समता कॉलोनी से लेकर गीतानगर मुख्य मार्ग को कब्जामुक्त कर नागरिकों को दिलवाई त्वरित राहत
रायपुर . गुरुवार को नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे के मार्गदर्शन और नगर निवेश उप अभियंता सुश्री रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में जोन 7 क्षेत्र अंतर्गत स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 38 में समता कॉलोनी मुख्य मार्ग से चौबे कॉलोनी होकर गीतानगर मुख्य मार्ग तक अभियान चलाकर मुख्य मार्ग कब्जाधारियों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए अवैध कब्जोँ से मुक्त करवाकर नागरिकों को मुख्य मार्ग में सुगम और सुव्यवस्थित सड़क यातायात उपलब्ध करवाते हुए त्वरित राहत दिलवाई.
Leave A Comment