- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई। देशभर में इस समय लोग प्रयागराज में आस्था की डूबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ में देश के कोनो कोने से लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में भला बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है। बीते कुछ समय में कई बॉलीवुड सितारों ने महाकुंभ में स्नान किया है.। आज सुबह ही अक्षय कुमार और कटरीना कैफ को महाकुंभ में देखा गया है। कटरीना कैफ तो अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंची थीं। कुंभ में कटरीना एक दम देसी अंदाज में नजर आईं.। इसी बीच बॉलीवुड की एक और हसीना को महाकुंभ में स्पॉट किया गया है।. यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अदाकारा प्रीति जिंटा की।
सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा की कुछ तस्वीरें नजर आ रही हैं.। इन तस्वीरों में प्रीति जिंटा गले में फूलों की माला और माथे पर चंदन का टीका लगाए नजर आ रही हैं.। तेज चिलचिलाती धूप से बचने के लिए प्रीति जिंटा ने अपने चेहरे पर चश्मा लगा रखा है.। इस दौरान प्रीति जिंटा महाकुंभ में मौजूद संतों का आशीर्वाद लेती नजर आईं.। अब फैंस के बीच प्रीति जिंटा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.।प्रीति जिंटा के इस अंदाज ने सोशल मीडिया को हिलकर रख दिया है।. लोग प्रीति जिंटा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.। अब ये तो हर कोई जानता है कि प्रीति जिंटा क्रिश्चियन हैं. बावजूद इसके प्रीति जिंटा महाकुंभ में स्नान करने पहुंची हैं।. बता दें कि महाकुंभ में आने के लिए प्रीति जिंटा ने अमेरिका से उड़ान भरी है.। कुंभ में आने के लिए प्रीति जिंटा ने काफी लंबी यात्रा तय की है.। यही वजह है जो प्रीति जिंटा के इस काम ने लोगों का दिल जीत लिया है. हालांकि इस दौरान प्रीति जिंटा के साथ उनके पति नहीं नजर आए.। लोग पूछ रहे हैं कि प्रीति जिंटा के पति कहां पर हैं.। -
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने शनिवार को कहा कि वह महाकाव्य ‘महाभारत' को बड़े पर्दे पर पेश करने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। एबीपी नेटवर्क के ‘आइडियाज ऑफ इंडिया 2025' कार्यक्रम में आमिर ने यह भी कहा कि वह बच्चों पर केंद्रित फिल्में और कार्यक्रम अधिक बनाना चाहते हैं। अभिनेता ने कहा, “महाभारत पर फिल्म बनाना मेरा सपना है। शायद अब मैं इस सपने के बारे में सोच पाऊंगा। देखते हैं कि इसमें मेरा कोई किरदार होगा या नहीं। मुझे बच्चों से जुड़ा ‘कंटेंट' बनाने में भी दिलचस्पी है। भारत में हम बच्चों के लिए कम ‘कंटेंट' बनाते हैं। आमतौर पर हम विदेश के ‘कंटेंट' डब करके रिलीज करते हैं। मैं बच्चों पर केंद्रित कहानियां बनाना चाहता हूं।” उन्होंने कहा, “एक अभिनेता के तौर पर मैं एक समय में एक ही फिल्म करता हूं और मैं इससे खुश हूं। लेकिन एक निर्माता के रूप में, मैं ज्यादा फिल्में बनाना चाहता हूं। अगले महीने मैं 60 साल का हो जाऊंगा और आने वाले 10-15 वर्षों तक मैं ज्यादा काम करना चाहता हूं, नयी प्रतिभाओं को अवसर देना चाहता हूं।" ‘रंग दे बसंती', ‘दिल चाहता है', ‘लगान' और ‘3 इडियट्स' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर आमिर ने कहा कि हिंदी फिल्म उद्योग में लेखकों को अधिक पहचान और समर्थन देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “भारत में अधिक सिनेमाघरों की जरूरत है। चीन में एक लाख से अधिक सिनेमाघर हैं, जबकि हमारे यहां केवल 10,000 सिनेमाघर हैं। हमें ऐसे सिनेमाघर चाहिए, जो बड़े पैमाने पर दर्शकों की उम्मीदों को पूरा करें।” आमिर ने अपने बेटे जुनैद खान की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘लवयापा' की असफलता पर भी बात की और कहा कि इससे वह निराश हुए। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि फिल्म अच्छी है और जुनैद ने भी काफी अच्छा काम किया है। एक पिता के रूप में मैं अपने बेटे की फिल्म को लेकर दस गुना ज्यादा तनाव में था। रिलीज से दो हफ्ते पहले, मैं सोच रहा था कि मैं इतना चिंतित क्यों हूं? यह मेरी फिल्म नहीं है, न तो मैंने इसमें अभिनया किया है, न ही इसका निर्माण या निर्देशन किया है। लेकिन फिर भी मैं बेचैन था।” आमिर ने उम्मीद जताई कि जुनैद फिल्म उद्योग में आगे बढ़ेगा और सीखेगा। उन्होंने कहा, “हम जुनैद के साथ एक फिल्म कर रहे हैं, जो नवंबर या दिसंबर में रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक फिल्म है और इसकी कहानी बहुत अच्छी है। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां सफलता और असफलता का सामना करना पड़ता है।” आमिर जल्द ‘तारे जमीन पर' की सीक्वेल ‘सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे। इस फिल्म के 2025 के मध्य में सिनेमाघरों में दस्तक देने की संभावना है।
