- Home
- देश
-
नई दिल्ली। हिंदी के प्रख्यात कवि, पत्रकार व साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित मंगलेश डबराल का बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। करीब 12 दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए डबराल ने एम्स में आखिरी सांस ली। एम्स में उपचार के दौरान शाम में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। जनसंस्कृति मंच से जुड़े और उनके नजदीकी रहे संजय जोशी ने बताया, डबराल पिछले कुछ दिनों से गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थे और हालत बिगडऩे के बाद उन्हें उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी डबराल जनसंस्कृति मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे। डबराल का 1948 में उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में जन्म हुआ था। जोशी ने बताया कि रघुबीर सहाय और मंगलेश डबराल दोनों का पेशा पत्रकारिता था, लेकिन उनका अपना सृजन कविता में था। पहाड़ के विस्थापन के अलावा उन्होंने शहरी जीवन पर काफी लिखा। डबराल के दोस्त और कवि असद जैदी ने फेसबुक पर लिखा, मंगलेश डबराल को पांच बजे के करीब डायलिसिस के लिए ले जाया गया। इसके बाद उन्हें दो बार हृदयाघात हुआ। डबराल प्रतिपक्ष, पूर्वाग्रह, अमृत प्रभात आदि पत्रिकाओं से जुड़े रहे और लंबे समय तक जनसत्ता में काम किया। उनकी प्रसिद्ध रचनाओं में पहाड़ पर लालटेन, घर का रास्ता, नये युग में शत्रु, हम जो देखते हैं आदि शामिल हैं। डबराल को साहित्य अकादमी पुरस्कार के अलावा शमशेर सम्मान, स्मृति सम्मान, पहल सम्मान और हिंदी अकादमी दिल्ली के साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया था।
-
मुंबई। भारतीय नाविकों के वेतन में 40 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है। ये वेतनवृद्धि पिछली तारीख यानी इस साल जनवरी से लागू हुई है। इस बारे में इंडियन नेशनल शिपओनर्स एसोसिएशन (आईएनएसए) तथा नाविकों के निकाय एनयूएसआई तथा एफएसयूआई के बीच समझौता हुआ है। एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि 47वें राष्ट्रीय नौवहन बोर्ड (भारत) के तहत यह समझौता सात दिसंबर को हुआ। यह 31 दिसंबर, 2023 तक लागू रहेगा। इससे करीब 50,000 रेटिंग्स और छोटे नोसैनिक अधिकारियों को लाभ होगा। नेशनल यूनियन ऑफ सीफेरर्स (एनयूएआई) तथा फॉरवर्ड सीफेरर्स यूनियन ऑफ इंडिया (एफएसयूआई) देश में नाविकों का प्रतिनिधित्व करने वालो दो प्रमुख निकाय हैं। वहीं आईएनएसए के 36 सदस्य हैं। -
भदोही। भदोही जिले में पति के साथ जाने की जि़द पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता ने कथित रूप से सिन्दूर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिले के सुरयावां थाना क्षेत्र के दानपुर पश्चिम पट्टी गाँव निवासी विकास बिन्द की शादी तीन साल पहले गोपीगंज इलाके की सरस्वती देवी (26) के साथ हुई थी। विकास गुजरात के सूरत जिले में रहकर नौकरी करता है और लॉकडाउन के दौरान घर आया था। उन्होंने बताया कि विकास हाल ही में सूरत लौटा है। सरस्?वती उसके साथ जाना चाहती थी, मगर विकास अपने ढाई साल के बच्चे की बेहतर देखरेख करने की बात कहकर उसे साथ नहीं ले गया। सूत्रों ने बताया कि विकास के जाने के बाद सरस्वती ने घर में रखा सिन्दूर कथित रूप से खा लिया। हालत बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहाँ बुधवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की जांच की जा रही है।
-
त्रिशूर। केरल के त्रिशूर में एक मगरमच्छ रिहायशी इलाके में एक मकान के बरामदे तक पहुंच गया। मकान में रहने वाले परिवार ने सुबह जब दरवाजा खोला तो बाहर मगरमच्छ को देख हैरान रह गए। अतिरापल्ली जलप्रपात के पास शजन थचथ के मकान के बाहर यह मगरमच्छ पहुंच गया। शजन की पत्नी ने सुबह पांच बजे जब घर का दरवाजा खोला तो बाहर में मगरमच्छ को देखकर वह हैरान रह गयी। शोर मचाने पर परिवार के दूसरे लोग भी वहां पहुंचे और इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी। इस बीच वहां अगल-बगल के लोग भी पहुंच गए और मगरमच्छ को भगाने का प्रयास किया लेकिन मगरमच्छ घर में सोफा के नीचे छुप गया। शजन ने कहा कि सुबह अजीब किस्म की आवाजें आ रही थीं तो उन्हें लगा कि शायद बाहर कुत्ता होगा लेकिन यह नहीं सोचा था कि वहां मगरमच्छ हो सकता है। वन विभाग की सात सदस्यीय टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ को बाहर निकाला और उसे पास की चलाकुड्डी नदी में छोड़ दिया। चारपा वन रेंज के वन अधिकारी टी ए अजिकुमार ने बताया कि मगरमच्छ को काबू में करने के लिए उसके मुंह और पिछले हिस्से को बांध दिया गया और बाद में उसे नदी के पास छोड़ दिया गया। -
