- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली। व्हॉट्सएप ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने व्हॉट्सएप खातों को कंप्यूटर से जोड़ने वाले प्रयोगकर्ताओं के लिए एक अतिरिक्त बायोमीट्रिक सुरक्षा परत (लेयर) लाने जा रही है। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि नए सुरक्षा फीचर के तहत वह मोबाइल फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध चेहरे या फिंगरप्रिंट के अनलॉक का इस्तेमाल करेगी। व्हॉट्सएप ने ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘व्हॉट्सएप वेब या डेस्कटॉप को अपने व्हॉट्सएप खाते से जोड़ने के लिए आपको अपने फोन पर चेहरे या फिंगरप्रिंट अनलॉक का इस्तेमाल करना होगा। उसके बाद आपको फोन से क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा जिससे बाद यह कंप्यूटर से जुड़ेगा। इससे कोई अन्य बिना आपकी मौजूदगी के उपकरण को आपको व्हॉट्सएप खाते से जोड़ पाए, इसकी संभावना काफी सीमित हो जाएगी।
- नयी दिल्ली। जापानी ऑटो विनिर्माता होंडा ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में अपने कारोबार को मजबूत करने के लिए बाईं ओर चलने वाले देशों को निर्यात शुरू कर दिया है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी सेडान का निर्यात गुजरात के पिपावाव बंदरगाह और चेन्नई के एन्नोर बंदरगाह से शुरू किया है। एचसीआईएल ने अगस्त 2020 में दक्षिण अफ्रीका को सिटी सेडान का निर्यात किया था और अक्टूबर 2020 से नेपाल और भूटान को भी निर्यात शुरू किया गया, लेकिन इन देशों में यातायात दाईं ओर से चलता है। एचसीआईएल के अध्यक्ष और सीईओ गाकू नाकानिशी ने कहा कि भारत में होंडा सिटी सेडान ने एक मानक स्थापित किया है और बाईं ओर चलने वाले मॉडल का निर्यात शुरू होने से भारतीय कारोबार को मजबूती मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने राजस्थान के तपुकरा में एक विश्व स्तरीय विनिर्माण संयंत्र बनाने के लिए निवेश किया है, जहां से दाईं ओर और बाईं ओर चलने वाली गाड़ियों का विनिर्माण किया जा सकता है।
- मुंबई। शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 536 लुढ़क कर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और एचयूएल में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 535.57 अंक यानी 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,874.36 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र है, जब बाजार में गिरावट आयी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 149.95 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,817.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में एचयूएल का शेयर रहा। इसमें करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें मारुति सुजकी, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व शामिल हैं। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, एसबीआई, ओएनजीसी और आईसीसीआई बैंक शामिल हैं।रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति मामलों के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ''मुख्य रूप से बजट से पहले निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण घरेलू बाजार में गिरावट आ रही है।'' कारोबारियों के अनुसार हाल में विदेशी संस्थागत निवेशकों की घरेलू पूंजी बाजार से पैसा निकाले जाने से भी निवेशक धारणा पर असर पड़ा है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से बिकवाल बने हुए हैं। शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार एफपीआई ने बुधवार को 1,688.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहें। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
-
नई दिल्ली। एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने रितेश तिवारी को अपना मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। वहीं कंपनी के मौजूदा सीएफओ श्रीनिवास पाठक को मूल कंपनी यूनिलीवर के लंदन स्थित मुख्यालय भेज दिया गया है। तिवारी फिलहाल उपाध्यक्ष वित्त -वैश्विक प्रदर्शन प्रबंधन हैं। एचयूएल ने बयान में कहा, तिवारी, श्रीनिवास पाठक का स्थान लेंगे। पाठक यूनिलीवर के लंदन स्थित मुख्यालय में ईवीपी वित्तीय नियंत्रण एवं जोखिम प्रबंधन का पद संभालेंगे।
-
नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के बीमित व्यक्तियों (आईपी) को एक अप्रैल से सभी 735 जिलों में ईएसआई योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। फिलहाल ईएसआईसी के आईपी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं 387 जिलों में पूर्ण रूप से और 187 जिलों में आंशिक रूप से उपलब्ध हैं। 161 जिलें ऐसे हैं जहां ये सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। ईएसआईसी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबीपीएमजेएवाई) के तहत पैनल में आने वाले अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के जरिये स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराता है। इस बारे में करार पर कछ महीने पहले करार हुआ था। ईएसआईसी की स्थायी समिति के सदस्य एस पी तिवारी ने कहा, स्थायी समिति की बुधवार को हुई बैठक में एक व्यवस्था के क्रियान्वयन के लिए बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके तहत एबीपीएमजेएकवाई के पैनल में आने वाले अस्पताल आईपी को एक अप्रैल, 2021 से देश के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।
- नई दिल्ली। अंतरिक्ष विभाग और रक्षा मंत्रालय ने 5जी सेवाओं के लिए संभवत: 61 हजार करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खाली करने की सहमति दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 5जी सेवाओं के लिए 3300-3600 मेगाट्र्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 300 मेगाट्र्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी की सिफारिश की है। हालांकि, भारतीय नौसेना रडार से जुड़ी सेवाओं के लिए 100 मेगाट्र्ज स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल कर रही है। वहीं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 3300-3600 मेगाट्र्ज बैंड में 25 मेगाट्र्ज स्पेक्ट्रम के लिए दावा किया है। इससे दूरसंचार सेवाओं के लिए सिर्फ 175 मेगाट्र्ज स्पेक्ट्रम बचा है। सूत्रों ने कहा, ''इसरो ने 3300-3600 मेगाट्र्ज बैंड में 25 मेगाट्र्ज स्पेक्ट्रम खाली करने की सहमति दी है। उसने सैटेलाइट सेवाओं के लिए 5जी से संरक्षण मांगा है। '' जानकारी मिली है कि नौसेना ने किसी निचले फ्रीक्वेंसी बैंड में 100 मेगाट्र्ज के इस्तेमाल की सहमति दी है। इससे दूरसंचार ऑपरेटरों के लिए पूरा 300 मेगाट्र्ज स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा।'' यह सरकार द्वारा देश में 5जी सेवाओं के लिए पहचाने गए पहले सेट का स्पेक्ट्रम है। दूरसंचार ऑपरेटर निचले मूल्य पर 3300-3600 बैंड में 100 मेगाट्र्ज स्पेक्ट्रम की मांग कर रहे हैं। हालांकि, नौसेना और इसरो के दावों की वजह से दूरसंचार विभाग यह स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए उपलब्ध नहीं करा पा रहा था। स्पेक्ट्रम नीलामी एक मार्च से शुरू होगी।
- नई दिल्ली।. आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अबतक 1.74 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को 1.81 लाख करोड़ रुपये वापस किये गये हैं। इसमें से व्यक्तिगत आयकर मद में 1.71 करोड़ करदाताओं को 62 हजार 231 करोड़ रुपये और कंपनी कर के मामले में 2.12 लाख करदाताओं को विभाग ने 1.19 लाख करोड़ रुपये लौटाये। विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ''सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2020 से 25 जनवरी, 2021 के बीच 1.74 लाख से अधिक करदाताओं को 1,81,336 करोड़ रुपये वापस किये।'
- नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को पेराई वाले नारियल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 375 रुपये प्रति क्विंटल और नारियल गोला गरी के एमएसपी में 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है ताकि किसानों की आय को बढ़ाया जा सके।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने वर्ष 2021 सत्र के लिए नारियल गरी के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को अपनी मंजूरी दे दी है। उचित औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) के पेराई वाले नारियल (मिलिंग कोपरा) के एमएसपी को 2020 सत्र के 9 हजार 960 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 10,335 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि नारियल गरी गोला के लिए एमएसपी को पिछले साल के 10 हजार 300 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 10 हजार 600 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। । कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पेराई लायक नारियल का एमएसपी, उत्पादन लागत की तुलना में 52 प्रतिशत अधिक है, जबकि बाल कोपरा का समर्थन मूल्य 55 प्रतिशत अधिक है। भारत विश्व में नारियल गरी के उत्पादन और उत्पादकता में नंबर एक स्थान पर है। यह मुख्य रूप से 12 तटीय राज्यों में उगाया जाता है।
