- Home
- देश
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 29 तारीख को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 71 वीं कड़ी होगी।एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि जीवन यात्रा को प्रेरित करने वाली कई कहानियां और रोचक जानकारियां उन्हें पहले से ही मिली हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों से नमो ऐप, माइ गॉव पर अपने विचार साझा करने को कहा है।1 8 0 0 -1 1- 7 8 0 0 पर हिंदी या अंग्रेजी में अपने संदेश रिकार्ड कराए जा सकते हैं। लोग 1 9 2 2 पर मिस कॉल कर एसएमएस के जरिए अपने सुझाव प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं। रिकार्ड किए गए कुछ संदेश प्रसारित भी किए जा सकते हैं।
- फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश। उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के कारण मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गयी।पुलिस ने बताया कि शेखपुरा निवासी नवी चंद (30) और संजय यादव (32) की सुबह में इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि अवधेश (34) ने शाम में दम तोड़ दिया। नवी चंद और संजय यादव दोनों रिश्तेदार थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार ने बताया कि तीनों ने सोमवार की शाम शराब का सेवन किया था और उसके बाद से उनकी स्थिति बिगडऩे लगी। कुमार के मुताबिक नवी और संजय के परिजनों ने कहा है कि दिल का दौरा पडऩे से दोनों की मौत हुई । पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है । जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि मामले की एसडीएम से जांच कराई जा रही है और इसमें आबकारी विभाग को भी शामिल किया गया है। (सांकेतिक फोटो)
- नई दिल्ली। भारत बायोटेक ने कोविड-19 के टीके- कोवैक्सीन का तीसरा परीक्षण शुरू करने की घोषणा की है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की भागीदारी से किया जाने वाला यह परीक्षण 26 हजार वोलेंटियर पर किया जाएगा।यह भारत में कोविड-19 के टीके के लिए किया जाने वाला सबसे बड़ा क्लीनिकल परीक्षण है। इस परीक्षण को www.ctri.nic.in पर पंजीकृत किया गया है। भारत के औषध महानियंत्रक ने इसे स्वीकृति दे दी है। कोवैक्सीन के पहले और दूसरे क्लीनिकल परीक्षण में एक हजार विषयों का विश्लेषण किया गया था। भारत बायोटेक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान के सहयोग से कोवैक्सीन टीका बना रही है।--
- सागर/भोपाल। सागर जिले के राहतगढ़ थानांतर्गत बीना नदी पर स्थित जलप्रपात पर मंगलवार को पिकनिक मनाने गए दो परिवारों के छह सदस्य नहाते समय अचानक पानी में डूब गए। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती को सुरक्षित निकाल लिया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि सागर के इतवारी टोरी निवासी नजीर खान (38) अपनी पत्नी, तीन बेटियों, एक बेटे और सिलवानी से आए अपने रिश्तेदार की दो बेटियों और एक बेटे के साथ (कुल नौ लोग) ऑटोरिक्शा से राहतगढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गए थे। उन्होंने कहा कि जब नजीर की पत्नी, उसका बेटा (9) और सिलवानी से आया रिश्तेदार का बेटा (8) नदी किनारे खाना बनाने में व्यस्त थे, उसी समय नजीर पांचों लड़कियों के साथ नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र में नहाने चला गया। सिंह ने बताया कि इसी दौरान हादसे में नजीर व पांच लड़कियां पानी में डूबने लगी।उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा शोर मचाने पर पुलिस का बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और नजीर की एक बेटी नाजिरा (16) को बचा लिया, लेकिन नजीर (48), उसकी दो अन्य बेटियां रूबी (13) एवं नसीम (19 तथा उसके रिश्तेदार राज खान की दो बेटियों रोजी (15) एवं हिना की पानी में डूबने से मौत हो गई। सिंह ने बताया कि चार शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं और एक की तलाश जारी है।मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के राहतगढ़ जलप्रपात में पिकनिक मनाने गये परिवारों के पांच सदस्यों की डूबने से मृत्यु होने पर गहन शोक व्यक्त किया है। चौहान ने सागर जिला प्रशासन को प्रावधान अनुसार राहत सहायता देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने डूबने से मृत व्यक्तियों के परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है। (सांकेतिक फोटो)
