कोटमी क्षेत्र में गांजा बिक्री के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही – महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार
-एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं साइबर सेल जीपीएम इकाई की प्रभावी कार्यवाही
मरवाही। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देशन में कोटमी चौकी अंतर्गत ग्राम पथर्रा बस स्टैंड में स्थित एक किराना दुकान की आड़ में गांजा बिक्री में संलिप्त आरोपी महिला सीमा गुप्ता और उसके 3 सहयोगियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई। सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशे के पदार्थों की बिक्री करने वालों और तस्करी करने वालों पर कार्यवाही के लिए जिला पुलिस प्रतिबद्ध है। आमजन सहयोग के लिए गोपनीय सूचना केंद्र सरकार की मानस नेशनल नारकोटिक्स हेल्प लाइन नंबर 1933 पर कॉल करके दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी
Leave A Comment