- मुंबई । शेयर बाजारों में बुधवार को चौतरफा लिवाली से बड़ी गिरावट आयी। बीएसई सेंसेक्स जहां 938 अंक लुढ़क कर 47,500 अंक के नीचे पहुंच गया वहीं एनएसई निफ्टी मनोवैज्ञानिक स्तर 14,000 के स्तर से नीचे आ गया। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार नीचे आया है। सेंसेक्स 937.66 अंक यानी 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,409.93 अंक पर बंद हुआ। कुल मिलाकर चार सत्रों में 2,382.19 अंक यानी 4.78 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,967.50 अंक पर आ गया। अबतक चार सत्रों में कुल मिलाकर यह 677.20 अंक यानी 4.62 प्रतिशत का गोता लगा चुका है। सेंसेक्स के जिन शेयरों में बड़ी गिरावट आयी, उनमें एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, डा. रेड्डीज, एचडीएफसी और एशियन पेंट शामिल हैं। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 नुकसान में जबकि 6 लाभ में रहे।विश्लेषकों के अनुसार निवेशकों ने वायदा एवं विकल्प खंडों में सौदों के निपटान और अगले सप्ताह पेश होने वाले बजट से पहले मुनाफावसूली को तरजीह दी। शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी निवेशकों ने शुद्ध आधार पर सोमवार को 765.30 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद रहा।एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। वाल स्ट्रीट के रिकार्ड स्तर से नीचे आने के बाद निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 72.92 पर बंद हुआ।
- नई दिल्ली। चीनी सोशल मीडिया कंपनी बाइटडांस ने भारत में अपना कारोबार बंद करने की घोषणा की है। भारत में टिकटॉक और हेलो ऐप का स्वामित्व रखने वाली इस कंपनी की सेवाओं पर प्रतिबंधों जारी हैं।टिकटॉक के वैश्विक अंतरिम प्रमुख वेनेसा पाप्पस और वैश्विक व्यापार समाधान के उपाध्यक्ष ब्लेक चांडली ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कंपनी के निर्णय के बारे में बताया कि वह टीम के आकार को कम कर रही है और इस निर्णय से भारत के सभी कर्मचारी प्रभावित होंगे। अधिकारियों ने कंपनी की भारत में वापसी पर अनिश्चितता व्यक्त की, लेकिन कहा कि आने वाले समय में ऐसा होने की उम्मीद बनी हुई है। ईमेल में कहा गया है, "हम यह नहीं जानते कि हम भारत में कब वापसी करेंगे, हम अपने लचीलेपन पर भरोसा कर रहे हैं और आने वाले समय में ऐसा करने की इच्छा रखते हैं।"भारत सरकार ने जून 2020 में टिकटॉक और हेलो सहित चीन के 59 ऐप को बंद कर दिया था।
- - न्याय, समानता, भाईचारे के सिद्धांतों के प्रति कटिबद्धता हमारा कर्त्तव्यः नवीन जिन्दलरायपुर । जाने-माने उद्योगपति श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने देश का 72वां गणतंत्र दिवस कोविड-19 महामारी के सतर्कता मानकों का पालन करते हुए पूरे उत्साह से मनाया। इस अवसर पर कंपनी के मंदिर हसौद परिसर में प्लांट हेड श्री अरविंद तगई ने तिरंगा फहराया और सुरक्षा गार्ड परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल का संदेश पढ़कर सुनाया।संदेश में 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए श्री नवीन जिन्दल ने कहा है कि संविधान ने हम सभी को स्वतंत्र देश के नागरिक के रूप में कुछ अधिकार प्रदान किये हैं तो न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूलभूत सिद्धांतों के प्रति सदैव कटिबद्ध रहना हमारा कर्त्तव्य है।उन्होंने कहा कि जेएसपीएल राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए सदैव तत्पर और समर्पित है। संस्थापक चेयरमैन श्री ओपी जिन्दल जी ने जेएसपीएल का पौधा लगाया था जो आज आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बढ़-चढ़कर योगदान कर रहा है। उन्होंने कोविड-19 महामारी का टीका ईज़ाद करने वाले वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से देश के नागरिक स्वस्थ रहेंगे और हमारा देश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा ।
- मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बावजूद अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में लगातार पांचवें सत्र के दौरान रुपये में तेजी रही। सोमवार को रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले तीन पैसे की तेजी के साथ 72.94 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 72.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुला तथा कारोबार के दौरान रुपया 72.89 के उच्च स्तर और 72.96 के निम्न स्तर तक गया। अंत में रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 72.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 72.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 530.95 अंक घटकर 48,347.59 अंक रह गया।पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में 34 पैसे की तेजी आई है। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बीच डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 90.32 हो गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 635.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार बंद रहेगा।
- -देश के विकास के लिए सदैव समर्पित ट्रक ड्राइवरों की नेत्र सुरक्षा आवश्यक: नवीन जिन्दल- जेएसपीएल ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में ट्रक ड्राइवरों की नेत्र सुरक्षा के लिए शुरू किया अभियान- जेएसपीएल ने ट्रक चालकों को नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने साइटसेवर्स इंडिया से मिलाया हाथरायपुर। जाने-माने उद्योगपति श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जे.एस.पी.एल.) ने 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में अनूठी पहल करते हुए ट्रक ड्राइवरों की नेत्र चिकित्सा का बीड़ा उठाया है। ओडिशा के अंगुल में कल देर शाम इस अभियान की शुरूआत हुई जिसके तहत साइटसेवर्स इंडिया नामक संस्था के सहयोग से ट्रक ड्राइवरों की आंखों की स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि बेहतर सड़क यातायात सुरक्षा सुनिश्चित हो। अगले चार महीने में 1500 ट्रक ड्राइवरों को यह सेवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान को राष्ट्रव्यापी संचालित करने का भी इरादा है।अभियान का उद्घाटन करते हुए जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिन्दल ने कहा कि साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग से ट्रक ड्राइवरों की नेत्र सुरक्षा एवं चिकित्सा की यह पहल लोगों के जीवन निर्माण में हमारे व्यापक सहयोग का एक हिस्सा है। ट्रक ड्राइवर देश की तरक्की में अग्रिम मोर्चे के सिपाही हैं। हम उन्हें न सिर्फ प्राथमिक और रेफरल नेत्र स्वास्थ्य सेवा, बल्कि चश्मे भी उपलब्ध कराएंगे और आंखों की सुरक्षा के उपायों से भी बताएंगे। श्रीमती जिन्दल ने इस कार्य के लिए जे.एस.पी.एल. फाउंडेशन की ओर से साइटसेवर्स इंडिया और अंगुल जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए भगवान श्री जगन्नाथ जी से प्रार्थना की कि वे इस अभियान को राष्ट्रव्यापी बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दें।अभियान के प्रेरणास्रोत और जेएसपीएल के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल ने कहा कि ट्रक ड्राइवर राष्ट्र के आर्थिक विकास की महत्वपूर्ण धुरी हैं। देश को समृद्ध बनाने के लिए वे निरंतर सेवा समर्पित रहते हैं। जेएसपीएल के सीएसआर के तहत शुरू किये गए इस अभियान से न सिर्फ ट्रक चालक बंधुओं की आंखों का स्वास्थ्य बल्कि सड़क सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।साइटसेवर्स इंडिया इस कार्य के लिए नेत्र जांच एवं चिकित्सा केंद्र की स्थापना करेगी, जिसमें जरूरी उपकरण व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। केंद्र में चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम रहेगी, जो विशेष रूप से ट्रक ड्राइवरों की आंखों की अपवर्तक (रिफ्रैक्टिव) कमियों की जांच करेगी। यह टीम गंभीर मामलों को बड़े अस्पतालों में भी रेफर करेगी। संस्था के इंडिया हेड श्री जतिन तिवारी ने जेएसपीएल की साझेदारी का स्वागत करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए हम समाज के कमजोर वर्गों विशेषकर ट्रक ड्राइवरों की सेवा के लिए तत्पर हैं।जेएसपीएल इस कार्यक्रम के तहत संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप सड़क हादसों में मृत्यु और जख्मी होने की घटनाओं को आधा करने में सहयोग करेगा।इस अवसर पर अंगुल के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (राजस्व) संतोष कुमार प्रधान, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी बिभंजन सामंतसिंहराय, जेएसपीएल के सीएसआर हेड प्रशांत होता, महाप्रबंधक पुष्पलता सत्पथी, जिला अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डॉ. निलामाधाब प्रधान, साइटसेवर्स इंडिया के सहायक प्रबंधक सुप्रतिम साहू, क्षेत्रीय समन्वयक सुमन चक्रबर्ती आदि उपस्थित थे।
