स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चन्द्राकर ने पार्षद, जोन 8 कमिश्नर सहित वार्ड 70 क्षेत्र का किया निरीक्षण
सफाई, पेयजल सहित जलभराव क्षेत्रों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने नगर निगम जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 वा के पार्षद श्री अर्जुन यादव, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल सहित कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, उप अभियंता श्री विक्रम सिंह ठाकुर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन, स्वच्छता निरीक्षक श्री रितेश झा की उपस्थिति में नगर निगम जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 के क्षेत्र का निरीक्षण किया. एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने वार्ड क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान सफाई पेयजल सहित जलभराव क्षेत्रों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. एमआईसी सदस्य ने बारिश में जलभराव रोकने जलभराव क्षेत्रों में बारिश पूर्व सफाई करवाने और वार्ड में सफाई और पेयजल व्यवस्था सुधारने के कार्य को जनहित की दृष्टि से प्राथमिकता से करने निर्देशित किया. वार्ड की जनसमस्याओं का त्वरित निदान जोन के स्तर पर करने के निर्देश दिए.
Leave A Comment