सप्रे जयंती: महाराष्ट्र मंडल में 'हिंदी की स्वदेशी पत्रकारिता' पर संगोष्ठी 19 को
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल रायपुर, छत्तीसगढ़ मित्र, छत्तीसगढ़ साहित्य व संस्कृति संस्थान की ओर से पं माधवराव सप्रे जयंती पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। महाराष्ट्र मंडल के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में संगोष्ठी गुरुवार, 19 जून को शाम चार बजे किया जा रहा है। संगोष्ठी का विषय हिंदी की स्वदेशी पत्रकारिता है।
मंडल की साहित्य समिति के प्रभारी कुमुद लाड ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी रायपुर के अध्यक्ष शशांक शर्मा होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ भाषाविद् डा. चितरंजन कर करेंगे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज और महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले होंगे।
कुमुद ने आगे बताया कि इस अवसर पर इंदौर से प्रकाशित वीणा के संपादक राकेश शर्मा को छत्तीसगढ़ मित्र पं. माधवराव सप्रे साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। वहीं 'छत्तीसगढ़ मित्र' के जून 2025 अंक का विमोचन भी होगा। इसके साथ डा. सीमा अवस्थी और डा. सीमा निगम द्वारा लिखित आॅपरेशन सिंदूर, डा. सुरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा लिखित 'काबुल ग्रामर एंड वोकेबलेरी' डा. ऋचा यादव द्वारा लिखित 'पर्यावरणीय मुद्दे और सामाजिक परिपेक्ष्य' और दीप्ति श्रीवास्तव द्वारा लिखित 'मां उदास क्यूं है' का विमोचन भी किया जाएगा।
पं. माधव राव सप्रे शोध केंद्र के सचिव डा. सुधीर शर्मा और छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान के कोषाध्यक्ष डा. सुरेश शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर रायपुर के मराठी और हिंदी लेखक प्रो. आरडी हेलोडे, प्रो. अनिल कालेले, भाऊराम ढोमने, शशि वरवंडकर और भिलाई से अनिता करडेकर व त्र्यंबक राव साटकर सम्मान किया जाएगा।
Leave A Comment