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज दुनिया के सामने सबसे बड़ी समस्या आतंकवाद की है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो देश आतंकवादियों को संरक्षण और मदद दे रहे हैं, उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। श्री मोदी मंगलवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि रूस के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ ब्रिक्स की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपने नेतृत्व में भी इस नीति को और आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि भारत जब ब्रिक्स का नेतृत्व संभालेगा तो डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं और पारंपरिक दवाओं को ब्रिक्स देशों में बढ़ावा देगा।प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि अपने मज़बूत औषधि क्षेत्र की बदौलत भारत कोविड महामारी के प्रकोप के दौर में डेढ़ सौ से अधिक दशों को दवाएं उपलब्ध कराने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि भारत की टीका-निर्माण और इन्हें उपलब्ध कराने की क्षमता से भी समूची मानवता को फायदा होगा।प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भारत, ब्रिक्स के अपने सहयोगियों से मदद की उम्मीद करता है। उन्होंने कहा कि कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठन आज के वक्त की ज़रूरतों के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं और विश्व व्यापार संगठन, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी संस्थाओं में सुधार की आवश्यकता महसूस की जा रही है।श्री मोदी ने कहा कि भारत बहुपक्षीयता की धारणा पर विश्वास करता आया है और भारतीय परंपरा में समूचे विश्व को अपना परिवार माना जाता है। उन्होंने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित जीवन मूल्यों के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध है। श्री मोदी ने कहा कि इस साल के सम्मेलन का मुख्य विषय-- वैश्विक स्थिरता, साझा सुरक्षा और नवाचार आधारित विकास, केवल समसामयिक महत्व के विषय नहीं हैं, बल्कि यह भविष्य पर भी आधारित है। उन्होंने कहा कि दुनिया में बड़े भू-रणनीतिक बदलाव हो रहे हैं जिनका असर वैश्विक स्थिरता, सुरक्षा और विकास पर पड़ेगा।प्रधानमंत्री मोदी ने द्वितीय विश्वयुद्ध में शहीद हुए सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारत के 25 लाख सैनिकों ने यूरोप, अफ्रीका तथा दक्षिण पूर्व एशिया जैसे अनेक मोर्चों में दूसरे विश्वयुद्ध में हिस्सा लिया।
- कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में चकेरी की मवैयया चौकी पर तैनात भारतीय वायुसेना के एक जवान ने अपनी इंसास राइफल से खुद को कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। चकेरी थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि केरल के रहने वाले वायु सैन्य कर्मी विनिल पी. पाथरोब (29) चकेरी की मवैयया चौकी पर तैनात थे और सोमवार को उन्होंने खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उनके साथी कर्मी घटनास्थल की ओर दौड़े तो वहां उन्हें खून से लथपथ पाया। पुलिस के अनुसार अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। उनके परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
- नयी दिल्ली। भारत और लक्जमबर्ग के बीच वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से गुरुवार को को होने वाले सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने समकक्ष जेवियर बेटेल के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसके मुताबिक यह भारत और लक्जमबर्ग के बीच पिछले दो दशकों इस प्रकार का पहला सम्मेलन होगा जिसमें सिर्फ दोनों शामिल रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा, दोनों नेता इस दौरान कोविड-19 के बाद के विश्व की स्थिति को लेकर भारत और लक्जमबर्ग के बीच सहयोग को मजबूती प्रदान करने सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों पर चर्चा करेंगे। दोनों नेता आपसी हित से जुड़े अंतरराष्ट्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।'' भारत और लक्जमबर्ग के बीच हाल के वर्षों में उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान का सिलसिला जारी रहा है। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच अब तक तीन बार मुलाकातें भी हो चुकी हैं। लक्जमबर्ग विश्व के प्रमुख वित्तीय केंद्रों में एक है। कई भारतीय कंपनियों ने लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज में ‘‘ग्लोबल डिपाजटॉरी रिसीट'' के माध्यम से वित्तीय संसाधन जुटाए हैं।
