एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका पदों हेतु आवेदन आमंत्रित
-30 जून तक किए जा सकते है आवेदन
दंतेवाड़ा, । एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम से प्राप्त जानकारी अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम अन्तर्गत के नगर पंचायत गीदम के वार्ड क्रमांक-05 हरिजनपारा में सहायिका पद, तथा ग्राम पंचायत हाउरनार के आंगनबाड़ी केन्द्र हाउरनार बजंरगपारा, तथा ग्राम पंचायत मोफलनार के आंगनबाड़ी केन्द्र मोफलनार समरथपारा, ग्राम पंचायत छोटेतुमनार के आंगनबाड़ी केन्द्र छोटे तुमनार मुण्डाटिकरापारा, ग्राम पंचायत हिरानार के आंगनबाड़ी केन्द्र हिरानार सरपंचपारा में आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता के रिक्त पदों हेतु संबंधित पंचायत से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 16 जून से 30 जून 2025 तक कार्यालयीन समय 10 बजे से संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये गए है। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय पर एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम में सम्पर्क कर सकते है।
Leave A Comment