सरयूपारीण ब्राह्मण समाज ने मेधावी छात्रों, उत्कृष्ट अधिकारियों, पत्रकारों का किया सम्मान
-समाज के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला ने समाज की गतिविधियों से अवगत कराते हुए भवन को भू भाटक से मुक्त कराने का किया आग्रह
रायपुर। सरयूपारीण ब्राह्मण समाज ने आज एक भव्य कार्यक्रम में होनहार बच्चों, समाज के प्रशासनिक अधिकारियो और पत्रकारों का सम्मान किया।
सम्मान समारोह रायपुर के तुलसी भवन में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, विशिष्ट अतिथि के रूप में पुरंदर मिश्रा मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता जगदलपुर के महापौर संजय पांडे ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला ने अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने आमसभा की कार्यवाही एवं समाज की गतिविधियों से अवगत कराते हुए भवन को भू भाटक से मुक्त कराने का आग्रह किया।
जगदलपुर के महापौर संजय पांडे ने अपने उद्बोधन में समाज के लोगों को संगठित होने का आव्हान किया। वहीं विधायक पुरंदर मिश्रा ने जय जगन्नाथ से बात शुरू करते हुए समाज के अधिकारियों,पत्रकारों और बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक अर्जित करने वाले छात्रों को एक साथ सम्मानित करने के लिए सरयूपारीण ब्राह्मण समाज को बधाई दी।
समाज के प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे अपनी धर्म पत्नी रेखा पांडे एवं विधायक पुरंदर मिश्रा धर्म पत्नी सरस्वती मिश्रा के साथ शामिल हुए। रेखा पांडे और सरस्वती मिश्रा का कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने आत्मीय स्वागत किया । समारोह में अधिकारी एस डी एम एन. के .चौबे ,विस्तार न्यूज के संपादक ज्ञानेंद्र तिवारी , अभिनव उपाध्याय , डी एस पी श्रुति शर्मा, तहसीलदार पंकज शुक्ला , एडिशनल एसपी शुभम तिवारी, डीएसपी राजीव पांडे ,आकाश तिवारी नेता प्रतिपक्ष ,लवकुश शुक्ला हरिभूमि ,संदीप शुक्ला आईबीसी 24 ,सौरभ तिवारी पत्रकार ,सहित बोर्ड परीक्षाओं में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 174 छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया ।
मंच का संचालन राजेश त्रिपाठी,चंद्रशेखर द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम को समाज के संरक्षक एवं समाज सेवी अजय तिवारी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सरयूपारीण ब्राह्मण के यूथ विंग के बैजनाथ मिश्र अंकुश शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी संगम लाल त्रिपाठी,मित्रेश दुबे, कैलाश तिवारी, राममूर्ति तिवारी,राजेंद्र शर्मा, शैलेंश शर्मा ,डी एस परोहा के अलावा अपर्णा तिवारी, कुसुम त्रिपाठी, संगीता पांडे आदि उपस्थित थे।
Leave A Comment