अहमदाबाद। गुजरात के वडोदरा जिले के एक गांव में एक तालाब में तीन नाबालिग भाई मृत पाए गए। पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले तीनों लापता हो गए थे। कर्जन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सुरेशभाई सांवरिया के बेटों मयूर (13), ध्रुव (10) और उत्तम (8) के शव कर्जन तालुका के कोलियाद गांव में एक तालाब में तैरते हुए मिले। अधिकारी ने कहा कि बच्चे गुजरात के बोटाद जिले से आए पशुपालकों के एक परिवार के थे और अस्थायी रूप से गांव में रुके थे। उन्होंने कहा कि तीनों मंगलवार शाम को लापता हो गए थे और ग्रामीणों के साथ उनका परिवार उनकी तलाश कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि शवों को तालाब से बाहर निकाला गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौतों की जांच शुरू कर दी गई है।
-
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के नगरिया गांव में बुधवार को परीक्षा देने जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पिलुआ थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मिलावली गांव निवासी रमन (20) बुधवार सुबह मोटरसाइकिल से अपने एक साथी के साथ एसएससी की परीक्षा देने अलीगढ़ जा रहा था तभी नगरिया मोड़ पर उसकी मोटरसाइकिल सड़क निर्माण में काम आने वाली एक मशीन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं युवक के पिता रमेश चंद्र ने मशीन चालक के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि चालक मशीन के साथ फरार है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
-
नई दिल्ली। दिल्ली में डीटीसी तथा क्लस्टर बसों में यात्रा करने वालों के लिये बुधवार को ऑनलाइन बस पास सुविधा शुरू की गई। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सुविधा की शुरुआत करते हुए कहा कि इससे कोरोना वायरस महामारी के दौरान बस डिपो पर लंबी कतारे नहीं लगेंगी। परिवहन विभाग ने एक बयान में कहा कि इस सेवा के तहत सभी प्रकार के सामान्य पास की बुकिंग कराकर उन्हें तत्काल डाउनलोड किया जा सकता है। रियायती पास अगले कार्य दिवसों के अंदर पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर भेज दिये जाएंगे। गहलोत ने कहा, इस सेवा का पहला उपयोगकर्ता होने के नाते, मैं दिल्ली वासियों को आश्वस्त करता हूं कि यह उस स्मार्ट, नकदी रहित तथा संपर्क रहित परिवहन क्रांति की दिशा में अगला बड़ा कदम है, जो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में चल रही है। डीटीसी के बयान में कहा गया है कि यह 24 घंटे सातों दिन चलने वाली ऑनलाइन सेवा है। आवेदक दिल्ली सरकार की पास सेवा से संबंधित वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। - हैदराबाद। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की हैदराबाद से अमेरिका में शिकागो के लिये सीधी उड़ान 15 जनवरी से शुरू हो जायेगी। हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने इसकी घोषणा की।इस साल मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों को निलंबित किये जाने से पहले एयर इंडिया की यह उड़ान हैदराबाद से दिल्ली होते हुये शिकागो के लिये परिचालित की जा रही थी। जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि एयर इंडिया हैदराबाद से शिकागो के लिये सीधी उड़ान को 15 जनवरी 2021 से शुरू करने जा रही है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि एयर इंडिया 238 सीट वाले बोइंग 777- 200 विमान को इस उड़ान में लगायेगी। इस विमान में आठ सीट प्रथम श्रेणी की होंगी, 35 सीटें व्यावसायिक श्रेणी में और शेष 195 सीटें इकोनोमी श्रेणी की होंगी। बयान में कहा गया है कि अमेरिका में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के प्रवासियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इस स्थिति को देखते हुये हैदराबाद से अमेरिका के लिये सीधी उड़ान की लंबे समय से मांग की जा रही थी।
- जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने को बारां के जिला कलेक्टर के निजी सहायक (पीए) को 1.40 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दी थी कि उसके पेट्रोल पम्प की एनओसी जारी करने के एवज में जिला कलेक्टर के पीए महावीर नागर ने दो लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन करवाकर बांरा में कलेक्टर के निजी सहायक महावीर नागर को परिवादी से 1.40 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। सोनी के अनुसार शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने इस रिश्वत राशि में से एक लाख रुपये कलेक्टर बांरा के लिए तथा 40 हजार रुपये स्वयं के लिए लेना स्वीकार किया है तथा मौके पर कार्रवाई जारी है।
- नई दिल्ली। कोविड-19 के 32 हजार 80 नए मामलों के साथ भारत में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 97 लाख 35 हजार 850 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 402 लोगों की जानें गई। इस तरह मृतकों की कुल संख्या एक लाख 41 हजार 360 हो गई है।देश में संक्रमितों की कुल संख्या अब 3 लाख 78 हजार 909 है। पिछले 24 घंटों के दौरान 36 हजार 635 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 93 लाख 15 हजार 581 है। स्वस्थ होने वालों की दर 94.66 प्रतिशत है।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद्- आईसीएमआर ने बताया है कि कल 10 लाख 22 हजार 712 लोगों के नमूनों की जांच की गई।---
-
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले में मंगलवार को कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति के हाथ-पैर तोड़ दिये और बाद में उसे गांव के बाहर ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के राजूपुर गांव में रहने वाले राजीव कुमार (40) के घर में सुबह करीब 12 हमलावर घुस गये और उसे बुरी तरह मारा-पीटा। जब परिजन उसे बचाने आए तो हमलावरों ने हवाई फायरिंग करके उन्हें वापस जाने पर मजबूर कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने राजीव के दोनों हाथ और दोनों पैर तोड़ दिए। बाद में वह उसे मरणासन्न हालत में उठाकर गांव के बाहर ले गए जहां एक बाग में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी है, जो लगातार दबिश दे रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे फिलहाल हालात के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
-
बलिया। जिले के उभांव थाना क्षेत्र के गौरा ग्राम में मंगलवार दोपहर ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई। उभांव थाना के प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सोनाडीह-बिल्थरारोड मार्ग पर मंगलवार दोपहर स्कूटी पर सवार होकर ज्ञानेंद्र यादव (24) व सुशील यादव (22) जा रहे थे तभी सरकारी राशन से लदे ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में उससे कुचलकर स्कूटी सवार दोनों युवकों की मौत हो गई । पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
-
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला रेड सैंड बोआ सांप बरामद किया गया है। इस बाबत चार कथित अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो व वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया ' द्वारा पूर्व में सूचना दी गई थी कि बहराइच व लखीमपुर के जंगलों में मौजूद अत्यधिक दुर्लभ प्रजाति के सांपों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़वाकर अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्कर इनकी तस्करी करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम पुलिस दल को खैरीघाट थानांतर्गत रामपुर धोबियाहार में एक कार से तलाशी के दौरान व्यवसायिक ढंग से सहेजकर रखा गया दोमुंहा रेड सैंड बोआ सांप बरामद हुआ। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गये चारों आरोपी सतीश कुमार (लखनऊ), पंकज सिंह (लखनऊ), मनोज कुमार (कानपुर) व बहराइच के खैरीघाट क्षेत्र निवासी राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। सांप को पकडऩे व तस्करी में मददगार बहराइच के मोतीपुर क्षेत्र निवासी आरोपी फैजू अली व आरोपी कोयली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। दोनों फरार आरोपियों की तलाश जारी है। कुमार ने बताया कि बरामद बेशकीमती सांप को वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। दो मुंह वाले गैर विषैले रेड सैंड बोआ सांप को जंगल से सटे इलाकों में दोमुंहा सांप के नाम से जाना जाता है। इस सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रूपये है। -