- मुंबई/ मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता का 72वां संस्करण सात से 31 मई तक तेलंगाना में आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, उद्घाटन और समापन समारोह हैदराबाद में आयोजित किए जाएंगे। तेलंगाना में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजन की आधिकारिक घोषणा मिस वर्ल्ड लिमिटेड की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जूलिया मोर्ले तथा तेलंगाना सरकार के पर्यटन, संस्कृति, विरासत और युवा मामले विभाग की सचिव स्मिता सभरवाल ने की। मोर्ले ने कहा कि वह तेलंगाना में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि यह एक ऐसा राज्य है, जो समृद्ध संस्कृति, नवाचार और आतिथ्य का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा, “तेलंगाना सरकार के साथ साझेदारी के जरिये हम वैश्विक दर्शकों के सामने इसकी अविश्वसनीय विरासत और गतिशील विकास को प्रदर्शित कर सकते हैं। यह साझेदारी सिर्फ मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी तक सीमित नहीं है, बल्कि समुदायों को सशक्त बनाने, विविधता का जश्न मनाने और उद्देश्यपूर्ण सुंदरता के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता के माध्यम से एक स्थायी प्रभाव बनाने पर केंद्रित है।
- मुंबई/ अभिनेता बॉबी देओल ने बुधवार को कहा कि वेब सीरीज ‘आश्रम' में बाबा निराला की भूमिका निभाने का मौका उन्हें ऐसे समय में मिला जब उन्हें लगा था कि अब उन्हें नायक जैसी भूमिकाएं नहीं मिलेंगी। वेब सीरीज ‘आश्रम' में देओल ने नायक के खिलाफ बाबा निराला की भूमिका निभाई है और लोगों ने उनके इस किरदार को खूब पसंद भी किया है। सनी देओल अलग-अलग तरह के किरदार निभाने की चाहत रखते हैं इसलिए उन्होंने यह भूमिका निभाई, जिससे उनके करियर में बदलाव आया। वेब सीरीज ‘आश्रम' का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। इसकी कहानी स्वंयभूभगवान बाबा निराला (देओल) के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में यह दर्शाया गया है कि निराला के आश्रम से मादक पदार्थ की तस्करी, धोखाधड़ी जैसे काम होते थे। साथ ही इसमें निराला अपने आश्रम की युवतियों को अपना शिकार बनाता है। वेब सीरीज ‘आश्रम' पहला सीज़न 2020 में जारी हुआ था।देओल ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम, अभिनेता के तौर पर ऐसे किरदार निभाना चाहते हैं जो हम असल जिंदगी में नहीं हैं। एक अभिनेता के तौर पर आपको कोई और व्यक्ति बने बिना भी कोई और बनने का मौका मिलता है... मैं अलग-अलग भूमिकाएं निभाने की कोशिश कर रहा था।'' उन्होंने कहा, मुझे पता था कि अब मुझे नायक की भूमिका नहीं मिलेगी। इसीलिए जब मैंने इस फिल्म में काम करने के लिए हां किया तो मैंने किसी को (परिवार में) नहीं बताया। मैं शो आने और फिर उनकी प्रतिक्रिया देखने का इंतज़ार कर रहा था। अभिनेता ने ‘आश्रम' के तीसरे सीजन का ट्रेलर जारी होने के मौके पर यह बात कही। ‘आश्रम' के तीसरे सीजन का नाम ‘एक बदनाम आश्रम' है। ‘आश्रम'-3 27 फरवरी को ओटीटी मंच अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर रिलीज की जाएगी।
-
नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह ने मुंबई के जुहू में 18 करोड़ रुपये में एक आवासीय अपार्टमेंट खरीदा है। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी स्क्वायर यार्ड्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्क्वायर यार्ड्स ने बयान में कहा, “अमृता सिंह द्वारा अधिग्रहीत संपत्ति नूतन लक्ष्मी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड की पेनिनसुला इमारत में स्थित है। यह एक तैयार आवासीय परियोजना है।” बयान के अनुसार, “अपार्टमेंट का निर्मित क्षेत्रफल 252.04 वर्ग मीटर (2,712.9 वर्ग फुट) है और इसमें तीन कार पार्किंग हैं।” स्क्वायर यार्ड्स ने कहा कि उसने संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा की है। यह लेनदेन फरवरी, 2025 में पंजीकृत किया गया था। अमृता सिंह ने ‘बेताब', ‘चमेली की शादी' और ‘मर्द' समेत कई फिल्मों में काम किया है।
-
नयी दिल्ली . विक्की कौशल की इतिहास पर आधारित ‘एक्शन' फिल्म ‘छावा' ने पहले दिन दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने अपने बैनर तले ‘मैडॉक फिल्म्स' के तहत किया है। रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
‘मैडॉक फिल्म्स' ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बताया कि ‘छावा' ने 50 करोड़ रुपए की कमाई की। स्टूडियो ने लिखा, ‘‘यह 'छावा की दहाड़' है। एक सच्चे योद्धा राजा की तरह दहाड़! इतिहास पर आधारित किसी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत। अभी अपनी टिकट बुक करें।" उसने एक ‘पोस्टर' साझा करते हुए बताया कि फिल्म ने पहले दिन वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं के अनुसार, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। कौशल की ‘सरदार उधम' और ‘सैम बहादुर' फिल्म भी जीवनी पर आधारित थीं।