- मुंबई। एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट (एक्जिम) बैंक ऑफ इंडिया अगले वित्त वर्ष 2021-22 में बांड निर्गम से तीन अरब डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहा है। बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में हम सामाजिक रूप से जिम्मेदार (सोशियली रेस्पॉन्सिबल) बांड के जरिये और कोष जुटाएंगे। एक्जिम बैंक के प्रबंध निदेशक डेविड रसक्विन्हा ने कहा कि यह महामारी एक ‘झटका' है जिससे बही-खाते का विस्तार धीमा पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि वैश्विक स्तर पर व्यापार सुस्त हुआ है और बैंक द्वारा वित्तपोषित विकास परियोजनाएं भी रुक गई हैं। रसक्विन्हा ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष के शेष समय में हम बांड से और राशि नहीं जुटाएंगे। लेकिन अगले वित्त वर्ष में हम बांड से ढाई से तीन अरब डॉलर जुटाएंगे।'' उन्होंने कहा कि बैंक की पुनर्वित्तपोषण की जरूरत ही हर साल दो अरब डॉलर से अधिक रहती हैं। शेष कोष नया कर्ज देने के लिए जुटाया जाएगा।
- नयी दिल्ली। सरकारी इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की योजना देश का पहला गैस-से-एथेनॉल संयंत्र लगाने की है। कंपनी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अपने फेरो मिश्र धातु संयंत्र में केंद्र सरकार की मदद से एथेनॉल का संयंत्र लगाने की योजना बना रही है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। स्टील रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी मिशन ऑफ इंडिया (एसआरटीएमआई) के निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि यह योजना कार्बन उत्सर्जन कम करने के अलावा कच्चे तेल के आयात पर देश की निर्भरता कम करने के सरकार के उद्देश्य के अनुरूप है। एसआरटीएमआई गैस-से-एथेनॉल संयंत्र स्थापित करने में सेल की मदद कर रहा है। इस संयंत्र की स्थापना पर सेल को लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इसमें से 20 प्रतिशत वित्तपोषण जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति-2018 के तहत केंद्र सरकार के द्वारा मुहैया कराया जाएगा। एसटीआरएमआई की स्थापना इस्पात मंत्रालय और घरेलू इस्पात कंपनियों ने मिलकर की है। इसका उद्देश्य उद्योग जगत, अकादमिक जगत और शोध निकायों के बीच तालमेल बढ़ाकर लौह व इस्पात क्षेत्र में शोध एवं विकास की गतिविधियों को तेज करना है। कुमार ने कहा, ‘‘यह इस्पात क्षेत्र में दुनिया का चौथा और भारत का पहला ऐसा संयंत्र होगा। अभी तक जैव-एथेनॉल ईंधन उत्पादन तकनीक का उपयोग चीन में दो संयंत्रों में और एक बेल्जियम में आर्सेलरमित्तल के संयंत्र में किया जा रहा है।'' सेल का चंद्रपुर फेरो मिश्रधातु संयंत्र (सीएफपी) देश में मैंगनीज आधारित फेरो मिश्र धातुओं का उत्पादन करने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का एकमात्र कारखाना है। सीएफपी की प्रति वर्ष 1,00,000 टन (टीपीवाई) फेरो मैंगनीज उत्पादन की क्षमता है। कुमार ने नयी प्रौद्योगिकी के बारे में कहा कि यह कार्बन डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन जैसी गर्म गैसों को फर्मंटेशन प्रौद्योगिकी की मदद से एथेनॉल में बदलती है। ये गर्म गैस मिश्रधातु संयंत्र की भट्ठियों से उत्सर्जित होती हैं।
- नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स ने शनिवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का आई-टर्बो पेट्रोल संस्करण पेश किया। इस मॉडल के लिए शुरुआती कीमत मौजूदा पेट्रोल संस्करण से करीब 60,000 रुपये अधिक है। कंपनी ने अल्ट्रोज श्रृंखला में पेट्रोल और डीजल ईंधन विकल्प के तहत एक्सजेड प्लस संस्करण भी जोड़ा है। दिल्ली शोरूम में इसके पेट्रोल संस्करण की कीमत 8.26 लाख रुपये और डीजल संस्करण का दाम 9.46 लाख रुपये है। कंपनी ने बयान में कहा कि अल्ट्रोज आई-टर्बो का दाम अल्ट्रोज रिवोट्रॉन पेट्रोल संस्करण से 60,000 रुपये अधिक है। अभी दिल्ली शोरूम में इसके पेट्रोल संस्करण का दाम 5.7 लाख से 8.86 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स ने कहा कि आई-टर्बो संस्करण को आईआरए-कनेक्टेड कार प्रौद्योगिकी के साथ पेश किया गया है। इसमें वॉयस प्रौद्योगिकी के साथ 27 कनेक्टेड फीचर्स हैं। इसके जरिये कार न केवल हिंदी और अंग्रेजी में बल्कि हिंग्लिश में भी कमांड को समझ सकती है। इस कार में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड भारत चरण-छह पेट्रोल इंजन लगा है। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष यात्री वाहन कारोबार इकाई शैलेश चंद्रा ने कहा कि जनवरी 2020 में इसे पेश किए जाने के बाद से हैचबैक श्रेणी में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 5.4 प्रतिशत बढ़ी है।
- नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया की हैचबैक स्विफ्ट बीते साल (2020) देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 2020 में स्विफ्ट की बिक्री 1,60,700 इकाई रही। कंपनी ने बयान में कहा कि 2020 में इस मॉडल ने कुल मिलाकर 23 लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया। इस मॉडल को 2005 में पेश किया गया था। स्विफ्ट ने 2010 में पांच लाख इकाई, 2013 में 10 लाख इकाई और 2016 में 15 लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार किया था। मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने दावा किया कि स्विफ्ट पिछले 15 साल के दौरान देश में सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है। पिछले 15 साल में इसकी 23 लाख से अधिक इकाइयां बिक चुकी हैं। उन्होंने कहा, कोविड-19 महामारी के बावजूद 2020 में हमने स्विफ्ट की 1,60,700 इकाइयां बेची हैं। यह सबसे अधिक बिकने वाला कार मॉडल है।'' कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट के ग्राहकों में 53 प्रतिशत 35 साल से कम की उम्र के हैं।
- - वित्त मंत्री ने "यूनियन बजट मोबाइल ऐप" लांच किया- ऐप के जरिए सभी पक्ष बजट संबंधित सभी सूचनाएं बेहद जल्द और आसानी से प्राप्त कर सकेंगेनई दिल्ली। केंद्रीय बजट 2021-22 के लिए बजट बनाने की प्रक्रिया का अंतिम चरण शुरू हो गया है। परंपरा के अनुसार, इस उपलक्ष्य में हर साल होने वाला हलवा समारोह शनिवार दोपहर में आयोजित किया गया। केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में नॉर्थ ब्लॉक में समारोह आयोजित किया गया। हर साल होने वाले हलवा समारोह के साथ ही बजट बनाने की प्रक्रिया के तहत "लॉक इन" प्रक्रिया शुरू हो गई है।एक अभूतपूर्व पहल के तहत, केंद्र्रीय बजट 2021-22 को पेपरलेस (प्रिटिंग नहीं होगी) रूप में वितरित किया जाएगा। इस तरह का कदम पहली बार उठाया जा रहा है। केंद्रीय बजट 2021-22 को एक फरवरी, 2021 को पेश किया जाएगा।इस अवसर पर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद सदस्यों और आम लोगों को आसानी से और तेजी से बजट से संबंधित दस्तावेज मिल सके, इसके लिए "यूनियन बजट मोबाइल ऐप" लॉन्च किया। मोबाइल ऐप में केंद्रीय बजट से संबंधित सभी 14 दस्तावेज उपलब्ध होंगे। इसके तहत वार्षिक वित्तीय विवरण (आमतौर पर इसे बजट के रूप में जाना जाता है), अनुदान की मांग (डीजी), वित्त विधेयक आदि जैसे दस्तावेज उपलब्ध होंगे जो कि संविधान के अनुसार तय किए गए हैं।ऐप में डाउनलोडिंग, प्रिंटिंग, सर्च, जूम इन और आउट, बाईडायरेक्शनल स्क्रॉलिंग, कंटेंट और एक्सटर्नल लिंक की तालिका आदि के साथ उपयोगकर्ताओं के अनुकूल इंटरफेस उपलब्ध है। ऐप अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। साथ ही यह एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म में उपलब्ध होगा। ऐप को केंद्रीय बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप को आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित किया गया है।बजट दस्तावेज, वित्त मंत्री द्वारा 1 फरवरी, 2021 को संसद में बजट भाषण पूरा होने के बाद मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे।हलवा समारोह में, केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर साथ में थे। इस अवसर पर वित्त सचिव और राजस्व सचिव डॉ. ए.बी. पांडे, व्यय सचिव टी वी सोमनाथन, आर्थिक मामले के सचिव तरुण बजाज, डीआईपीएएम सचिव तुहिन कांता पांडे, वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव देबाशीष पांडा, मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. के.वी. सुब्रमण्यन,अतिरिक्त सचिव (बजट) रजत कुमार मिश्रा,और मंत्रालय के अन्य अधिकारी मौजूद थे।सीबीडीटी के चेयरमैन पी.सी. मोदी, सीबीआईसी के अध्यक्ष, एम.अजीत कुमार के अलावा वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी, जो बजट की तैयारी और उसको बनाने की प्रक्रिया में शामिल है, वह भी इस अवसर पर उपस्थित थे। समारोह के बाद वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2021-22 के तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
- नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने इस सप्ताह चौथी बार वाहन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी की है।पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार शनिवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 25-25 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। इससे दिल्ली में पेट्रोल 85.70 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 92.28 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।राष्ट्रीय राजधानी में डीजल 75.88 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 82.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वाहन ईंधन कीमतों में लगातार दूसरे दिन वृद्धि की गई है। इस सप्ताह चार बार में वाहन ईंधन के दाम एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। स्थानीय बिक्री कर या मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहन ईंधन कीमतों में अंतर होता है। इस समय देश में वाहन ईंधन के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं।पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इससे पहले इसी सप्ताह वाहन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी के लिए सऊदी अरब द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, उन्होंने वाहन ईंधन पर करों में कटौती को लेकर कुछ नहीं कहा था। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों....इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) ने छह जनवरी से वाहन कीमतों में रोजाना संशोधन फिर शुरू किया था। इससे पहले करीब एक माह तक वाहन ईंधन कीमतों में बदलाव नहीं किया गया था। उसके बाद से पेट्रोल 1.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.01 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
- नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने शनिवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का आई-टर्बो पेट्रोल संस्करण पेश किया। इस मॉडल के लिए शुरुआती कीमत मौजूदा पेट्रोल संस्करण से करीब 60 हजार रुपये अधिक है।कंपनी ने अल्ट्रोज श्रृंखला में पेट्रोल और डीजल ईंधन विकल्प के तहत एक्सजेड प्लस संस्करण भी जोड़ा है। दिल्ली शोरूम में इसके पेट्रोल संस्करण की कीमत 8.26 लाख रुपये और डीजल संस्करण का दाम 9.46 लाख रुपये है। कंपनी ने बयान में कहा कि अल्ट्रोज आई-टर्बो का दाम अल्ट्रोज रिवोट्रॉन पेट्रोल संस्करण से 60 हजार रुपये अधिक है। अभी दिल्ली शोरूम में इसके पेट्रोल संस्करण का दाम 5.7 लाख से 8.86 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स ने कहा कि आई-टर्बो संस्करण को आईआरए-कनेक्टेड कार प्रौद्योगिकी के साथ पेश किया गया है। इसमें वॉयस प्रौद्योगिकी के साथ 27 कनेक्टेड फीचर्स हैं। इसके जरिये कार न केवल हिंदी और अंग्रेजी में बल्कि हिंग्लिश में भी कमांड को समझ सकती है। इस कार में 1.2 लीटर का टर्बोचाज्र्ड भारत चरण-छह पेट्रोल इंजन लगा है।टाटा मोटर्स के अध्यक्ष यात्री वाहन कारोबार इकाई शैलेश चंद्रा ने कहा कि जनवरी 2020 में इसे पेश किए जाने के बाद से हैचबैक श्रेणी में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 5.4 प्रतिशत बढ़ी है।
- नयी दिल्ली। इस सप्ताह तीसरी बार दरों में वृद्धि के बाद पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को मुंबई में 92 रुपये प्रति लीटर को पार कर गयी, जबकि डीजल की कीमत सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गयी। सरकारी तेल विपणन कंपनियों की एक मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 85.45 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 92.04 रुपये हो गयी। राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत 75.63 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गयी, जो अब तक का सबसे उच्च स्तर है। मुंबई में भी डीजल की कीमत 82.40 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गयी। इस सप्ताह 18 और 19 जनवरी को भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी थी। देश में ईंधन की कीमतें अब रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। इससे उपभोक्ताओं पर बोझ कम करने के लिये उत्पाद शुल्क में कटौती की मांगें उठ रही हैं। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस सप्ताह की शुरुआत में तेल की कीमतों में वृद्धि के लिये सऊदी अरब के द्वारा उत्पादन में कटौती को जिम्मेदार बताया था। शीर्ष उत्पादक सऊदी अरब ने फरवरी और मार्च में कच्चे तेल के उत्पादन प्रति दिन 10 बैरल की अतिरिक्त स्वैच्छिक कटौती का वादा किया है। इसके कारण महामारी के बाद से कच्चे तल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
- मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का मुनाफा दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 514 करोड़ रुपये रहा है। एक अप्रैल, 2020 से इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हुआ है। इसी के अनुरूप 31 दिसंबर, 2019 और 31 मार्च, 2020 के लिए दोनों बैंकों के अंकेक्षित आंकड़ों के आधार पर सामूहिक वित्तीय परिणाम निकाला गया है। एक साल पहले समान तिमाही में सामूहिक रूप से विलय वाले बैंकों को 1,739 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि, एकल आधार पर इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में इंडियन बैंक ने 247.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इंडियन बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पद्मजा चंदुरु ने संवाददाताओं से कहा, बैंक मुख्य रूप से डूबे कर्ज को कम करने और संपत्ति की गुणवत्ता सुधारने पर ध्यान दे रहा है। इसके अच्छे नतीजे मिले हैं। सकल एनपीए और शुद्ध एनपीए दोनों में उल्लेखनीय कमी आई है। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) तिमाही के दौरान 0.42 प्रतिशत बढ़कर 2.71 प्रतिशत से 3.13 प्रतिशत पर पहुंच गया। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 31 प्रतिशत बढ़कर 4,313 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,293 करोड़ रुपये थी। कोविड-19 की वजह से बैंक का पुनगर्ठित पोर्टफोलियो 5,581 करोड़ रुपये रहा, जो उसके मानक ऋण का 1.62 प्रतिशत है। तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 9.04 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 12.69 प्रतिशत थीं। समीक्षाधीन अवधि में बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 2.35 प्रतिशत रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4.22 प्रतिशत था।
- मुंबई। किफायती सेवाएं उपलब्ध कराने वाली एयरलाइन गोएयर ने घरेलू नेटवर्क पर बेहद कम किराये में 10 लाख सीटों की पेशकश की है। गणतंत्र दिवस से पहले घोषित सीमित अवधि की इस विशेष पेशकश के तहत किराया दरें 859 रुपये के निचले स्तर तक होंगी। गोएयर ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग 22 जनवरी से 29 जनवरी तक की जा सकती है। इस पेशकश के तहत एक अप्रैल से 31 दिसंबर तक यात्रा की जा सकती है। टिकट बुकिंग एक तरफ की यात्रा के लिए होगी। इसके अलावा इस पेशकश के तहत बुक की गई टिकटों पर यात्रा से 14 दिन पहले तक कोई बदलाव शुल्क नहीं लगेगा।
- नई दिल्ली। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी रेल योजनाओं में से एक 'वंदे भारत' के लिए 44 जोड़ी नई रेलगाडिय़ां बनाई जाएंगी। इसे बनाने का कॉन्ट्रैक्ट भारतीय कंपनी मेधा सर्वो ड्राइव्स को मिला है। कंपनी 'मेक इन इंडिया' के तहत इनका निर्माण करेगी।भारतीय रेलवे ने मेधा सर्वो ड्राइव्स लिमिटेड को 'वंदे भारत' के 44 सेट (16 डिब्बे हर सेट में) बनाने के ऑर्डर दिए हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट 2,211 करोड़ रुपयों का है। खास बात ये है कि इस ट्रेन का 90 फीसदी सामान भारत में ही बना होगा। योजना के तहत 44 सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन सेट का निर्माण किया जाना है।-----
- मुंबई । बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 167 अंक के नुकसान से 49,624.76 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 50,000 अंक के स्तर के पार गया। इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स ने अपना शुरुआती लाभ गंवा दिया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अंत में 167.36 अंक या 0.34 प्रतिशत के नुकसान से 49,624.76 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.35 अंक या 0.37 प्रतिशत टूटकर 14,590.35 अंक पर आ गया।सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत टूट गया। भारती एयरटेल, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, सन फार्मा और आईटीसी के शेयर भी नीचे आए। वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, रिलायंस, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में लाभ रहा। हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था। इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.89 प्रतिशत के नुकसान से 55.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।