न्यूयॉर्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ और एचसीएल इंटरप्राइज की सीईओ रोशनी नडार मल्होत्रा दुनिया की सर्वाधिक 100 शक्तिशाली महिलाओं की फोब्र्स की सूची में शुमार की गई हैं। इस सूची में लगातार दसवें साल जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल शीर्ष पर हैं। 17वीं वार्षिक फोर्ब्स पावर लिस्ट में 30 देशों की महिलाएं शामिल हैं।
फोब्र्स ने कहा, इसमें दस देशों की प्रमुख, 38 सीईओ और पांच मनोरंजन क्षेत्र से जुड़ी महिलाएं हैं। भले ही वे उम्र, राष्ट्रीयता और अलग-अलग पेशे से हों लेकिन 2020 की चुनौतियों का सामना करने के लिए उन्होंने अपने मंचों का इस्तेमाल एक तरीके से किया।'' सीतारमण सूची में 41वें स्थान पर हैं, नडार मल्होत्रा 55वें स्थान पर हैं और मजूमदार शॉ 68वें नंबर पर हैं। लैंडमार्क समूह की प्रमुख रेणुका जगतियानी को सूची में 98वां स्थान दिया गया है। मर्केल लगातार दसवें वर्ष पहले स्थान पर कायम हैं। फोब्र्स ने कहा, मर्केल यूरोप की प्रमुख नेता हैं और जर्मनी को वित्तीय संकट से उबारकर क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का नेतृत्व कर रही हैं। डोनाल्ड ट्रंप का विरोध कर जर्मनी में दस लाख से अधिक शरणार्थियों को रहने अनुमति देने वाली मर्केल का नेतृत्व बेहद मजबूत रहा है। सबसे बड़ा सवाल है कि लोग अब पूछ रहे हैं कि मर्केल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी जगह कौन लेगा। अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति हैरिस पहली अश्वेत महिला हैं जो इस पद पर पहुंची हैं और सूची में वह तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न सूची में दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने कड़े लॉकडाउन और पृथक-वास नियमों को लागू कर अपने देश को कोराना वायरस की पहली एवं दूसरी लहर से बचाया। फोब्र्स ने बताया कि ताईवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन 37वें स्थान पर हैं जिन्होंने जनवरी में कोरोना वायरस के मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का कठिन कार्यक्रम लागू किया। इसके परिणामस्वरूप आज तक 2.3 करोड़ की आबादी वाले प्रायद्वीप में केवल सात लोगों की जान गई है। इस वर्ष की सूची में 17 नए लोगों के नाम शामिल हैं जो दर्शाता है कि वैश्विक महामारी से बदले समाज के हर पहलुओं पर महिलाएं अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी यूनाइटेड पार्सल सर्विस कैरोल टोम की नई सीईओ को 11वां स्थान हासिल हुआ है और कैलिफोर्निया के क्लोरोक्स लिंडा रेंडले की प्रमुख को 87वां स्थान मिला है जो आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने में सहयोग कर रही हैं ताकि अमेरिका के लोग एक-दूसरे से जुड़े रहें और स्वच्छता के साथ रहें। सीवीएस हेल्थ की कार्यकारी उपाध्यक्ष और भावी सीईओ करेन लिंच 38वें स्थान पर हैं। वह कोविड-19 जांच कार्यक्रम वाली दवा कंपनियों की शक्तिशाली महिलाओं में पहले स्थान पर हैं जो 2021 में कोरोना वायरस के टीकों के प्रबंधन का महत्वपूर्ण कार्यभार देखेगी। सूची में बिल और मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह- अध्यक्ष मिलिंडा गेट्स (पांचवां स्थान), अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी (सातवां स्थान), फेसबुक की मुख्य संचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग (22वां), बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (39वां), ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (46वां), मशहूर कलाकार रिहाना (69वां) और बेयोंसे (72वां स्थान) भी शामिल हैं। -
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भाखड़ा झील में नौका पलट जाने से मंगलवार को तीन लोग डूब गए। पुलिस ने बताया कि एक शव को निकाल लिया जबकि दो शवों की तलाश का काम चल रहा है। मृतक की पहचान मकरेरी गांव के दीपक (24) के तौर पर हुई । ऊना के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को शाम में तीन बजे के करीब सूचना मिली थी कि बंगाना थाना अंतर्गत बिहरू कलां में भाखड़ा झील में एक नौका डूब गयी। उन्होंने बताया कि बंगाना तहसील के अलग-अलग गांवों के चार लोग नौका पर सवार थे। नुरगरी गांव का एक व्यक्ति जीवन कुमार (40) तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गया लेकिन तीन लोग डूब गए। उन्होंने बताया कि चुल्हारी गांव के अमन कुमार और थानाकलां गांव के करनैल उर्फ काला के शवों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने यह नहीं बताया कि किस वजह से यह हादसा हुआ । -
