निगम जोन 8 ने विकास नगर में बिना अनुमति किये निर्माण को तोड़ा
रायपुर - रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा निगम मुख्यालय उड़न दस्ता टीम के संयुक्त अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के नेतृत्व और कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, उप अभियंता नगर निवेश श्री लोचन चौहान की उपस्थिति में स्वीकृति विपरीत निर्माण कार्यों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं.
आज इस क्रम में अभियान चलाकर नगर निगम जोन क्रमांक 8 क्षेत्र के अंतर्गत डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 के क्षेत्र के अंतर्गत विकास नगर गुढियारी क्षेत्र में लगभग 1200 वर्गफीट क्षेत्र में भूखंड के आवासीय क्षेत्र में बिना अनुमति किए गए निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की गयी है.
Leave A Comment