भारी वाहनों का प्रवेश अब प्रातः 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रतिबंधित
मरवाही,। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने नगरी क्षेत्र गौरेला एवं पेंड्रा की स्थिति को संतुलित बनाए रखने के लिए अब प्रातः 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक दोनों नगरी क्षेत्रों से गुजरने वाली भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है। पहले नो एंट्री का समय प्रातः 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक था। जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर नगरी क्षेत्र गौरेला एवं पेंड्रा में सघन आबादी एवं भीड़-भाड़ होने से आए दिन दुर्घटना की संभावना और जाम की स्थिति बनी रहती है। अतः नगरी क्षेत्र गौरेला एवं पेंड्रा से गुजरने वाली भारी वाहनों के प्रवेश को यातायात व्यवस्था नियंत्रण के तहत प्रातः 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक आगामी आदेश पर्यंत प्रतिबंधित किया जाता है।
Leave A Comment