- नई दिल्ली। सतह से आकाश में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल प्रणाली-क्यूआरएसएएम का आज ओडिसा में चांदीपुर तट पर स्थित परीक्षण केंद्र से दूसरा सफल परीक्षण किया गया। इससे पहले, 13 नवम्बर को भी क्यूआरएसएएम का पहला सफल परीक्षण हुआ था। आज का हवाई परीक्षण उच्च क्षमता वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य बंशी पर किया गया।पहले रडारों ने लंबी दूरी से लक्ष्य की पहचान की और जब यह लक्ष्य रडार पर निशाने पर आ गया तो कम्प्यूटर से स्वचालित तरीके से मिसाइल दागी गई। परीक्षण के दौरान रडार के जरिए मिसाइल को लगातार निर्देशित किया गया। मिसाइल को दागे जाने के बाद यह अपने लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गई और इस पर लगे हथियार सक्रिय हो गये। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सतह से आकाश में मार करने वाली क्यूआरएसएएम के दो सफल परीक्षणों के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ को बधाई दी है। अपने ट्वीट संदेश में रक्षा मंत्री ने कहा है कि 13 नवंबर को किए गए पहले परीक्षण में मिसाइल की रडार और अन्य क्षमताओं का सफल परीक्षण किया गया था। आज के परीक्षण से ठिकाने का पता लगाकर अचूक निशाना लगाने की इसकी क्षमता साबित हो गई है।
- नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र से बाजार वाले इलाकों में लॉकडाउन लगाने का अधिकार मांगा, जो कि कोविड-19 के हॉटस्पॉट बन सकते हैं। साथ ही शादी समारोह में 200 लोगों के शिरकत करने के आदेश को वापस लेने का भी अनुरोध किया है।केजरीवाल ने मीडिया को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने उप राज्यपाल को शादी समारोह में 200 की बजाय अब केवल 50 लोगों को ही शिरकत करने की अनुमति देने के संबंध में एक प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार, केन्द्र और सभी एजेंसियां राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति को नियंत्रति करने के लिए दोगुना प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, हम केन्द्र सरकार को दिल्ली सरकार को बाजार वाले इलाकों में लॉकडाउन लगाने का अधिकार देने के लिए एक प्रस्ताव भेज रहे हैं, जो कि कोविड-19 के हॉटस्पॉट बन सकते हैं।केजरीवाल ने केन्द्र सरकार का इस बेहद मुश्किल समय में दिल्ली के लोगों की मदद करने के लिए शुक्रिया भी अदा किया और दिल्लीवासियों से हाथ जोड़कर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन का अनुरोध किया। दिल्ली में 28 अक्टूबर के बाद से कोरोना वायरस के मामलों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जब पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे। बुधवार को यहां आठ हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे। वहीं, गुरुवार को बीते पांच महीने में पहली बार सर्वाधिक 104 लोगों की मौत हुई थी।
- बैतूल। जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर चोपना थानांतर्गत तवा काठी ग्राम के पास तेज गति से जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। हादसे में इसमें सवार पांच मजदूरों सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चोपना के थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि तवा नदी पर बने पुल से सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात सरिया से भरा ट्रक रैलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गया। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें ट्रक चालक एवं पांच मजदूर शामिल हैं। नदी में जहां पर ट्रक गिरा, वहां पर बहुत ही कम पानी था। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक में रखे सरिये अलग कर छह शवों को बाहर निकाला। रघुवंशी ने बताया कि मृतकों की पहचान रिकेश (25), बबलू भलावी (24), दिलीप उइके (26), संजू बटके (40), मुन्ना सलाम (24) और ट्रक चालक मनोहर साहू (38) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि ये मजदूर पिपरी गांव के निवासी थे, जबकि ट्रक मुलताई का है। रघुवंशी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में चोपना थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
