, अग्रसेन चौक, सत्यम चौक, ईदगाह चौक होते हुए सिम्स चौक में लखीराम ऑडिटोरियम में समाप्त होगी। कलेक्टर ने रैली में जिले के लोगों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील की है। यह रैली आईडीबीआई बैंक द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
- बिलासपुर /छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा 5 नवम्बर 2023 को आयोजित किये जाने वाले जिला न्यायाधीश प्रवेश स्तर परीक्षा 2022 (सीधी भर्ती) एवं जिला न्यायाधीश प्रवेश स्तर परीक्षा 2022 (सीमित प्रतियोगी) हेतु योग्य एवं अयोग्य उम्मीदवारों की सूची एवं योग्य उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वेबसाईट पर उपलब्ध कराई गई है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की वेबसाईट https://highcourt.cg.gov.in से डाऊनलोड कर सकते है।
- बिलासपुर /विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का आयोजन किया जा रहा है। गांव गांव से लेकर शहर तक इन कार्यक्रमों से मतदाताओं में जागरूकता आ रही है और बड़ी संख्या में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इसी क्रम में कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरपाली में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली बनाने, शपथ ग्रहण एवं स्वीप डांडिया का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न कॉलेजों एवं स्कूलों में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों द्वारा बनाई गई पोस्टर की प्रदर्शनी शीघ्र जिला पंचायत परिसर में लगाई जाएगी ताकि मतदाता प्रेरित होकर अधिक से अधिक संख्या मंे मतदान करें। शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा, सीपत स्थित मदनलाल शुक्ला कॉलेज, डीएलएस कॉलेज, नवापारा के डीपी शुक्ला स्कूल में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय एवं साईंस कॉलेज मंे एक दिया एक वोट और मतदान के लिए एक दीप जैसे जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित किया गया। डीपी विप्र महाविद्यालय में पतंग सजाओं प्रतियोगिता की गई।
- दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने शनिवार की शाम खुर्सीपार स्थित जोनल कार्यालय के सामने निर्मित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें वहां पर उपस्थित एफएसटी अधिकारियों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने का आश्वासन दिया। निर्वाचन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से सम्पादित होने हेतु जिले में खुर्सीपार, कुम्हारी, अम्लेश्वर तथा उतई के साथ समस्त सेक्टर क्षेत्र के चेकपोस्ट स्थापित किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग, आयुक्त नगर निगम भिलाई श्री रोहित व्यास, डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल मौजूद थे।
- धमतरी। धमतरी जिले के बोराई पुलिस थाना के जांच नाका से तीन-चार किमी के बाद ओडिशा राज्य आ जाता है। इसलिए इस जांच नाका में पुलिस कड़ी चौकसी बरत रही है। इस जांच नाका से ओडिशा के एक वाहन से 10 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता को देखते हुए प्रतिदिन की तरह पुुलिस के बोराई जांच नाका में पुलिस बल वाहनों की जांच कर रहा था। बोराई थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत और पुलिस टीम ने ओडिशा की ओर से आ रहे टाटा हेरियर कार को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर 500- 500 रुपये के 20 बंडल कुल 10 लाख रुपये मिले। बैग में भरकर ये नोट कार में रखे गए थे। पूछताछ करने और वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने 10 लाख रुपये को जब्त कर लिया। कार को सुब्रत मंडल निवासी रायघर, जिला नवरंगपुर ओडिशा चला रहा था। उसके साथ सामने की सीट पर एक व्यक्ति और बैठा था। राशि जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षे राजेश जगत, सउनि देवनाथ सिन्हा, आरक्षक प्रदीप देव, प्रवीण मरकाम, सौरभ साहू, आबकारी विभाग से गार्ड विक्रांत पुजारी, अशोक नेताम का योगदान रहा।
