विधिक शेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए किसान नेता और जाने-माने अधिवक्ता भूपेंद्र शर्मा हुए सम्मानित
-जिदंगी ना मिलेगी दोबारा संस्था ने स्वतंत्रता सेनानी कमलनारायण शर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित किया व्याख्यान और सम्मान समारोह
-सम्मान पाकर सेनानी परिवार के उत्तराधिकारी हुए भाव विभोर
-कमल नारायण जैसा कोई सच्चा समाजवादी नहीं- रघु ठाकुर
रायपुर। जिदंगी ना मिलेगी दोबारा संस्था द्वारा समाजवादी चिंतक ,गांधीवादी नेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अधिवक्ता स्वर्गीय कमलनारायण शर्मा की पुण्यतिथि पर सुरता कमलनारायण व्याख्यान एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एव सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात मिश्र एवं स्व.कमलनारायण शर्मा की सुपुत्री सविता पाठक विशिष्ट अतिथि रहे । कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता लोक तांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघु ठाकुर थे । ज्ञात हो कि स्व. कमलनारायण शर्मा एवं रघु ठाकुर दोनों ही समाज में समता लाने के पक्षधर रहे हैं ।
कार्यक्रम में रघु ठाकुर ने स्व . शर्मा के जीवन को संघर्षों की चर्चा करते हुए सिहावा आंदोलन में उनकी भूमिका का उल्लेख किया । मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ने उनके साथ बिताए पलों को याद किया और बताया कि कमलनारायण जी के साथ वे आपात काल के विरोध में सडक़ पर उतरे थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व महापौर प्रमोद दुबे जो उनके पारिवारिक सदस्य भी हैं, ने बचपन से उनके साथ बिताए पलों को साझा किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात मिश्र ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में स्व कमलनारायण की भूमिका और योगदान पर प्रकाश डाला। प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती सविता पाठक जो स्व शर्मा की बेटी भी है,ं ने स्वयं उन पर लिखे हुए पुस्तकों के उद्धरणों के माध्यम से उनके त्याग और बलिदान का जिक्र किया ।
कार्यक्रम के दूसरी कड़ी में रायपुर शहर के अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद करते हुए उनके उत्तराधिकारियों केा सम्मानित किया गया। इनमें स्व .माणिक लाल चतुर्वेदी ,स्व. सर्वेश्वर प्रसाद मिश्र ,स्व. पंकज लाल तिवारी , स्व. नंद किशोर पांडेय, स्व. रघुनाथ खण्डेलवाल, स्व. पाण्डुरंग गजानंद राव उमाठे, स्व कन्हैया लाल बाजारी नेताजी,नारायण प्रसाद कश्यप, बद्री प्रसाद कश्यप, मगन लाल बागड़ी एवं नारायण प्रसाद नथानी, सहित स्व कमलनारायण शर्मा के परिवारजन भी शामिल थे। इसके अलावा कार्यक्रम में सनातनी हित में कार्य करने के लिए आर्यव्रत संस्थान और राष्ट्र प्रथम सहित एक पहल और व दिव्यज्योति समाज सेवी संस्था को सम्मानित किया गया। मातृभूमि की रक्षा में उत्कृष्ठ सेवा के लिए कार्य करने वाले सेना के अधिकारी सूबेदार मेजर गोवर्धन शर्मा, सहित साहित्य के लिए रामेश्वर शर्मा ,विधिक शेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए उनके सानिध्य प्राप्त अधिवक्ता अम्बर शुक्ला और अधिवक्ता तथा किसान नेता भूपेन्द्र शर्मा सहित पत्रकारिता के क्षेत्र में सतत बेहतर कार्य करणे के लिए पत्रकार विजय मिश्रा और आशीष ठाकुर का सम्मान किया गया ।
मंच संचालन डॉ. आकांक्षा दुबे ने किया और आभार प्रदर्शन संस्था की सचिव ममता शर्मा ने किया ।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अजय शर्मा अध्यक्ष श्रीमती सुषमा तिवारी ,सचिव ममता शर्मा ,संतोष साहू ,बिहारी लाल शर्मा ,हेमलता तिवारी सीमा अग्रवाल चन्द्रसेना दीवान ,ममता बडग़ैया, सरिता विश्वकर्मा, राधिका सोनकर, सहित अन्य समाज सेवी संस्था के सदस्यगण और सेनानी परिवार के परिजन और पत्रकारगण उपस्थित थेे ।
Leave A Comment