निगम जोन 7 कार्यालय की लिफ्ट को तत्काल आवश्यक मरम्मत कर प्रारम्भ किया गया
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के महाराजा अग्रसेन चौक श्रीगणेश मन्दिर के समीप मंगलम भवन परिसर स्थित नगर निगम जोन 7 कार्यालय का राजस्व, स्वास्थ्य, जल, विद्युत, चॉइस हेल्प सेंटर, आवक - जावक शाखा, जोन 7 अध्यक्ष कार्यालय आवक - जावक शाखा की व्यवस्था नगर निगम जोन 7 कार्यालय परिसर के भूतल पर नागरिकों हेतु उपलब्ध है. निगम जोन 7 कार्यालय परिसर की लिफ्ट को तत्काल आवश्यक मरम्मत कर प्रारम्भ किया गया. उक्त जानकारी रायपुर नगर निगम के जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा और कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे ने दी है.
Leave A Comment