आयुक्त ने नाले से गंदे पानी के स्थायी सुगम निकास करने के दिए निर्देश
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी और जोन 10 जोन अध्यक्ष श्री सचिन बी. मेघानी सहित अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा जूनियर की उपस्थिति में नगर निगम जोन क्रमांक 10 के क्षेत्र के अंतर्गत एमएमआई हॉस्पिटल लालपुर से गोदड़ीधाम संत बाबा गेलाराम नगर लालपुर तक नाला की सफाई का स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को गन्दे पानी की सुगम निकास का स्थायी प्रबंधन देने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।
Leave A Comment