- बदरीनाथ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड में उनके समकक्ष त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार सुबह यहां पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना की। दोनों मुख्यमंत्रियों ने करीब 15 मिनट तक पूजा की और इस दौरान भगवान बदरीनाथ से सभी लोगों की कुशलता की कामना की। बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी पंडित भुवन चंद्र उनियाल ने 'भाषा' को बताया कि योगी और रावत ने वेद ॠचाओं के साथ 'सर्वे भवन्तु सुखिन:' का संकल्प कर पूजा संपन्न की। बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूरी एवं उनके सहयोगी डिमरी पंडित तथा वेदपाठियों की उपस्थिति में पूजा संपन्न हुई। इससे पहले, दोनों मुख्यमंत्री सुबह चमोली जिले के गौचर से हैलीकॉप्टर द्वारा बदरीनाथ पहुंचे जहां स्थानीय वाद्ययंत्रों के साथ उनकी अगवानी की गयी ।
- पटना। बिहार में नवनिर्वाचित 17वीं विधानसभा का पहला सत्र 23 नवंबर से शुरू होगा। सत्र का समापन इसी महीने 27 तारीख को होगा।यह फैसला नव-गठित राज्य मंत्रिमंडल की आज पटना में हुई पहली बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई इस बैठक में मंत्रिपरिषद के अन्य सभी 14 सदस्य उपस्थित थे।इस बीच बिहार में मंत्री स्तरीय विभागों का आबंटन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह, सतर्कता और सामान्य प्रशासन विभाग अपने पास बरकरार रखे हैं। भारतीय जनता पार्टी के पास पहले की तरह ही वित्त, स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व और भूमि सुधार जैसे प्रमुख विभाग हैं।जनता दल यूनाइटेड के पास ग्रामीण विकास, शिक्षा, संसदीय मामले, जल संसाधन, ऊर्जा, निषेध, आबकारी, पंजीकरण और योजना तथा विकास संबंधी विभाग होंगे। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद वित्त, वाणिज्य और आपदा प्रबंधन विभाग संभालेंगे। इसके अलावा, उनके पास शहरी विकास और आवासन विभाग, सूचना और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण विभाग, वन तथा जलवायु परिवर्तन जैसे महत्?वपूर्ण विभाग भी होंगे। उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को उद्योग, पंचायती राज, पिछडा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मिले हैं। नीतीश सरकार का गठन हो चुका है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश समेत 15 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है।
-
चंडीगढ़। पंजाब के संगरूर में मंगलवार को सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मारे गए लोगों की कार ट्रक से टकरा गई थी। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। लोगों को निकलने का मौका नहीं मिला। कार भी जलकर राख हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा संगरूर-सुनाम रोड पर मंगलवार सुबह हुआ। कार में सवार पांचों लोग मोगा जिले के रहने वाले थे। सोमवार को वे शादी की सालगिरह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संगरूर के दिड़बा शहर गए थे। वहां से लौटने के दौरान उनकी कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रक का डीजल टैंक फट गया, जिससे कार में आग लग गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मारे गए लोगों की पहचान मोगा के टल्लेवाल के रहने वाले बलविंदर सिंह, नानक नगर के कुलतार सिंह, ग्रीन फील्ड कालोनी के कैप्टन सुखविंदर सिंह, रामुवालिया के सुरिंदर सिंह और चमकौर सिंह के तौर पर हुई है।
-
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां दो सगी बहनों (12 साल और 8 साल) का शव सोमवार रात गांव के बाहर तालाब में मिला। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को तालाब से बाहर निकलवाया। घटना असोथर थाना इलाके की है। एसपी प्रशांत वर्मा समेत कई थानों की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार सोमवार शाम दोनों बहनें चने का साग लेने के लिए खेतों की तरफ गई थीं। जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटीं तो खोजबीन की। देर रात दोनों का शव तालाब में मिला। दोनों बहनों के हाथ पुआल से बंधे थे। सिर और कान पर किसी धारदार हथियार से चोट के निशान थे। दोनों बच्चियों की एक-एक आंख भी फोड़ दी गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
प्रयागराज रेंज के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को सभी पहलुओं की बारीकी से जांच के आदेश दिए हैं। एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि असोथर थाना क्षेत्र में छिछनी गांव के तालाब में दो नाबालिग बच्चियों की लाश मिली। जांच चल रही है।
-
