इंटरनेशनल रिंग फाइट गर्ल्स में छत्तीसगढ़ को मिले चार गोल्ड
- सानिका, वर्तिका, तन्वी और यशिका ने प्रदेश को किया गौरवान्वित
रायपुर। हैदराबाद में चल रहे इंटरनेशनल रिंग फाइट चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ गर्ल्स रिंग फाइट की टीम ने अलग-अलग वर्गों के संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में चार गोल्ड मेडल अपने नाम किए।
छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन के संरक्षक व महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले, एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन दंडवते, उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल और महासचिव ओपी कटारिया ने सभी विजेता खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दी।
कटारिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रिंग फाइट 2025 हैदराबाद में 23 से 26 मई तक आयोजित है। शनिवार दोपहर को खेले गए गर्ल्स के मैच में अंडर-14 (50 किलो) में सानिका मिश्रा ने गुजरात की खिलाड़ी को हराया। वहीं अंडर-17 (55 किलो) में वर्तिका क्षीरसागर ने महाराष्ट्र की, अंडर-17 (50 किलो) में तन्वी साहू ने गुजरात और अंडर-17 (60 किलो) में यशिका साहू ने वेस्ट बंगाल की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
समाचार लिखे जाने के दौरान हैदराबाद में खराब मौसम की वजह पुरूष वर्ग के मैच थमे हुए हैं। मौसम अनुकूल होते ही पुरुषों के मैच रात 9:00 बजे से खेले जाएंगे। अन्यथा रविवार सुबह लंबित मैच आयोजित किए जा सकते हैं।
Leave A Comment