संकरी में शासन के सहयोग से अवैध कब्जा हटाओ मुहिम शुरू

-पंचायत और ग्रामीण हुए सक्रिय
रायपुर । विधानसभा आरंग व तहसील मंदिर हसौद के अधीन आने वाले ग्राम संकरी (जावा) में बीते कल से पंचायत ने शासन के सहयोग से एक बार फिर अवैध कब्जा हटाओ अभियान शुरू कर दिया है ।
बीते दिनों पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की सहमति से अवैध कब्जा हटवाने का प्रस्ताव पारित कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था । इसके बाद पहुंचे राजस्व अमला द्वारा नाप-जोख कर अवैध कब्जों को चिन्हांकित करने के बाद पंचायत ने अवैध कब्जा हटवाना शुरू कर दिया है ।
ज्ञातव्य हो कि अवैध कब्जों से बदरंग हो चले ग्राम संकरी में कुछ वर्षों पूर्व ग्रामीणों ने अवैध कब्जों को हटवा निस्तारी समस्या दूर की थी, लेकिन कालांतर में ग्रामीण व्यवस्था के ढीला पड़ जाने से अवैध कब्जा की प्रवृत्ति फिर शुरू हो चली थी। यही नहीं बेजा कब्जाधारी निस्तारी भूमि पर कब्जा कर खेती करने लगे थे । एक दूसरे की देखादेखी रफ्तार से बेजा कब्जा बढऩे से आम निस्तारी की समस्या फिर आने लगी थी । ग्रामीणों व पंचायत की मनाही के बाद भी वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे । इस पर ग्रामीणों की बैठक के बाद पंचायत ने अवैध कब्जा हटवाने का प्रस्ताव पारित कर बीते दिनों तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था। अब पंचायत ने शासन के सहयोग से एक बार फिर अवैध कब्जा हटाओ अभियान शुरू कर दिया है ।
Leave A Comment