मुरादनगर। गाजियाबाद के पास मुरादनगर में गंगनहर के किनारे अबूपूर के पास सामने से आ रहे ट्रक से एक कार जा टकराई। कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में ट्रक के चालक, परिचालक सहित तीन लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कार दिल्ली से बिजनोर की तरफ जा रही थी।
- कश्मीर के चार जिलों में हिमस्खलन की चेतावनीनयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले विभिन्न क्षेत्रों में बर्फ की चादर बिछ गयी है। पर्यटन स्थल कुफरी, मनाली और औली में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। वहीं बारिश के बाद दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में तापमान गिर गया है। केंद्रशासित प्रदेश में भारी बर्फबारी और भूस्खलन के बाद रामबन जिले में महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया और कश्मीर में प्रशासन ने चार जिलों-कुपवाड़ा, बांदीपुर, बारामुला और गांदेरबल के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ और यमुनोत्री धाम को सर्दी के लिए बंद कर दिया गया। दिल्ली में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम का सबसे कम तापमान है। हालांकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव को अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का कारण बताया है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जाने का अनुमान है । हरियाणा और पंजाब में कई स्थानों पर बारिश होने से तापमान गिर गया है। चंडीगढ़ समेत कुछ स्थानों पर सोमवार सुबह भी बारिश हुई ।शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पिछले 24 घंटों में शिमला जिले के कुफरी में सात सेंटीमीटर बर्फबारी हुई जबकि कुल्लू जिले के मनाली में दो सेमी बर्फबारी हुई। उन्होंने बताया कि सांगला में 25 सेमी बर्फबारी हुई, जबकि गोंदला में 20 सेमी, खदराला में 18 सेमी, काल्पा में 5.6 सेमी और केलांग में 4 सेमी बर्फबारी हुई। इसके अलावा, राजधानी शिमला सहित राज्य के कई अन्य क्षेत्रों में बारिश हुई। शिमला में 21.6 मिलीमीटर बारिश हुई। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने सिंथल दर्रे में भारी बर्फबारी के बीच फंसे 10 लोगों को बचाया । जवाहर टनल के आसपास बर्फबारी और रामबन जिले में कई स्थानों पर भूस्खलन होने से जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को सोमवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।
- भदोही । भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में एक व्यक्ति ने पड़ोसी के छह साल के मासूम बच्चे की गंड़ासे से कथित रूप से गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने सोमवार को बताया कि बदरी गांव का आरोपी त्रिलोकी गत दिवस अपनी भाभी से मारपीट कर रहा था, तभी उसका पड़ोसी रामकेवल उसकी भाभी को बचाने गया, जिससे नाराज़ होकर आरोपी त्रिलोकी ने रामकेवल से झगड़ा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि इसी बात को लेकर आज सुबह आरोपी त्रिलोकी और रामकेवल के बीच पुन: विवाद हो गया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार राम केवल के परिवार के लोग जब खेत पर गये थे तभी आरोपी त्रिलोकी एक गंड़ासा लेकर उसकी झोपड़ी में घुसा और छह साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
-
चौथे धाम बद्रीनाथ के कपाट 19 तारीख को होंगे बंद
केदारनाथ। उत्तराखंड के दो धाम केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। रविवार को गंगोत्री मंदिर के कपाट बंद हुए थे। इस तरह चार में से तीन धाम के कपाट बंद हो चुके हैं। चौथे धाम बद्रीनाथ के कपाट 19 तारीख को बंद होंगे। तब तक भक्त बद्रीनाथ के दर्शन कर सकते हैं। इस साल केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या सबसे कम रही। कोरोना महामारी के कारण महज 1.35 लाख लोग ही यहां पहुंचे, जबकि 2019 में 9.5 लाख लोग आए थे।
केदारनाथ और यमुनोत्री में सोमवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ मंदिर सुबह 3 बजे खुल गया था। यहां मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने भगवान की समाधि पूजा की। 6.30 बजे भगवान भैरवनाथजी को साक्षी मानकर गर्भगृह को बंद किया गया और 8.30 बजे सभा मंडप, मुख्य द्वार बंद कर दिए गए हैं। दोपहर में यमुनोत्री धाम के कपाट भी विशेष पूजा के बाद बंद किए गए। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि इस साल 1 लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों ने केदारनाथ के दर्शन किए हैं।
