अंतरराष्ट्रीय सर्जन सप्ताह पर अम्बेडकर अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन
रायपुर। सर्जन– एक ऐसा नाम जो न केवल चिकित्सा विज्ञान की तकनीकी बारीकियों को जानता है, बल्कि हर टांके में नई आशा, हर ऑपरेशन में एक जीवन, और हर निर्णय में संवेदना का स्पर्श भी रखता है। ऐसे ही समर्पित सर्जनों के योगदान को सम्मानित करने हेतु, जनरल सर्जरी विभाग, डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय सर्जन सप्ताह के अवसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम तथा पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य सर्जनों की समाज में भूमिका को रेखांकित करना, उनकी सेवा भावना को जनसामान्य तक पहुँचाना तथा सर्जिकल स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति आम जनता में जागरूकता फैलाना रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत युवा चिकित्सकों द्वारा सर्जरी, कैंसर से बचाव, पोस्ट-ऑपरेटिव केयर और जनजागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रचनात्मक पोस्टर प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई, जिससे चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं को सरल और प्रभावी रूप में जनमानस तक पहुँचाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. मंजू सिंह (विभागाध्यक्ष, जनरल सर्जरी विभाग) ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा "कैंसर से बचाव उसका सर्वोत्तम इलाज है। शीघ्र निदान और समय पर उपचार अनेक जटिलताओं को रोक सकता है। सर्जरी केवल उपचार नहीं, बल्कि एक नई जीवन दिशा देने का कार्य है।"डॉ. मंजू सिंह ने वर्तमान में सर्जरी की शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और एक कुशल, संवेदनशील सर्जन बनने हेतु प्रेरित किया।
वरिष्ठ सर्जन डॉ. अमित अग्रवाल ने अम्बेडकर अस्पताल में किए जा रहे निःशुल्क एवं जटिल ऑपरेशनों की जानकारी साझा करते हुए आमजन को बेहतर इलाज के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय से संबध्द अम्बेडकर अस्पताल एक ऐसा संस्थान है, जहाँ तकनीक, विशेषज्ञता और सेवा भावना एक साथ कार्य करती है।"
कार्यक्रम में डॉ. सरिता दास, डॉ. राजेंद्र रात्रे एवं डॉ. वीरेंद्र प्रताप भी उपस्थित रहे। सभी विशेषज्ञों ने निःशुल्क लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, लेज़र सर्जरी और जटिल कैंसर सर्जरी की सुविधाओं के विषय में बताया और उनके प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। "हर सफल सर्जरी के पीछे छिपी होती है एक सर्जन की तपस्या, अनुभव, और मानवीय करुणा।" यही संदेश कार्यक्रम के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया गया।
डॉ. रेशम सिंह, सर्जरी रेजिडेंट एवं अध्यक्ष, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने कहा कि "अम्बेडकर अस्पताल में गरीब से गरीब तबके के लोगों के लिए जटिल से जटिल ऑपरेशन निःशुल्क किए जा रहे हैं और हजारों लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। आम जनमानस को यह जानना चाहिए कि इस अस्पताल में गंभीर से गंभीर बीमारियों का भी सफल इलाज संभव है। अतः सभी जरूरतमंद मरीजों को यहां इलाज कराने के लिए आगे आना चाहिए।"
Leave A Comment