मथुरा। जिले में कोतवाली सुरीर क्षेत्र में सोमवार रात मांट-नौहझील मार्ग पर टैंटीगांव के समीप मैक्स पिकअप गाड़ी सड़क पर खड़ी ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में पिकअप सवार चार लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मैक्स पिकअप गाड़ी में सवार लोग हरियाणा से एक सगाई समारोह से लौट रहे थे और मांट जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद मांट और टैंटीगांव के बीच जाम लग गया। पुलिस ने बताया कि घायलों को वृन्दावन के संयुक्त अस्पताल रेफर किया गया है जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने बताया कि हादसे में रामू, यादराम, सुरेश रावत और रज्जो की मौत हो गई।
-
बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले में आयोजित शादी समारोह में एक व्यक्ति की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस थानांतर्गत एक शादी हॉल में सोमवार रात को एक व्यक्ति की मौत हुई। उन्होंने कहा कि संस्कार शादी हॉल में गजरौला से आई बारात के समय हरिपाल अचानक गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि ऐसी आशंका है कि हरिपाल की मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। -
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में जंगल के एक गांव में बाघिन ने कथित तौर पर एक 12 वर्षीय लड़के पर हमला कर उसकी जान ले ली। शहडोल के मुख्य वन संरक्षक पी के वर्मा ने मंगलवार को बताया कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन के पास स्थित बोचरो गांव का रहने वाला रोहित पनिका (12) सोमवार शाम को घर के पीछे शौच के लिए गया हुआ था तभी एक बाघिन ने उस पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गई। वर्मा ने बताया कि ग्रामीण जब तक शोर मचाते तब तक बाघिन लड़के को उठाकर ले जा चुकी थी, शाम को अंधेरा हो जाने के कारण उसको नहीं ढूंढा जा सका। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह वन विभाग के हाथियों और डॉक्टरों के साथ जंगल में बाघिन और बालक की तलाश शुरू की तो उन्हें लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर बालक का क्षत-विक्षत शव मिला। उन्होंने बताया कि बालक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के अमले ने बाघिन को खोज लिया है और उसे पकड़ लिया गया है। बाघिन को फिलहाल बांधवगढ़ नेशनल पार्क, उमरिया के बाड़े में रखा जाएगा। - श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए।पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक असैन्य नागरिक घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज तड़के पुलवामा जिले के टिकन इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं और एक असैन्य नागरिक घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान की जा रही है। (फाइल फोटो)
- नई दिल्ली। कांग्रेस ने किसान संगठनों की ओर से आहूत भारत बंद को सफल करार देते हुए मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानून तत्काल वापस लेने चाहिए और कृषि संबंधी सुधारों पर चर्चा के लिए संसद का सत्र बुलाना चाहिए।पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह दावा भी किया कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार जनता का समर्थन और विधानसभा के भीतर बहुमत गवां चुकी है और अब वहां विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए।हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा, विधानसभा का विशेष सत्र होने पर पहले दिन ही अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। किसान संगठनों के भारत बंद के संदर्भ में उन्होंने कहा, समाज के सभी तबकों और संगठनों का समर्थन मिला है जिससे साबित होता है कि यह भारत बंद सफल रहा है। उन्होंने कहा, अगर किसान आज इस स्थिति में दिल्ली के निकट बैठे हैं तो इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की है। कोई सरकार किसानों को दिल्ली आने से कैसे रोक सकती है और कैसे ठंड में पानी की बौछार कर सकती है? हरियाणा सरकार के कई मंत्रियों ने भी किसानों का अपमान किया। हुड्डा ने दावा किया कि इन कानूनों के अमल में आने से रोजमर्रा की जरूरत की सब्जियों और अनाज की जमाखोरी बढ़ेगी।उन्होंने कहा, इन कानूनों में किसी सुधार का कोई संकेत नहीं मिलता। इसलिए सरकार को इन्हें वापस लेना चाहिए। आप तत्काल संसद का सत्र बुलाकर चर्चा करें कि क्या सुधार लाना चाहते हैं। राज्यों से, संबंधित पक्षों से बात करनी चाहिए। अगर वो किसानों के हित में होगा तो हम उसका स्वागत करेंगे। हुड्डा ने कहा, कांग्रेस के घोषणापत्र में एपीएमसी का उल्लेख होने को लेकर भाजपा की ओर से तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। हमने मंडियों के विस्तार की बात की थी और यह किसानों के हित में था।
- नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत, कोविड-19 टीके के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।डी एस टी-सी आई आई भारत-पुर्तगाल प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2020 को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में लगभग 30 टीके विकास के विभिन्न चरणों में हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से दो टीकों का विकास अपने अंतिम चरण में है। ये टीके हैं-आई सी एम आर- भारत बायोटेक का कोवैक्सिन और भारतीय सीरम संस्थान का कोवीशील्ड।ये दोनों ही टीके परीक्षण के तीसरे चरण में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद इन टीकों के परीक्षण में शामिल है। ये दोनों ही टीके परीक्षण के तीसरे चरण में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद इन टीकों के परीक्षण में शामिल है।----
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश की डिजिटल क्षमता अपार है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान मोबाइल प्रौद्योगिकी के माध्यम से समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को मदद प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि भारत मोबाइल तकनीक की मदद से दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करेगा।इंडिया मोबाइल कांग्रेस के चौथे संस्करण को आज संबोधित करते हुए, श्री मोदी ने कहा कि मोबाइल तकनीक की मदद से लाखों भारतीयों को करोड़ों डॉलर का लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तकनीक की मदद से करोड़ों नकदी रहित लेनदेन सम्भव हुए। इस अवसर पर प्रधान मंत्री ने भारत को दूरसंचार उपकरणों के डिजाइन और उत्पादन का वैश्विक केन्द्र बनाने का आह्वान किया। उन्होंने फाइव-जी प्रणाली को समयबद्ध तरीके से हासिल करने के लिए सभी से मिलकर काम करने का आग्रह किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने मोबाइल फोन के उत्पादन में बहुत सफलता हासिल की है और देश इसके एक मुख्य केन्द्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना से दूरसंचार क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार अगले तीन वर्षों में हर गांव में हाई स्पीड फाइबर ऑप्टिक केबल कनेक्टिविटी प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है।मोबाइल और इंटरनेट संपर्क के क्षेत्र में प्रगति की सराहना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि देश में इस समय एक अरब से अधिक मोबाइल फोन और 75 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि कुल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में से आधे पिछले चार वर्षों के दौरान जुड़े हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की डिजिटल सम्भावनाएं असीमित हैं और हमें इस बारे में योजना बनानी होगी कि हम आगामी प्रौद्योगिकी क्रांति का कैसे बेहतर इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर शिक्षा और किसानों और छोटे व्यवसाइयों के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध कराना कुछ ऐसे लक्ष्य हैं जिन्हें डिजिटल तकनीक की मदद से हासिल किया जा सकता है।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की कनेक्टिविटी में तेजी से सुधार हो रहा है, लेकिन इसने हाल ही में गति पकड़ी है। उन्होंने कहा कि युवा वैज्ञानिक ऐसे कई उत्पादों पर काम कर रहे हैं जिनमें वैश्विक स्तर हासिल किया जा सकता है। उन्होंने 5 जी प्रौद्योगिकी को समय पर हासिल करने के लिए सबसे मिलकर काम करने का आग्रह किया।