रामपुर रवाना हुई भगवान की डोली
सोमवार सुबह सुबह कपाट बंद होने के बाद भगवान की डोली रामपुर के लिए रवाना हुई। 17 नवंबर को भगवान की डोली (पालकी), गुप्तकाशी, विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी। 18 तारीख को उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पहुंच जाएगी। इसके बाद केदारनाथ की शीतकालीन पूजाएं इसी मंदिर में की जाएंगी।
मां यमुना की डोली
यमुनोत्री के कपाट बंद होने के बाद मां यमुना की डोली खरसाली पहुंचती है। खरसाली को मां यमुना का मायका कहा जाता है। ठंड के दिनों में यमुनाजी यहीं वास करती हैं। भक्तों द्वारा माता की शीतकालीन पूजा खरसाली में ही की जाती है। इस साल करीब हजार लोगों ने यमुनोत्री धाम में दर्शन किए हैं।
अन्य मंदिरों की कपाट बंद होने की स्थिति
बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर की शाम 3.35 बजे बंद होंगे। द्वितीय केदार मध्यमहेश्वर के कपाट 19 की सुबह 7 बजे बंद हो रहे हैं। मध्यमहेश्वर मेला 22 को आयोजित होगा। तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट भी बंद हो चुके हैं। -
कोविड-19 नियमों का पालन जरूरी
मुंबई। महाराष्ट्र में आठ महीनों से बंद शिरडी व सिद्धिविनायक मंदिर समेत तमाम धार्मिक स्थल सोमवार से एक बार फिर खुल गए। राज्य सरकार ने इस बात का ऐलान किया है। धार्मिक स्थलों पर जाने के दौरान श्रद्धालुओं को मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करना भी अनिवार्य होगा।
सिद्धिविनायक मंदिर में रोज एक हजार को प्रवेश
मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में सोमवार से प्रतिदिन केवल 1000 श्रद्धालुओं को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। श्रद्धालुओं को मोबाइल एप के माध्यम से पूजा के लिए अलग-अलग समय दिया जाएगा। यह जानकारी रविवार को इसके अध्यक्ष आदेश बांडेकर ने दी। बांडेकर ने बताया कि सिद्धिविनायक ट्रस्ट ने एक मोबाइल एप विकसित किया है जिसके माध्यम से सोमवार से श्रद्धालु दर्शन के लिए समय बुक कर सकते हैं। उन्होंने कहा, श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए अपने मोबाइल फोन पर श्री सिद्धिविनायक मंदिर एप डाउनलोड करना होगा। उन्हें ब्यौरा भरना होगा और समय बुक करना होगा जिसके बाद निर्धारित समय के साथ क्यूआर कोड का सृजन होगा। दिन भर में एक हजार लोगों के लिए क्यूआर कोड का सृजन किया जाएगा।
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पिकअप नदी में गिर गई है। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नदी में गिरी गाड़ी से शव बाहर निकाले।
सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ठाकुर ने बताया कि चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मंडी के पास पुलघराट इलाके में सुकेत खड्ड नदी में एक पिकअप के गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना देर रात करीब 3 बजे हुई। हादसे में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। हादसे में मरने वाले सभी लोग बिहार से आए मजदूर बताए जा रहे हैं जिनकी पहचान की जा रही है। पिकअप चालक को अस्पताल भर्ती करवा दिया है जिसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि ये मजदूर देर रात ही बस स्टैंड पर बिहार से आकर उतरे थे और उसके बाद इन्हें लेने ठेकेदार की गाड़ी आई लेकिन पुल घराट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई। जिससे पीछे बैठे सभी सात लोगों की मौत हो गई। सभी शवों को जोनल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है और उनके परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है।
हिमाचल में हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट पर लिखा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुख हुआ है। सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं । -
मुंडन कराने बिहार के मैरवा जा रहा था परिवार
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में सोमवार सुबह नेशनल हाईवे-233 पर बढया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 3 बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच एक ही परिवार के हैं। दुर्घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दो घायलों की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सूचना पाकर पहुंचे चौकी प्रभारी राजेश शुक्ला ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।
