युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत 03 जून को चिन्हांकित प्राथमिक शालाओं के अतिशेष सहायक शिक्षक एवं प्रधान पाठकों की होगी काउंसलिंग
बालोद/प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री डीपी कोसरे ने बताया कि युक्तियुक्तिकरण 2025 के तहत द्वितीय दिवस 03 जून 2025 को प्राथमिक शालाओं के अतिशेष हुए सहायक शिक्षक एवं प्रधान पाठकों के काउंसलिंग की प्रक्रिया जिला पंचायत बालोद में की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधान पाठक प्राथमिक शाला/सहायक शिक्षक ई संवर्ग की काउंसलिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला/टी संवर्ग की काउंसलिंग दोपहर 02 बजे से किया जाएगा। उन्होंने समस्त शिक्षकों को काउंसलिंग स्थल में पहचान पत्र के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
Leave A Comment