देवी अहिल्या बाई होल्कर की जयन्ती पर कला केन्द्र में विद्यार्थी विभिन्न स्पर्धाओँ में शामिल हुए
रायपुर - राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में महापौर श्रीमती मीनल चौबे, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती के अवसर पर आज नालंदा लाइब्रेरी परिसर के समीप कला केन्द्र में विद्यार्थियों की निबंध और चित्रकला स्पर्धा शिक्षकों के मार्गदर्शन में रखी गयी. स्पर्धा में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और देवी अहिल्या बाई होल्कर की जीवनी पर को निबंध लेखन करके और केनवास पर सुन्दर तरीके से चित्र उकेरकर महान शिव भक्तिनी समाज सुधारिका, कुशल प्रशासिका के जीवन के विविध पहलुओं को अभिव्यक्त किया.
Leave A Comment