सुशासन तिहार: विधायक राजेश मूणत पहुंचे समाधान शिविर में
रायपुर। नगर निगम जोन 7 में सुशासन तिहार के अंतर्गत आज पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में समाधान शिविर लगाया गया। जिसम पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत पहुंचे और लोगों से रूबरू हुए।
समाझधान शिविर में विधायक राजेश मूणत ने रायपुर नगर निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा आम जनता की समस्याओं का निराकरण किया गया।
शिविर में नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, एसडीएम नंदकिशोर चौबे, एमआईसी सदस्य दीपक जायसवाल, भोलाराम साहू, वार्ड पार्षद आनंद अग्रवाल, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, कृष्णा खटीक, जोन 7 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा भी मौजूद थे।
Leave A Comment