- धमतरी। जिले के तीन सीटों में द्वितीय चरण के तहत विधानसभा चुनाव होना है, इसके लिए 21 अक्टूबर से नामांकन फार्माें की बिक्री शुरू हो गई। पहले ही दिन विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 15 लोगों ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन फार्म खरीदे। इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में लोगों की गहमा-गहमी रहा। सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट प्रवेश मार्ग से लेकर नामांकन फार्म बिक्री कक्ष व जमा कक्षों में पुलिस अधिकारी व जवान बड़ी संख्या में तैनात रहे।कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर धमतरी में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर की सुबह 11 बजे से नामांकन फार्माें की बिक्री एक ही परिसर में विधानसभा क्षेत्र सिहावा, धमतरी और कुरूद के लिए तीन अलग-अलग काउंटर में शुरू हुई।कलेक्ट्रेट कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र सिहावा, धमतरी और कुरूद के लिए रिटर्निंग आफिसर कक्ष अलग-अलग बनाया गया है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा के लिए कक्ष क्रमांक नौ, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद के लिए 25 और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58 धमतरी के लिए कक्ष क्रमांक तीन बनाए गए है, जहां सुरक्षा के बीच नामांकन फार्म जमा होंगे। तीनों कक्षों में रिटर्निंग आफिसर धमतरी, कुरूद और सिहावा के एसडीएम को बनाए गए है। वहीं तीन काउंटरों पर मतदाता सूची अवलोकन की सुविधा है। 30 अक्टूबर तक नामांकन फार्म जमा लिए जाएंगे। 31 को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। दो नवंबर तक नाम वापसी के लिए समय निर्धारित है। 17 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना होगी।
- -नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार 23 अक्टूबरजगदलपुर विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 31 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा शनिवार 21 अक्टूबर को की गई, जिसमें 28 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य पाया गया। नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार 23 अक्टूबर तक है। 23 अक्टूबर को प्रतीक चिन्हों का आबंटन भी किया जाएगा। मतदान मंगलवार 7 नवम्बर को तथा मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को किया जाएगा।
- -केशकाल से 1 और कोंडागांव के 3 तीन अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृतकोंडागांव। भारत निर्वाच आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में हो रहे निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के पश्चात् केशकाल विधानसभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए, वहीं एक अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत कर गया गया। इसी तरह कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में भी 10 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए तथा तीन अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत कर दिए गए।केशकाल विधानसभा ़क्षेत्र से आम आदमी पार्टी जुगल किशोर बोध, बहुजन समाज पार्टी के दिनेश कुमार मरकाम, भारतीय जनता पार्टी के नीलकंठ टीकाम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के संतराम नेताम, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अक्षय कुमार नाग, सर्व आदि दल के जीवन लाल मातलाल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के दिनेश कुमार मरकाम, हमर राज पार्टी के शिव कुमार गंगवाल और अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के सोनसिंह मरावी का नाम निर्देशन पत्र सही पाया गया तथा निर्दलीय संतोष कुमार मंडावी का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत कर दिया गया।कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के गिरधर नेताम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के मोहन मरकाम, भारतीय जनता पार्टी की लता उसेण्डरी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के शंकर नेताम, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के कंवल सिंह बघेल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के जयप्रकाश नेताम और सर्व आदि दल के जयप्रकाश कोर्राम का नाम निर्देशन पत्र सही पाया गया तथा निर्दलीय घासीराम मरकाम, दुर्जन सिंह नेताम और बुधसिंह नेताम का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत किया गया।
