सेक्टर 6 अग्रसेन भवन में हुआ शिविर
भिलाई नगर। अग्रसेन भवन सेक्टर 6 भिलाई मे आयोजित शिविर में राशनकार्ड बनाने, नाम जोड़ने व काटने हेतु आयुक्त महोदय नगर पालिक निगम भिलाई के निर्देशानुसार जोन क्रमांक 5 के राजस्व विभाग का कैंप लगाया गया था । जिसमें नाम जोड़ने व काटने, पता संशोधन व नवीन राशनकार्ड बनाने हेतु नाम जोड़ने एवं काटने हेतु 09 आवेदन और एपीएल राशनकार्ड बनाने हेतु 02 आवेदन कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए। आयुष्मान कार्ड हेतु 56 आवेदन प्राप्त हुए तथा 58 आधार कार्ड बनाये गये। इस अवसर पर शिविर मे जोन क्रमांक 5 के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम, प्रह्लाद लहरे, गणित बघेल, दुर्योधन साहू, टेकराम हरिन्द्रवार, सागर दुबे, संदीप सर्राफ आदि उपस्थित रहे।
Leave A Comment