फिल्म में कौशल ने मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे। मंदाना ने संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है और खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है। डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं। - मुंबई। इस समय हर कोई महाकुंभ 2025 में डूबकी मारने जा रहा है. देश के कोने कोने से लोग महाकुंभ का हिस्सा बनने आ रहे हैं. अब तक कई बॉलीवुड सितारे कुंभ में अपनी हाजिरी लगा चुके हैं. ऐसे में भला टीवी सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं. टीवी सितारे भी लगातार कुंभ में उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं. कुछ समय पहले ही शिवांगी जोशी डूबकी लगाने प्रयाग पहुंची थीं. इसी बीच रुपाली गांगुली भी महास्नान करने प्रयाग पहुंच गई हैं. हाल ही में रुपाली गांगुली को प्रयाग में साधुओं की टोली के साथ देखा गया है. रुपाली गांगुली ने प्रयागनगरी महाकुंभ पहुंचते ही सबसे पहले महा स्नान में हिस्सा लिया. जिसके बाद टीवी की अनुपमा महाआरती करने गंगाघाट पहुंच गईं. इस दौरान रुपाली गांगुली प्रिंटेड सूट पहने नजर आईं. महाकुंभ के दौरान रुपाली गांगुली ने महाकुंभ में स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद भी लिया. अब रुपाली गांगुली की ये फोटो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है.महाआरती में रुपाली गांगुली के बेटे रुद्रांश और पति अश्विन के वर्मा नजर आए. यहां पर साधुओं ने रुपाली गांगुली के परिवार पर खूब प्यार लुटाया. तोहफे के तौर पर साधुओं ने रुपाली गांगुली को स्वामी जी ने एक पेड़ दिया. तस्वीर में स्वामी जी वो पेड़ हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. वहीं रुपाली गांगुली की खुशी देखते ही बन रही है.महाकुंभ में रुपाली गांगुली ने परमार्थ निकेतन शिविर में जाकर सबके साथ महायज्ञ भी किया. इस दौरान रुपाली गांगुली अपने बेटे और पति के साथ नजर आईं. महाकुंभ में हो रही आरती के दौरान फैंस को रुपाली गांगुली का एक अलग ही रुप देखने को मिला. यही वजह है जो सोशल मीडिया पर रुपाली गांगुली की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
-
लॉस एंजिलिस। फिल्मों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है और जिन निर्माताओं की फिल्में ऑस्कर में नामित होती हैं, उन्हें अब इसके विवरण का खुलासा करना होगा। पिछले कुछ दिनों में ऑस्कर के लिए नामांकित फिल्मों ‘‘द ब्रूटलिस्ट'' और ‘‘एमिलिया पेरेज़'' को लेकर विवाद बढ़ गया है तथा कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या फिल्मों में एआई का उपयोग उचित है। मनोरंजन पत्रिका ‘वैरायटी' की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं को अब अपनी फिल्म में एआई की मदद से किये गए सभी बदलावों का उल्लेख करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘एकेडमी वर्तमान में एआई के उपयोग के लिए एक वैकल्पिक खुलासा फॉर्म प्रदान करती है, लेकिन संचालक और शाखा कार्यकारी समितियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि प्रत्येक शाखा में एआई का उपयोग कैसे किया गया है, ताकि 2026 के ऑस्कर नियमों में उक्त खुलासे को अनिवार्य किया जा सके, जो अप्रैल में प्रकाशित होने की उम्मीद है। एकेडमी की साइटेक परिषद अनुशंसित भाषा पर काम कर रही है।'' ‘‘द ब्रूटलिस्ट'' को उस वक्त भारी आलोचना का सामना करना पड़ा, जब यह पता चला कि निर्माताओं ने प्रोडक्शन के बाद एआई का इस्तेमाल किया है। जल्द ही, फिल्म के निर्देशक ब्रैडी कॉर्बेट ने एक बयान जारी कर कहा कि फिल्म में एआई का सीमित उपयोग किया गया था और अभिनेताओं ने पहले हंगेरियन बोली के प्रशिक्षक के साथ अभ्यास किया था। उन्होंने कहा कि फिल्म में इमारतों के रेखाचित्र हाथ से बनाए गए थे।
रिपोर्ट के अनुसार, जैक्स ऑडियार्ड के निर्देशन में बनी ‘‘एमिलिया पेरेज़'' के लिए, अभिनेताओं की आवाज को क्लोन करने के लिए एआई का इस्तेमाल किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘‘ए कम्प्लीट अननोन'' और ‘‘ड्यून: पार्ट 2'' सहित अन्य ऑस्कर दावेदारों ने भी कुछ हद तक एआई का उपयोग किया है। -
मुंबई। एक्टर सैफ अली खान पर बीते महीने जनवरी में हमला हुआ था. हमलावर ने उनके घर में घुसकर हमला किया था और इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सैफ अली खान की सर्जरी की गई थी और उन्हें 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. इस हमले को लेकर तमाम रिएक्शन आ चुके हैं और अब खुद सैफ अली खान ने हमले वाली उस खौफनाक रात के मंजर को बयां किया है. उन्होंने अपनी पत्नी करीना कपूर और दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान का भी जिक्र किया है. आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है.