- राजनंदगांव ।राजनंदगांव से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रत्याशी सतुल आलम का नामांकन संवीक्षा के दौरान निरस्त कर दिया गया। फॉर्म निरस्त किए जाने का कारण प्रस्तावक का हस्ताक्षर नहीं होना बताया गया है। आलम ने केवल एक सेट में ही फॉर्म जमा किया था और उसमें भी त्रुटि होने के कारण उन्हें दूसरा अवसर नहीं मिल पाया। समसुल आलम का आरोप है कि उनके नामांकन फॉर्म को रिटर्निंग अफसर ने जानबूझकर सत्ताधारी दल को लाभ दिलाने के लिए निरस्त किया है। इस बारे में राजनंदगांव विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर अरुण वर्मा का कहना है कि सभी नामांकन पत्रों की विधिवत जांच की गई। सारवान त्रुटि पाए जाने के कारण उक्त नामांकन पत्र को निरस्त किया गया है।राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 41 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें से 6 का फॉर्म निरस्त हो गया। इस तरह अब कुल 35 प्रत्याशी मैदान में है। 23 को नाम वापसी है। उसके बधाई प्रत्याशियों की वास्तविक संख्या स्पष्ट हो सकेगी।अब विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यार्थियों की संख्या -विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 - डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) से 13 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 35 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 15 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77- खुज्जी से 10 अभ्यर्थी है।
- -अब छत्तीसगढ़ की जनता को यह निर्णय करना है कि उन्हें कानून व्यवस्था चाहिए या ऐसे आतंक का वातावरण: पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह-बिरझू तारम की हत्या छत्तीसगढ़ की क़ानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीयमोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कल मोहला-मानपुर में हुई भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या पर दुख जताया उसके साथ ही लगातार हो रही हिंसा और भाजपा नेताओं की टारगेट किलिंग के लिए कांग्रेस सरकार को दोषी बताया। उन्होंने कहा कि “हिंदुस्तान ज़िंदाबाद” बोलने पर भिलाई में जान से मार दिया।“उन्होंने कहा कि भाजपा के ध्वज तले जनता की आवाज़ उठाई तो बस्तर में हत्या कर दी।लेकिन यह सरकार कहती है कि “भरोसा” करो, आख़िर किस बात का भरोसा?अब छत्तीसगढ़ की जनता को यह निर्णय करना है कि उन्हें कानून व्यवस्था चाहिए या ऐसे आतंक का वातावरण?इसके साथ ही आज वे मोहला-मानपुर पहुंचकर बिरझू तारम की अंतिम यात्रा में शामिल हुए साथ ही परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडवीय भी मोहला मानपुर पहुँचे और उन्होंने दिवंगत बिरझू तारम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त कर परिजनों को ढाढ़स बँधाया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय ने कहा कि भाजपा नेताओं की इस प्रकार टारगेट किलिंग की घटना बेहद चिंताजनक स्थिति है। इस कठिन समय में पूरी भारतीय जनता पार्टी शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है।पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी कहा कि अभी कल ही बात थी बिरझू तारम से मुलाकात हुई और आज माँ दुर्गा का एक बेटा पंचतत्व में विलीन हो गया। उन्हें अश्रुपूरित विदाई देकर परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की।आज मैं सभी अलोकतांत्रिक ताकतों को चुनौती दे रहा हूँ कि अब ऐडी-चोटी का जोर लगा लेना क्योंकि मोहला-मानपुर की जनता के आँखों से बहा एक-एक आँसू तुम्हें ख़ाक में मिला देगा।पूरे मामले के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परिस्थितियों में हत्या की गई उससे स्पष्ट है कि यह टारगेट किलिंग का मामला है और राजनीतिक षड्यंत्र इसके पीछे है।