सुशासन तिहार - नगर निगम जोन 10 ने देवपुरी गुरुद्वारा सामुदायिक भवन में समाधान शिविर लगाया
*प्रथम चरण में जोन 10 को प्राप्त 1150 आवेदनों के गुणवत्तापूर्व त्वरित समाधान की जानकारी आमजनों को दी गयी0*
*समाधान शिविर स्थल में प्राप्त 590 आवेदनो का तत्काल समाधान किया गया0*
*ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू राविप्रा अध्यक्ष नंदकुमार साहू, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, आयुक्त विश्वदीप ने सभी स्टॉलो का निरीक्षण कर समाधान हेतु दिये आवश्यक निर्देश 0*
रायपुर/ सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जोन 10 के 7 वार्डों के लिए देवपुरी गुरुद्वारा सामुदायिक भवन में सुशासन तिहार समाधान शिविर लगाया गया। जिसमें रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साहू सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, आयुक्त श्री विश्वदीप, एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे, जोन 10 अध्यक्ष श्री सचिन बी मेघानी, एमआईसी सदस्य डॉ. अनामिका सिंह, पार्षद श्रीमती सुषमा तिलक साहू, श्रीमती गायत्री नौरंगे, श्री मनोज जांगडे, श्री विनय पंकज निर्मलकर, अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता श्री यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश सिन्हा, श्री अंशुल शर्मा सीनियर, राविप्रा के अधीक्षण अभियंता श्री महिमा शंकर पाण्डेय की उपस्थिति में नगर निगम एवं विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों द्वारा उपस्थित नागरिको को सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक जोन 10 के 7 वार्डों में लगे शिविर में आम जनता को प्राप्त 1150 आवेदनों 913 मांगो, 237 शिकायतो के गुणवत्तापूर्ण त्वरित समाधान के संबंध में विभागवार एवं कार्यवार नागरिको को मंच से विस्तृत समाधान की जानकारी मंच से नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे द्वारा दी गई। उन्होने जानकारी दी कि दिनांक 8 से 11 अप्रैल तक प्रथम चरण में कुल 1571 आवेदन आम जनता से प्राप्त हुए जिसमें शेष 421 आवेदनो के नियमानुसार प्रकिया के तहत समाधान हेतु कार्यवाही प्रगतिरत है। उन्होने नागरिको को बताया कि आज सुशासन तिहार शिविर में कुल 698 आवेदन आमजनता ने जोन 10 के शिविर में पहुंचकर दिये है। जिसमें 2 तत्काल राशन कार्ड, राशन कार्ड में नाम जोडने सुधारने के 39 आवेदन, राशन कार्ड निरस्त करने के 2 आवेदन, तत्काल आयुष्मान कार्ड 35, आधार कार्ड 28, मजदूर कार्ड 35, आय प्रमाण पत्र 16 बनाकर और एनयूएलएम 1 आवेदन, 172 नागरिको का एमएमयू से स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 180, आयुष विभाग द्वारा 80, इस प्रकार कुल 590 आवेदनो का तत्काल समाधान किया गया है।
सुशासन तिहार समाधान शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साहू, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, आयुक्त श्री विश्वदीप, एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे, जोन 10 अध्यक्ष श्री सचिन बी मेधानी, एमआईसी सदस्य डॉ. अनामिका सिंह, पार्षद श्रीमती सुषमा तिलक साहू, श्रीमती गायत्री नौरंगे, श्री मनोज जांगडे, श्री विनय पंकज निर्मलकर ने किया। रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साहू सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, आयुक्त श्री विश्वदीप, एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे, जोन 10 अध्यक्ष श्री सचिन बी मेधानी, एमआईसी सदस्य डॉ. अनामिका सिंह, पार्षद श्रीमती सुषमा तिलक साहू, श्रीमती गायत्री नौरंगे, श्री मनोज जांगडे, श्री विनय पंकज निर्मलकर ने आवेदन करते ही तत्काल 2 नागरिको को राशन कार्ड, 28 आधार कार्ड, 35 मजदूर कार्ड, 16 आय प्रमाण पत्र, मंच पर पात्र नागरिको को प्रदत्त किये। अतिथियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में जाकर नवजात शिशुओ का अन्न प्रासन्न कराया।
रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने कहा कि सुशासन तिहार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार की अनुकरणीय पहल है। ग्रामीण विधायक ने नागरिको से मंच से आव्हान किया कि नागरिक जागरूक रहकर शिविर में प्राप्त लाभकी जानकारी अन्य नागरिको को भी दे ताकि वे भी सरकार की योजनाओ का लाभ उठा सके ।
रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साहू ने प्रदेश में सुशासन तिहार 2025 के आयोजन हेतु मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की राज्य सरकार को सराहा एवं इसे जनहितकारी कार्य निरूपित किया। उन्होने कहा कि आमजनता से प्राप्त सभी आवेदनो का समयबद्ध तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जायेगा। एवं नागरिको के सभी कार्य समय पर पूर्ण करवाये जायेंगे। ताकि सभी लोगो को विष्णु के सुशासन का लाभ सहजता से प्राप्त हो सके।
सभापति श्री सूर्यकांत राठौड ने सुशासन तिहार समाधान शिविर को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अभिनव पहल बताया । उन्होने कहा कि सरकार ने पहले चरण में आमजनता से स्वयं मांगो व शिकायतो के आवेदन प्राप्त किये। दूसरे चरण में रात दिन एक कर अधिकारियों ने सुशासन तिहार आवेदनो का गुणवत्ता पूर्ण समाधान किया। तीसरे चरण में समाधान शिविर लगाकर आवेदको को बुलाकर समाधान की जानकारी दी गई। यह अभिनव जनहितकारी कार्य राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने किया है जिसकी सराहना की जानी चाहिए। कार्यकम का सम्पूर्ण संचालन नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे और अंत में आभार प्रदर्शन एमआईसी सदस्य डॉक्टर अनामिका सिंह ने किया।
Leave A Comment