सैफ अली खान ने ' इंटरव्यू में बताया, 'करीना कपूर डिनर के लिए बाहर गई थी और वो घर पर ही थे. जब वो लौटीं तो दोनों ने कुछ देर बातें कीं और फिर सोने चले गए. थोड़ी देर के बाद हाउसहेल्फ आई और डरते हुए बोली कि कोई घुस आया है. जेह के कमरे में एक आदमी है जिसके पास चाकू है और वह पैसे मांग रहा है. मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन शायद रात के 2 बजे थे. मैं जब जेह के कमरे में गया तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मैं देखा कि एक शख्स हाथ में दो स्टिक्स लेकर जेह के बेड पर है. वो स्टिक्स असल में हैक्सा ब्लेड थे. उसके दोनों हाथों में चाकू और चेहरे पर मास्क था. फिर जैसे मुझे कुछ हो गया और मैंने जाकर उसे सीधे दबोच लिया और उसे नीचे गिरा लिया. हमारे बीच हाथापाई हो गई. वह जोर से मेरी पीठ पर वार कर रहा था.'सैफ अली खान ने आगे बताया, 'मुझे शॉक की वजह से खास दर्द महसूस नहीं हुआ. फिर वो मेरी गर्दन पर वार करता चला गया और हाथों से उसे रोकने की कोशिक कर रहा था. मेरी हथेली, कलाई और बांह पर चाकू से जख्म लगे. जमकर मारपीट हो रही थी. वो दोनो हाथ से वार कर रहा था. एक समय के बाद मैं उसे रोक नहीं पाया क्योंकि एक साथ 2 चाकू चल रहे थे. मैं बस दुआ कर रहा था कि कोई इस आदमी को मुझसे दूर करो.'सैफ अली खान ने बताया कि इस घटना के दौरान करीना कपूर दोनों बेटों के साथ दूसरे कमरे में चली गई. हालांकि, इस हमले से उनकी आंखों में आंसू थे लेकिन इसके बावजूद वह मजबूती से खड़ी रही. जब करीना कपूर ने उन्हें खून से लथपथ देखा तो उनके पास दौड़कर आई और उनकी आंखों में साफ चिंता झलक रही थी. करीना कपूर ने कांपती आवाज में पूछा, 'सैफ, तुम ठीक हो? इस पर उन्होंने कहा, 'मैं ठीक हूं, बेबो, चिंता मत करो.' सैफ अली खान ने बताया इस दौरान करीना कपूर लगातार मदद के लिए कॉल करती रही.सैफ अली खान ने बताया कि हमलावर के साथ हाथापाई में वो घायल हो गए थे और उनका कुर्ता खून से लथपथ हो गया था. एक्टर को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाने के लिए उनकी पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर और जेह बिल्डिंग के नीचे ऑटो या कैब की तलाश कर रहे थे. सैफ अली खान ने बताया, 'मैंने अपने परिवार से कहा था कि मुझे दर्द महसूस हो रहा है. मेरी पीठ में कुछ गड़बड़ है. तब करीना ने मुझसे कहा कि आप अस्पताल जाओ और मैं अपनी बहन के घर जाती हूं. वो लगातार कॉल कर रही थीं लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. हम लोगों ने एक-दूसरे की तरफ देखा और मैने कहा कि मैं ठीक हूं. मैं मरूंगा नहीं. फिर तैमूर ने मुझसे पूछा कि क्या आप मरने वाले हैं? मैंने कहा, नहीं.' -
नयी दिल्ली. अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के कुछ हफ्तों बाद उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जब हकीकत से सामना होता है तो जीवन सभी सिद्धांतों और धारणाओं को ध्वस्त कर देता है। मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सैफ के अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर एक अज्ञात हमलावर ने 16 जनवरी को उन पर कई बार चाकू से हमला किया। हमले के बाद सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। उन्हें चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। करीना ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "आप कभी विवाह, तलाक, बेचैनी, बच्चे का जन्म, किसी प्रियजन की मृत्यु, पालन-पोषण को नहीं समझ सकते, जब तक कि ये वास्तव में आपके साथ न हों। जीवन की परिस्थितियों पर बनाए गए सिद्धांत और धारणाएं वास्तविकता नहीं होतीं। जब तक जिंदगी आपको सबक नहीं सिखा देती तब तक आपको लगता है कि आप सबसे समझदार हैं।" सैफ पर हमले के बाद, करीना ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इसे "हमारे परिवार के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण दिन" करार दिया था। उन्होंने लिखा था, "...हम अब भी हमारे साथ हुई उस घटना को समझने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे कठिन समय में मैं मीडिया और ‘पपराज़ी' (चर्चित हस्तियों की तस्वीर लेने का प्रयास करने वाले स्वतंत्र फोटोग्राफर) से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि वे अनावश्यक कवरेज करने से बचें।" सैफ ने हमले के बाद पिछले सप्ताह ओटीटी मंच 'नेटफ्लिक्स' के एक कार्यक्रम में पहली बार सार्वजनिक रूप से शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा, "दर्शकों के सामने आकर बहुत अच्छा लग रहा है।" इस कार्यक्रम में घोषणा की गई कि सैफ जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म 'ज्वेल थीफ - द हिस्ट बिगेन' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह 'पाताल लोक' सीजन 2 के अभिनेता जयदीप अहलावत के साथ नजर आएंगे।
-
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम का फिंगरप्रिंट मैच हो गया है। सैफ अली खान मामले में यह बड़ी जानकारी मुंबई पुलिस की ओर से दी गई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट के जांच के लिए जो सैंपल भेजे गए थे, उनमें से कुछ की रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में कुछ फिंगरप्रिंट मैच हुए हैं।