आज की घटना कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी लगातार इस प्रकार की कई बड़ी घटनाएं हो चुकी है। बस्तर में भी भारतीय जनता पार्टी के 6-7 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई, यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने के लिए राजनीति षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है। सनातन के लिए जो खड़ा होता है उसको किस प्रकार कुचला जा सकता है इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है इसलिए हम इसके उच्च स्तरीय जाँच की मांग करेंगे।
- बिलासपुर /जिले में नवरात्रि, दशहरा (रावण दहन) एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने इस आशय के आदेश जारी किये है।जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त तहसीलदार श्री मुकेश देवांगन की ड्यूटी नगर पुलिस अधीक्षक, सिटी कोतवाली के साथ थाना क्षेत्र सिटी कोतवाली, रावण दहन स्थल लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान एवं विसर्जन स्थल पचरी घाट जूना बिलासपुर, अतिरिक्त तहसीलदार श्री शशिभूषण सोनी की ड्यूटी थाना क्षेत्र सिविल लाईन एवं रावण दहन स्थल पुलिस ग्राउण्ड, सकरी तहसीलदार श्री प्रकाश चंद साहू की ड्यूटी थाना क्षेत्र तोरवा एवं रावण दहन स्थल रेलवे फुटबाल ग्राउण्ड, अतिरिक्त तहसीलदार श्री आकाश गुप्ता की ड्यूटी थाना क्षेत्र सरकण्डा एवं रावण दहन स्थल नूतन चौक, सरकण्डा एवं विसर्जन स्थल सरकण्डा पुल के पास तथा छठघाट, नायब तहसीलदार श्री हितेश कुमार साहू की थाना क्षेत्र तारबाहर एवं नायब तहसीलदार की ड्यूटी श्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी की ड्यूटी थाना क्षेत्र कोनी में लगाई गई है।
-
दुर्ग / इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटैक) द्वारा चित्रकारी के दो दिवसीय कार्यशाला का समापन डॉ. आरती दीवान, विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान, इंदिरा गाँधी शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर भिलाई, के मुख्य आतिथ्य में समपन्न हुआ। कार्यशाला में बस्तर आर्ट एवं भित्ति चित्र के प्रशिक्षण के लिए बस्तर के प्रसिद्ध चित्रकार अरुण कुमार हलदार उपस्थित हुए। दुर्ग-भिलाई अध्याय की संयोजिका डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा की दो दिवसीय चित्रकारी कार्यशाला में आठ विद्यालयों के कक्षा सातवीं से दसवी के छियालीस विद्यार्थियों ने उतसाह पूर्वक भाग लिया। श्री हलधर ने कार्यशाला के प्रथम दिवस विद्यार्थियों को बस्तर आर्ट का प्रशिक्षण दिया दुसरे दिन उन्होंने प्रतिभागियों को भित्ति चित्र बनाने का प्रशिक्षण दिया। चित्रकारी के बारीकियो को बताते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया की जब कभी आप चित्र बनाते है तो नीचे बैकग्राउंड उसका आधार अवश्य होना चाहिए तथा नृत्य मुद्रा में हाथ एवं घुटने के नीचे से पैर किस तरह थिरकते हुए दिखाया जाता है इसे स्केच के द्वारा बताया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. आरती दीवान ने कहा की विद्यार्थियों में नैसर्गिक कला कौशल होती है इस तरह के कार्यशाला से उसे निखारा जा सकता है। भविष्य में ये विद्यार्थी कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यति प्राप्त कर सकते है कार्यशाला में बस्तर कला का प्रशिक्षण दिया गया यह अत्यंत सराहनीय कदम है क्योकि इससे विद्यार्थी अपने राज्य के कला से परिचित होगे। कार्यशाला में आमदी नगर विद्यानिकेतन, डीएवी स्कूल सेक्टर-2, डीएवी स्कूल हुडको, डीपीएस भिलाई, इंदु आईटी स्कूल, तुलाराम आर्य कन्या विद्यालय दुर्ग, शासकीय हाईस्कूल रूआबांधा तथा एसडीबी स्कूल भिलाई के विद्यार्थी शामिल थे। इस अवसर पर इंटैक दुर्ग-भिलाई अध्याय से श्रीमती विद्या गुप्ता, श्री रविन्द्र खण्डेलवाल तथा श्री कांति भाई सोलंकी, श्री दीपक रंजन दास एवं श्री विश्वास तिवारी उपस्थित थे एवं कार्यशाला को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।







.jpg)





.jpg)








.png)




