हारम स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचे कलेक्टर
-जिला प्रशासन वृद्धा आश्रम के लिए उपलब्ध करायेगा ट्रांसपोर्ट सुविधा
-चिकित्सा परामर्ष एवं उपचार हेतु नियमित रूप से डॉक्टरों की टीम भेजने का कलेक्टर ने दिया निर्देश
दंतेवाड़ा, । कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत बुधवार को विकासखण्ड गीदम के हारम स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नर सेवा नारायण सेवा वृद्धा आश्रम पहुंचे । यहां उन्होंने रह रहे निराश्रित वरिष्ठजनों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम और स्वास्थ्य के संबंध में आत्मीयता पूर्वक चर्चा किया। इस दौरान यहां उन्होंने वृद्धजनों को दी जा रही रहवास और खानपान संबंधित सुविधाएं की जानकारी वृद्धा आश्रम के अध्यक्ष से लिया। मौके पर पैरालिसिस ग्रस्त दो वृद्धजनों के बेहतर उपचार के लिए अन्य अस्पताल भेजने के लिए भी उन्होंने प्रशासन के माध्यम से मदद देने की बात कही। आश्रम के अध्यक्ष श्री डीआर बघेल ने उन्हें अवगत कराया कि इस आश्रम में अभी 15 वरिष्ठजन निवास कर रहे है। वृद्धजनों के आवाजाही हेतु वाहन संबंधी सुविधाएं आश्रम को उपलब्ध कराने के संबंध में कलेक्टर ने सहमति जताते हुए शीघ्र ही वाहन उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया। साथ ही उन्होंने जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम को वृद्धजनों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा सहित संबंधित जनपद सीईओ श्री बलराम ध्रुव एवं मुख्य अभियंता आरईएस राजीव विजय टंडन मौजूद रहे।
Leave A Comment