हालांकि, पुलिस अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस ने बताया है कि सैफ अली खान के घर से कई सारे सैंपल लिए गए थे, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया था। कुछ की रिपोर्ट आई है।आरोपी शरीफुल इस्लाम को पुलिस ने 19 जनवरी को गिरफ्तार किया था। बुधवार (5 फरवरी) को ऑर्थर रोड जेल में शरीफुल इस्लाम की आइडेंटिफिकेशन (पहचान) परेड कराई गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परेड के दौरान शरीफुल इस्लाम को पहचानने के लिए सैफ की स्टाफ नर्स आरियामा फिलिप और आया जुनू भी वहां पहुंची थीं। बारी-बारी से दोनों के सामने अन्य कैदियों के साथ शरीफुल को भी खड़ा किया गया था। पहचान परेड कोर्ट से अनुमति लेने के बाद तहसीलदार की मौजूदगी में होती है। पुलिस या जेल स्टाफ को पहचान परेड के दौरान मौजूद रहने की इजाजत नहीं होती है।पुलिस ने पुष्टि की है कि खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति का चेहरा बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में देखे गए व्यक्ति से मेल खाता है। इसी इमारत में अभिनेता रहते हैं।बता दें कि 16 जनवरी को अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास में कई बार चाकू से हमला किया गया। इसके बाद तुरंत अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके शरीर पर चाकू के कई घाव थे। अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई थी। उनकी रीढ़ के पास से चाकू का एक टुकड़ा भी निकाला गया था। पुलिस ने हमले के आरोप में शरीफुल इस्लाम (30) को 19 जनवरी को ठाणे से गिरफ्तार किया था। वह बांग्लादेश का नागरिक है। -
नयी दिल्ली. फिल्म अभिनेत्री करनजीत कौर वेबर उर्फ सनी लियोनी ने मुंबई में एक कार्यालय स्थल को करीब आठ करोड़ रुपये में खरीदा है। रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उसने महानिरीक्षक पंजीकरण (आईजीआर) की वेबसाइट पर इस लेनदेन के संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा भी की है। लगभग 2,100 वर्ग फुट क्षेत्र की यह संपत्ति आठ करोड़ रुपये में खरीदी गई है। यह संपत्ति लेनदेन फरवरी, 2025 में पंजीकृत कराया गया है। यह संपत्ति वीर ग्रुप की वाणिज्यिक परियोजना ‘वीर सिग्नेचर' में स्थित है। सनी लियोनी ने यह संपत्ति ऐश्वर्या प्रॉपर्टी एंड एस्टेट्स से खरीदी है।
-
मुंबई। महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज में रुद्राक्ष की माला बेचने पहुंची मोनालिसा रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. उनकी कजरारी कत्थई आंखें और नेचुरल ब्यूटी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. पॉपुलैरिटी का यह आलम रहा, कि महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा को भारी भीड़ और फैंस की वजह से वापस घर लौटना पड़ा, लेकिन उनकी यही पॉपुलैरिटी अब उन्हें फिल्मी दुनिया तक ले आई है. मोनालिसा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
मोनालिसा की पहली फिल्म का नाम 'डायरी ऑफ मणिपुर' है. जिसका डायरेक्शन फेमस फिल्ममेकर सनोज मिश्रा कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 12 फरवरी से दिल्ली में इंडिया गेट पर शुरू होगी. इस दौरान मोनालिसा भी वहां मौजूद रहेंगी.रिपोर्ट्स के अनुसार, मोनालिसा को इस फिल्म के लिए 21 लाख रुपये की फीस मिली है, जिसमें से 1 लाख रुपये बतौर साइनिंग अमाउंट दिए गए हैं. इतना ही नहीं, उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी, ताकि वे अपने रोल को बेहतरीन तरीके से निभा सकें.महाकुंभ से गांव लौटने के बाद मिला फिल्म का ऑफरमध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा प्रयागराज के महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने आई थीं, लेकिन महज 15 दिनों में ही उनकी खूबसूरती और मासूमियत ने उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखते ही देखते लोग उनसे मिलने आने लगे, जिससे उनका काम इफेक्ट होने लगा. बढ़ती भीड़ और पॉपुलैरिटी की वजह से उन्होंने महाकुंभ छोड़कर अपने गांव लौटने का फैसला किया था. .'उन्हें जबरदस्त सुर्खियों में देख फिल्ममेकर सनोज मिश्रा उनके गांव पहुंचे और 'डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए उन्हें साइन कर लिया. इस फिल्म में मोनालिसा लीड रोल में नजर आएंगी.बॉलीवुड में नए सफर की तैयारीअब मोनालिसा अपने नए सफर की तैयारी कर रही हैं. बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए वे एक्टिंग की बारीकियां सीख रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है, और वे अब यूट्यूब पर भी एक्टिव हो गईं हैं.बहरहाल, महाकुंभ 2025 में एक साधारण लड़की के रूप में आई मोनालिसा आज एक नई पहचान बना चुकी हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा, कि उनका फिल्मी करियर कितना आगे बढ़ता है, और 'डायरी ऑफ मणिपुर' में उनका काम दर्शकों को कितना भाता है. -
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) अपनी फिल्म 'केसरी वीरः लेजेंड ऑफ सोमनाथ की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म के एक एक्शन सीन के दौरान हादसा हो गया और सूरज पंचोली घायल हो गए. इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि वह शूटिंग के दौरान आग के साथ स्टंट कर रहे थे और घायल हो गए. सूरज पंचोली को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. सूरज पंचोली के घायल होने की जानकारी उनके पिता आदित्य पंचोली ने दी है और ये भी बताया है कि चिंतार करने वाली कोई बात नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य पंचोली ने बताया है कि उनका बेटा सूरज पंचोली अपनी फिल्म 'केसरी वीरः लेजेंड ऑफ सोमनाथ' की शूटिंग फिल्म सिटी में कर रहे हैं और इस दौरान वह झुलस गए. उन्होंने फिल्म निर्माता से बात की, जिन्होंने बताया कि ये घटना उस समय हुई जब सूरज पंचोली फिल्म की शूटिंग के दौरान आग के साथ स्टेंट कर रहे थे. आदित्य पंचोली ने आगे बताया कि सीन शूट करते समय आग फैल गई और सूरज पंचोली इसकी चपेट में आ गया. हालांकि, चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. वो थोड़ा झुलस गया है कि और