शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 5 जून तक आवेदन आमंत्रित
अम्बिकापुर । जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि लक्ष्य खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 43. अम्बिकापुर द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान क्र. 391001036 है। शासकीय उचित मूल्य दुकान क्र. 391001036 के संचालक द्वारा दुकान संचालन में असमर्थता व्यक्त की गई है।
अतएव पी.डी.एस. दुकान आबंटन हेतु संचालन किये जाने के लिए इच्छुक एजेन्सी संचालन हेतु जो पात्र है, वे अपना आवेदन पत्र विहित प्रारूप में संपूर्ण विवरण एवं दस्तावेज की सत्यापित छायाप्रति के साथ 05 जून 2025 तक कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा में जमा कर सकते है। समय-सीमा के बाद आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
Leave A Comment