निगम जोन 4 द्वारा वार्ड 57 के सतबहनिया तालाब को जलकुम्भी से मुक्त करने अभियान
आयुक्त विश्वदीप और संस्कृति विभाग अध्यक्ष गिदवानी के निर्देश पर व्यापक अभियान प्रारम्भ
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप और पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के पार्षद और संस्कृति विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी के निर्देश पर नगर निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव और जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र चंद्राकर के मार्गनिर्देशन में पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के अंतर्गत पुराना राजेन्द्र नगर क्षेत्र में सतबहनिया तालाब को जलकुम्भी से मुक्त करवाने हेतु समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से 10 स्थानीय मछुआरों की सहायता से व्यापक अभियान प्रारम्भ किया गया है. मछुआरों की सहायता से सतबहनिया तालाब के भीतर से जलकुम्भी को खींचकर बाहर निकाला जा रहा है और जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जेसीबी मशीन की सहायता से जलकुम्भी को तत्काल उठवाकर स्वच्छता कायम करने कार्य किया जा रहा है. आयुक्त श्री विश्वदीप और संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने सतत मॉनिटरिंग कर सतबहनिया तालाब को शीघ्र समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अभियानपूर्वक जलकुम्भी से मुक्त करवाने जोन 4 जोन कमिश्नर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है.
Leave A Comment