उसका इलाज चल रहा है. सब ठीक हो जाएगा - नयी दिल्ली. बॉलीवुड निर्देशक सुभाष घई और उनकी पत्नी मुक्ता घई ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम में 24 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है। स्क्वायर यार्ड्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी स्क्वायर यार्ड्स ने बयान में कहा कि उसने पंजीयक महानिरीक्षक (आईजीआर) की वेबसाइट पर संपत्ति पंजीकरण के दस्तावेजों की समीक्षा की है। घई और उनकी पत्नी द्वारा खरीदी गई संपत्ति 81 ऑरियेट में स्थित है, जो एमजे शाह ग्रुप की एक परियोजना है। बयान में कहा गया है कि अपार्टमेंट का कारपेट क्षेत्र 4,364 वर्ग फुट (405.42 वर्ग मीटर) और निर्मित क्षेत्र 486.69 वर्ग मीटर (5,239 वर्ग फुट) है। सुभाष घई बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं।
- नयी दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) 2024 में ‘लापता लेडीज', ‘भूल भुलैया-3' और ‘स्त्री 2-सरकटे का आतंक' को लोकप्रिय श्रेणी में सबसे अधिक नामांकन हासिल हुए हैं। आयोजकों ने रविवार को इसकी घोषणा की। किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज' नौ नामांकन के साथ शीर्ष पर है, जबकि अनीस बज्मी निर्देशित ‘भूल भुलैया-3' और अमर कौशिक की ‘स्त्री 2-सरकटे का आतंक' क्रमशः सात और छह नामांकन के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं। जयपुर में आठ-नौ मार्च को आयोजित होने वाले आईफा अवॉर्ड समारोह के रजत जयंती संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (महिला और पुरुष), सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (महिला और पुरुष), नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, संगीत निर्देशन और पार्श्व गायन (पुरुष और महिला) सहित कुल 10 श्रेणियों में कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
- नई दिल्ली। भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन ने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता है। उन्होंने रिकी केज और अनुष्का शंकर को पछाड़कर यह सम्मान जीता।रविवार को 67वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह का आयोजन रिकॉर्डिंग अकादमी ने लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में किया।चंद्रिका ने अपने सहयोगियों, दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ यह पुरस्कार जीता।चंद्रिका के साथ बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में रिकी केज का ब्रेक ऑफ डॉन, रयूची सकामोटो का ओपस, अनुष्का शंकर का चैप्टर सेकंड: हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन और राधिका वेकारिया का वॉरियर्स ऑफ लाइट शामिल थे।न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने चंद्रिका को दी बधाईन्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए चंद्रिका को बधाई दी। चंद्रिका पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई की बहन हैं।उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा, “त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी अवार्ड जीतने पर चंद्रिका टंडन को बधाई! प्राचीन मंत्रों, बांसुरी और सेलो का एक मंत्रमुग्ध करने वाला मिश्रण है। ‘त्रिवेणी’ संगीत की सार्वभौमिक भाषा के माध्यम से संस्कृतियों और परंपराओं को जोड़ता है।”उन्होंने आगे लिखा, “उनकी कृतियां प्रतिभा और रचनात्मकता का एक उल्लेखनीय मिश्रण एक उद्देश्य के साथ दिखाती है। मैं उनकी निरंतर सफलता और वैश्विक मान्यता की कामना करता हूं।”ग्रैमी ने कई कारण से सुर्खियां बटोरीइस बीच बता दें, ग्रैमी ने कई कारण से सुर्खियां बटोरी। इस बार रैपर कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी बियांका सेंसरी को पुलिस ने इवेंट से बाहर निकाल दिया।साथ ही हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने 94वें अकादमी पुरस्कार के दौरान 2022 में हुई थप्पड़ की घटना के बाद वापसी की।वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार स्मिथ ने पियानो पर हर्बी हैनकॉक का परिचय देकर सेगमेंट की शुरुआत की और बाद में “विकेड” स्टार सिंथिया एरिवो का परिचय कराया, जिन्होंने “फ्लाई मी टू द मून” गीत गाया था।
-
नयी दिल्ली. ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसकी नयी वेब सीरीज ‘‘डब्बा कार्टेल'' 28 फरवरी को रिलीज होगी, जिसमें शबाना आज़मी, निमिषा सजयन, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद और ज्योतिका प्रमुख भूमिकाओं में हैं। नेटफ्लिक्स की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई के ठाणे उपनगर की पृष्ठभूमि पर आधारित इस वेब सीरीज़ का निर्माण शिबानी अख्तर, विष्णु मेनन, गौरव कपूर और आकांक्षा सेड़ा ने किया है। हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ पांच साधारण महिलाओं की कहानी है, जिनका टिफिन डब्बा उपलब्ध कराने का एक सामान्य व्यवसाय मादक पदार्थ आपूर्ति करने वाले उद्यम में अप्रत्याशित रूप से तब्दील हो जाता है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने कहा, "डब्बा कार्टेल, हमारे लिए एक नया रोमांचक अध्याय है क्योंकि हम नेटफ्लिक्स पर इसे प्रदर्शित कर रहे हैं। यह सीरीज़ पांच मध्यवर्गीय महिलाओं की कहानी बयां करती है।'' नेटफ्लिक्स इंडिया की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने कहा, ‘‘डब्बा कार्टेल, एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ नेटफ्लिक्स की पहली वेब सीरीज़ साझेदारी है।
