गंदगी फैलाने पर मटन दुकान, अवैध पाटा बनाने पर कपड़ा दुकान सीलबंद
-नाले पर बनाई 5 दुकानों के अवैध पाटों को तोड़कर सफाई करवाई, कुल 12000 रूपये जुर्माना वसूला
रायपुर- आज रायपुर नगर पालिक निगम में गन्दगी सम्बंधित जन शिकायत मिलने पर उसे तत्काल संज्ञान में लेकर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप द्वारा दिए गए निर्देश पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही और जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव की उपस्थिति में नगर निगम जोन 4 नगर निवेश और स्वास्थ्य विभाग, निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता और निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नगर निगम जोन 4 क्षेत्र के अंतर्गत जी.ई. मार्ग में राज टाकीज के पास मटन दुकानों की स्वच्छता व्यवस्था का वस्तुस्थिति की जानकारी लेने आकस्मिक निरीक्षण किया. सम्बंधित 1 मटन दुकानदार द्वारा अपनी दुकान के नॉनवेज के अपशिष्ट को सार्वजनिक नाले में जोड़कर बहाये जाने गन्दगी बदबू फैलाये जाने की जनशिकायत स्थल पर सही मिली. नगर निगम द्वारा सम्बंधित 1 मटन दुकान को तत्काल स्थल पर सीलबंद करने की कार्यवाही की गयी वहीं एक कपड़ा दुकान को दुकान के सामने अवैध पाटा बनाकर सफाई बाधित करने के चलते स्थल पर सीलबंद कर दिया गया. जबकि 5 दुकानों के सामने नाले पर कब्जा जमाकर बनाये अवैध पाटों के कारण नाला सफाई करने में व्यवहारिक बाधा आ रही थी. तत्काल जेसीबी मशीन की सहायता से 5 अवैध पाटों को तोड़कर सफाई करवाई गयी और निकास को बारिश पूर्व सुगम बनाया गया. वहाँ के दुकानदारों पर कुल 12000 रूपये का जुर्माना सम्बंधित दुकानदारों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए नगर निगम द्वारा स्थल पर किया गया और प्राप्त गन्दगी सम्बंधित जनशिकायत का त्वरित निदान किया गया.
Leave A Comment