डा. रामचंद्र हेलोडे को माधवराव सप्रे सम्मान
- महाराष्ट्र मंडल ने कोटा स्थित डॉक्टर हेलोडे को उनके निवास स्थान पर जाकर किया सम्मानित
रायपुर। वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर, मनोचिकित्सक व मनोविज्ञान- आध्यात्मिक पर गहन अध्ययन व लेखन करने वाले रामचंद्र जी. हेलोडे का रविवार को उनके कोटा स्थित निवास स्थान पर सम्मान किया गया। महाराष्ट्र मंडल की ओर से उन्हें सम्मानित किए जाने के दौरान हेलोडे परिवार उपस्थित रहा।
महाराष्ट्र मंडल, छत्तीसगढ़ मित्र और छत्तीसगढ़ साहित्य व संस्कृति संस्थान के संयुक्त आयोजन में पं. माधव राव सप्रे जयंती का गरिमामय आयोजन 19 जून को महाराष्ट्र मंडल के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में किया गया था। इस अवसर पर डा. रामचंद्र जी. हेलोडे को भी उनके मनोचिकित्सा और आध्यात्मिक क्षेत्र में निरंतर लेखन के लिए पं. माधवराव सप्रे सम्मान दिया जाना था। डा. हेलोडे अस्वस्थता के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे। कार्यक्रम में ही महाराष्ट्र मंडल की ओर से घोषणा की थी कि डॉ. हेलोडे को उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मानित किया जाएगा।
उक्त घोषणा के अनुरूप रविवार को दोपहर मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले, कला एवं संस्कृति समिति के समन्वयक रंजन मोडक और सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी ने उनके घर पर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. हेलोडे ने पं. माधवराव सप्रे सम्मान दिए जाने पर सभी आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। महाराष्ट्र मंडल के विकास कार्यों व गतिविधियों पर डा. हेलोडे ने स्पष्ट कहा कि महाराष्ट्र मंडल भवन के जब तक सभी निर्माण कार्य पूरे नहीं हो जाते, समस्त प्रकल्पों के भवनों के पुनर्निर्माण, नवीनीकरण और मरम्मत के कार्य संपन्न नहीं हो जाते, सभी नई- पुरानी योजनाओं का व्यवस्थित रूप से क्रियान्वयन व संचालन शुरू नहीं हो जाता, तब तक अजय काले का अध्यक्ष बना रहना जरूरी है। हम उन्हें अध्यक्ष पद छोड़ने भी नहीं देंगे। उन्होंने महाराष्ट्र मंडल की भावी कार्य योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए अध्यक्ष काले को शुभकामनाएं दीं।
Leave A Comment