- मुंबई. ओटीटी मंच अमेज़न एमएक्स प्लेयर ने अभिनेता बॉबी देओल अभिनीत लोकप्रिय श्रृंखला “आश्रम” सीजन तीन के दूसरे भाग की घोषणा की है। प्रकाश झा निर्देशित यह धारावाहिक बाबा निराला (देओल) नामक एक स्वयंभू धर्मगुरु के इर्द-गिर्द घूमता है, जो धोखाधड़ी, ड्रग्स के अवैध साम्राज्य को चलाता है और अपने आश्रम की युवतियों को अपना शिकार बनाता है। शो के तीसरे सीजन के दूसरे भाग का नाम "एक बदनाम आश्रम" रखा गया है। पहला भाग 2022 में रिलीज़ किया गया था। ओवर द टॉप (ओटीटी) मंच द्वारा बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में “आश्रम” सीजन तीन के दूसरे भाग की घोषणा के दौरान देओल ने याद किया कि जब झा ने उन्हें भूमिका के बारे में बताया, तो वह दंग रह गए और उन्हें विश्वास नहीं हुआ। देओल ने कहा, ‘‘यह सब प्रकाश जी की वजह से है, उन्होंने मुझमें (एक अभिनेता के तौर पर) कुछ देखा। जब वह कहानी सुना रहे थे, तो मुझे लगा कि वह मुझे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका देंगे, जिसे दर्शन ने निभाया है और उन्होंने अच्छा काम किया है। लेकिन जब उन्होंने मुझे बताया कि वह चाहते हैं कि मैं बाबा की भूमिका निभाऊं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा कुछ अलग करने और खुद को चुनौती देने की कोशिश करता रहा हूं और प्रकाश जी ने मुझे यह मौका दिया। जिस तरह से प्रकाश जी ने इसे लिखा है और जिस तरह से हर कलाकार ने इसमें अभिनय किया है, उसने इस शो को इतना बड़ा बना दिया है
-
नयी दिल्ली. यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘दीवार' फिल्म को रिलीज हुए 50 वर्ष होने जा रहे हैं और इस उपलक्ष्य में फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) एक फरवरी को इसकी विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करने जा रहा है। सलीम-जावेद द्वारा लिखी गई ये फिल्म 21 जनवरी 1975 को रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेता शशि कपूर मुख्य भूमिका में थे। एफएचएफ के आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम' पेज के अनुसार, यह फिल्म शनिवार को शाम छह बजे मुंबई के प्रतिष्ठित रीगल सिनेमा में प्रदर्शित की जाएगी। एफएचएफ ने बुधवार रात पोस्ट में लिखा, ‘‘भारतीय सिनेमा की एक ऐतिहासिक फिल्म के रूप में ‘दीवार' को रिलीज हुए 50 साल पूरे होने जा रहे हैं और इस उपलक्ष्य में यश चोपड़ा की इस फिल्म की बहुत ही विशेष स्क्रीनिंग एक फरवरी को शाम छह बजे रीगल सिनेमा में नए स्क्रीन पर होगी।'' फिल्म ‘दीवार' की कहानी मुंबई की झुग्गियों में रहने वाले दो गरीब भाइयों पर आधारित है। इसमें बड़ा भाई विजय (बच्चन) अपराध की दुनिया में चला जाता है, जबकि छोटा भाई रवि (कपूर) एक ईमानदार पुलिस अधिकारी बन जाता है। फिल्म में निरूपा रॉय, नीतू सिंह और परवीन बॉबी ने भी अभिनय किया है। पोस्ट में आगे कहा गया, ‘स्क्रीनिंग मुफ्त है और आम जनता के लिए खुली है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीट दी जाएंगी।'
-
मुंबई. अभिनेत्री करीना कपूर खान अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार में अपने दादा राज कपूर को नृत्य प्रस्तुति के जरिये श्रद्धांजलि देंगी। आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आईफा 2025 के 25वें संस्करण में भारतीय सिनेमा में राज कपूर के अभूतपूर्व योगदान को दर्शाते हुए करीना प्रस्तुति देंगी। करीना ने कहा, ‘‘ यह मेरे दिल के बेहद करीब है क्योंकि इसमें मैं, मेरे दादा राज कपूर को श्रद्धांजलि देने वाली हूं। उनकी 100वीं जयंती हाल ही में पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई। यह मेरे लिए एक अविश्वसनीय क्षण है कि मैं उनकी विरासत, परिवार और सिनेमा की शक्ति को एक साथ पेश करने जा रही हूं।'' राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर कपूर परिवार ने पिछले साल दिसंबर में तीन दिवसीय ‘आरके फिल्म उत्सव' का आयोजन किया था। आईफा पुरस्कार 2025 का आयोजन आठ-नौ मार्च को जयपुर में किया जाएगा ।
-
मुंबई. प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या ने कहा है कि सलमान खान के साथ उनकी संभावित फिल्म की पटकथा पर अभी काम चल रहा है और फिलहाल उनका पूरा ध्यान उनकी वेब सीरीज़ 'बड़ा नाम करेंगे' पर है। 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन..!', 'हम साथ साथ हैं', और 'विवाह' जैसी हिट फिल्में बनाने वाले सूरज बड़जात्या इस सीरीज़ के शो रनर हैं। यह शो राजश्री निर्माण कंपनी का ओटीटी में पहला कदम है। सलमान खान के साथ फिल्म के अपडेट पर पूछे जाने पर बड़जात्या ने पीटीआई-भाषा से कहा, "इसमें मुझे थोड़ा वक्त लगेगा क्योंकि मैं अभी इसकी पटकथा लिख रहा हूं। फिलहाल सारा ध्यान 'बड़ा नाम करेंगे' पर है। यह हमारे लिए बहुत बड़ा कदम है। यह हमारी ओटीटी की पहली पेशकश है। मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि दर्शक इसे कैसे स्वीकारते हैं।" बड़जात्या ने सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरुआत 1989 में 'मैंने प्यार किया' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'हम आपके हैं कौन..!', 'हम साथ साथ हैं' और 'प्रेम रतन धन पायो' में उनके साथ काम किया। उन्होंने कहा कि वह अपनी पटकथा लिखने में समय लेते हैं।
सूरज बड़जात्या ने अपनी सभी फिल्मों में सलमान खान को 'प्रेम' नाम से पेश किया है, जो अब सुपरस्टार का एक प्रतिष्ठित किरदार बन चुका है। उन्होंने कहा, "यह किरदार मेरे और सलमान भाई के साथ शुरू हुआ। जब हम 'मैंने प्यार किया' कर रहे थे, तो मैं सीन लिखते समय सलमान भाई के पास जाता था। वह उसे पढ़ते और अपने विचार जोड़ते थे। इस तरह यह किरदार वर्षों में उभरा। लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना प्रतिष्ठित बन जाएगा।" 'बड़ा नाम करेंगे' की कहानी ऋषभ और सुरभि (ऋतिक घनशानी और आयशा कदमकर) पर आधारित है। वे अपने सपनों को पूरा करते हुए पारंपरिक पारिवारिक मूल्यों को अपनाने की कोशिश करते हैं। इस सीरीज़ का निर्देशन 'गुल्लक' के निर्देशक पलाश वासवानी ने किया है। यह शो 7 फरवरी को सोनी लिव पर प्रीमियर होगा। इसमें कंवलजीत सिंह, अल्का अमिन, राजेश जैस, जमील खान, राजेश तैलंग और अंजना सुखानी जैसे कलाकार भी शामिल हैं। -