चौकी प्रभारी श्री शुक्ला ने बताया कि कपिलवस्तु कोतवाली इलाके के रक्सौल निवासी अनिल मुंडन संस्कार करवाने के लिए मैरवा, बिहार जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े चार बजे जैसे ही वे मधुबेनिया कस्बे के पास बढया गांव के पास पहुंचे, अचानक कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर पलट गई। हादसे में आठ साल की शिवांगी, तीन साल का हिमांशु, 16 साल का उमेश, 52 साल की सावित्री देवी, 67 साल की सरस्वती और 45 साल की कमलावती की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि परिवार दो बच्चों का मुंडन कराने के लिए मैरवा जा रहा था। उनमें शिवांशु व हिमांशु शामिल हैं। हिमांशु की मौत हो चुकी है। शिवांशु का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद डीएम दीपक मीणा, एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। - नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के अंदर कोविड महामारी के बढ़ते मामलों और उनके इलाज के लिए चिकित्सा संबंधी बुनियादी ढांचे की समीक्षा करने के लिए रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाकर दो-गुना करने और दिल्ली में प्रयोगशालाओं की क्षमता का अधिक से अधिक उपयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोविड के प्रकोप की आशंका वाले स्थानों पर स्वास्थ्य मंत्रालय तथा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की मोबाइल टेस्टिंग वैनों को तैनात किया जाएगा।गृह मंत्री ने एक ट्वीट संदेश में कहा है कि दिल्ली में अस्पतालों की क्षमता तथा उनमें बुनियादी ढांचे की उपलब्धता में बढ़ोतरी की जानी चाहिए। उन्होंने गम्भीर कोविड रोगियों के इलाज के लिए धौला कुआं में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के कोविड अस्पताल में 250 से 300 आइ.सी.यू. बेड और शामिल किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड की उपलब्धता बढ़ाने के लिए छतरपुर के दस हजार बेड वाले कोविड सेंटर को और सशक्त किया जाएगा। उन्होंने दिल्ली नगर निगम के कुछ चिन्हित अस्पतालों को हल्के-फुल्के लक्षण वाले विशेष कोविड उपचार अस्पतालों के रूप में परिवर्तित करने की भी जानकारी दी।श्री शाह ने कहा कि कोविड-19 के इलाज की सुविधाओं मरीजों की भर्ती की स्थिति का निरीक्षण करने और सही स्थिति दर्शाने के लिए, बहु-विभागीय टीमें, दिल्ली के सभी निजी अस्पतालों में जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिन्हें कोविड होने का खतरा अधिक है उनकी लगातार निगरानी की जानी चाहिए ताकि रोकथाम उपायों को लागू करने में कोई कमी न रह जाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ने कोरोना से लडऩे में देश और दिल्ली की जनता के साथ बहुत सहयोग किया है और नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को देखते हुए इन बलों से अतिरिक्त डॉक्टर और पैरा मेडिक स्टाफ उपलब्ध कराने का निर्णय किया है और उन्हें शीघ्र ही विमानों से दिल्ली लाया जायेगा।बैठक में घर पर ही होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे कोविड-19 रोगियों की ट्रैकिंग करने तथा उन्हें मेडिकल चिकित्?सा की आवश्?यकता पडऩे पर तुरंत कोविड अस्पतालों में शिफ्ट करने की जरूरत पर विशेष रूप से बल दिया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों के जीवन को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि गंभीर कोरोना मामलों में प्लाज्मा डोनेशन और प्रभावित व्यक्तियों को प्लाज्मा प्रदान किए जाने के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने के निर्देश दिया गया है। नीति आयोग सदस्य डॉ. वी के पॉल, नई दिल्ली के एम्स के निदेशक और आइसीएमआर के महानिदेशक के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय समिति इसपर जल्द ही रिपोर्ट देगी।गृहमंत्री ने कहा कि दिल्ली में अधिक से अधिक लोगों की जान बचने के लिए केंद्र सरकार दिल्ली को ऑक्सीजन सिलिंडर सहित सभी जरूरी स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है, इसलिए लोगों को बचाव के तौर-तरीके बताने के लिए उनके साथ संवाद कायम करने की कार्यनीति अपनानी चाहिए।---
