निगम ने जोन 8 क्षेत्र में वार्ड 1 में भूमि के दस्तावेज की जांच की
दस्तावेज नहीं होने पर मार्ग में लगभग 5000 वर्गफीट में निर्मित 7 अवैध दुकाने और लगभग 4000 वर्गफीट में निर्मित अवैध निर्माण हटाया 0*
रायपुर - गुरुवार को नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, सहायक अभियंता श्री फरहज फारूकी, उपअभियंता श्री लोचन चौहान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन, स्वच्छता निरीक्षक श्री रितेश झा की उपस्थिति में नगर निगम जोन 8 क्षेत्र अंतर्गत वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 क्षेत्र अंतर्गत स्थल पर भूमियों के दस्तावेजो की निरीक्षण कर स्थल जांच की गई एवं दस्तावेजो का परीक्षण स्थल पर किया गया । इस दौरान दस्तावेज नहीं होने पर नियमानुसार प्रक्रिया के तहत निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग की टीम ने जेसीबी और श्रमिकों की सहायता से स्थल पर अवैध निर्माणकर्ता द्वारा लगभग 5000 वर्गफीट पर किये गए 7 अवैध दुकानों का निर्माण, ट्रांसपोर्ट नगर बिलासपुर हाइवे के पास किए गए एवं लगभग 4000 वर्गफीट पर किए गए अवैध निर्माण को मार्ग से हटाने की कडी कार्यवाही करते हुए मार्ग में अवैध निर्माण हटाकर नागरिको को त्वरित राहत सुगम और सुव्यवस्थित यातायात उपलब्ध करवाते हुए दिलवायी गयी एवं पुलिस बल की उपस्थिति में प्राप्त जनशिकायतो का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।
Leave A Comment