मुंबई. फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या ने कहा कि सैफ अली खान एक "योद्धा" हैं, जो उन पर चाकू से हुए हमले की घटना से बहुत मजबूती से उबरकर निकलेंगे। सैफ 1999 में प्रदर्शित बड़जात्या की पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में अहम किरदार में नजर आए थे। इसमें सलमान खान, मोहनीश बहल, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं। सैफ (54) पर 16 जनवरी को तड़के मुंबई के बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में एक हमलावर ने चाकू से छह बार वार किए थे। अभिनेता की लीलावती अस्पताल में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की गई थी। उन्हें 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। बड़जात्या ने कहा, "मेरी दुआएं हमेशा उनके साथ हैं। हमने एक खूबसूरत फिल्म साथ में की थी। हमने लगभग 150 दिन इसकी शूटिंग की और इसने शानदार प्रदर्शन किया। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वह एक योद्धा हैं। वह बहुत ही मजबूती से उबरकर निकलेंगे।" बड़जात्या की वेब सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' सात फरवरी को सोनी लिव पर आने वाली है। इसमें रितिक घनशानी, आयशा कडुस्कर, कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, जमील खान, दीपिका अमीन, राजेश तैलंग, अंजना सुखनी और राजेश जैस अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
- मुंबई। अभिनेत्री यामी गौतम ने सोमवार को कहा कि वह दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी प्रशंसक हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग आज भी अद्वितीय है। यामी जल्द ही कॉमेडी फिल्म 'धूम-धाम' में नज़र आएंगी। ऋषभ सेठ द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी कोयल (यामी) और वीर (प्रतीक गांधी) के इर्द-गिर्द घूमती है। यह दोनों अपनी शादी के दिन कई अप्रत्याशित परिस्थितियों का सामना करते हैं। फिल्म का निर्माण यामी के पति आदित्य धर, बी62 स्टूडियो के लोकेश धर और जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे ने किया है। इसकी कहानी और पटकथा आदित्य धर और अर्श वोरा ने लिखी हैं। 'धूम-धाम' के ट्रेलर लॉन्च पर यामी ने कहा, "मैं श्रीदेवी जी की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। उनकी कॉमिक टाइमिंग आज भी बेजोड़ है। मैंने उनसे एक-दो बार मुलाकात की थी। उनका व्यक्तित्व शांत, ईमानदार और पेशेवर था। उनकी फिल्में, जैसे 'चालबाज़', 'मिस्टर इंडिया' और 'सदमा', अद्भुत हैं।" 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' से प्रसिद्धि पाने वाले गांधी ने कहा कि आगे चलकर वह अधिक से अधिक अलग-अलग किरदार निभाने की उम्मीद करते हैं। फिल्म में प्रतीक गांधी, एजाज़ खान और प्रतीक बब्बर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 'धूम-धाम' 14 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी।
- मुंबई। मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल अभिनीत आने वाली फिल्म 'छावा' से विवादित "लेझिम" नृत्य दृश्य को हटाया जाएगा। फिल्म निर्माता लक्ष्मण उतेकर ने सोमवार को यह घोषणा की। उतेकर ने इस निर्णय की घोषणा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे के साथ उनके आवास पर चर्चा के बाद की। इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था। ट्रेलर में, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना, जो क्रमशः छत्रपति संभाजी महाराज और महारानी येसूबाई की भूमिका निभा रहे हैं, लेझिम के साथ नृत्य करते हुए दिखाई देते हैं। लेझिम महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा एक पारंपरिक वाद्ययंत्र है। उतेकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "राज ठाकरे से सुझाव लेने के लिए उनसे मुलाकात की थी। राज ठाकरे का इतिहास और विशेष रूप से छत्रपति शिवाजी महाराज से संबंधित विषयों पर गहन ज्ञान है। उन्होंने बदलाव के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें हम लागू करेंगे। जहां तक संभाजी महाराज के 'लेझिम' बजाने वाले दृश्य का सवाल है, इसे हटा दिया जाएगा। हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।" यह नृत्य दृश्य सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना का कारण बना और नेताओं ने इसे ऐतिहासिक हस्ती के प्रति असम्मान बताया। उतेकर ने कहा, "हम इस दृश्य को हटा रहे हैं क्योंकि यह फिल्म का मुख्य हिस्सा नहीं है। यदि लोग महसूस करते हैं कि इस चित्रण में ऐतिहासिक त्रुटि है तो हम इसे बदलने के लिए तैयार हैं। हमारा उद्देश्य हमेशा छत्रपति संभाजी महाराज की महानता को दुनिया के सामने सम्मानपूर्वक प्रस्तुत करना है।" उन्होंने बताया कि यह फिल्म चार साल के शोध का परिणाम है और इसका उद्देश्य छत्रपति संभाजी महाराज के योगदान को एक महान योद्धा और शासक के रूप में प्रदर्शित करना है। विवादित दृश्य को हटाने की मांग करने वाले महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता उदय सामंत ने फिल्म निर्माता के इस निर्णय का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि यह मामला अब समाप्त हो जाएगा। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।













.jpg)
.jpg)












.jpg)