- -पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 385 लोगों की मृत्यु हुईनई दिल्ली। भारत ने कोविड के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या में लगातार गिरावट के साथ, आज देश में सक्रिय मामलों का प्रतिशत चार से भी नीचे गिर गया है। लगभग 3 लाख 83 हजार सक्रिय मामलों के साथ यह प्रतिशत 3.96 हो गया है। एक महीने से अधिक समय तक संक्रमण की प्रतिदिन संख्या 50 हजार से कम रह गई है। देश में कोविड से ठीक होने वालों की दर 94.59 प्रतिशत हो गई है।91 लाख से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जो अब तक संक्रमित हुए लोगों का 9459 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 39 हजार से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त हुए। लगातार 11 वें दिन नए संक्रमित मामलों की संख्या ठीक होने वालों की संख्या से कम रही।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस समय 15 हजार से कम सक्रिय मामले हैं। कोविड से मरने वालों की दर 1.45 प्रतिशत रह गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 385 लोगों की मृत्यु हुई।इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में देश में 10 लाख 26 हजार से अधिक कोविड नमूनों का परीक्षण किया गया। अब तक लगभग 14 करोड़ 88 लाख कोविड नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। देश की परीक्षण क्षमता प्रतिदिन 15 लाख हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बड़ी संख्या में परीक्षणों से सकारात्मकता दर भी कम होकर 2.59 प्रतिशत हो गई है। देश में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रति दस लाख आबादी के लिए निर्धारित मानकों से पांच गुना अधिक दैनिक जांच की जा रही है।
- नई दिल्ली। ट्रांसपोर्टरों का संगठन एआईएमटीसी किसानों के भारत बंद के समर्थन में मंगलवार को देशभर में ट्रांसपोर्ट सेवाओं का परिचालन बंद रखेगा। संगठन पहले दिन से किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहा है।अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) देशभर के 95 लाख ट्रक परिचालकों और अन्य इकाइयों का प्रतिनिधित्व करने वाला शीर्ष संगठन है। एआईएमटीसी के अध्यक्ष कुलतरण सिंह अटवाल ने कहा, पहले सिर्फ उत्तर भारत के ट्रांसपोर्टरों ने भारत बंद में शामिल होने का निर्णय किया था। लेकिन ट्रांसपोर्ट संगठनों और यूनियनों की बैठक के बाद अब यह निर्णय लिया गया है कि देश के अन्य सभी हिस्सों में भी भारत बंद का समर्थन किया जाएगा। इसके चलते आठ दिसंबर 2020 को देशभर में ट्रकों का परिचालन निलंबित रहेगा।एआईएमटीसी ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय संगठनों की एक वर्चुअल बैठक में लिया गया। भारत बंद को समर्थन देने का फैसला सर्वसम्मति से हूआ है। एआईएमटीसीके पूर्व अध्यक्ष और मुख्य समिति के चेयरमैन बाल मलकित सिंह ने कहा कि ट्रक चालक विभिन्न जिलों के ट्रक टर्मिनलों पर शांतिपूर्ण धरना और विरोध प्रदर्शन का आयोजन करेंगे। खेती-किसानी को देश की जीवन रेखा की रीढ़ बताते हुए एआईएमटीसी ने कहा कि ट्रांसपोर्ट संगठन और उसके नेता देशभर के 739 जिलों और तालुकाओं में आगे आकर किसानों के भारत बंद का समर्थन करेंगे। साथ ही जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपने की भी कोशिश करेंगे।----
- नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने आज एक मुठभेड़ के बाद शहर के शकरपुर इलाके से पांच संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि इनमें से दो पंजाब के और तीन कश्मीर के हैं।उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी से पता चलता है कि कैसे कश्मीर में आईएसआई खालिस्तान आंदोलन को आतंकवाद से जोडऩे की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने संदिग्ध आतंकवादियों के कब्जे से लगभग दो किलोग्राम हेरोइन, हथियार और एक लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों कश्मीरी व्यक्ति हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करते थे।श्री कुशवाहा ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से गुरजीत सिंह भूरा और सुखदीप गैंगस्टर हैं और इनका पाकिस्तान स्थित आईएसआई से संबंध है। उन्होंने कहा कि इनका इस्तेमाल सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने और आतंकवाद के खिलाफ खड़े लोगों का मनोबल गिराने के लिए किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि ये दोनों शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह भिखीविंड की हत्या में भी शामिल थे।