आमासिवनी बस्ती में जल भराव की समस्या , निगम ने की तत्काल पहल
- निगम जोन 9 जोन कमिश्नर ने कॉलोनाइजर से तत्काल बात कर स्वर्ण भूमि की जमीन से पानी निकलवाने रास्ता बनवाया
रायपुर . रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 9 के क्षेत्र के अंतर्गत आमासिवनी बस्ती क्षेत्र का पानी स्वर्णभूमि के कॉलोनाइजर द्वारा बाउंड्रीवाल बनाने से बस्ती के बाहर एकत्रित हो रहा था, इससे आमासिवनी बस्ती क्षेत्र में जलभराव की समस्या आ जाती. इसे देखकर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय ने स्वर्ण भूमि के सम्बंधित कॉलोनाइजर से बात कर उनसे स्वर्ण भूमि की जमीन से भरा हुआ एकत्रित हुआ पानी निकास करने रास्ता नगर निगम जोन 9 टीम से निकलवाया. इससे अब बारिश में आमासिवनी बस्ती क्षेत्र में जल के भराव की समस्या नहीं आएगी.
Leave A Comment