- श्रीनगर। पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को जम्मू- कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगते कई सेक्टरों में बिना उकसावे के गोलाबारी की जिससे जानमाल का बड़ा नुकसान हुआ। सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।जम्मू- कश्मीर के गुरेज और उरी सेक्टरों के बीच नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया जिसमें पांच सुरक्षाकर्मियों समेत 11 लोग मारे गये। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना के ढांचों को बड़ा नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तान की गोलाबारी से सेना के चार कर्मी और सीमा सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया तथा छह नागरिकों की जान चली गयी। बीएसएफ के महानिरीक्षक (कश्मीर) राजेश मिश्रा ने कहा, पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के भारी गोलाबारी की लेकिन सेना एवं बीएसएफ ने बहादुरी से उनका मुकाबला किया एवं उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान की कई सुरक्षा चौकियां ध्वस्त कर दी गयीं।वे बीएसएफ के उपनिरीक्षक राकेश डोभाल के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बात कर रहे थे। डोभाल पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गये थे। मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण भारतीय क्षेत्र में जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि गोलाबारी में घायल होने के बाद भी डोभाल ने डटकर मुकाबला किया और वह सबसे बड़ी श्रद्धांजलि के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय क्षेत्र में घुसने के लिए नियंत्रण रेखा के पार करीब 250-300 आतंकवादी तैयार थे। उन्होंने कहा, बीएसएफ समेत सुरक्षा बल उनकी मंशा नाकाम करने में सफल रहे हैं और हम ऐसा करते रहेंगे। बीएसएफ के अधिकारी ने कहा कि मानवाधिकार संगठनों को पाकिस्तान की भारी गोलाबारी में नागरिकों की हुई मौतों और आम लोगों की संपत्तियों को हुए नुकसान का संज्ञान लेना चाहिए। (फाइल फोटो)
- वाराणसी। काशी में आज अन्नकूट पर्व के मौके पर मंदिरों में 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाता है। काशी विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा के दरबार मे 101 क्विंटल प्रसाद का भोग लगाया गया। काशी के मंदिरों में 56 व्यंजनों का भोग लगाने की सदियों पुरानी परंपरा है। देश के प्रमुख मंदिरों में शुमार काशी विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा का मंदिर 101 क्विंटल पकवान से सजाया गया। 358 सालों से ये परंपरा चली आ रही है।द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 500 किलो लड्डुओं से बाबा का दरबार आकर्षण ढंग से सजाया गया। इसके साथ ही मगदल, मूंग का हलुआ, काजू की बर्फी, बूंदी लड्डू, बालूशाही, खुरमा, काजू का हलवा, भांग की बर्फी और विभिन्न प्रकार के नमकीन के साथ 16 प्रकार के पकौड़ी और कच्चे-पक्के अनाज से मंदिर को सजाया गया। मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी पीयूष तिवारी ने बताया कि 651 किलो मिठाइयों से बाबा का दरबार सजाया गया है। इसके अलावा नमकीन,पकौड़ी और भोग के प्रसाद लगाया है।80 क्विंटल भोग का लगा प्रसादअन्न की देवी अन्नपूर्णा के दरबार में भी 80 क्विंटल प्रसाद का भोग लगाया गया। इन भोग प्रसाद में कच्चे और पक्के भोजन भी शामिल किए गए है। देवी के मंदिर में अकेले 21 क्विंटल लड्डू शामिल है। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पूरी ने बताया कि देवी को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया। अनादि काल से ये परंपरा चली आ रही है।---
- औरंगाबाद। महाराष्ट्र के बीड जिले में युवक के खिलाफ अपनी प्रेमिका पर तेजाब फेंकने और फिर पेट्रोल डालकर उसे जलाने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी । इस हमले में प्रेमिका की मौत हो गई है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार की है । उन्होंने बताया कि हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हमला क्यों किया गया । पुलिस ने बताया कि महिला प्रदेश के नांदेड़ जिले के शेलगांव की रहने वाली थी । वह पुणे से आरोपी के साथ अपने शहर जा रही थी जिसकी पहचान अविनाश राजुरे (25) के रूप में की गयी है।बीड जिले के नेकनुर थाने के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यात्रा के दौरान दोनों जिले के यलंब घाट स्थित एक सुनसान स्थान पर रूके जहां आरोपी ने महिला पर तेजाब फेंका और बाद में पेट्रोल डालकर उसे जलाने का प्रयास किया । पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया । अधिकारी ने बताया कि इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी । अधिकारियों ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। (सांकेतिक फोटो)