समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश – कॉल सेंटर में लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें
रायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर जिले के विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कलेक्टर ने विशेष रूप से जिला स्तरीय कॉल सेंटर में लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए उनके त्वरित निपटान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में अतिक्रमण, अवैध खनन, शासकीय भूमि एवं सड़कों पर अवैध कब्जों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने सड़क किनारे खड़े कंडम वाहनों को हटाने तथा दुकानों के बाहर रखे सामान के कारण बाधित हो रहे यातायात को सुचारू करने के भी निर्देश दिए।
डॉ सिंह ने राजस्व विभाग से जुड़े लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटान की आवश्यकता पर बल दिया साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूली छात्रों के जाति प्रमाणपत्र अधिक से अधिक संख्या में तैयार किए जाएं ताकि उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह राठौर, श्री उमाशंकर बंदे, श्री मनीष मिश्रा, श्रीमती अभिलाषा पैकरा, आरटीओ श्री आशीष देवांगन सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment